रेलवे ने त्योहार के साथ ही पहले से चल रही विशेष ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी की है। खंडवा से होकर गुजरने वाली ऐसी ट्रेनें करीब दो दर्जन से अधिक हैं। वही एलटीटी-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस डाउन में 2 जनवरी व अप में 31 दिसंबर तक सतत चलेगी। रेलवे ने पहले दो दिसंबर तक काशी एक्सप्रेस के संचालन की तारीख तय की थी।
इधर, रेलवे ने त्योहार विशेष ट्रेनों में तत्काल टिकट की बुकिंग बंद कर दी है। रेलवे यात्रियों से इन ट्रेनों में सामान्य टिकट के रिजर्वेशन पर ही तत्काल का चार्ज वसूल रहा है। शादी समारोह के कारण अप एवं डाउन की ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है। ट्रैफिक बेहतर मिलने के कारण रेलवे अब काशी के साथ ही 02598 डाउन मुंबई-गोरखपुर विशेष ट्रेन 2 से 30 दिसंबर तक हर बुधवार पांच फेरे, 02597 अप गोरखपुर-मुंबई विशेष ट्रेन 1 से 29 दिसंबर तक हर मंगलवार पांच फेरे, 05029 अप गोरखपुर-पुणे विशेष ट्रेन 3 से 31 दिसंबर तक पांच फेरे हर गुरुवार, 05030 डाउन पुणे-गोरखपुर 5 दिसंबर से 2 जनवरी तक पांच फेरे बढ़ाकर हर शनिवार चलेगी। वहीं हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस (वाया-निजामाबाद-नांदेड-पुर्णा-अकोला-खंडवा-भोपाल) भी अब 30 दिसंबर तक चलेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mta3ws
No comments:
Post a Comment