Tuesday, December 1, 2020

बेगंदी को 22 रन से हराकर कुंदामल ने जीता फाइनल मुकाबला

खरगोन के बेगंदी में आयोजित क्रिकेट स्पर्धा का फायनल मुकाबला बड़वानी जिले के कुंदामल की टीम ने जीता। टीम के कप्तान चरण ने बताया बेगंदी और कुंदामल के बीच स्पर्धा का फायनल मुकाबला हुआ। टॉस बेगंदी ने जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।

बल्लेबाजी करने उतरी कुंदामल की टीम ने 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 89 रन बनाए। जबाव में बेगंदी की टीम 67 रन पर ऑलआउट हो गई और मैच कुंदामल ने 22 रन से जीत लिया। आयोजनकर्ताओं ने बताया खरगोन के बेगंदी में 4 अक्टूबर से क्रिकेट स्पर्धा शुरू हुई थी। जो सोमवार तक चली। इस स्पर्धा में अलग-अलग स्थानों की 55 से ज्यादा टीमों ने भाग लिया था। विजेता कुंदामल की टीम को 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। वहीं उप विजेता रही बेगंदी की टीम को 5100 रुपए दिए गए। इस दौरान कन्हैया पाटीदार, हेमंत पाटीदार आदि खिलाड़ी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kundamal won the finals by defeating Begandi by 22 runs


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JgFmwq

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA