पाटन थाना क्षेत्र में बगदरी फाॅल के पास दोपहर में जेसीबी लोड कर जबलपुर आ रहा ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया। नागालैंड से आ रहे ट्राला के पलटने से घंटों जाम लगा रहा। पुलिस ने क्रेन से ट्राला व जेसीबी को सड़क से हटवाया, जिसके बाद आवागमन सुचारू हुआ।
ट्राला क्रमांक एनएल 01 एई 3769 में नागालैंड से 3 जेसीबी लोड कर जबलपुर आ रहा था। तभी दोपहर में बगदरी फाॅल के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गया। इससे जबलपुर-सागर मार्ग पर आवागमन बंद हो गया था।
सूचना मिलने पर पाटन पुलिस मौके पर पहुँची और जेसीबी मशीन के मालिक को सूचना दी गयी। इस बीच क्रेन बुलाकर ट्राला व जेसीबी को हटवाया गया। हादसे के बाद सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। काफी मशक्कत के बाद आवागमन सुचारू हो सका।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o17xhm
No comments:
Post a Comment