Tuesday, December 1, 2020

जांच में कोरोना को हराएंगे तभी दुल्हन लेने जा पाएंगे, क्योंकि महाराष्ट्र में बढ़ी सख्ती

महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में एक बार फिर कहर बरपा चुके कोरोना ने बारातियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। खासकर उनकी जिनकी बारात इन प्रदेशों में जानी है। यहां बारात ले जाने से पहले बारातियों को कोरोना जांच से गुजरना पड़ रहा है। सीमित लोग, ऊपर से पाॅजिटिव रिपोर्ट का टेंशन।

शहर से बाहर जाने से पहले वर-वधू पक्ष दूल्हा-दुल्हन के साथ परिवार वालों की कोरोना स्क्रीनिंग व सैंपल टेस्ट करवा रहे हैं। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही दूल्हा-दुल्हन के साथ बाराती व घराती कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। पिछले दो दिनों में ही खंडवा जिले से महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश सहित प्रदेश के अन्य जिलों में शहर से दो दर्जन से ज्यादा बारातें गईं। दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती तादात के कारण महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश की सीमा में आने वाले बारातियों की कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य कर चुका है। महाराष्ट्र से निकलकर बाहर जाने वाले लोगों को भी सरकार ने कोरोना जांच कराना आवश्यक कर दिया है।

दूल्हा बोला- वापस जाने पर दुल्हन की भी काेरोना स्क्रीनिंग कराई
नागपुर से बारात लेकर आए दूल्हे धीरज बिंड ने बताया परिवार के सभी 9 सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराया था। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। 27 नवंबर को शादी के बाद जब 28 को बारात नागपुर लौटी तो दुल्हन सहित पूरे परिवार की कोरोना स्क्रीनिंग कराई। क्योंकि दिल्ली में कोरोना मरीजों के बढ़ने के बाद से ही महाराष्ट्र में बिना जांच के न तो प्रवेश मिल रहा है न ही बाहर जाने दिया जा रहा है।

14 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले, 12 स्वस्थ्य होने पर हुए डिस्चार्ज
एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया 24 घंटे में जिले में 14 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इस तरह अब तक जिले में कुल 2026 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से कोरोना संक्रमण मुक्त होने पर 12 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल 1872 लोग संक्रमण मुक्त होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

परिवार की कराई जांच
सोमवार को नासिक महाराष्ट्र से दुल्हन लेकर पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन से हरसूद नाका निवासी सागर तिवारी खंडवा आए। स्टेशन पर उतरने के बाद सागर बोले- मेरी शादी में मेरे साथ परिवार के कुल 35 सदस्य गए थे। हमने बारात ले जाने से पहले सभी की जांच कराई थी। संक्रमण न फैले, इसके लिए सौ फीसदी कोरोना के नियमों का पालन किया।

इधर बारातियों का स्वागत सैनिटाइजर और मास्क से
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लोग जागरुकता दिखा रहे हैं। सोमवार शाम खेड़ापति हनुमान स्थित रवींद्र नगर में पन्नालाल सारवान के यहां उनकी बेटियां दीपिका व आराधना की जामनेर व फुलगांव से बारात आई। स्वागत द्वार पर बारातियों का स्वागत फूल-माला नहीं, बल्कि मास्क व सैनिटाइजर से किया गया। नए तरीके से स्वागत होता देख बाराती भी खुश हो गए। शादी में आने वाले मेहमानों को भी मास्क बांटे गए। दुल्हन के काका हेमराज सारवान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण सीमित मेहमानों को आमंत्रण दिया गया। मास्क व सैनिटाइजर से दुल्हन वालों का स्वागत कर समय पर विदाई दी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Only when you beat Corona in the investigation will the bride be able to go, because the toughness in Maharashtra increased


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37kEOxr

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA