Saturday, December 26, 2020

नर्मदा काॅलेज तिराहे की सड़क पर सोल्डर कट, तवा ब्रिज पर फिर हुए गड्‌ढे

स्टेट हाइवे 22 स्थित तवा ब्रिज पर दो माह पहले कराई गई मरम्मत बेकार साबित हाे रही है। ब्रिज पर दाेबारा से गड्ढे हाेने लगे हैं। ब्रिज के उखड़े एक्सपेंशन ज्वाॅइंट भी दिखाई देने लगे हैं। ब्रिज पिछले पांच साल से जर्जर है। बारिश में ब्रिज पर बड़ी संख्या में गड्ढे हाे जाते हैं, जिनके कारण आवागमन बाधित हाेता है। एमपीआरडीसी ने दो माह पहले ब्रिज की मरम्मत कराई थी, लेकिन दाे माह के भीतर ही गड्ढे हाेने लगे हैं।

ब्रिज के एक्सपेंशन ज्वाइंट खराब हाे चुके हैं और इनके बदलने के बाद ही ब्रिज पर गड्ढे हाेना बंद हाे पाएंगे। मरम्मत के दाैरान ब्रिज पर एक्सपेंशन ज्वाॅइंट भी डामर की परत बिछाकर बंद कराए गए थे, लेकिन यह फिर से उभरने लगे हैं। विभागीय इंजीनियराें ने बताया कि ब्रिज की मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही ब्रिज पर मरम्मत का काम शुरू हाेगा। पचमढ़ी, पिपरिया, जबलपुर, छिंदवाड़ा की ओर बड़ी संख्या में वाहनाें का आवागमन रहता है।

रसूलिया राेड और नर्मदा काॅलेज राेड नहीं सुधरी

एनएच 69 रसूलिया राेड पर गड्ढाें की मरम्मत नहीं हाेने के कारण स्थानीय रहवासियाें काे परेशानी हाे रही है। वहीं एनएमवी कालेज के सामने भी सीसी सड़क पर दरारें आने से दाेपहिया वाहन चालकाें काे परेशानी हाे रही है। दराराें में स्कूटी व बाइक के पहिये फंसने के कारण वाहन दुर्धटनाग्रस्त हाे रहे हैं।

तवा ब्रिज पर बड़ी मरम्मत का प्रस्ताव भेजा गया है। हाल में हुए गड्ढाें की मरम्मत कराई जाएगी। रसूलिया राेड पर मरम्मत का कार्य जल्द हाेगा। भाेपाल तिराहे पर मरम्मत की जा चुकी है। इटारसी की ओर से मरम्मत की जा रही है इसके बाद रसूलिया राेड पर मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।
प्रवीण निमजे, प्रबंधक एमपीआरडीसी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
होशंगाबाद। तवा ब्रिज पर एक्सपेंशन ज्वॉइंट के पास बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rtJ5I8

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA