देश की नंबर-1 नगरपालिका खरगोन की तीन माह बाद रैंकिंग फिसल गई है। पहले गंदगी भारत छोड़ो अभियान में प्रदेश के 16 जिलों में खरगोन नपा ने टाॅप-5 में जगह तो बना ली है लेकिन चौथे नंबर पर। 1 लाख से 5 लाख की जनसंख्या वाले प्रदेश के 16 नगरीय निकाय में चौथा स्थान मिला। नतीजों में पहले नंबर पर पीथमपुर, दूसरे पर गुना, तीसरे पर मंदसौर, चौथे पर खरगोन तथा पांचवें स्थान पर बैतूल नगरपालिका है। कोरोना संक्रमित कचरे का भंडारण और निपटान के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान तथा सूखे और गीले कचरे के पृथकीकरण के साथ सफाई के लिए चलाए जागरुकता अभियान में 500 में से 413 अंक मिले। 16 से 31 अगस्त तक गंदगी भारत छोड़ो अभियान पांच थीम पर चलाया गया था। इस थीम पर शहर में कार्य करके प्रतिदिन डेली रिपोर्टिंग भी करना थी।
5 थीम पर चला था अभियान
थीम-1 : 16 से 18 अगस्त तक मलिन बस्तियों में जाकर स्वच्छता की शपथ, सफाई अभियान चलाना, शौचालयों का रखरखाव तथा लोगों को जागरूक करना था।
थीम-2 : 19 से 21 अगस्त तक सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाना।
थीम-3 : 22 से 24 अगस्त तक कोरोना कॉल में लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करना, संक्रमित कचरे का भंडारण व निपटान, क्वारेंटाइन केंद्रों में सफाई अभियान।
थीम-4 : सूखे और गीले कचरे का पृथकीकरण करने जागरुकता अभियान, सेनेटरी पैड का निपटान।
थीम-5 : सार्वजनिक शौचालयों तथा सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाना। लोगों को जोड़ना।
इस तरह मिले अंक
डेली रिपोर्टिंग : 100 में से 89
रिव्यू : 100 में से 85
सिटीजन फीड बैक : 100 में से 99
स्वच्छ मंच : 100 में से 50
जेडी ऑफिस फीड बैक : 100 में से 90
आगे भी प्रयास जारी रहेगा
^अभियान चलाकर जागरूक किया, संक्रमित कचरे का भी बेहतर निपटान कर शहर के लोगों और जनप्रतिनिधियों को सफाई अभियान चला था। सीवरेज व निर्माण कामों से थोड़ी रैंकिंग प्रभावित हुई है, लेकिन स्थिति बेहतर है। कमियों पर सुधार किया जाएगा।
प्रकाश चित्ते, स्वच्छता प्रभारी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l6aKuN
No comments:
Post a Comment