सुरखी उपचुनाव में जीत दर्ज कर दोबारा केबिनेट में शामिल हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के आगमन पर जगह-जगह स्वागत एवं आभार सभा हुई। पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा यह बुंदेलखंड के लिए सौभाग्य की बात है कि यहां से तीन मंत्री हैं।
हम तीनों मंत्री सगे भाई की तरह हैं, दिन-रात हर पल सुरखी, सागर और प्रदेश के विकास के लिए संकल्पित हैं। कोविड का गड्ढा नहीं होता तो कहानी कुछ ओर होती, लेकिन फिर भी विकास के कार्य शुरू हो चुके हैं, अब हम सब मिलकर आगे भी विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगें। संभव कामों को लाएं, कोई भी मंत्री मना नहीं कर सकता, यह वचन आज हम तीनों मंत्री देकर जा रहे हैं। विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा आजाद भारत के राजनैतिक इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ, लेकिन सागर जिले को एक साथ तीन केबिनेट मंत्री की सौगात से स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। तीनों मंत्री सागर के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगें, ऐसा मेरा विश्वास है। स्वागत भाषण भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने दिया। आभार पूर्व मंडी अध्यक्ष सुधीर यादव ने माना।
कार्यक्रम को लता वानखेड़े, जाहर सिंह, डॉ. अनिल तिवारी एवं हीरा सिंह राजपूत ने भी संबोधित किया। संचालन डॉ. सुखदेव मिश्रा ने किया। इस मौके पर कमलेश बघेल, डॉ. वीरेंद्र पाठक, राजकुमार धनौरा, पप्पू राय, महाराज सिंह, रामेश्वर नामदेव आदि मौजूद थे। बड़ा बाजार में नवीन भट्ट, सराफा में डॉ. नरेंद्र चौबे, तीनबत्ती पर मुकेश जैन ढाना, कटरा में शुभम जैन जैसीनगर आदि ने स्वागत किया।
हम बने, तुम बने, एक दूजे के लिए, लोगों ने मुझे ऋणी कर दिया: राजपूत
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा सुरखी की जनता से अब तो ऐसा नाता हो गया है कि हम एक दूसरे के लिए ही बने हैं। 41 हजार वोट से जीत दिलाकर मतदाताओं ने मुझे भाजपा कार्यकर्ता बनाने में पक्की मुहर लगा दी है। मंत्री पद मेरे सिर का ताज नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए जनता का ही आर्शीवाद है, जो फलीभूत हुआ है। एक-एक वोट का कर्ज मैं विकास की एक-एक नींव की ईंट के रूप में अदा करूंगा।
जनता की पारी खत्म हो गई, अब हम लोगों की पारी है : भूपेंद्र सिंह
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा सुरखी का चुनाव गोविंद सिंह का नहीं मध्यप्रदेश के भविष्य का था, सरकार बनाने का श्रेय सुरखी की जनता को जाता है, जाहिर है कि सुरखी की अपेक्षाएं भी हैं। अब जनता की पारी खत्म हो गई, अब हम लोगों की पारी है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नए मूल्यों एवं सुशासन की राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा को पूरे देश में जनसमर्थन मिल रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35n4s4t
No comments:
Post a Comment