Saturday, September 5, 2020

वेतन कटने से रोजगार सहायक खफा दी कलम बंद हड़ताल की चेतावनी

कोरोना संक्रमण के दौरान सिहोरा जनपद अंतर्गत 60 ग्राम पंचायत में से 31 ग्राम पंचायत के रोजगार सहायकों का 1000 से लेकर 2000 तक का वेतन काटे जाने पर रोजगार सहायकों ने नाराजगी जाहिर की है। रोजगार सहायकों नें लामबंद होकर अनुविभागीय अधिकारी चन्द्र प्रताप गोहल को ज्ञापन सौंपकर काटे गए वेतन का तत्काल भुगतान करने की मांग की है। रोजगार सहायक संघ ने माँग पूर्ण न होने पर 9 सितंबर से कलम बंद हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। रोजगार सहायक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रितेश तिवारी ने बताया कि रोजगार सहायक अति अल्प वेतन पर कोरोना काल में संक्रमण की परवाह न करते हुए दिन-रात कार्य में जुटे रहे। इसके बाद भी उनका वेतन बिना सूचना के काट दिया गया। ज्ञापन अवसर पर संघ के संजय तिवारी, सौरभ खान, सुरजीत पटेल, संजय पांडे, धनंजय चौबे, धर्मेंद्र चक्रवर्ती, प्रदीप, गोरी, सुषमा दुबे, सरफराज खान आदि उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Employment assistant upset due to pay cut, warning of strike off pen


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Dwh7qZ

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA