Thursday, October 1, 2020

3 दावे-आपत्ति आए, एसडीएम ने तीनों खारिज किए, अब निवाली पंचायत बनेगी नगर परिषद

निवाली के नगर परिषद बनने का रास्ता अब साफ हो गया है। वार्ड आरक्षण के बाद तीन दावे-आपत्ति आई थी। एसडीएम पानसेमल ने इन आपत्तियों को निरस्त कर दिया। 22 सितंबर को जनपद पंचायत में वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया हुई थी। इसके बाद अफसरों ने दावे-आपत्ति के लिए 7 दिन का समय दिया था। वार्ड आरक्षण के दौरान ग्राम कुसमिया के लोगों ने नगर परिषद में शामिल न होने व वार्ड सुनियोजित नहीं करने की मांग की थी लेकिन एसडीएम ने इस आपत्ति को खारिज कर दिया है। अब जल्द ही नगर परिषद के गठन की अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा।
निवाली नगर परिषद को लेकर 22 सितंबर को जातिगत आरक्षण प्रक्रिया जनपद सभागृह में हुई थी। पानसेमल एसडीएम एसएस मुजाल्दा, सीएमओ शिवजी आर्य, तहसीलदार सहित जनप्रतिनिधियों व लोगों की मौजूदगी में प्रक्रिया की गई थी। इसमें 15 वार्ड आरक्षित किए गए थे। एसडीएम को निवाली, तलाव से तीन अलग-अलग दावे-आपत्ति पेश किए गए थे। इसमें वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया में कमी बताने के साथ नगर परिषद में शामिल नहीं होने व एक ही वार्ड में दो अलग-अलग रूप में एक ही नगर को करने पर तलाव के लोगों ने दावा-आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसे एसडीएम पानसेमल के द्वारा अमान्य कर खारिज कर दिया गया।

5 पंचायत के 7 गांवों को किया शामिल
ग्राम पंचायत निवाली खुर्द, निवाली बुजुर्ग, कुसमिया, तलाव, मंसूर के 7 गांवों को मिलाकर निवाली नगर परिषद का गठन किया गया। इसकी कुल आबादी 20 हजार 120 है। वहीं 3 नई ग्राम पंचायत बनाई गई है। निवाली जनपद पंचायत में 42 ग्राम पंचायतें थी। इसमें से 5 पंचायतें नगर परिषद में मर्ज हो गई। इसके चलते 37 ग्राम पंचायत शेष रह गई। इसके चलते 3 नई ग्राम पंचायत बनाई गई। नानी झरी, सेकंड मोहाली और मेरखेड़ी को ग्राम पंचायत बनाया है। इसके चलते अब निवाली जनपद में 40 ग्राम पंचायतें होंगी।

नगर परिषद की प्रक्रिया पूर्ण, दावे आपत्ति अमान्य घोषित- सीएमओ
पानसेमल सीएमओ शिवजी आर्य ने बताया नगर परिषद जातिगत आरक्षण में 3 दावे-आपत्ति आए थे। जिन्हें अमान्य घोषित कर खारिज कर दिया गया है। साथ ही अब नगर परिषद की पूरी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसमें किसी भी प्रकार का फेरबदल होना मुमकिन नहीं था। इस बीच जातिगत आरक्षण को लेकर बने 15 वार्ड यथावत रूप से बने रहेंगे।

जातिगत आरक्षण का जल्द होगा अंतिम प्रकाशन

दावे-आपत्ति के सारे प्रकरणों का निराकरण हो गया है। इसके चलते अब निवाली को नगर परिषद बनाने को लेकर जल्द ही जातिगत आरक्षण का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है।

7 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित
अजजा के 10 वार्ड में से 5 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसी तरह सामान्य व पिछड़ा वर्ग के 4 में से 2 वार्ड और अजा के एक वार्ड में महिला-पुरुष में से कोई भी चुनाव लड़ सकेगा।

यह भी जानें
अजजा- वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 8, 9, 10, 11, 14, 15
सामान्य पिछड़ा वर्ग विमुक्त- वार्ड क्रमांक 6, 7, 12 व 13
अजा- वार्ड क्रमांक 5ण्

अमान्य किए दावे-आपत्ति
^निवाली नगर परिषद के जातिगत वार्ड आरक्षण में तीन दावे-आपत्ति आए थे। जो पूरे नहीं किए जा सकते थे। तीनों की मांग अमान्य कर दी गई है। अब जल्द ही अंतिम प्रकाशन कर नगर परिषद की प्रक्रिया पूर्ण कर दी जाएगी।
-एसएस मुजाल्दा, एसडीएम, पानसेमल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3 claims-objections came, SDM rejected all three, now niwali panchayat will be formed city council


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SdnH9F

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA