Friday, October 16, 2020

डेढ़ मीटर कम हुआ झील का जलस्तर, अब बंधान पर पाइप से बहाएंगे पानी, तालाब का जल स्तर तेजी से घट रहा

झील सफाई के लिए चल रही कवायद के तहत पिछले दिनों से हो रही पानी की निकासी के चलते तालाब का जल स्तर तेजी से घटता जा रहा है। इसी क्रम में मोंगा बंधान की चाबी से निकल रहे पानी को और खाली करने के लिए अब झील सफाई करने वाली एजेंसी ने नई पाइप की फिटिंग शुरू कर दी है। इसके लिए मोंगा बंधान के एक हिस्से को तोड़कर वहां पर पाइप फिटिंग का काम गुरुवार से शुरू किया गया है। स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों के मुताबिक झील खाली करने के लिए डबल पाइप इसलिए लगाया जा रहा है, ताकि ग्रेविटी के हिसाब से पानी आसानी से बंधान की चेनल से बाहर निकल सके।

बंधान को तोड़ नहीं सकते, मिट्टी बहने की है आशंका
स्मार्ट सिटी के इंजीनियर विजय कुमार के मुताबिक मोंगा बंधान को एक साथ डैमेज कर तोड़ नहीं सकते। क्योंकि इससे बंधान टूटने के साथ ही झील के अंदर की सारी मिट्टी बहने की आशंका है। साथ ही तलहटी पर जमी मिट्टी तक निकल सकती है। इसलिए पहले चरण में एक पाइप लगाया गया है। जब इससे पानी निकलना बंद हो जाएगा तो एक और पाइप ज्यादा गहराई पर सेट किया जाएगा।

1.50
मीटर तक झील का पानी खाली हो चुका है।

36
36 नालों की
ट्रैपिंग के लिए ट्रंक लाइन की ड्राॅइंग तैयार हो गई है।

54
दिन में झील पूरी तरह से खाली करने की डेडलाइन तय की है कंपनी ने।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The water level of the lake has been reduced by one and a half meters, now water will flow from the pipe on the bond, the water level of the pond is decreasing rapidly


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k6r8Lu

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA