Monday, October 5, 2020

पुलिस वाहनों पर लगाए सीसीटीवी, ताकि तीसरी आंख से भी रहे नजर; उपचुनाव में गड़बड़ी रोकने पुलिस ने किया नया प्रयोग

जिले में होने वाले उपचुनाव को लेकर आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए थानों की गाडियों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं । ताकि गाड़ी में बैठे हुए जो गतिविधि पुलिस जवानों की नजर से एक बार चूक भी जाए तो वह कैमरों में रिकार्ड हो जाए, जिससे गड़बड़ी करने वालों पर समय रहते शिकंजा कस लिया जाए।

दरअसल भिंड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से उपचुनाव संपन्न कराने के लिए तैयारियां तेज कर दी है, जिसके तहत उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिए हैं कि वे अपने अपने थानों की गाड़ी पर सीसीटीवी कैमरा लगवाएं, जिससे उनकी गाड़ी थाना क्षेत्र के अंदर जहां भी घूमेगी उस रुट पर जो भी असमाजिक गतिविधियां संचालित हो रही है, वह कैमरों में रिकार्ड हो सके। ताकि असमाजिक गतिविधि करने वालों पर भी सप्रमाण कार्रवाई हो सके।

यह आदेश खासकर मेहगांव और गोहद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थानों के लिए हैं । लेकिन एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों से 24 घंटे के भीतर कैमरा लगाए जाने के लिए कहा है, जिसके तहत रविवार को जिले भारौली, मालनपुर सहित अन्य थानों की गाडियों पर सीसीटीवी कैमरा लगे हुए दिखाई दिए।

गाड़ी कहां घूम रही इसकी जानकारी मिलेगी
अधिकांश थानों की गाडियों पर कैमरा लग गए हैं । यह सभी ऑनलाइन है, जिससे जिलास्तर पर बैठकर किस थाना की गाडी कहां घूम रही है और वहां क्या चल रहा है यह मॉनीटरिंग की जा सकेगी।
- मनोज कुमार सिंह, एसपी, भिंड

ऑनलाइन मॉनीटरिंग करेंगे अधिकारी
बताया जा रहा है कि थानों की गाडियों पर लगे उक्त सीसीटीवी कैमरों को ऑनलाइन जोड़ा गया है। ताकि थाना प्रभारी के साथ साथ जिले स्तर के अधिकारी भी ऑनलाइन इन कैमरों से मॉनीटरिंग कर सकेंगे। इसके एक उद्देश्य यह भी है कि उपचुनाव के दौरान पुलिस पर भी नजर रहे आखिर वे कहां और क्या कार्रवाई कर रहे हैं। इससे गाड़ियों की सटीक लोकेशन की जानकारी मिल सकेगी।

नाकों पर पहले से लगाए सीसीटीवी कैमरा
अफसरों की मानें तो उपचुनाव के लिए मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में एफएसटी की 7 और एसएसटी की 9 टीमें बनाई गई है । इसी प्रकार से गोहद विधानसभा क्षेत्र में एफएसटी की 5 और एसएसटी की 7 टीमें बनाई गई हैं। उनके नाकों पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। वहीं अब थानों की गाडियों पर सीसीटीवी कैमरा लगने के बाद ओर ज्यादा बारीकी से हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुलिस वाहन के बोनट पर लगाया गया कैमरा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cWR0Xs

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA