Saturday, December 26, 2020

जिले में नाइट कर्फ्यू नहीं इसलिए पचमढ़ी में रात 10 बजे के बाद भी पार्टी चलेगी

जिले में नाइट कर्फ्यू की रोक नहीं होने के कारण नए साल के सेलिब्रेशन की तैयारी पचमढ़ी, मढ़ई अाैर अन्य रिसोर्ट, गार्डन में शुरू हो गई है। इस बार लाेग 2021 के अच्छे वेलकम से पहले काेराेना की बुरी यादाें काे भुलाना चाहते हैं। इसलिए पचमढ़ी में कई आयोजकों ने वेलकम-2021 की जगह बाय-बाय 2020 थीम पर 31 की नाइट पर सेलिब्रेशन प्राेग्राम अरेंज किए हैं।

साडा पचमढ़ी की न्यू होटल स्थित रेस्टाेरेंट बेटा बावर्ची के संचालक तुषार जायसवाल ने बताया आयोजन के लिए अनुमति मांगी है। इस बार नए साल के स्वागत की जगह 2020 बाय-बाय थीम पर सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हिल स्टेशन के निजी रिसोर्ट गार्डन में भी 31 दिसंबर के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं।

पचमढ़ी ही नहीं मढ़ई, तवा रिसाेर्ट और हाेशंगाबाद-इटारसी के अन्य रिसॉर्ट और गार्डन में 31 दिसंबर के आयोजन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। लोग भी उत्साहित हैं और 2020 को वह विदा करने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं।

नाइट कर्फ्यू नहीं है, गाइडलाइन का पालन जरूरी
पिपरिया एसडीएम नितिन टाले ने बताया सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार ध्वनि प्रदूषण के नियमाें का पालन करना है। नाइट कर्फ्यू कहीं पर भी नहीं है। लोग कोरोना वायरस इन का पालन करते हुए सेलिब्रेशन कर सकते हैं। किसी प्रकार की रोक नहीं है।

एमपी टूरिज्म की होटलों में नहीं स्पेशल आयाेजन

इधर, मप्र टूरिज्म पचमढ़ी के रीजनल मैनेजर आरिफ नकबी ने बताया एमपी टूरिज्म की होटलों में स्पेशल कोई आयोजन नहीं होंगे। होटलें खुली हैं पर 31 दिसंबर की नाइट और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए अलग काेई अरेंजमेंट नहीं हाेंगे। गौरतलब है कि पचमढ़ी एमपी टूरिज्म की करीब 10 होटलें हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए प्रदेश के अलावा गुजरात तक से सैलानी आते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pnLLoL

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA