Friday, October 16, 2020

कोरोना संक्रमण के 189 दिन पूरे, गुरुवार को 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 18 युवाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव

जिले में गुरुवार को 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लाइब्रेरियन, फार्मासिस्ट सेना के अस्पताल के 3 कर्मचारी और 2 जवान शामिल है। इसके साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3001 पर पहुंच गया है। संक्रमित मरीजों में शहरी क्षेत्र के 30 लोग हैं। इनमें युवाओं की संख्या 18 है।
रिपोर्ट के अनुसार बीएमसी कैंपस निवासी 45 वर्षीय लाइब्रेरियन तथा 37 वर्षीय फार्मासिस्ट को संक्रमित बताया गया है। जानकारों के अनुसार दोनों कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान संक्रमण हुआ है। इसके अलावा एमएच कैंट निवासी सेना अस्पताल के 29, 40 और 41 वर्षीय कर्मचारी तथा 12 वर्षीय बालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इन लोगों में संक्रमण पहले पॉजिटिव निकले कर्मचारियों से फैलने की आशंका जताई गई है।
इसके अलावा पुलिस लाइन निवासी 28 वर्षीय पुलिसकर्मी, बीएमसी की 55 वर्षीय महिलाकर्मी और सेना के 24 वर्षीय तथा 37 वर्षीय जवान को पॉजिटिव बताया गया है। सूत्र बताते हैं कि जवानों को पूर्व में संक्रमित निकले जवानों से संक्रमण फैलने की आशंका है। इसके अलावा मकरोनिया के निजी अस्पताल के 71 वर्षीय कर्मचारी को भी संक्रमित बताया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
189 days of corona infection complete, 40 new corona positive patients found on Thursday, 18 youth report positive


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lX8B57

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA