बुधवारा बाजार में जनरल स्टोर्स पर खरीदी के दौरान रविवार दोपहर पंधाना जनपद पंचायत अध्यक्ष कंचन तन्वे के पर्स से 6 हजार रुपए नकद व सोने के आभूषण चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध तीन महिलाओं, युवती व ऑटो की तलाश कर रही है। घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ है।
दोपहर 3.30 बजे बुधवारा बाजार में जनरल स्टोर्स पर कंचन तन्वे खरीदी कर रही थी। तभी कुछ महिलाएं उनसे टकराई। उन्हें अहसास भी नहीं हुआ और उनके पर्स से नकद 6 हजार रुपए व एक लाख रुपए कीमत के आभूषण चोरी कर लिए। घटना के बाद से संदिग्ध आरोपियों की तलाश की जा रही है। कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर संदिग्धों की तलाश की जा रही है। संदिग्ध महिलाएं जिस ऑटो से आई उस पर शेर-ए-हिंदुस्तान लिखा हुआ है। मामले में प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी भी देख रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33w4o1w
No comments:
Post a Comment