फसलों को नुकसान का सर्वे करने, फसल बीमा का लाभ देने व बिजली बिल ज्यादा राशि देने सहित किसानों की समस्याओं को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता धारा 144 तोड़कर पुराने कलेक्टोरेट जा पहुंचे। उद्देश्य कलेक्टर को ज्ञापन देने का था। पहले से सूचना देकर समय भी ले लिया था, बावजूद इसके कलेक्टर गोपालचंद्र डाड किसी जरूरी काम से निकल गए।
पूर्व गृहमंत्री भारत सिंह, झाबुआ विधायक व पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और सैलाना विधायक हर्ष विजय गेहलोत, जिलाध्यक्ष राजेश भरावा को जब पता चला तो वे भड़क गए और धरने पर बैठ गए। इतना ही नहीं भूरिया ने ज्ञापन लेने आई एसडीएम शिराली जैन को खरी खोटी सुनाई। लगभग आधे घंटे बाद कलेक्टर डाड ने बात की, तो भूरिया ने उन्हें भी दो टूक कह दिया जब फोन पर बात हुई थी तो यहां रहना चाहिए था। कलेक्टर ने फोन पर ही समझाया, जिससे कांग्रेसी शांत हुए और एसडीएम को ज्ञापन देने के बाद लौट गए।
सैलाना बस स्टैंड से निकाली रैली
इसके पहले किसान और कांग्रेस नेता सैलाना बस स्टैंड चौराहे पर इकट्ठा हुए। यहां से रैली के रूप में पुराने कलेक्टोरेट के लिए रवाना हुए। बाल चिकित्सालय, कॉलेज रोड, आंबेडकर सर्कल, कोर्ट चौराहों पर होते हुए रैली नारे लगाते हुए पुराने कलेक्टोरेट पहुंचीं। शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, यास्मीन शेरानी, दिनेश शर्मा, वीरेंद्र सिंह सोलंकी, सुशील नागर, राजेश पुरोहित, मंसूर अली पटौदी, अदिति दवेसर, तूफानसिंह सोनगरा, जगदीश पाटीदार, राधेश्याम चौहान भगवती पाटीदार, गौरव पोरवाल आदि उपस्थित रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lBkb6A
No comments:
Post a Comment