Friday, May 1, 2020

शिक्षकों ने घर बैठकर जांची 43 हजार 647 कॉपियां

जिले में इन दिनों बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है, जो 22 अप्रैल से शुरू हुआ था। लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के उद्देश्य से इस बार शिक्षकों को घर बैठकर मूल्यांकन के लिए कॉपियां दी है। शिक्षक जगदीश गुजराती सहित अन्य शिक्षक घर बैठकर कॉपियां जांच रहे हैं। अभी तक उन्होंने 43647 कॉपियों का मूल्यांकन किया है। वहीं मूल्यांकन केंद्र संस्था उत्कृष्ट स्कूल के स्टाफ द्वारा संकुल स्तर पर जाकर शिक्षकों को कॉपियों का वितरण किया गया। प्राचार्य आरएस जाधव ने बताया 74576 कॉपियों का मूल्यांकन होना शेष है।

शिक्षकों के हाथ सैनिटाइज कर बांटी कॉपियां
वायरस के मद्देनजर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी की कॉपियों का पहले चरण का गृह मूल्यांकन कराने के निर्देश हैं। डीईओ एएस सोलंकी व प्राचार्य जाधव ने बताया जिले में संकुल स्तर पर वाहनों के जरिए शिक्षकों को 25 अप्रैल तक कॉपियों का वितरण किया। इस दौरान शिक्षकों के हाथ सैनिटाइज करने के बाद उन्हें कॉपियां दी गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। उन्होंने बताया पहले चरण के मूल्यांकन के लिए बोर्ड से 118229 कॉपियां मिली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Teachers check 43 thousand 647 copies sitting at home


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YnTZTE

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA