नगर के मख्वां तालाब के पीछे झिरियाखेरा हार से लगे निर्मल अहिरवार के सरसों के खेत में पॉलीथीन में लिपटा हुआ एक भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। बीते रोज शाम को रोज की तरह निर्मल अहिरवार अपने खेत में खड़ी फसल को देखने पहुंचा तो देखा कि सरसों के खेत किनारे एक सफेद कलर की पॉलिथीन और साड़ी के टुकड़े में कुछ लिपटा हुआ पड़ा है।
नजदीक से देखा तो एक भ्रूण पड़ा है। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही भगवां थाना प्रभारी प्रमोद कुमार रोहित और घुवारा उपथाना प्रभारी वीरेंद्र परस्ते पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पंचनामा तैयार कर नगर परिषद से सफाई कर्मचारियों को बुलाकर भ्रूण को अपने कब्जे में लेते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
मौके पर मिली सिरिंज और दो ग्लब्ज
पुलिस ने बताया कि भ्रूण के पास एक सिरिंज और 2 ग्लब्स भी मिले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि गर्भवती को खेत पर लाकर किसी विशेषज्ञ ने इंजेक्शन लगाकर गर्भपात कराया होगा। इस घटना के बाद नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। आखिर कौन है वह मां जिसने अपनी कोख में पल रहे बच्चे को जन्म लेने से पहले ही खत्म कर दिया।
आरोपियों की तलाश की जाएगी
भगवां थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राेहित ने बताया कि भ्रूण का पीएम कराया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ भ्रूण हत्या का तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके पीछे मुख्य दोषी कौन हैं, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर पड़ताल कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3q6R3VV
No comments:
Post a Comment