Sunday, October 11, 2020

टांडाबरुड़ स्वच्छता परिसर मॉडल प्रदेशभर में अपनाएंगे

सीएम शिवराजसिंह चौहान रविवार को प्रदेश के साथ जिले के 14 पंचायत भवन, 4 सामुदायिक भवन एवं 200 सामुदायिक स्वच्छता परिसर भवनों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। साथ ही वीडियो कान्फ्रेसिंग से ग्राम पंचायत के प्रधान से कार्यस्थल से ही सीधे संवाद करेंगे। प्रतिकात्मक खरगोन जनपद के टांडाबरूड़ में लोकार्पण होगा। स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रभारी एचएल पाटील ने बताया कि प्रमुख सचिव निरीक्षण में जिले के ड्राइंग डिजाइन की सराहना कर चुके हैं। पूरे प्रदेश में ऐसे ही परिसर निर्मित करने को कहा गया है। टांडाबरुड़ के ग्राम प्रधान गीना हीरालाल अछाले से ऑनलाइन संवाद करेंगे। जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओ पुरुषोत्तम पाटीदार ने बताया कि कार्यक्रम कोविड-19 की गाइडलाइन अनुसार कार्यक्रम होगा। वेब लिंक से मुख्यमंत्री को सुन सकेंगे।

ऐसा रहेगा कार्यक्रम
नवनिर्मित स्वच्छता परिसर लोकार्पण के लिए ग्राम पंचायत टांडाबरुड़ का चयन किया है। सुबह 10 बजे सीएम स्वच्छता परिसर का वर्चुअल लोकार्पण कर ग्राम प्रधान से सीधा संवाद करेंगे।

8.33 करोड़ के कामों की शुरुआत होगी
जिले में 600 लाख रुपए की लागत से बने 200 सामुदायिक स्वच्छता परिसर, 197 लाख रुपए की लागत से बने 14 पंचायत भवन तथा 37 लाख रुपए की लागत से बने 4 सामुदायिक भवन का लोकार्पण होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tandabrud sanitation complex model will be adopted across the state


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30W5WjT

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA