Friday, May 1, 2020

कोरोना संक्रमित परिवार की बेटी के मकान मालिक पति-पत्नी भी संक्रमित, अब जिले में 26 पॉजिटिव

गुरुवार को कोरोना की अच्छी और बुरी दोनों खबरें आई। बुधवार रात को 7 लोगों की रिपोर्ट आई थी। इसमें से 5 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं सेंधवा निवासी दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 26 हो गई है। वहीं गुरुवार दोपहर में इंदौर के अस्पताल में भर्ती सेंधवा के तीन लोगों की इलाज के बाद छुट्‌टी हो गई। सेंधवा में अब तक 18 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
शहर के कंटेनमेंट एरिया में संक्रमण रुक नहीं रहा है। सऊदी अरब से लौटे परिवार के संपर्क में आए बेटी के मकान मालिक के परिवार में भी 4 दिन पहले लक्षण पाए जाने पर मकान मालिक पति-पत्नी को बड़वानी में आइसोलेट किया गया था। दंपति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अब शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या 16 से बढ़कर 18 हो गई है। वहीं मकान मालिक के बेटे की रिपोर्ट निगेटिव आई है और बेटी की रिपोर्ट आना शेष है। दोनों को घर में क्वारंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम अब पॉजिटिव मरीजों से चर्चा कर उनके संपर्क में आने वाले लोगों को आइसोलेट करेगी। हालांकि 16 संक्रमित लोगों में से 4 लोग ठीक हो चुके हैं। जिन्हें घर में 14 दिनों तक क्वारंटाइन रहना होगा। आरोग्य सेतु एप से उनकी सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।

मकान मालिक के बेटे की रिपोर्ट निगेटिव, बेटी की आना बाकी, दोनों को किया होम क्वारंटाइन

बैठक... आज से कंटेनमेंट एरिया में फिर से सर्वे शुरू करेगा विभाग
बड़वानी शहर में एक सप्ताह में कोई नया केस नहीं मिला है। शुक्रवार से स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर के कंटेनमेंट क्षेत्र में फिर से घर-घर जाकर सर्वे करेगी। इस दौरान सर्दी-खांसी-बुखार से पीड़ित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज करेगी। कलेक्टोरेट में गुरुवार को जिपं सीईओ मनोज सरियाम ने डिस्ट्रिक मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक ली। इसमें उन्होंने लोगों से अपील की है कि सर्वे के दौरान वे टीम को सही जानकारी दे। कंटेनमेंट क्षेत्र में सर्वे के लिए जाने वाली टीमों के कार्यों का स्थल मूल्यांकन व रेंडम सत्यापन दूसरे विभाग के अधिकारियों से कराने का निर्णय लिया है। इस दौरान अपर कलेक्टर रेखा राठौर, एसडीएम अंशु जावला, सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या, सिविल सर्जन डॉ. आरसी चोयल, सदस्य डॉ. जगदीश यादव मौजूद थे।

राहत... 3 लोगों को मिली छुट्‌टी
सेंधवा के 3 कोरोना संक्रमितों को इलाज के बाद इंदौर के अरविंदो व मनोरमा राजे टीबी अस्पताल से गुरूवार को छुट्टी मिली। इसमें 40 वर्षीय रेहमत बी पति शौकत, 19 वर्षीय मुबासरा पति शौहेब व 18 वर्षीय फैज उस्मान खत्री शामिल है। अभी तक जिले में कोरोना संक्रमित 26 लोगों में से इलाज के बाद 17 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी मिली है। जबकि 9 लोगों का इलाज इंदौर व बड़वानी के अस्पताल में जारी है। इसमें से 5 लोग बड़वानी में व 4 लोग इंदौर में भर्ती है।

दूसरी रिपोर्ट निगेटिव, आज छट्‌टी
जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सेंधवा के संक्रमित 22 वर्षीय सोहेब सोकत की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। शुक्रवार उसे जिला अस्पताल से छुट्टी देकर होम क्वारंटाइन करेंगे। सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया गुरुवार 4 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसमें से 2 लोग सुलतान इब्राहिम व उनकी पत्नी रेहमत बी सुलतान जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। इनकी दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने पर होम क्वारंटाइन करेंगे। एक अन्य सेंधवा निवासी 20 वर्षीय युवती की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। वह अभी होम क्वारंटाइन में रह रही थी।

आशाग्राम में संचालित होगा आइसोलेशन वार्ड

ट्रामा सेंटर में भर्ती 3 मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा है। बैठक में तय किया कि दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने पर इन लोगों को होम क्वारंटाइन में भेजकर सिर्फ आशाग्राम में ही आइसोलेशन वार्ड शुरू रखा जाएगा।

75 वर्षीय बुजुर्ग की निजी अस्पताल में मौत
शहर के राम कटोरा क्षेत्र में पांच दिनों से बीमार बुजुर्ग व्यक्ति की बुधवार रात 3 बजे निजी अस्पताल में मौत हो गई। निजी अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार 75 वर्षीय बुजुर्ग को निमोनिया के लक्षण थे। उन्हें बुधवार को ही दूसरे अस्पताल से लाकर यहां भर्ती किया गया था। इसके पहले 26 से 29 अप्रैल तक वे दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती थे। मौत होने के बाद परिजन शव को घर ले जाने की मांग कर रहे थे। एसडीएम घनश्याम धनगर से चर्चा कर शव को सीधे मुक्तिधाम पहुंचाया गया। जहां पर प्रशासन और अस्पताल कर्मचारियों की मौजूदगी में उनके 3 बेटों ने पिता के शरीर का अंतिम संस्कार किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मृतक बुजुर्ग की कोरोना जांच के लिए सैंपल नहीं लिया गया। अब उनके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उनका सैंपल लेकर उन्हें भी क्वारंटाइन किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Landlord husband and wife of daughter of Corona infected family also infected, now 26 positive in district


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SkkSUE

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA