Tuesday, October 20, 2020

किसान कांग्रेस ने कहा- शराब दुकान नहीं हटी तो 24 को कलेक्टर का पुतला जलाएंगे

किसान कांग्रेस ने सोमवार को कलेक्टर धनंजय सिंह के नाम अनुविभागीय अधिकारी डीएन सिंह के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया कि विगत दिवस किसान कांग्रेस के द्वारा शिवपुर गांव के बीच से शराब दुकान हटाने को लेकर आंदोलन किया गया था।

जिसके बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर ही एक लिखित आदेश शराब दुकान को स्थानांतरित करने को लेकर दिया गया था और इसी शर्त पर किसान कांग्रेस के द्वारा आंदोलन स्थगित किया गया था। परंतु आश्वासन के बाद भी शराब दुकान नहीं हटाई गई।

किसान कांग्रेस नगर अध्यक्ष स्वदेश शर्मा ने बताया कि आबकारी विभाग ठेकेदारों का दलाल बनकर उनका सहयोग करने में जुटा हुआ है। यदि शुक्रवार 23 अक्टूबर तक शराब दुकान नहीं हटाई जाती है तो किसान कांग्रेस शनिवार 24 अक्टूबर को कलेक्टर का पुतला दहन करेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। नगर अध्यक्ष स्वदेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश बैरागी, निलेश असवारे, आशुतोष रघुवंशी, संजय नायडू अर्जुन कीर, संजय लौवंशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farmers Congress said - If the liquor store does not move, then on 24, we will burn the effigy of the Collector


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3khADrp

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA