शहर के निकटस्थ ग्राम विरधनपुरा में ट्यूबवैल से सबमर्सिबल पंप खींच रही टीम के एक सदस्य को हाईटेंशन लाइन का करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि तत्काल मैकेनिक को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
यहां बता दें रविवार को दोपहर देहात थाना क्षेत्र के ग्राम विरधनपुरा में निजी बोर से सबमर्सिबल पंप की मोटर निकालने का काम कर रही टीम का सदस्य उदय सिंह भदौरिया (40) पुत्र छोटे सिंह भदौरिया निवासी सिंहुंड़ा तिपाई के पाइप लेकर जा रहा था। इसी दौरान खेत में होकर निकली 11 केवी हाईटेंशन के अधिक नीचे तार से पाइप में करंट दौड़ गया। जिससे कुछ ही देर में उदय सिंह जमीन पर गिर पड़ा। तब लोग तत्काल इसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने परीक्षण करते ही मृत घोषित कर दिया।
प्रधान आरक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत
भिंड। जिला पुलिस बल के वायरलेस विभाग में पदस्थ प्रधान आरक्षक दिनेश शर्मा (56) का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। यह घटना रौन बायपास रोड पर शनिवार काे दोपहर में घटित हुई थी। प्रधान आरक्षक शर्मा लहार क्षेत्र के हलुआपुरा के निवासी थे। जहां उनका आज ससम्मान अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े बेटे रवि शर्मा द्वारा दी गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33vbpjt
No comments:
Post a Comment