कोरोना वैक्सीन को लेकर हलचल तेज हो गई है। शहर में शुक्रवार को ड्राय रन होना है। एक दिन पहले यानी गुरुवार को अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक इसकी तैयारियों में जुटे रहे। ड्राय रन की मॉनिटरिंग सीधे भोपाल से की जाएगी।
ड्राय रन की शुरुआत सुबह 8 बजे से होगी। यह एक तरह की मॉक ड्रिल है। इसमें वैक्सीन को कोल्ड चैन से निकाल कर संबंधित व्यक्ति को लगाने की पूरी प्रोसेस की जाएगी। जिस व्यक्ति को वैक्सीन लगाई जाएगी, वह स्वास्थ्य विभाग का ही रहेगा। जो पहले से रजिस्टर्ड हो चुका है। हालांकि, यह वैक्सीन डमी रहेगी, यानी, असली नहीं होगी। वैक्सीन के ड्राय रन में कोई गफलत की स्थिति ना बने इसलिए गुरुवार को प्रैक्टिस की गई। सभी संबंधित कर्मचारियों को इसके बारे में समझाया गया। स्थान देखा गया, जहां पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। शुक्रवार को सुबह से प्रोसेस शुरू होगी, ऑनलाइन माध्यम से सीधे भोपाल में बैठे अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nkPou9
No comments:
Post a Comment