Tuesday, October 20, 2020

माछा के मवेशियों में फैला अजीब रोग, गांठें पड़ रही, अब तक 6 मौत, पशु चिकित्सकों ने किया दौरा

ब्लॉक के ग्रामीण अंचलों में गोवंश इन दिनों संक्रामक बीमारी की चपेट में है लप्पी स्क्रीन डिजीज नामक संक्रामक बीमारी से गोवंश की मौत हो रही है। बीमारी से अब तक लगभग 6 पशुओं की मौत हो चुकी है। इससे पशु पालक चिंतित हैं।

एसडीएम के निर्देश के बाद पशु चिकित्सकों की एक टीम ग्राम माछा पहुंची और बीमार पशुओं का इलाज किया। पशु चिकित्सकों की टीम में डॉ. एएच खान, डॉ. चौहान एवं डॉ जेपी सराठे शामिल थे। पशु चिकित्सकों के मुताबिक यह लप्पी स्क्रीन डिजीज नामक बीमारी है जोकि एक प्रकार का चर्म रोग है।

जिन पशुओं में बीमारी के लक्षण देखें डॉक्टरों द्वारा उनका टीकाकरण किया गया। मौके पर पहुंची डॉक्टरों की टीम से ग्रामीणों द्वारा गांव के आवारा पशुओं के टीकाकरण की मांग की गई, क्योंकि डॉक्टरों द्वारा इसे एक संक्रामक बीमारी बताया जा रहा है। और जिन पशुओं में यह बीमारी फैल रही है उन्हें दूसरे पशुओं से दूर रखने को कहा गया है।

ग्रामवासियों द्वारा प्रशासन से पशु चिकित्सकों की एक टीम गठित कर सभी बीमार पशुओं के टीकाकरण की मांग की है। इस बारे में प्राइवेट पशु चिकित्सकों का कहना है कि यह एक संक्रामक बीमारी है। बीमारी एक पशु से दूसरे पशु में फैलती है।

वहीं शासकीय पशु चिकित्सक एएच खान ने बताया कि ग्रामीणों में भ्रम फैलाया जा रहा है। यह एक प्रकार का चर्म रोग है जो की मौसम परिवर्तन के चलते कमजोर पशुओं में फैलता है। इस बीमारी को ठीक होने में करीब 10 से 15 दिन का समय लगता है। कल हमने भी माछा गांव का दौरा किया था करीब दो दर्जन पशुओं का टीकाकरण भी किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Strange disease spread in cattle of Macha, lumps, 6 deaths so far, veterinarians visited


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dNtJHZ

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA