एजी ऑफिस के पुल पर बुलट की टक्कर से सड़क पर गिरी बाइक सवार छात्रा के सिर में गंभीर चाेट आ गई। दो दिन बाद इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने बुलट चालक के खिलाफ मामला दर्ज लिया है। छात्रा काल्पी ब्रिज काॅलोनी में किराए पर कमरा लेकर रहती थी और बी फार्मा की तैयारी कर रही थी।
पुलिस के मुताबिक, रानी (21) पुत्री मंगल सिंह निवासी भांडेर हाल काल्पी ब्रिज काॅलोनी दो दिन पूर्व सहेली और रिश्तेदार सौरभ के साथ बाइक से सिटी सेंटर से माधवनगर जा रही थी। एजी ऑफिस पुल के ऊपर माधवनगर की ओर से आ रही रोहित कुशवाह की बुलट ने सौरभ की बाइक को टक्कर मारी।
हादसे में बाइक पर पीछे बैठी रानी उछलकर सड़क पर जा गिरी और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद सौरभ और बुलट बाइक सवार रोहित कुशवाह ने रानी को अस्पताल में दाखिल कराया, लेकिन सिर में गंभीर चोट के कारण बीते राेज उसकी मौत हो गई।
पुल के बीच में ओवरटेक के कारण बढ़ा खतरा
एजी ऑफिस पुल के बीच में चार पहिया वाहन के पीछे से ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश में बाइक सवार पुल के ऊपरी हिस्से में दुर्घटनाग्रस्त हाेते हैं। रानी के साथ हुई दुर्घटना के संबंध में बुलट चालक ने कोई कारण पुलिस को नहीं बताया है, लेकिन समझा जा रहा है कि दोनों वाहनों में से किसी के ओवरटेक करने के कारण यह हादसा हुआ।
पुल पर डिवाइडर और ब्रेकर की जरूरत
एजी ऑफिस के पुल पर वाहन चालक तेज गति से निकलते हैं। पुल के ऊपरी हिस्से में टर्न भी है। ऐसे में वाहनों की स्पीड कंट्रोल करने के लिए स्पीड ब्रेकर एवं ओवरटेक के दौरान गलत दिशा में पहुंचने से रोकने के लिए डिवाइडर भी जरूरी है। इससे हादसे रोके जा सकते हैं।
-राकेश सिन्हा, सेवानिवृत्त ट्रैफिक डीएसपी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LfZBLj
No comments:
Post a Comment