व्यापारी मंडल आमला के पदाधिकारियों ने बिजली वितरण कंपनी के ऑफिस पहुंचकर बिजली के खंभे खराब हाेने, अस्त-व्यस्त लगे हाेने और खंभाें से यातायात बाधित हाेने की समस्या बताई। इस पर कंपनी अधिकारी ने जल्द ही व्यवस्था में सुधार करने का आश्वासन दिया। व्यापारी संघ के सहसचिव हेमंत गुगनानी ने बताया नगर के मेन मार्केट में बिजली के खंभे रास्ते में लगे हाेने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इसके अलावा बिजली के खंभे खराब हाे गए हैं। इन्हें बदलने की जरूरत है। इस पर कनिष्ठ यंत्री राजकुमार नकुल ने व्यापारी संघ के पदाधिकारियाें से कहा कि वे वरिष्ठ अधिकारियाें काे अवगत कराएंगे। उनके आदेश के बाद यातायात प्रभावित करने वाले खंभाें काे हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dDlRXQ
No comments:
Post a Comment