सितंबर महीने में जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़े थे, उसी प्रकार से उपचुनाव की आचार संहिता लगने के बाद उनका घटना शुरू हो गया है। यह भले ही ये एक संयोग हो, लेकिन इसे गंभीरता से लेते हुए प्रदेश शासन के एसीएस स्तर के अधिकारी ने सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जिससे एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
यहां बता दें कि जिले में पिछले कुछ दिनों से सैंपलिंग का आंकड़ा काफी घट गया है। स्थिति यह है कि हर रोज जिले 250 से 300 के बीच सैंपल लिए जा रहे हैं। हालांकि सितंबर महीने में अचानक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी, जिससे जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूलने लग गए थे। हालांकि इसके बाद सैंपलिंग का यह आंकड़ा 200 तक सिमट कर आ जाने की वजह से नए संक्रमितों की संख्या भी घटने लगी। ऐसे में प्रदेश शासन के एसीएस ने अब सैंपलिंग बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं, जिसके तहत हर रोज 400 सैंपल भेजने के लिए कहा गया है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो सकता है। वजह यह है कि वर्तमान में हर 29 वां सैंपल कोरोना पॉजिटिव आ रहा है। इसकी वजह प्रमुख वजह लापरवाही ही है।
दो नए संक्रमित मिले, एक शहर और एक अंचल से
रविवार को जिले में दो नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें एक धरई निवासी 40 वर्षीय युवक और दूसरे शहर के शांति बिहार कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय युवक हैं। हालांकि भिंड जेल में 18 वर्षीय युवक, ऑफिसर कॉलोनी में 50 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड 35 बलराम नगर में 58 वर्षीय, वार्ड 7 दबोह में 50 वर्षीय अधेड़, 84 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना को हरा दिया है । इनके साथ ही शहर के वार्ड 25 शांति बिहार कॉलोनी में 29 वर्षीय, गेहवत गांव के 29 वर्षीय युवक और जिला अस्पताल परिसर की 45 वर्षीय महिला भी स्वस्थ्य हो गई है। संक्रमण से बचने के लिए मास्क बेहद जरूरी है, इसके बाद भी कुछ लोग इससे दूरी बनाए हुए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33sIbBK
No comments:
Post a Comment