किसान विरोधी बिल के खिलाफ देशभर में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर मप्र में भी प्रदेश स्तर व जिला स्तर पर किसान आंदोलन को समर्थन देने को लेकर रणनीति बनाई गई। शुक्रवार रात को हुई बैठक में 19 जनवरी को जिला स्तर को ब्लॉक स्तर पर किसान आंदोलन करने का निर्णय लेने के साथ ही आंदोलन को लेकर ब्लॉक स्तर पर 28 प्रभारी भी नियुक्त किए गए।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, युवक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया व पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा शुक्रवार को परिषद की पूर्व अध्यक्ष स्व. सज्जन देवी भरावा के निवास स्थान पर शोक संवेदना कार्यक्रम में पहुंचे। इसके बाद उन्होंने बैठक ली। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश भरावा, सैलाना विधायक हर्ष विजय गेहलोत सहित जिले भर के कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में हुई बैठक में आंदोलन को शुरू करने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यादव ने कहा कि वर्तमान में देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी हुई है। किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ अब कांग्रेस को सड़कों पर उतरना आवश्यक हो गया है। जिले में 19 जनवरी को जिला स्तर को ब्लॉक स्तर पर किसान आंदोलन करने का निर्णय लेने के साथ ही आंदोलन को लेकर ब्लॉक स्तर पर प्रभारी भी नियुक्त किए हैं। इसमें नामली ब्लॉक के लिए ताराचंद पाटीदार, मुंदड़ी राकेश सोलंकी, बिलपांक तूफान सिंह सोनगरा, रतलाम ग्रामीण अमृतलाल मालवीय, जावरा शहर दिनेश शर्मा सहित सभी ब्लॉक स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए हैं। इनको ब्लॉक स्तर पर किसानों को एकत्रित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MH9ke8
No comments:
Post a Comment