Tuesday, December 1, 2020

कार से 2 लाख रु. की 12 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त

रविवार को सूचना के आधार पर बड़वाह पुलिस ने मोरटक्का से इंदौर की और जा रही एक कार से करीब 2 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त की। अवैध रूप से परिवहन कर रही कार में सवार दो पुरुष व एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया रविवार को की मुखबीर से जानकारी प्राप्त हुई एक महिला व दो व्यक्ति कार में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर मोरटक्का से इंदौर की ओर जाने वाले हैं। थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी। एसपी शैलेंद्रसिंह चौहान के निर्देशन में एएसपी जितेंद्रसिंह पंवार, एएसपी डॉ. नीरज चौरसिया व एसडीओपी बड़वाह मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम को तत्काल पंचवटी होटल के सामने नहर के पास पुलिया पर चेकिंग के लिए लगाया। जानकारी अनुसार चेकिंग के दौरान कार क्रमांक (एमपी 09 डब्ल्यूएफ 0271) को घेराबंदी कर रोका। कार में ड्रायवर सहित दो पुरूष गोपालसिंह पिता नरेंद्रसिंह राणा निवासी मानवता नगर इंदौर, प्रीतम पिता गोपाल शर्मा निवासी श्याम नगर सुखलिया इंदौर व महिला मीना शर्मा पति राकेश शर्मा निवासी श्याम नगर सुखलिया इंदौर बैठे हुए थे।

कार तलाशी के दौरान डिक्की एवं पीछे की सीट के पीछे अलग-अलग ब्रांडों की कुल 12 पेटी अंग्रेजी शराब पाई गई। आरोपियों के पास से 12 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत 2 लाख 2 हजार 200 रुपए व नगद 50 हजार रुपए व कार जिसकी कीमत 5 लाख रुपए को विधिवत जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों से शराब का परिवहन व रखने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया। कार्रवाई में एसआई रामआसरे यादव, गंभीर मीणा, जितेंद्र जाट, संदीप विश्वकर्मा व अनिल वास्कले का योगदान रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आरोपियों के पास से जब्त शराब की पेटियां व कार।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mqiZTv

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA