मेहगांव और गोहद विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर कलेक्टर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत और एसपी मनोज कुमार सिंह ने रविवार की दोपहर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा भी की । कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि वे निडर होकर मतदान करें, उन्हें कोई परेशानी हो तो बताएं। तभी एसपी बोले यदि उन्हें कोई डरा रहा है तो बताएं, तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
रविवार की दोपहर करीब तीन बजे कलेक्टर और एसपी संयुक्त रुप से मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के रौन बेल्ट में आने वाले मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर, एसपी ने मेहदवा, गोरई सहित करीब 20 से अधिक पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सबसे पहले आवश्यक सुविधाओं के संबंध में अफसरों से चर्चा की । कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि उन्हें मतदान करने से कोई डरा या धमका तो नहीं रहा है। या फिर उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है। वहीं एसपी ने ग्रामीणों से कहा कि प्रशासन पूरी तरह से उनके साथ है ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jr4iOt
No comments:
Post a Comment