आपदा प्रबंधन का ज्ञान हर नागरिक को हो तथा वे चुनौती का सामना करने हमेशा तैयार रहें। प्राकृतिक आपदा के बाद जन सहभागिता से उसके प्रभाव कम किए जा सकते हैं। यह बात कलेक्टर अनुराग वर्मा नागरिक सुरक्षा वॉलंटियर्स की एक दिवसीय कार्यशाला में कह रहे थे। कार्यशाला का आयोजन टीएसएस इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में हुआ। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी अनुराग सुजानिया, होमगार्ड की डिवीजन कमाडेंट संगीता शक्य, एएसपी हंसराज सिंह उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। इसके बाद डॉ. संजय शर्मा ने आपदा के दौरान उपचार संबंधित उपयोगी जानकारी दी। ग्वालियर की एसडीईआरएफ टीम ने आपदा प्रबंधन के अंतर्गत आपदाओ से पूर्व तथा उसके बाद की जाने वाली सहायता की जानकारी दी। इस दौरान वॉलंटियर्स को विभिन्न यंत्रों का उपयोग करना सिखाया गया और स्थानीय संसाधनों का उपयोग कैसे किया जाए। इस बारे में प्रदर्शन कर वॉलंटियर्स को अवगत कराया गया। कार्यक्रम के संचालन होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट अजय सिंह ने किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Jgrban
No comments:
Post a Comment