Monday, October 26, 2020

प्रत्याशियों को नहीं मिल पा रहा अपनों का साथ; बड़े नेता ‘होम आइसोलेशन’ में, प्रत्याशी ‘एकला चलो’ के रास्ते

(भगवान उपाध्याय) कोरोनाकाल का उपचुनाव... खुद को या पसंदीदा नेता को टिकट न मिलने से नाराज नेता होम आइसोलेशन में चले गए हैं। भाजपा उम्मीदवार प्रद्मुम्न सिंह तोमर और कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा को अपनों का साथ नहीं मिल रहा है। दोनों को डर है कि कहीं मतदान के दिन मतदाता होम आइसोलेशन में न रह जाए, लिहाजा दाेनाें ने ‘एकला चलो रे” की तर्ज पर रफ्तार पकड़ ली है।

भास्कर लाइव : मतदाताओं को प्रणाम, प्रतिद्वंद्वी पर प्रहार
प्रद्युम्न : पहले सिर्फ झुकते थे, अब घुटनों के बल और साष्टांग भी

प्रद्युम्न सिंह शुरुआती दिनों में लोगों के आगे दोनों हाथ जोड़कर झुकते थे, अब वे जगह-जगह घुटनों के बल बैठकर वोट मांगने लगे हैं। सभाओं में साष्टांग भी करने लगे हैं। कभी महिलाओं से रोटी मांगकर खाते हैं तो कभी बुजुर्गों के पैर दबाने लगते हैं। सभाओं में बताते हैं कि 6 महीने में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस क्षेत्र में 200 करोड़ के विकास कार्यों की शुरुआत की है। कमलनाथ ने सिर्फ छिंदवाड़ा में 14000 करोड़ के कार्य करवाए।

सुनील : झुकने की आदत नहीं थी, अब इतना झुके, कमरदर्द हो गया

कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा को पहले कभी इतना झुककर पैर छूते नहीं देखा गया। बार-बार झुकने के कारण उन्हें कमरदर्द की भयंकर पीड़ा से गुजरना पड़ रहा है। शर्मा कहते हैं कि खाद्य मंत्री रहते हुए तोमर ने नए कार्ड बनवाना तो दूर, पुराने राशनकार्ड वालों का भी राशन बंद करवा दिया था। ऊर्जा मंत्री बने तो 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली की सुविधा बंद कर दी। कांग्रेस द्वारा नौटंकी नाम से तैयार वीडियो सीरीज भी लोकप्रिय हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रद्युम्न सिंह घुटनों के बल बैठकर वोट मांगने लगे हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IXxJu2

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA