पूर्वी रिंग रोड के पीपल्याहाना चौराहे पर फ्लायओवर का काम अंतिम चरण में है। सेंट्रल लाइटिंग का काम पूरा हो चुका। एप्रोच रोड का काम चल रहा है। रंगरोगन कर इसे संवारा जा रहा है। मुख्यमंत्री से समय मिलते ही दिसंबर अंत या जनवरी के पहले हफ्ते में इसका लोकार्पण होगा।
इसके शुरू होने से यहां से दिनभर में गुजरने वाले करीब दो लाख वाहन चालकों को राहत मिलेगी। प्रोजेक्ट प्रभारी अनिल जोशी के मुताबिक, इस फ्लायओवर से बायपास से शहर को एक बेहतर लिंक मिलेगी। स्कीम 140, बायपास और पीपल्याहाना के आसपास की 100 कॉलोनियों के लिए आवाजाही सुगम हो जाएगी।
नहीं लगेगा जाम; पिलर में 30 मीटर का स्पेस
- यह ऐसा फ्लायओवर है, जिसके पिलर स्पॉन के बीच 30 मीटर का स्पेस है। यानी नीचे से गुजरने वाले ट्रैफिक को परेशानी नहीं आएगी।
- झटके भी कम लगेंगे, क्योंकि 120 मीटर की दूरी पर सिर्फ तीन ज्वांइंट हैं।
- ब्रजेश्वरी एक्सटेंशन, कालिंदी कुंज वालों को चौराहे पर नहीं आना होगा। बेकरी के सामने एक बोगदे के नीचे से कृषि कॉलेज की ओर जा सकेंगे।
- 40 करोड़ रुपए हुए खर्च, 750 मीटर लंबई और 24 मीटर चौड़ाई है।
- 02 लाख वाहन चालकों को राहत मिलेगी। जो यहां से दिनभर में गुजरते हैं
- 100 से ज्यादा टाउनशिप और कॉलोनियों की आवाजाही सुगम होगी
शहर का ये चौथा फ्लायओवर, रिंग रोड का दूसरा
अब तक बायपास पर नेमावर रोड व तेजाजी नगर और रिंग रोड पर तीन इमली पर फ्लायओवर बना है। पीपल्याहाना चौथा फ्लायओवर है। इसके अलावा आईटी पार्क चौराहा, मूसाखेड़ी, बायपास के एमआर-10 जंक्शन पर फ्लायओवर व एलआईजी से नौलखा तक एलिवेटेड रोड प्रस्तावित है। विजय नगर, रेडिसन चौराहे पर फ्लायओवर मेट्रो के कारण टाल दिए गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37wwU3V
No comments:
Post a Comment