Saturday, January 9, 2021

10वीं की टाॅपर रही छात्रा तेज रफ्तार ऑटाे से गिरी; ऑटाे चालक के खिलाफ दर्ज हुआ केस, माैत

गढ़ाकोटा के बसारी गांव के पास शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार ऑटो से गिरने से कक्षा 11 वीं की हाेनहार छात्रा की माैत हाे गई। वह 10 कक्षा में 90 प्रतिशत अंक लेकर पास हाेने के साथ ही गढ़ाकाेटा की टाॅपर रही है। आवरलोड ऑटाे में स्कूल के और भी विद्यार्थी बैठे हुए थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार से जार रहे ऑटाे का पहिया जैसे ही ब्रेकर पर पड़ा ताे छात्रा के हाथ की पकड़ छूट गई और वह नीचे गिर गई। छात्रा के सिर में गंभीर चोटें आईं। उसे गढ़ाकोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गढ़ाकोटा से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित चंद्रपुरा गांव से शुक्रवार सुबह ऑटो क्रमांक एमपी 34 आर 2179 से छात्र-छात्राएं गढ़ाकोटा पढ़ने के लिए आ रहे थे। सुबह करीब साढ़े 10 बजे बसारी गांव के पास यह हादसा हुआ।

लोगों के बताए अनुसार घटना के वक्त ऑटो में एक दर्जन से अधिक विद्यार्थी सवार थे। छात्रा अनुपमा विश्वकर्मा ऑटो में साइड की तरफ बैठी थी। ऑटो चालक की लापरवाही से वह नीचे गिर गई। छात्रा के सिर और कंधे में अंदरूनी चोटें आई। घटना के बाद ऑटो चालक ही छात्रा को अस्पताल लेकर पहुंचा।

6 भाई-बहनों में सबसे छोटी थी अनुपमा, सांस्कृतिक गतिविधियाें में लेती थी भाग
गढ़ाकोटा की शासकीय कन्या हाई सेकेण्डरी स्कूल की प्राचार्य सरोज तिवारी ने बताया कि अनुपमा पढ़ने में बहुत होशियार थी। 10 वीं कक्षा में उसने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे गढ़ाकोटा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। वह नियमित स्कूल आती थी। स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमाें में भी वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी। गांव में स्कूल मिडिल तक होने की वजह से गांव के बच्चे हाई स्कूल में आने के बाद गढ़ाकोटा पढ़ने के लिए आते हैं।

अनुपमा के पिता दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि वह 6 भाई-बहिनों में सबसे छोटी थी और पढ़ने में सबसे अच्छी थी। अनुपमा से बड़ी तीन बहन व दो भाई हैं।गढ़ाकोटा टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि ऑटो चालक कमोदी अहिरवार के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Topper, who was 10th topper, fell by high speed, Mait


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39iys2m

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA