पत्नी को लोन देने के मामले में विदिशा जिला सहकारी बैंक के तत्कालीन अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा सहित बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनयप्रकाश सिंह व शाखा प्रबंधक के खिलाफ फिर से जांच होगी। सहकारिता आयुक्त डॉ. एमके अग्रवाल ने संयुक्त आयुक्त, सहकारिता को इनके विरुद्ध मामला दर्ज कराने के आदेश दिए थे, लेकिन इसकी जांच के लिए आवेदन आने पर उन्होंने फिर से जांच कराने का निर्णय लिया है।
मामले में सहकारिता आयुक्त एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं एमके अग्रवाल ने कहा कि मामले में जांच का आवेदन आया है। इसके बाद हम मामले की फिर से जांच करा रहे हैं। वहीं विदिशा जिला सहकारी बैंक के तत्कालीन अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा ने कहा कि मुझे बदनाम करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। मैंने सहकारिता नियमों के तहत पत्नी के नाम पर लोन लिया था। समय सीमा के पूर्व ही डेढ़ साल में ही पूरा लोन मय ब्याज के चुका भी दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mZinn5
No comments:
Post a Comment