नर्मदा तट स्थित अहिल्या घाट पर लाइट एंड साउंड शो का काम फिर शुरू होगा। इससे एक बार फिर अहिल्या किले व घाट के रोशनी से जगमगाने की उम्मीद बंधी है। इसे लेकर कलेक्टर ने एसडीएम से फाइल बुलवाई है। बता दें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उपचुनाव 2012 पर आभार कार्यक्रम में 2 करोड़ लागत से लाइट एंड साउंड सिस्टम लगाने की घोषणा की थी।
सिंहस्थ-2016 के पहले काम शुरू हुआ लेकिन गुणवत्ता पर सवाल उठने से प्रशासनिक अधिकारियों ने काम बंद करवा दिया था। हाल में एसडीएम मिलिंद ढोके ने सक्रियता दिखाते हुए लाइट एंड साउंड का काम वापस शुरू करवाने के लिए फाइल कलेक्टर कार्यालय भेजी है।
मुख्यमंत्री से मिला था प्रतिनिधिमंडल : पूर्व नप अध्यक्ष दामोदर महाजन ने बताया काम पर रोकने के बाद नप ने निर्माण एजेंसी को भुगतान नहीं किया था। काम दोबारा शुरू करवाने के लिए पूर्व विधायक राजकुमार मेव के साथ प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला था। लाइट एंड साउंड सिस्टम का एलबम भी दिया था। लगातार पत्र व्यवहार के बावजूद काम शुरू नहीं हुआ। पार्षद विक्रम पटेल ने कहा लाइट एंड साउंड शुरू होने से पर्यटन के साथ नगर का गौरव बढ़ेगा।
भेजा है प्रस्ताव
नर्मदा तट पर लाइट एंड साउंड के काम का प्रस्ताव बुलवाकर कलेक्टर को भेजा है। अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। - मिलिंद ढोके, एसडीएम
60 फीसद हुआ था काम
नर्मदा घाट व किला क्षेत्र में 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका था। सिंहस्थ से पहले किले को रंगबिरंगी रोशनी से सजाकर ट्रायल भी लिया था। वर्तमान में नर्मदा घाट व अन्य क्षेत्र में लगी लाइट जगह-जगह से उखड़ने लगी है। कई स्थानों से पाइप टूट चुके हैं। केबल अस्त-व्यस्त हो रही है। किले के झरोखों व अन्य स्थान पर रात में अंधेरा रहता है। घाट पर नप ने हैलोजन लाइट लगाई है, लेकिन इसकी रोशनी घाटों पर ही रहती है। निमाड़ उत्सव, पर्यटन उत्सव या किसी विशिष्ट व्यक्ति के आने पर घाट पर कार्यक्रम के दौरान घाट व किले पर रोशनी की जाती थी। लेकिन स्थायी रुप से लगने वाले लाइट एंड साउंड सिस्टम पर विराम सा लग गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hh74p7
No comments:
Post a Comment