कोरोना प्रभारी अधिकारी व आईएएस कवींद्र कियावत ने गुरुवार सुबह 11 बजे व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कलेक्टर व अन्य अधिकारियों के साथ गुदरी कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया। अधिकारियों को समय-समय पर सब्जी, दूध सहित आवश्यक सामग्री की पूर्ति के लिए निर्देश दिए। कृषि मंडी में गेहूं खरीदी का भी निरीक्षण किया।
मंडी सचिव से कहा कि नीलामी के दौरान व्यापारी खड़े ना रहें, इसके लिए आवश्यक कुर्सियां रखें। साथ ही मंडी में किसानों एवं व्यापारियों को गर्मी से राहत देने के लिए पंखे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। किसानों व व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग की समझाइश दी। वे क्वारंटाइन सेंटर व कंट्रोल रूम भी पहुंचे। सेंटर पर चिकित्सकों से उनकी समस्या जानी। कंट्रोल रूम की व्यवस्था देख सराहना की। कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी हितेश चौधरी, कृषि उपज मंडी सचिव जेके चौधरी, एसडीएम अंकिता प्रजापति आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KPDh7C
No comments:
Post a Comment