शबनम टॉकीज गली में सोमवार को किराये के मकान में एक युवती की संदिग्ध मौत हो गई। सिटी थाने के सब इंस्पेक्टर रघुवीर जोशी एवं मौके पर पहले पहुंचे एएसआई आरके बघेल ने बताया साेमवार शाम 4 बजे सूचना मिली।
महक बानो पिता असलम अली (18) का शव घर के तीसरे माले पर कमरे में फर्श पर पड़ा था। परिजन ने बताया दोपहर करीब 1 बजे महक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को सूचना लेट मिली। बताया जा रहा है कि महक की मां व पिता का सालों पहले तलाक हो गया था। इसके बाद मां का निधन हो गया और पिता भी साथ नहीं रहते थे। महक लंबे समय से मामा इमरान व नानी हसीना बी के पास रहती है। उसने आत्महत्या क्यों की यह स्पष्ट नहीं है। परिजन के मुताबिक उसने दो दुपट्टे जोड़कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस मामले में स्पष्ट कुछ नहीं बता रही है। बहरहाल, मामले में मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
खीमाखेड़ी में नवविवाहिता ने लगाई फांसी, सीएसपी ने शुरू की जांच
आईए थाना क्षेत्र के गांव खीमाखेड़ी में रविवार को अनिता उर्फ नीनू पति ईश्वरलाल (20) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सब इंस्पेक्टर राकेश मेहरा ने बताया अनिता का मायका नागदा के पास गांव रूपेटा है। इनकी शादी दो-ढाई साल पहले हुई थी। रविवार को अनीता ने ससुराल में ही पेटदर्द की बात कही और पति को गांव में दवाई लेने भेज दिया। खुद कच्चे घर में कमरे में गई और पाट से स्कार्फ का फंदा बनाकर झूल गई। सास-ससुर नए घर में थे। मौत का कारण स्पष्ट नहीं लेकिन शव पीएम के बाद रूपेटा मायके वाले ले गए। वहीं अंतिम संस्कार हुआ। चूंकि मृतक नवविवाहिता है इसलिए सीएसपी प्रदीपसिंह राणावत ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jCxAtj
No comments:
Post a Comment