Friday, December 25, 2020

ऊर्जा मंत्रीजी! युवक की मौत पर राशि देना ही पर्याप्त नहीं, घरों पर लटकते मौत के तारों से राहत भी दिलवाइए

घर के ऊपर लटकते बिजली के तार से करंट लगने पर पंडित कॉलोनी निवासी भरत वर्मा की मौत हो गई थी। गुरुवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर के आदेश पर बिजली कंपनी के अफसर भरत के घर पहुंचे और राहत राशि के रूप में 4 लाख का चेक दिया। मामले में श्री तोमर ने संवेदनशीलता दिखाई लेकिन ये संवेदनशीलता तब तक अधूरी है जब तक ऐसे ही मौत के तार शहर के कई इलाकों से हटा नहीं लिए जाते।
शहर में बिजली कंपनी के तारों का जाल फैला हुआ है, जो शहर में बने मकानों के ऊपर से तो कई स्थानों पर मकानों के पास से गुजर रहे हैं। हाई वॉल्टेज की लाइन के कारण लोगों को हमेशा हादसे का डर बना रहता है। इस संबंध में कई लोगों ने बिजली कंपनी का शिकायत की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकालता है। इस संबंध में जब भी कंपनी के अफसरों से जवाब मांगा जाता है तो बस एक ही जवाब दिया जाता है कि मकान निर्माण के पहले लाइन डाली गई थी। यह पुरानी व्यवस्था है। जिन लोगों के निजी जमीनों से यह तार गुजरते हैं। उन जमीन के भाव कम हो जाते हैं। साथ ही वह एक मंजिल से अधिक ऊंचा मकान नहीं बना सकते हैं। जो लोगों के लिए परेशान बन गया है। बिजली कंपनी की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगताना पड़ रहा है। कई स्थानों पर छतों से तार गुजरने पर हादसे हो चुके हैं। हादसों से बचने के लिए स्वयं खर्च कर लोगों को तारों को हटाना पड़ता है।

मकान के ऊपर से जा रही 11 केवी की लाइन, दूसरी मंजिल नहीं बना सकते

शहर के गुरुद्वारे के पीछे गली में एक मकान का निर्माण किया जा रहा है लेकिन वह मजबूरी में दूसरी मंजिल का निर्माण नहीं कर सकता है क्योंकि उसके मकान के ऊपर से ही 11 केवी की लाइन गुजर रही है। जो छत डलने के बाद हाथों से पकड़ी जा सकती है। ऐसे में मकान मालिक के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। उसके मकान पर हमेशा हाई वॉल्टेज लाइन का खतरा मंडराते रहेगा। इस संबंध में उन्होंने बिजली कंपनी में शिकायत की लेकिन वहां से उसे लाइन को हटाने के लिए उसे ही रुपए खर्च करने की बात कही गई।

मकान के पास से गुजर रही लाइन, लकड़ी के सहारे दूर किए हैं तार

शहर के दरबार मोहल्ले स्थित लखनपालसिंह के मकान के पास से ही 11 केवी की लाइन गुजर रही है। जिसे उन्होंने लकड़ी लगाकर तारों को दूर किया है। इससे घर पर कोई हादसा नहीं हो। उन्होंने बताया इस लाइन में बने सभी मकानों की छत के पास से लाइन गुजर रही है। ऐसे में किसी दिन भी बच्चे पास से जा रही लाइन को पकड़ सकते हैं। इससे बड़ा हादसा हो सकता है। इसके लिए स्वयं ने तारों को दूर रखने के लिए लकड़ी लगाकर दूर किया है। इसके बाद भी बारिश के दिनों में आंधी आने पर लकड़ी गिरने का डर बना रहता है।

निजी प्लाॅट पर ही लगा दिए बिजली के पाेल, गुजर रही हाईटेंशन लाइन

पंडित कॉलोनी में ग्रिड से लगा हुआ एक प्लाॅट है, जो निजी है। उस प्लाॅट पर बिजली कंपनी ने हाईटेंशन लाइन का पोल ही लगाकर रखा है। साथ ही कई लाइन इस प्लाॅट से गुजर रही है। इसके कारण कोई भी व्यक्ति उस प्लाॅट को नहीं खरीद पा रहा है। पड़ोसियों ने बताया इस प्लाॅट से तार गुजरने के कारण हमेशा खतरा मंडराते रहता है। इसके कारण लोग इसे नहीं खरीद रहे हैं। पूरी कॉलोनी के प्लाॅट बिक गए है लेकिन भाव कम करने के बाद भी लोग उसे खरीदने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। यहांं पर निर्माण करने पर भी एक मंजिल का मकान भी नहीं बना सकते हैं।

ग्रिड पर काम कर रहे कर्मचारी को लगा करंट, इलाज के दौरान मौत
बासवा | मलगांव स्थित ग्रिड पर काम कर रहे बिजली कंपनी के कर्मचारी रवींद्र पिता रमेश सेन को दो दिन पहले करंट लग गया। इससे वह करीब 60 प्रतिशत झुलस गया था। इसे गंभीर हालत में सनावद के बाद इंदौर रैफर किया गया था। जहां बुधवार रात को उसकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह उसके शव को गांव में लाया गया। जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। विद्युत कंपनी के एई जितेंद्र सांवनेर ने बताया दो दिन पूर्व मलगांव ग्रिड पर रवींद्र सेन काम कर रहा था। इस दौरान वह झुलस गया था। जिसे इलाज के लिए इंदौर ले जाया गया था। जहां उसकी बुधवार को मौत हो गई। रवींद्र के इलाज का पूरा खर्च कंपनी द्वारा किया गया है। उसके परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

पुरानी लाइन के कारण आ रही है समस्या

^शहर में बिजली सप्लाय के लिए तारों का जाल फैलाया हुआ है। पुराने समय पर खाली प्लाटों से तार गुजरे थे लेकिन बाद में निर्माण होने से समस्या आ रही है। इसे हटाने के लिए हमारे पास कोई प्रावधान नहीं है। इसके लिए लोगों को रुपए जमा कर लाइन को शिफ्ट कराना पड़ेगा। -रवि शुक्ला, एई विद्युत कंपनी सनावद




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Energy Minister! It is not enough to pay the amount on the death of the young man, also provide relief from the strings of death hanging on the houses


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37KCC3A

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA