शहर में बिजली संकट को लेकर लोगों का गुस्सा अब सड़क पर आ रहा है। वार्ड क्रमांक 24 और 25 में पिछले एक महीने से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण लोग बिजली के साथ-साथ पानी के संकट से भी जूझ रहे थे।
शनिवार को इस मोहल्ले के लोगों ने बायपास रोड पर पुलिस कंट्रोल रूम के पास ट्रैफिक जाम कर दिया। उनकी मांग थी कि जब तक मोहल्ले का खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाएगा तब तक वे सड़क से नहीं हटेंगे। इस दौरान नेशनल हाईवे-719 की ग्वालियर रोड पर दबोहा मोड़ तथा इटावा रोड पर डिडी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर सीएसपी आनंद राय, देहात थाना प्रभारी डीबीएस तोमर के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मानें। ऐसे में करीब तीन घंटे बाद पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह आक्रोशित लोगों के बीच पहुंचे और उन्होंने 15 मिनट में ट्रांसफार्मर भिजवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग सड़क से हटने को तैयार हुए। वहीं शाम करीब सात बजे ट्रांसफार्मर बदलने की कार्रवाई शुरू हो गई।
शहर के नयापुरा जामना रोड, रेखा नगर में माता वाली गली में रखा 200 केवी का ट्रांसफार्मर एक महीने से खराब है, जिससे वार्ड 24 और 25 में बिजली गुल है, जबकि मोहल्लेवासी इस संबंध में कई बार बिजली कंपनी के अधिकारियों को आवेदन दे चुके हैं। बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी। ऐसे में शनिवार को आक्रोशित महिलाएं सड़क पर बैठ गईं।
एडीएम के आश्वासन पर भी नहीं हुई कार्रवाई
शनिवार की सुबह करीब 11 बजे वार्ड- 24, 25 के लोग कलेक्टोरेट पहुंचे। जहां उन्होंने प्रभारी कलेक्टर अनिल कुमार चांदिल को ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए आवेदन दिया। एडीएम चांदिल ने लोगों को आश्वासन दिया कि दोपहर तक उनका ट्रांसफार्मर सुधार दिया जाएगा, लेकिन जब दोपहर तीन बजे तक बिजली कंपनी का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा और लोगों ने ट्रैफिक जाम कर दिया।
लोगों ने यूपी के भाजपा विधायक को भी लौटाया
ट्रैफिक जाम के दौरान के ग्वालियर रोड पर दबोहा मोड़ से लेकर बायपास होते हुए इटावा रोड डिडी तक सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई। इसी दौरान उत्तरप्रदेश के भाजपा विधायक भी अपनी गाड़ी लेकर किसी तरह से धरना दे रहे लोगों के पास तक पहुंच गए, लेकिन आक्रोशित लोगों ने उन्हें भी नहीं निकलने दिया। परिणामस्वरूप उन्हें भी गाड़ी लौटाना पड़ी। वे ग्वालियर से इटावा की ओर जा रहे थे।
शाम 7 बजे बदला एक माह से खराब ट्रांसफार्मर
बायपास रोड पर जब करीब तीन घंटे तक ट्रैफिक जाम नहीं खुला तो पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने आक्रोशित महिलाओं को समझाया। साथ ही बिजली कंपनी के एई ऋषिराज घटक से बात की और महिलाओं से कहा 15 मिनट में ट्रांसफार्मर आपके मोहल्ले में पहुंच रहा है। तब लोग सड़क से हटे। वहीं करीब सात बजे एक महीने से खराब ट्रांसफार्मर बदल दिया गया।
संयुक्त कलेक्टर बोले- ट्रैफिक जाम करने पर हो जाएगा मामला दर्ज
बायपास रोड पर ट्रैफिक जाम की सूचना मिलने पर सीएसपी आनंद राय मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने भिंड एसडीएम उदय सिंह सिकरवार को फोन लगाकर बुलाया, लेकिन एसडीएम सिकरवार ने बताया कि वे मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया के साथ हैं।
ऐसे में उन्होंने भिंड़ तहसीलदार अशोक गोबडि़या को बुलाया, लेकिन वे भी कहीं बाहर थे। फिर सीएसपी राय ने संयुक्त कलेक्टर इकबाल मोहम्मद को बुलाया। संयुक्त कलेक्टर ने आक्रोशित लोगों को समझाया कि वे जाम खोल दें। लेकिन लोग नहीं मान रहे थे। ऐसे में संयुक्त कलेक्टर ने धमकी देते हुए कहा कि ट्रैफिक जाम करने पर आपके खिलाफ मामला दर्ज हो जाएगा, तो लोगों ने गुस्से में जवाब दिया कि मामला दर्ज करा दीजिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KUu41z
No comments:
Post a Comment