प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान वे जब शुक्लपुरा गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनके समक्ष गांव की खराब सड़क बनवाने की मांग रखी।
इस पर मंत्री डॉ. भदौरिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सड़क का निर्माण कराएं। ग्रामीणों ने एक आवेदन देकर यह भी शिकायत की कि गांव में बिजली की स्थिति बहुत खराब है। बिजली कम मिलने से वे फसल को पानी नहीं दे पा रहे हैं। इस पर भी मंत्री ने अफसरों से कहा कि ग्रामीणों को बिजली नियमित मिलना चाहिए।
दरअसल मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया का शुक्लपुरा गांव में कौलाश वाली माता मंदिर पर स्वागत सम्मान समारोह रखा गया था। जहां शुक्लपुरा निवासी आनंद सिंह भदौरिया, धर्मसिंह भदौरिया, जीतू भदौरिया, रोमी भदौरिया, राममोहन सिंह, राजेंद्र सिंह, खड़ीत पंचायत में सरपंच महेंद्र सिंह कुशवाह, सचिव उपेंद्र सिंह भदौरिया आदि ने उनका स्वागत सम्मान किया।
मंत्री डाॅ. भदौरिया ने ग्राम पंचायत खड़ेरी, खड़ीत, मौधना एवं कनेरा में गौशाला, सीसी रोड, सुदूर सड़क, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, सामुदायिक शौचालय, आंगनबाडी भवन सहित कई विकास कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण किए। इस मौके पर मंत्री डॉ भदौरिया ने कहा कि लोकसेवा के अंतर्गत अभी 24 विभाग हैं।
अभी तक लोगों को जाति प्रमाण, आय प्रमाण पत्र इत्यादि के लिए भटकना पड़ता था, लेकिन अब मोबाइल के माध्यम से वाट्सअप से आधार नंबर की जानकारी भेजने पर घर बैठे वाट्सअप पर ही जाति, आय प्रमाण पत्र मिलेगा। उन्होंने कहा कि खड़ीत में 44 लाख रुपए नलजल योजना के लिए स्वीकृत किए जा चुके है, जिसका काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने खड़ेरी में सरपंच की मांग पर गांव में स्कूल का उन्नयन, हाट बाजार बनाने की कार्रवाई एवं उचित मूल्य की दुकान खुलवाने का आश्वासन दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o4yiC2
No comments:
Post a Comment