Saturday, September 5, 2020

पीएम आवास योजना में आवास स्वीकृत कराने के लिए सीएमओ से मिले हितग्राही

पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हितग्राही नगर परिषद के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन पात्र होने के बाद भी उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। पात्र हितग्राही कच्चे व जर्जर मकान में परिवार के साथ रहने को मजबूर हैं। जर्जर व कच्चे मकान कभी भी ढह कर हादसे का रुप ले सकते है। हितग्राही पात्र होते हुए भी आवास योजना के लाभ से वंचित बने हुए हैं। लोगों ने शुक्रवार को नवागत सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर आवास योजना में आवास स्वीकृत कर राशि आवंटित किए जाने की मांग की।

नगर परिषद कार्यालय पहुंचे पूरन सेन, राजाराम, वैभव, रामभगत विश्वकर्मा, हरिओम, रामेती बाई, बैजंतीबाई आदि ने सीएमओ राजेंद्र कुमार शर्मा को मांग पत्र सौंपा। जिसमें कहा गया है कि पीएम आवास योजना के तहत उनके द्वारा आवास निर्माण के लिए नगर परिषद में आवेदन देकर सभी वैध दस्तावेज भी जमा किए जा चुके है। बावजूद भी लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Beneficiaries met CMO to approve housing under PM Awas Yojana


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QTBJN5

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA