सोने और चांदी के भाव में तेजी के बीच सराफा बाजार में एक बड़ा बदलाव देखने में आ रहा है। बाजार में वैसे तो सोना और चांदी मशीन (एमसीएक्स) से ऊपर बिकते हैं। सोना 400 रुपए तक और चांदी 800 रुपए ऊपर बिकती है लेकिन भावों में तेजी के साथ ही ट्रेंड भी बदल गया है। सोना मशीन से सस्ता बिक रहा है तो चांदी महंगी बिक रही है।
गुरुवार को एमसीएक्स पर सोना 51,900 रुपए प्रति दस ग्राम बिक रहा था तो सराफा बाजार में यह 600 रुपए प्रति दस ग्राम ऊपर यानी 52,500 रुपए प्रति दस ग्राम में मिल रहा था। चांदी की स्थिति इसके उलट थी। सराफा में चांदी एमसीएक्स से सस्ती चांदी मिल रही थी। सराफा बाजार में जहां चांदी 67,900 रुपए प्रतिकिलो बिक रही थी तो एमसीएक्स में भाव 71,200 रुपए प्रतिकिलो बिक रही थी। इस सप्ताह यही स्थिति है और चांदी सस्ती और सोना महंगा बिक रहा है।
ऐसे बदल रहा सराफा बाजार में भावों का ट्रेंड
इस सप्ताह सोने के भाव
तारीख एमसीएक्स पर भाव सराफा बाजार में भाव
4 जनवरी 51,082 रुपए 52,250 रुपए
5 जनवरी 51,652 रुपए 52,450 रुपए
6 जनवरी 51,789 रुपए 52,800 रुपए
7 जनवरी 51,900 रुपए 52,500 रुपए
चांदी के भाव लगातार बढ़ रहे
तारीख एमसीएक्स पर भाव सराफा बाजार में भाव
4 जनवरी 70,150 रुपए 67,200 रुपए
5 जनवरी 70,346 रुपए 67,600रुपए
6 जनवरी 71,181 रुपए 67,800 रुपए
7 जनवरी 71,200 रुपए 67,900 रुपए
(नोट- सोने के भाव प्रति दस ग्राम व चांदी के प्रतिकिलो में।)
भाव निवेश पर निर्भर रहते हैं
सराफा व्यापारी कीर्ति बड़जात्या ने बताया भाव निवेश पर निर्भर रहते हैं। देशभर में जब सोने की डिमांड ज्यादा रहती है तो यह मशीन से महंगा मिलता है। वहीं चांदी में डिमांड ज्यादा निकलती है तो यह एमसीएक्स से ऊपर बिकती है। अभी सोने में निवेश में अच्छा रिटर्न मिल रहा है। इससे निवेशकों का रुझान सोने की तरफ है। इससे सोने के भाव मशीन में ऊपर चल रहे हैं। सराफा व्यापारी गोपाल सोनी ने बताया निवेश के हिसाब से भाव में घट बढ़त होती है। जिस धातु की डिमांड ज्यादा होती वो एमसीएक्स से महंगी मिलती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3q27HGy
No comments:
Post a Comment