Saturday, September 5, 2020

पहाड़ी पर किया जा रहा था निर्माण, राजस्व विभाग के अमले ने किया ध्वस्त

नगर पालिका क्षेत्र में शासकीय भूमि पर निर्माण करने का मामला सामने आया है। नगर पालिका के राजस्व अमले ने निर्माण पर रोक लगाते हुए निर्माण सामग्री जब्त कर ली है। वहीं निर्माण वाले हिस्से को ध्वस्त कर दिया है। गौरतबल है कि हनुमान पहाड़ी वार्ड नंबर 1 में अर्से से शासकीय जमीन में निर्माण कर जमीन बेचने का गोरखधंधा लंबे समय से चला आ रहा है। राजस्व विभाग की इस कार्रवाई से भू-माफियाओं की नींद उड़ गई है।
नगर पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 1 हनुमान पहाड़ी में शासकीय भूमि पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इसकी सूचना नपा प्रशासन को मिली तो नपा के राजस्व अमले ने संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी कर निर्माण पर रोक लगा दी। नपा की रोक के बाद भी निर्माण कार्य चलता रहा। इसकी जानकारी फिर नपा को लगी। जिसके बाद नगर पालिका का राजस्व अमला मौके पर पहुंचा। राजस्व अमले ने निर्माणाधीन भवन को ध्वस्त कर दिया है। वहीं निर्माण में उपयोग लाई जा रही सामग्री को जब्त किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Construction was being done on the hill, the staff of Revenue Department demolished


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DveJRk

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA