Friday, October 16, 2020

कोरोना काल में घटा रावण का कद, 51 की जगह केवल 1 फीट का बनाया जाएगा, इस बार रामदल में शामिल नहीं होगें अखाड़े, सांकेतिक रूप से निकलेगा चल समारोह

(नरेश ठाकुर)
कोरोना के संक्रमण ने सब पर प्रभाव छोड़ा है। इसके प्रभाव से इस बार लंकापति रावण भी नहीं बच पाया है। दशहरा पर इस बार शहर में सांकेतिक रूप में केवल 1 फीट का रावण जलाया जाएगा। जबकि हर साल 51 फिट के रावण का दहन तहसील ग्राउंड पर धूमधाम से किया जाता था। इसकी जानकारी मानस भवन में हुई शांति समिति की बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा दी गई।


दरअसल नवरात्र, दशहरा, चल समारोह, ईद मीलादुन्नबी आदि पर्वों को लेकर गुरूवार को मानसभवन में शांति समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक में त्योहारों को लेकर कोरोना संक्रमण के चलते शासन की गाइड लाइन के तहत मनाए जाने के लिए जहां अधिकारियों ने अपनी बात रखी वहीं सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए। कलेक्टर तरूण राठी ने कहा कि शासन की गाइड लाइन के तहत जुलूस रैली आदि नहीं निकाले जाएंगे। रामदल प्रतीकात्मक रूप से निकालने की अनुमति रहेगी। जवारे विसर्जन के लिए जानकारी लेने के बाद निर्णय सुनाने की बात कही। चल समारोह नहीं निकलेगा। दुर्गा प्रतिमा को समिति अपने वाहन में 10 लाेगों के साथ विसर्जन के लिए ले जा सकेगें। जिसमें अखाड़े जुलूस नहीं रहेगा।


इसी प्रकार बड़ी देवी मंदिर में हटा नाका द्वार से श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंस के साथ पहुंचने की व्यवस्था कराए जाने की बात कही गई। ईद मीलादुन्नबी पर जुलूस रैली आदि न निकालने की बात कही गई। एसपी हेमंत चौहान ने कहा दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य रात्रि में पंडालों के पास डयूटी देगें ताकि कोई घटना न हो।


बड़ी देवी मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अखिलेश हजारी ने कहा नवरात्र में सुबह से भक्त स्नान पूजन करते हैं लेकिन दो से तीन दिन तक पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है नवरात्र में प्रतिदिन पानी की सप्लाई की जाए ताकि असुविधा न हो। इसके अलावा बैठक में तालाबों की सफाई, बिजली सप्लाई, सड़क सुधार, आवारा तत्वों पर कार्रवाई, जुआरियाें, सटोरियों पर कार्रवाई सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में एसपी हेमंत चौहान, एसडीएम गगन विसेन, तहसीलदार डाॅ. बबीता राठौर, एएसपी शिवकुमार सिंह, सीएमओ बीडी कतरौलिया, एडवोकेट गजेंद्र चौबे, तेजीराम रोहित, अजय टंडन, अनुनय श्रीवास्तव, अनवर खान, कमलेश भारद्वाज, राजीव अयाची, पं. आशीष दत्त कटारे, मोनू पाठक, यशपाल सिंह, नितिन चौरसिया, अनूपकांत रैकवार, पवन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सदस्यों की उपस्थिति रही।

इस बार एक फीट का रावण जलाया जाएगा
रामजी सेवा समिति के अनुनय श्रीवास्तव ने कहा शासन की गाइड लाइन के तहत इस बार रावण दहन कार्यक्रम नहीं किया जाएगा। लेकिन वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए एक फीट का रावण समिति के पांच सदस्य तहसील ग्राउंड पर ले जाकर दहन करेगें, इसमें आतिशबाजी भी नहीं होगी। ऑनलाइन प्री रिकार्डेड आयोजन शाम 5 बजे यूटयूब पर शाम 5 बजे दिखाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ravana's height reduced in Corona period, only 1 feet will be made instead of 51, this time will not be included in the Ramdal arena, will be a symbolic event.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lKvAjw

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA