Saturday, October 31, 2020

लोगों ने छुट्‌टी के दिन भी जमा कराए बिजली बिल

ईद मिलादुन्नबी की छुट्टी के बाद भी बिजली कंपनी ने सभी काउंटर खोले। पावर हाउस रोड के पांच काउंटर, पैलेस रोड और संत रविदास चौक पर एक-एक काउंटर खुले रहे। काउंटरों पर ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिला। 18.90 लाख रुपए का बिजली का बिल जमा हुआ। शहर कार्यपालन यंत्री विनय प्रतापसिंह ने बताया लोगों को सुविधा हो इसके लिए तीनों जोन के काउंटर खोले। दिनभर अच्छा रिस्पांस रहा और उपभोक्ताओं ने बढ़-चढ़कर बिजली के बिल जमा कराए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mJKaZj

छंटाई, पैकिंग के बाद लागू होगी प्याज की स्टॉक लिमिट

केंद्र सरकार द्वारा प्याज पर स्टॉक लिमिट में छंटाई और पैकिंग के लिए समय मिलेगा। कारोबारी प्याज खरीदेगा तो तत्काल उस पर स्टॉक लिमिट लागू नहीं होगी। उसे छंटाई और पैकिंग के लिए सरकार ने तीन दिन का समय दिया है। उसके बाद ही सरकार की स्टॉक लिमिट और भंडारण की समय सीमा लागू होगी। सरकार के आदेश से व्यापारियों को राहत मिली है। वे प्याज की खरीदी आराम से कर सकेंगे।
इसके पहले थोक मंडी में प्याज की कीमतें लगातार बढ़ रही थी। रतलाम मंडी में प्याज के भाव 67 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए थे। ऐसे में केंद्र सरकार ने प्याज की जमाखोरी और बढ़ते दामों पर रोक के लिए 23 अक्टूबर से खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए प्याज की भंडारण की सीमा लागू कर दी। आदेश के अनुसार खुदरा व्यापारी 2 टन प्याज रख सकते हैं। जबकि थोक व्यापारी 25 टन तक प्याज रख सकते हैं। स्टॉक लिमिट का आदेश 31 दिसंबर तक लागू रहेगा।

माल खरीदी के बाद लोडिंग में समय लग जाता है

संघर्षशील लहसुन प्याज मंडी युवा व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीलेश बाफना ने बताया केंद्र सरकार के आदेश से व्यापारियों को राहत मिली है। कोई व्यापारी खरीदी करता है तो माल ना तो बिकता है और ना लोड होता है। छंटाई, पैकिंग और लोडिंग में समय लगता है। कई बार लोडिंग के लिए गाड़ी नहीं मिलती है। मंडियों में जमाखोरी नहीं होती है। केंद्र के आदेश से राहत मिली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oHHLA2

एक दिन पहले जिस पलंग पर दो महिलाएं भर्ती थी, कलेक्टर के पहुंचने से पहले उस वार्ड के आधे पलंग खाली करा दिए

जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने शुक्रवार को कलेक्टर दिनेश जैन ट्रामा सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने आधे घंटे से ज्यादा समय तक निरीक्षण किया। इस दाैरान खास बात यह सामने आई कि एक दिन पहले जिस प्रसूता वार्ड में एक पलंग पर दो महिलाएं भर्ती थी, वहां आधे पलंग खाली मिले।

इधर, पुराने भवन का परिसर पूरी तरह अनुपयोगी हो गया। इसके चलते इस क्षेत्र को शराबियों ने अपना अड्डा बना लिया। यहां शराब की बोतलें भी पड़ी दिखी, लेकिन प्रबंधन के अधिकारियों ने कलेक्टर के निरीक्षण का ही रास्ता ही बदल दिया।

पुराना जर्जर भवन में सरकारी अस्पताल के संचालन के दौरान स्वास्थ्य विभाग यही दावा कर रहा था कि ट्रामा सेंटर बन जाने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार कर दिया जाएगा। लेकिन ट्रामा सेंटर बनने के बाद भी अस्पताल में वार्ड और पलंगों की कमी बनी हुई है।

दरअसल 300 बिस्तर वाले इस अस्पताल में अब भी दो साल पहले जैसी स्थिति बनी हुई है। परिसर में गंदगी, मवेशियों का विचरण और मरीजों के साथ आने वाले अटेंडरों की समस्या जस की तस है। हाल ही के दिनों में डॉक्टर से मारपीट की घटना के बाद कलेक्टर ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को निरीक्षण किया था।

प्रसूताओं को तीसरी मंजिल पर शिफ्ट किया
कलेक्टर जैन के निरीक्षण की खबर लगते ही खामियों को छुपाने में माहिर अस्पताल प्रबंधन ने अपनी ओर से सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर दी। प्रसूता वार्ड में गुरुवार तक एक ही पलंग पर दो महिलाएं भर्ती थी, उसको तीसरी मंजिल पर शिफ्ट कर दिया। गार्ड को भी निर्देश दे दिए कि मरीजों के साथ आए अटेंडरों को भी बाहर कर दें। इस दौरान शुजालपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों के परिजनों ने विरोध भी जताया, लेकिन यहां आए अधिकारियों ने किसी की भी नहीं सुनी।

मरीजों से चर्चा करते तो हकीकत सामने आती
अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर जैन के साथ एसडीएम एसएल सोलंकी, सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे लेकिन सिविल सर्जन और जिला स्वास्थ्य अधिकारी से ही अस्पताल के सबंध में जानकारी लेते रहे। इस दौरान यहां मौजूद अयोध्या बाई और रफीउद्दीन कुरैशी निवासी शुजालपुर ने बताया कि निरीक्षण करने आए अधिकारी यदि हमसे बात करते तो अस्पताल की हकीकत हम बताते।

अनुपयोगी जगह को उपयोगी बनाने की प्लानिंग करें
निरीक्षण करने आए कलेक्टर ने प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. शुभम गुप्ता व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजू निदारिया को अस्पताल की लिफ्ट और अनुपयोगी स्थानों का उपयोग कर बेहतर व्यवस्था जुटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा संबंधित अधिकारियों को शहरी स्वास्थ्य केंद्र के लिए जगह तलाशने के निर्देश भी दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A day before the bed on which two women were admitted, before the collector arrived, half the beds of that ward were vacated.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35O7H4q

दो अलग-अलग हादसों में बाइक से 2 बच्चे हुए घायल

दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 2 बच्चे घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दुर्घटना के बाद आरोपी बाइक भगा ले गया।
पुलिस के अनुसार मोचीपुरा में घर के बाहर खेल रही 9 वर्षीय बालिका आफरीन पिता आमीन अहमद बाइक की टक्कर से घायल हो गई। दोपहर 12:30 बजे उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से परिजन निजी अस्पताल ले गए। इसी तरह दूसरी घटना ग्राम बाजेड़ा में सुबह 8:00 बजे हुई। घर के बाहर खेल रहा 5 वर्षीय बालक तेजपाल पिता भागीरथ गायरी बाइक की टक्कर से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GdEB5A

शासकीय अवकाश होने के कारण नहीं हो सकी कार्रवाई

भास्कर स्टिंग ऑपरेशन के बाद प्याज के बीज की मुनाफाखोरी करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। तीसरे दिन शहर की सभी दुकानों पर प्याज के बीज एमआरपी से भी कम दाम पर बिके। यह खुलासा उद्यानिकी विभाग के कर्मचारियों द्वारा बनाई गई रिपोर्ट में हुआ लेकिन स्टिंग ऑपरेशन में मोटी रकम वसूलते दिखाई दे रहे व्यापारियों पर कार्रवाई में सरकारी छुट्टी आड़े आ गई।

दशहरे से अवकाश पर गए उद्यानिकी विभाग के सहायक उपसंचालक के नहीं होने से छोटे कर्मचारी छापामारी नहीं कर पाए, लेकिन कलेक्टर दिनेश जैन ने ऐसे सभी व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अभियान शुरू करने की योजना बना ली है।

जिले में हर साल 6 हजार हैक्टेयर से ज्यादा हिस्से में प्याज की फसल की जाती है और रबी के इसी सीजन में सबसे ज्यादा बोवनी भी होगी। इसी को लेकर व्यापारियों ने प्याज के बीज की मोटी कीमत वसूलने की योजना बनाकर बीज का स्टाक कर लिया लेकिन बीज कालाबाजारी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का रवैया सुस्त बना हुआ था।

इसी के चलते पहले स्टिंग ऑपरेशन और बाद में व्यापारियों के गोदाम तक पहुंचे भास्कर ने व्यापारियों द्वारा किसानों को लूटने की मंशा पर पानी फेर दिया। लगातार खुलासे के बाद कलेक्टर के निर्देश पर उद्यानिकी विभाग के ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी कमलेश गुर्जर, दीपक कुमार जाट, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सौराष्ट्रीय ने शहर की पांच से अधिक दुकानों पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार की।

टीम के सामने व्यापारी 4200 रुपए एमआरपी वाला प्याज का बीज 4 हजार रुपए में बेचते पाया गया। इधर, ग्राम तिंगजपुर के प्रदीप (राम) तिवारी ने बताया कि प्याज के बीज की कीमतों को लेकर हमेशा ही व्यापारियों का रवैया मुनाफाखोरी का रहता है। इसकी मॉनिटरिंग के लिए किसान समितियों को सोसायटियों के माध्यम से अधिकार मिलने चाहिए।

सोसायटियों से उपलब्ध हो सरकारी बीज
निजी क्षेत्र के व्यापारियों की मुनाफाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन के अधिकारियों को चाहिए कि वे सोसायटियों के माध्यम से ब्रांडेड कंपनी के बीजों की उपलब्धता करवाएं। इधर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसएस धाकड़ ने बताया उद्यानिकी विभाग भी अपने माध्यम से किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों को उपलब्ध करा सकती है। सरकारी स्तर पर बीजों की उपलब्धता से किसानों को अच्छी क्वालिटी का बीज तो मिलेगा वहीं बाजार निजी क्षेत्र की बाध्यता भी कम होगी।

कालाबाजारी रोकने शुरू करेंगे अभियान
^प्याज के बीजों के साथ ज्यादा कीमत पर खाद बेचने की शिकायतें भी सामने आई हैं। इसको लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों की टीम का गठन कर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिले में अभियान शुरू करंेगे। ताकि किसानों को वाजिब कीमत पर खाद-बीज आदि मिल सके।
- दिनेश जैन, कलेक्टर शाजापुर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TGVVDk

देर से दिया किसानों काे पैसा, कारोबार रोका, नहीं किया केस

श्री कृष्णा ट्रेडिंग द्वारा किसानों की उपज खरीदने के बाद भुगतान नहीं करने के मामले में मंडी प्रशासन ने संबंधित व्यापारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। सिर्फ किसानों को बकाया राशि का भुगतान और व्यापारी की मंडी परिसर में खरीदी बिक्री पर रोक लगाकर इतिश्री कर ली है। जबकि दोषी व्यापारी के खिलाफ एफआईआर भी होना चाहिए।
मंडी में उपज खरीदी के बाद किसानों को सेम डे भुगतान का नियम है। श्री कृष्णा ट्रेडिंग फर्म किसानों को भुगतान ना करते हुए टालमटोल करती रही।
किसानों ने मंडी प्रशासन को शिकायत की और फिर कलेक्टोरेट में शिकायत की। इसके बाद मंडी प्रशासन ने किसानों को भुगतान कराया। किसानों को 20 से 25 दिन बाद भुगतान मिल पाया। भुगतान के बाद तो कायदे से व्यापारी के खिलाफ एफआईआर होना चाहिए, लेकिन एफआईआर नहीं करवाई गई है।
मंडी प्रशासन एफआईआर कराए - भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष ललित पालीवाल ने बताया श्री कृष्णा ट्रेडिंग के व्यापारी ने किसानों की उपज खरीदी। सेम डे भुगतान करना था। आज भुगतान करूंगा कल करूंगा। यह बोल कर टालता रहा। बाद में मंडी प्रशासन ने भुगतान करवाया। मंडी प्रशासन ने व्यापारी की खरीदी बिक्री पर रोक ही लगाई, जबकि एफआईआर भी होना चाहिए। मंडी प्रशासन संबधित व्यापारी के खिलाफ एफआईआर कराएं ताकि आगे से कोई व्यापारी ऐसा ना करें और नुकसान ना हो।

व्यापारी ने भुगतान कर दिया
मंडी सचिव एमएल बारसे ने बताया हमने किसानों का पैसा दिलवा दिया है। 15 से ज्यादा किसानों को भुगतान किया है। व्यापारी की खरीदी बिक्री पर भी रोक लगा दी है। चूंकि व्यापारी ने भुगतान कर लिया है। इससे एफआईआर नहीं की जा रही है। आगे की कार्रवाई के लिए भार साधक अधिकारी को नोट शीट प्रस्तुत करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oHttPH

दलितों को खेतों में सिंचाई नहीं करने दे रहे गांव के दबंग

जिले के ग्राम बेसरापुर में दबंगों द्वारा दलितों को परेशान करने का मामला सामने आया है। गांव के दिलीप सिंह ने सिंचाई के लिए लखुंदर डेम में मोटर रखी तो दबंगों ने मोटर व तार अपने कब्जे में ले लिए। तालाब के डूब क्षेत्र की सारी जमीन उनकी होने का दावा करते हुए मोटर नहीं डालने की धौंस दी। कब्जे में ली गई मोटर और वायर भी तीन दिन बात तक दबंगों ने नहीं दिए।

दिलीप ने बेरछा थाने में गांव के पदमसिंह सेंधव, महेंद्रसिंह व राजेंद्र सिंह के खिलाफ बेरछा थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी।
यह बात दबंगों को और नागवार गुजरी और दबंगों ने खुलेआम धमकी देकर विवाद करने पर उतारू हो गए। इधर, थाने पहुंचकर पुलिस से सांठगांठ कर अपनी तरफ से दलितों के खिलाफ ही शिकायती आवेदन देकर मारपीट का झूठा आरोप लगा दिया। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए दबंगों के शिकायती आवेदन पर जांच करने उसी दिन मौका मुआयना कर लिया।

मौके पहुंचे बीट प्रभारियों
ने भी दलितों को ही घर जाकर चेतावनी दे दी कि अब तुम लोग वहां मोटर व तार मत डालना। पीड़ित दिलीप ने बताया कि पिछले एक साल से लगातार उक्त लाेग परेशान कर रहे हैं। पीड़ित ने जल्द से जल्द दबंगों पर कार्रवाई कर उसकी मोटर चालू करवाकर सिंचाई शुरू करवाने की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mB4VGo

‘It’s propaganda’: Police pulled Black toddler from family car then claimed he was found lost, attorneys say

‘It’s propaganda’: Police pulled Black toddler from family car then claimed he was found lost, attorneys say‘She wasn’t even charged with a crime,' Rickia Young’s representation says




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/2JmsGDP

Facebook admits it 'improperly' blocked some political ads due to 'technical issues' as Joe Biden's campaign slams it for being 'wholly unprepared'

Facebook admits it 'improperly' blocked some political ads due to 'technical issues' as Joe Biden's campaign slams it for being 'wholly unprepared'Facebook said no ads were blocked "because of any partisan consideration," as Biden's camp accused the company of offering "no clarity" on the issue.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/2HRlQoQ

President Erdogan accused of fuelling the anger that led to French terror attacks

President Erdogan accused of fuelling the anger that led to French terror attacksThe Turkish president’s bellicose rhetoric towards France over the publication of caricatures of the Prophet Mohammed may have contributed to a climate of anger that led to the deadly terror attack in the city of Nice on Thursday, terrorism experts and EU politicians have said. A woman was decapitated, and two more people killed, in an attack in a church in Nice on Thursday that the city’s mayor described as terrorism after the alleged perpetrator reportedly chanted “Alllahu akbar” as he was arrested. Terrorism experts believe the attack – alongside a stabbing at the French consulate in Jeddah, Saudi Arabia, and an incident in Avignon where police killed a man brandishing a gun – were retaliation by extremists for France’s hardening attitudes towards Muslims. French President Emmanuel Macron ordered a crackdown on Islamists this month, following the beheading of a teacher who showed his class caricatures of the Prophet Mohammed, something many Muslims consider blasphemous and offensive. Turkish President Recep Tayipp Erdogan has led criticism in the Muslim world of Mr Macron, repeatedly saying he needed mental evaluation over his stance towards Islam.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3jG2m47

Las Vegas police charge driver after man pushed a cyclist to her death, fell out a minivan window, hit his head on a lamppost, and died at the scene

Las Vegas police charge driver after man pushed a cyclist to her death, fell out a minivan window, hit his head on a lamppost, and died at the sceneRodrigo Cruz, 22, was the driver of the minivan involved in the two deaths, the Las Vegas police said.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/2TC4sqO

The Electoral College can pick a president who got fewer votes. Here's why and how.

The Electoral College can pick a president who got fewer votes. Here's why and how.The 2020 presidential election again highlights one of the most confusing and controversial parts of the U.S. elections: The Electoral College.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/31BwF5O

Lawyers for Black couple shot by police outside Chicago claim officer’s body camera was turned off intentionally

Lawyers for Black couple shot by police outside Chicago claim officer’s body camera was turned off intentionallyOfficer claims couple tried to hit him with their car




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/37SQQzP

Official: Rifle shell casings found at Breonna Taylor scene

Official: Rifle shell casings found at Breonna Taylor sceneTwo long-rifle shell casings were found in and near Breonna Taylor's Louisville apartment after a botched police drug raid that ended in Taylor's death, Kentucky's attorney general said. It's the first time these specific shell casings have been mentioned by authorities investigating Taylor's death. One of the casings was found by Taylor's sister in her bedroom and the other was found in the parking lot outside the apartment, according to a court filing this week in a criminal case against the sole Louisville police officer charged in connection with the raid.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3oDuCrP

There's even more evidence premature birth rates are dropping during the pandemic

There's even more evidence premature birth rates are dropping during the pandemicResearch indicates that fewer preemies are being born during COVID-19. Doctors say this could lead to a better understanding about premature births.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/2HR3Hb8

Lawyers: Cop video of shooting of 2 suggests cover-up

Lawyers: Cop video of shooting of 2 suggests cover-upA body camera worn by a suburban Chicago police officer who shot a Black couple in their car was only turned on moments after the shooting, a fact that the lawyers representing the woman say suggests an attempt to cover up what had happened even before he fired.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/2HHPUDv

Fauci says first U.S. COVID-19 vaccines could ship late December or early January

Fauci says first U.S. COVID-19 vaccines could ship late December or early JanuaryIf all goes well, the first doses of a safe and effective coronavirus vaccine will likely become available to some high-risk Americans in late December or early January, Dr. Anthony Fauci, the top U.S. infectious diseases expert, said on Thursday. Based on current projections from vaccine front-runners Moderna Inc and Pfizer Inc, Americans will likely know "sometime in December whether or not we have a safe and effective vaccine," Fauci, director of the National Institute of Allergy and Infectious Diseases, said in a live chat on Twitter and Facebook. "The first interim look (at trial results) should be, we hope, within the next few weeks," he said.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/34H2PyJ

How a fake persona laid the groundwork for a Hunter Biden conspiracy deluge

How a fake persona laid the groundwork for a Hunter Biden conspiracy delugeA 64-page document that was later disseminated by close associates of President Donald Trump appears to be the work of a fake "intelligence firm."




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3kEdm37

Popular Thai pro-democracy figure charged over flash mob rally

Popular Thai pro-democracy figure charged over flash mob rallyOne of Thailand’s most popular anti-establishment politicians has been charged for his role in an illegal flash mob protest last year, in a move that is likely to fuel the current wave of pro-democracy protests. Thanathorn Juangroongruangkit, 41, a charismatic billionaire and founder of the dissolved Future Forward party, is accused of five public assembly violations linked to the rally in Bangkok's central shopping district last December, Krisadung Nutcharat, his lawyer, said on Thursday. The charges include failing to notify police of a public gathering, blocking a sky train station, using a megaphone without permission and holding a rally close to a royal residence. Four other people from his Progressive Movement Group and Move Forward Party face similar charges. All five deny any wrongdoing. Mr Thanathorn has been an outspoken advocate of the protest movement that has gripped the Thai capital, Bangkok, since June, and he recently condemned a short-lived emergency order aimed at keeping demonstrators off the streets. During last year’s elections, he and his pro-democracy Future Forward Party, proved to be enormously popular with young, first-time voters, and garnered the third-largest share of seats.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3mDcDQb

Republican Sen. Mike Lee said fact-checking labels placed by social media companies are a form of censorship

Republican Sen. Mike Lee said fact-checking labels placed by social media companies are a form of censorshipThe comment was made in a Senate hearing where Republicans said Twitter, Facebook, and Google discriminate against conservatives on their platforms.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/34DomIs

Kyle Rittenhouse extradited to Wisconsin following terse ruling from Illinois judge accusing him of asking the court to 'ignore binding Illinois law'

Kyle Rittenhouse extradited to Wisconsin following terse ruling from Illinois judge accusing him of asking the court to 'ignore binding Illinois law'Rittenhouse, charged in Wisconsin with first-degree homicide over the shooting of three people at Kenosha protests, had been fighting his extradition.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/34IG8Kw

Supreme Court issues flurry of last-minute election orders

Supreme Court issues flurry of last-minute election ordersWisconsin, no. That’s how the Supreme Court has answered questions in recent days about an extended timeline for receiving and counting ballots in those states. At first blush, the difference in the outcomes at the Supreme Court seems odd because the high court typically takes up issues to harmonize the rules across the country. A big asterisk: These cases are being dealt with on an emergency basis in which the court issues orders that either block or keep in place a lower-court ruling.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/2HKZPIR

Death toll rises in Vietnam after Typhoon Molave triggers widespread flooding, landslides

Death toll rises in Vietnam after Typhoon Molave triggers widespread flooding, landslidesAfter forging a path of destruction over the northern and central Philippines and strengthening over the South China Sea, Typhoon Molave brought its deadly impacts to Vietnam from Wednesday into Thursday, inflicting more damage in a country that has been battered by numerous landfalling tropical systems since the beginning of the month. As of Thursday evening, local time, the death toll has risen to 35 and at least 50 people are still missing, according to state media. The death toll is expected to rise in the coming days as search and rescue missions continue and communications with more remote villages are restored. Soldiers and villagers dig through mud after a landslide swamps a village in Phuoc Loc district, Quang Nam province, Vietnam, on Thursday, Oct. 29, 2020. Three separated landslides triggered by Typhoon Molave killed over a dozen villagers and left dozens more missing in the province as rescuers scramble to recover more victims. (Lai Minh Dong/VNA via AP) A dozen of those killed by the typhoon were sailors of two fishing vessels that sank while trying to seek shelter from the powerful typhoon. According to VnExpress International, the vessels sank near the province of Binh Dinh on Tuesday night. While strong winds from Molave created treacherous conditions across the western South China Sea, heavy rainfall caused deadly landslides across central provinces. CLICK HERE FOR THE FREE ACCUWEATHER APP Military officers, who were put on standby by Prime Minister Nguyen Xuan Phuc ahead of Molave's arrival, scrambled to three villages where three separate landslides were responsible for killing at least 19 people and are suspected of burying more than 40 others in thick mud and debris, The Associated Press reported. Homes and roadways in parts of Tra Van village, Tra Leng village and Phuoc Loc district were buried under the landslides. Officers used bulldozers and excavators to help clear gain access to the affected areas and begin rescuing victims, The AP said. Four more residents were killed in Quang Nam province, a tourist draw for an ancient town and Hindu temples, by falling trees and collapsed houses, The AP reported. More than 130 people have been killed in the central Vietnam province since the beginning of October following the tumultuous weather pattern that has brought a relentless series of tropical storms and typhoons. Typhoon Molave is the fourth named tropical system to make landfall over Vietnam this month, and officials are calling this the strongest storm to hit the country in the last 20 years, The Associated Press reported. Molave made landfall just prior to midday Wednesday, local time, according to VnExpress International, unloading torrential rain and damaging winds across the typhoon-weary nation. At landfall, the typhoon had the equivalent strength of a Category 2 hurricane on the Saffir-Simpson Hurricane Wind Scale in the Atlantic and East Pacific basins. Molave lost some wind intensity just prior to landfall after spending some time with the equivalent strength of a Category 3 major hurricane. Ahead of the storm, officials were preparing to evacuate 1.3 million residents along the coast of central Vietnam, according to Reuters. Prime Minister Nguyen Xuan Phuc also urged provinces in the typhoon's path to prepare by bringing boats ashore. This satellite image shows Typhoon Molave closing in on the Vietnam coast on Wednesday morning, local time. (CIRA/RAMMB) Molave is the fourth named tropical system to make landfall over Vietnam since Oct. 11, according to AccuWeather Lead International Meteorologist Jason Nicholls. It is also the country's sixth landfalling storm this year. Fierce winds were already beginning to whip ahead of Molave's landfall, with a local news agency reporting nearly 82,000 customers had lost power in the province of Phú Yên by Wednesday morning, local time. As of Wednesday evening, local time, Molave had lost enough wind intensity that it was designated a tropical storm over western Vietnam. Molave first developed into a tropical depression to the east of the Philippines late last week and was given the name Quinta by the Philippine Atmospheric, Geophysical and Astronomical Services Administration. Molave is the name used by the Japanese Meteorological Agency for the part of the basin that falls under the agency's purview. Residents wearing masks to prevent the spread of the coronavirus wade through a flooded road from Typhoon Molave in Pampanga province, northern Philippines, on Monday, Oct. 26, 2020. The fast-moving typhoon has forced thousands of villagers to flee to safety in provinces. (AP Photo/Aaron Favila) The storm quickly strengthened into a typhoon with sustained winds of 120 km/h (75 mph) before making its first landfall over San Miguel, Philippines, on Sunday evening, local time. This is equivalent to a Category 1 hurricane in the Atlantic and East Pacific tropical basins. Widespread rainfall totals of 100-200 mm (4-8 inches) were reported in the northern and central Philippines. More than 120,000 people have been displaced by the storm, and at least eight are missing. As of Friday morning, local time, the typhoon is being blamed for at least 22 deaths in the Philippines. As recovery efforts continue, all eyes will be on the strengthening Typhoon Goni, also known as Rolly in the Philippines. Residents impacted by Molave in the Philippines are likely to face impacts from Goni this weekend. Goni could go on to bring more tropical downpours and gusty winds to Vietnam next week. Keep checking back on AccuWeather.com and stay tuned to the AccuWeather Network on DirecTV, Frontier and Verizon Fios.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/37PE4Cm

Friday, October 30, 2020

डेडलाइन में 5 माह बाकी, 50% काम अधूरे; चेतावनी- पिछड़ रहे निकायों की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी

अमृत (अटल मिशन फॉर रिज्युविनेशन एंड अर्बन ट्रांसफार्मेशन) योजना में अब भी पूरे प्रदेश में करीब 50 प्रतिशत काम अधूरे हैं। कुछ निकायों में कामों की प्रगति 60 फीसदी से कम है। नगरीय प्रशासन ने कुछ दिन पहले काम में पिछड़ रहे निकायों की राशि उन निकायों को ट्रांसफर करने की चेतावनी भी दी, जहां प्रगति कम है।

अमृत मिशन के तहत प्रदेश के 34 शहरों में काम आवंटित किए गए हैं। भोपाल सहित कुछ निकायों में इस मिशन के काम पूरे हो चुके हैं। वहीं ग्वालियर, जबलपुर जैसे बड़े नगर निगमों सहित रीवा, सिंगरौली, कटनी, गुना, दमोह आदि में नगरीय निकायों में प्रगति कम है। मिशन के अंतर्गत 199 काम स्वीकृत हुए थे। इनमें से करीब 100 काम पूरे हो गए हैं। अन्य काम अभी चल रहे हैं। बचे हुए कामों में 50 से ज्यादा काम ऐसे हैं, जहां उनकी प्रोग्रेस 60 फीसदी से भी कम है। मिशन को मार्च-21 तक पूरा करने की डेडलाइन दी गई है, लेकिन फिलहाल यह संभव नहीं दिखता।

नगरीय प्रशासन के सूत्रों के अनुसार जो निकाय काम में पिछड़े थे, उन्हें चेतावनी दी गई, तो उन्होंने कुछ काम तो किया है। इसके बावजूद कोरोना के कारण काम पर काफी असर पड़ा है। बजट की दिक्कत भी हुई है। इससे समय पर सभी काम होने की संभावना कम है। इसकी समय सीमा अभी और बढ़ेगी। कुछ स्थानों पर तकनीकी परेशानी के कारण काम अटक रहे हैं। वहीं, कुछ निकायों में जमीन के कारण समस्या आ रही है। इसका हल निकालने के लिए निकायों को कलेक्टर, नगरीय प्रशासन आयुक्त व प्रमुख सचिव से चर्चा करने के लिए भी कहा गया है।

दिक्कतें दूर कर रहे हैं
अमृत योजना में जहां काम बचे हैं, वहां की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उसके कामों में प्रोग्रेस भी हो रही है। कोरोना व कुछ अन्य कारणों से कहीं-कहीं दिक्कत आई थी, उन्हें दूर किया जा रहा है।
निकुंज श्रीवास्तव, आयुक्त, नगरीय प्रशासन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jOpihH

डंपर ने 15 मिनट में चार बाइक सवाराें काे टक्कर मारी, 3 की माैत

यहां से अमरपाटन जा रहे एक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में 15 मिनट के भीतर 4 बाइक सवार आ गए। इनमें से तीन की माैके पर ही माैत हाे गई। मृतकों में इंद्रभान उर्फ बिटलू लोधी निवासी बड़खुरा और मोहन कोल निवासी मौहरिया जगन्नाथ और प्रमोद द्विवेदी मौहरिया शामिल हैं।

हादसे में गंभीर रुप से घायल अमित सोंधिया अमरपाटन को रीवा रैफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार शाम सवा 6 बजे डंपर ने स्टेट हाइवे सबसे पहले सेमरा के पास एक स्कार्पियो को पीछे से टक्कर मारी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mErYQr

कमलनाथ की खुली चुनौती; कहा- शिवराज जी ! चैलेंज है मेरा, मंच पर आइए, बहस करिए

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को चुनावी सभाओं में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बहस की सीधी चुनौती दे दी। सुरखी विधानसभा के बिलहरा में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार होती तो अब तक सभी किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ हो गया होता।

शिवराजजी तो सिर्फ घोषणाएं करते हैं। अब तक 15 हजार घोषणाएं कर चुके हैं। शिवराजजी, आपको मेरा चैलेंज है, मेरे साथ मंच पर आइए। आपकी 15 साल और 7 माह की सरकार के काम जनता को बताइए। मैं भी अपने 15 माह के कार्यकाल का आपको हिसाब देता हूं।

कमलनाथ के भाषण के दौरान सभा पंडाल से जय-जय सियाराम के नारे लगते रहे। सांची विधानसभा के गैरतगंज में कमलनाथ ने कहा- शिवराजजी कलाकार तो बहुत अच्छे हैं। कभी मंच पर लेट जाएंगे, कभी घुटने टेक देंगे, आपने देखा ना? कहेंगे- जनता मेरी भगवान है। शिवराजजी, जनता आपकी भगवान नहीं है, ये माफिया आपका भगवान है। आप तो सलमान-शाहरुख को भी नीचा दिखा देंगे। मुंबई चले जाइए, मध्यप्रदेश का नाम रोशन कीजिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कमलनाथ के भाषण के दौरान सभा पंडाल से जय-जय सियाराम के नारे लगते रहे


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35Lzh27

कलंक कहकर भंडारे से भगाया तो दुखी चांदनी ने खत्म कर ली जिंदगी; गौहत्या के आरोप में गांव किया था परिवार का बहिष्कार

गौहत्या के कलंक का आरोप लगाने के बाद समाज से बहिष्कृत किए गए परिवार की लड़की को गांंव के ही शास्त्री ने नवरात्र के समापन पर हुए भंडारे से बेइज्जत कर भगा दिया। इससे आहत लड़की ने अपने घर पहुंचकर आत्मदाह कर लिया। आत्मदाह कर जान गंवाने वाली लड़की की उम्र 17 वर्ष और नाम चांदनी पांडेय था। घटना बुधवार की रात 9 बजे करीब मुहारीखुर्द गांव की है।

पुलिस ने लड़की को अपमानित कर भंडारे से भगाने वाले नाथूराम शास्त्री के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आत्मदाह करने वाली चांदनी के परिजन समाज से बहिष्कृत किए जाने के पंचायत के फैसले के बाद इलाहाबाद जाकर गंगास्नान और पूजन भी कर आए थे। उन्होंने गांव के लोगों के लिए भंडारा भी किया था। आरोपी शास्त्री इस परिवार से जुर्माने के तौर पर 51 हजार रुपए देने के लिए जोर डाल रहा था।

बताया गया है कि चार महीने पहले लड़की के पिता बृजेश पांडेय के खेत में गाय की बछिया घुस गई थी। जिसे पकड़कर गलत तरीके सं बांधने के कारण उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव वालों ने बृजेश के परिवार पर गौहत्या का आरोप लगाते हुए उनका समाज से बहिष्कार कर 51 हजार का जुर्माना लगा दिया था। बुधवार को गांव में भंडारा था। चांदनी उसमें शामिल होने पहुंच गई, तो नाथूराम शास्त्री ने उसे अपमानित कर भगा दिया। अपमान से आहत चांदनी घर पहुंची और रात 9 बजे के बाद घर की छत पर जाकर खुद पर केरोसिन डाला और आग लगा ली। परिजन जब तक उसे बचा पाते तब तक उसकी माैत हाे चुकी थी। घटना के वक्त पिता बृजेश खेत पर थे। मां वंदना और दादी मोहरन पशुओं को भूसा डाल रहीं थीं।

चांदनी, कलंक तुम नहीं.. ​​​हम किस समाज में जी रहे
बछिया की मौत हुई तो समाज ने परिवार का बहिष्कार कर दिया, जुर्माना लगाया, प्रताड़ना दी, लेकिन बेटी की मौत पर वही समाज चुप है।

प्रायश्चित के लिए गंगा स्नान किया, भंडारा कराया फिर भी शास्त्री जुर्माने के मांग रहा था 51 हजार रु.
बृजेश पांडेय के बहनोई बलराम शर्मा ने बताया कि चार महीने पहले खेत में गाय की बछिया घुसने पर आपत्ति की। दस साल के भतीजे विनीत ने आकर बछिया को खूंटे से बांध दिया। गलत तरीके से बंध जाने के कुछ घंटे बाद बछिया की मौत हो गई। पूरे गांव वालों ने परिवार को गौ हत्यारा ठहराकर बहिष्कृत कर दिया।

प्रायश्चित के तौर पर इलाहबाद जाकर गंगा स्नान करने और गांव में भंडारा कराने का ऐलान पंचायत ने किया। परिवार ने यह प्रायश्चित भी कर लिया। लेकिन नाथूराम शास्त्री 51 हजार रुपए मांगने लगा, तभी सामाजिक गतिविधियों में शामिल होने की बात कहता रहा। कन्या भोजन के लिए भंडारे में पहुंची चांदनी को जानबूझकर बेइज्जत किया। परिवार की माली हालत ठीक नहीं होने से पिता 51 हजार का दंड देने में असमर्थता जताता रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चांदनी पांडेय


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oIlvpQ

केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने ज्योतिर्लिंग के किए दर्शन, वैदिक पंडित परिषद ने कराया समस्या से अवगत

केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने गुरुवार को तीर्थनगरी में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। एनएचडीसी रेस्ट हाऊस मेंं रात्रि विश्राम कर सुबह दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। यहां पर्वतेश्वर मंदिर में आचार्य पंडित ओमप्रकाश नागर के आचार्यत्व में पूजन-अभिषेक कराया। इसके बाद मंत्री कुलस्ते ने ओंकारेश्वर में दर्शन-पूजन के बाद वार्डों में जनसंपर्क कर भाजपा को जिताने का आग्रह क्षेत्रवासियों से किया।
कोरोना 19 के तहत लाकडाउन की गाइडलाइन के अंतर्गत ओंकारेश्वर भगवान दर्शन की व्यवस्था से अवगत कराते हुए ब्राह्मणों समाज के वैदिक पंडित परिषद के पंडित श्रीकांत जोशी सहित दर्जनों ब्राह्मणों ने कहा कि वर्तमान में मंदिर प्रशासन ने लगभग 25 फीट दूरी से स्वयंभू भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन करने की व्यवस्था विगत सात माह से चली आ रही है, लेकिन ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के स्पष्ट दर्शन ओंकारेश्वर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को नहीं होते हैं। स्वयंभू महादेव जी का स्वरूप छोटा होने की वजह से 25 फीट दूर से दर्शन करने में अनेक तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। इस पर मंत्री कुलस्ते ने पूछा इस समस्या को दूर करने के लिए व्यवस्था कैसी होना चाहिए? तब जोशी ने बताया कि सुखदेव मुनि द्वार से चांदी द्वार तक श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाए। जिससे दूरदराज से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए दर्शन सुलभ हो सकेगा। इस पर मंत्री कुलस्ते ने आश्वस्त किया। इस दौरान सर्वब्राम्हण समाज के अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने रुद्राक्ष की माला भेंट कर मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर खण्डवा के गौरव जैन, अंकुर चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, सुनील जैन, प्रशांत मिश्रा, दशरथ कलमे, देवेश पुरोहित सहित अन्य लोग मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Union Minister Kulaste visited Jyotirlinga, Vedic Pandit Council made aware of the problem


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mxynwY

7 माह में 25 हजार मामले सुने, 20 हजार का निपटारा भी, रोज हो रही 800 सुनवाई

कोरोना काल के बीच हाई कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई ने न्याय को और सुलभ बना दिया है। हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में 1 अप्रैल से 30 अक्टूबर तक के 215 दिनों में से 125 दिन काम हुआ है। 89 दिन अवकाश के बावजूद 25 हजार मामले सुने गए, जिनमें से 20 हजार का निपटारा भी हो गया है। 24 मार्च को लॉक डाउन के बाद अप्रैल में यह सिस्टम शुरू हुआ था।

अप्रैल और मई में 25 से 30 केस ही सुने जा रहे थे, लेकिन अब रोज करीब 800 केस की सुनवाई हो रही है। हर दिन 5 से 6 घंटे सुनवाई चल रही है, कई बार बिना लंच ब्रेक के भी काम चल रहा है। हालांकि अपील के मामले कम सुन पा रहे हैं। रजिस्ट्रार अनिल वर्मा कहते हैं कि नए सिस्टम को स्थापित करने में स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका है। पहले सेट प्रस्तुत करने सहित कुछ काम ऐसे थे, जो वकील करते थे, लेकिन अब स्टाफ कर रहा है।

कागजों से मिली मुक्ति: पक्षकारों को 1500 रु. तक का फायदा

अधिवक्ता आनंद अग्रवाल के मुताबिक पहले याचिका दायर करने के लिए कई तरह के दस्तावेजों की फोटो काॅपी कराना होती थी। टाइपिंग वगैरह मिलाकर 1500 रुपए तक खर्च हो जाते थे। अब एक सेट पीडीएफ में बनाकर अपलोड करने से ही काम पूरा हो जाता है। वकीलों काे याचिका दायर करने के लिए कोर्ट नहीं जाना पड़ रहा है। नए वकीलों को भी अपनी बात रखने में आसानी हो रही है।

उपस्थिति टाल नहीं पा रहे अफसर

कई मामलों में भोपाल से अफसरों को इंदौर आना पड़ता था। इसमें काफी समय व पैसा खर्च होता था। हाल ही में सांवेर रोड स्थित नई जेल पूरा करने के मामले में प्रमुख सचिव वित्त व गृह विभाग, आम सड़क से निजी गेट हटाने के मामले में कलेक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपस्थित हुए।

कोरोना से पहले जैसी स्थिति बन रही

अधिवक्ता मनीष यादव के मुताबिक कोरोना काल के पहले कुल 15 सौ तक प्रकरण लगते थे। अभी इनकी संख्या 800 तक जा रही है। यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। कोरोना काल से पहले जैसी सुनवाई होती थी उसके करीब ही इस सिस्टम से सुनवाई हो रही है।

तय तारीख पर ही आ रही केस डायरी

अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्य मित्र भार्गव के मुताबिक नए सिस्टम में बड़ा बदलाव जवाब पेश करने में हुआ है। अब जमानत, अग्रिम जमानत के मामले में केस डायरी पीडीएफ या पेन ड्राइव से तय तारीख पर ही पहुंच रही है। पहले पुलिसकर्मी केस डायरी लाता था, जिसमें समय लगता था। रिट पिटिशन के मामलों में भी समय पर जवाब पेश हो रहे हैं।

खासगी ट्रस्ट से हनी ट्रेप तक सब सुने

हनीट्रैप को लेकर दायर चार जनहित याचिकाएं, खासगी ट्रस्ट के द्वारा संपत्ति बेचने, 300 के लगभग चाय- किराना व्यापारियों की लीज निरस्ती, हनी ट्रैप के आरोपियों की जमानत, भू-माफियाओं की जमानत के मामले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आसानी से निपट गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंदौर हाईकोर्ट


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jOmFfP

17 मिनट में सीएम ने 11 बार कहा- ‘सेठ कमलनाथ’ बोले- आपका पाप है कि किसानों का पैसा खा गए

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरुवार को सुलगांव में कहा- मैं नारायण भाई और नंदू भैया को वचन देना हूं कि विकास में कोई कसर नहीं रखूंगा। आपको मुझ पर विश्वास है। तीन साल में इस क्षेत्र व प्रदेश में सब गरीबों को कच्चे की जगह पक्का मकान बनवा कर दूंगा। सभी गांव में हैंडपंप का नहीं, नलजल योजना बनाकर नल लगाकर टोटी से पानी पिलाऊंगा। बताओ कमलनाथ यह कर सकता है क्या? दिल से बताना मामा अच्छा कि कमलनाथ, तो मामा को फिर से सीएम बनना चाहिए कि नहीं।
17 मिनट के भाषण में सीएम ने 11 बार कमलनाथ का नाम लिया। सीएम बोले अब सेठ (कमलनाथ) पूछ रहे थे मैंने क्या पाप किया। तुमने यही पाप किया कि किसानों के पैसे खा गए। योजनाएं बंद कर दी। कोरोना जैसे ही खत्म होगा मामा व आपका बेटा फिर बुजुर्गों को तीर्थदर्शन पर ले जाएगा।

मुख्यमंत्री की तीन सभाओं की यह है प्रमुख वजह

  1. उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने मांधाता विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को तीसरी चुनावी सभा सुलगांव में की। क्योंकि विस चुनाव 2018 में भाजपा को सुलगांव और गोल सेक्टर में 2000 वोटों से हार मिली थी। मांधाता सीट पर 2018 के चुनाव में हार-जीत का अंतर सिर्फ 1236 वोटों का था।
  2. मूंदी में 8 अक्टूबर को सभा हुई थी। यहां सभा इसलिए क्योंकि यह मांधाता विधानसभा क्षेत्र का केंद्र है। हालांकि किल्लौद और सुलगांव की तरह यहां हालात उल्टे हैं। क्योंकि यहां विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा को 1500 वोटों की बढ़त मिली थी।
  3. किल्लौद में 2500 वोट के बाद सबसे ज्यादा दो हजार मतों से हारने वाली सुलंगांव और गोल सेक्टर को साधने के लिए सीएम चौहान की सभा यहां कराई। चौहान ने मंच से सुलगांव का नाम पांच बार लिया। बोले गांव के 3 बच्चों को लैपटाप भी मिले हैं।

एक मंच पर भाजपा के पांच सांसद : धार सांसद ने रिश्तों के नाम पर मांगे वोट
सुलगांव की चुनावी सभा में एक मंच पर भाजपा के पांच सांसद मौजूद थे। मंडला सांसद एवं केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, खंडवा सांसद नंदकुमारसिंह चौहान, खरगोन सांसद गजेंद्र पटेल, बैतूल सांसद दुर्गादास उईके, धार सांसद व सुलगांव के पास मसलाय गांव के दामाद छतरसिंह दरबार मौजूद थे। सांसद दरबार ने अपने रिश्तों की दुहाई देकर भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की। इनके साथ ही मंत्री कमल पटेल, विधायक राम दांगोरे, जसवंतसिंह हाड़ा, राजेश डोंगरे, सुभाष कोठारी, राजपालसिंह तोमर, नरेंद्रसिंह तोमर, अरुणसिंह मुन्ना, चंद्रेश पचौरी, नंदन करोड़ी, अनुप पटेल, राजपालसिंह चौहान, लोकेंद्रसिंह गौड़, जितेंद्र सिसोदिया, अनिल भगत, प्रीतम पटेल, सूरजपाल सिंह, सखाराम यादव, श्यामसिंह मौर्य, प्रशांत मिश्रा, रेवादीप शर्मा, भरत पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In 17 minutes, CM said 11 times- 'Seth Kamal Nath' said- It is your sin to eat the farmers' money


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e5Le6A

कोरोना के कारण इस साल शहर में नहीं निकलेगा जुलूस

ईद मिलादुन्नबी शुक्रवार को मनाई जाएगी, लेकिन इस बार कोरोना के चलते जिले में कहीं भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा। नायब शहर काजी निसार अली सहित मुस्लिम समाज के विभिन्न संगठनों ने कलेक्टर से लिखित आवेदन लेकर जुलूस निकालने का आग्रह किया था। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि गृह विभाग से जो भी निर्देश आएंगे उसके अनुसार आपको बता दिया जाएगा। इधर, जुलूस को लेकर गुरुवार देर रात को पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक हुई।
अपर कलेक्टर नंदा भलावे कुशरे ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम तथा सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए 30 अक्टूबर शुक्रवार को किसी भी धार्मिक चल समारोह, रैली या जुलूस के आयोजन की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा नहीं दी गई है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का सख्ती से पालन करें।
ईद मिलादुन्नबी को लेकर एक सप्ताह पहले से ही शहर की मस्जिद मदरसे सज गए हैं। मस्जिदों में मिलाद की महफिल सज रही है। नाते पाक का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। वही मोहल्ले व घर गलियों को फूलों की झिलमिल लाइट के साथ ही इस्लामी झंडे से सजाया गया है।

मुस्लिम बहुल इलाकों में हुई आतिशबाजी

गुरुवार रात मुस्लिम बहुल इलाके इमलीपुरा, परदेसीपुरा, हातमपुरा, खड़कपुरा, कहारवाड़ी क्षेत्र में मुस्लिम समाजजन ने पटाखे फोड़कर आतिशबाजी की। गुरुवार को शर्मा गैरेज के पास नूरानी चौक पर लंगर ए आम का आयोजन किया गया है। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर धार्मिक आयोजन होंगे।

सांकेतिक रूप से मनाएंगे त्योहार

पिछले साल राम मंदिर निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से स्थगित हुआ था जुलूस
कोरोना की वजह से मुस्लिम समाज द्वारा हजरत पैगंबर साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के त्योहार पर शुक्रवार को शहर में जुलूस नहीं निकाला जाएगा। समाज के लोगों द्वारा प्रशासन और पुलिस अफसरों से चर्चा के बाद जुलूस नहीं निकालकर ईद मिलादुन्नबी का पर्व सांकेतिक रूप से मनाने का निर्णय लिया है। यह लगातार दूसरा साल है जब, हजरत पैगंबर साहब के जन्मदिन पर मुस्लिम समाज का जुलूस नहीं निकल रहा है। पिछले साल 10 नवंबर को राम मंदिर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के चलते समाज ने जुलूस निरस्त कर दिया था।
इस साल कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए जुलूस स्थगित किया है। वहीं ईद मिलादुन्नबी पर्व के मद्देनजर शहर की मस्जिदों में विशेष विद्युत सजावट की गई है। ईद मिलादुन्नबी पर मस्जिदों में कुरान खानी, बच्चों के नातियां प्रोग्राम और मिलाद शरीफ का कार्यक्रम रखे गए हैं। इसके अलावा समाज के लोग घरों में फातिया खानी भी करेंगे। वहीं समाज के लोग कब्रिस्तान में बुजुर्गाें की कब्र पर भी फातियां पढ़ेंगे। शहर की दरगाह वाली मस्जिद के इमाम मोहम्मद सिद्दीक ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते ईद मिलादुन्नबी पर्व पर जुलूस नहीं निकला जा रहा है। मस्जिदों और घरों में ही समाज के लोग पर्व को सादगी से मनाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The procession will not go out in the city this year due to Corona


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kHjxn7

सवा साल में भर गया कांग्रेस के पाप का घड़ा, सुिमत्रा ने लट्‌ठ मारकर फोड़ दिया

कांग्रेस ने क्षेत्र के विकास के लिए धेला भी नहीं दिया। सुमित्रा मेरे पास आई। बोली- मैं दुखी हूं, क्षेत्र में घुस नहीं पा रही। मैंने कहा- कहां फंस गई दुष्टन में। वो कांग्रेस को राम-राम करके भाजपा में आ गईं। कांग्रेस के पाप का घड़ा सवा साल में भर गया। सुिमत्रा ने उसे लट्‌ठ मारकर फोड़ दिया। मैं चौथी बार मुख्यमंत्री बनूंगा, उम्मीद नहीं थी।
मुठवा बाबा की कृपा से चौथी बार मुख्यमंत्री बना। सुिमत्रा चिंता मत करना, हम कमलनाथ थोड़े हैं। गुरुवार को नेपानगर क्षेत्र के डािभयाखेड़ा में हुई भाजपा की सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात कही। उन्होंने आदिवासियों सहित सभी मतदाताओं को साधते हुए कहा- राजस्व की जमीन पर किसी का भी पुराना कब्जा हो, सबको मिनाई के पट्‌टे दिए जाएंगे। इसके लिए नयम-कानून मैं बनाऊंगा, मुख्यमंत्री किस बात का हूं। मामा के राज में मप्र की धरती पर कोई भूखा नहीं सोएगा। वल्लभ भवन में कुर्सी पर बैठकर मिचमिचाते रहे कमलनाथजी। सुन लो रे किसान भाईयों, तुम्हारे ब्याज की गठरी मामा शिवराजसिंह उतारेगा। कमलनाथ के पाप की सजा किसानों को नहीं भुगतने देंगे।
सुन लो सेठ-हम कमीने हैं
शिवराज का हेलीकॉप्टर 4.35 बजे हेलीपेड पर उतरा। मंच पर पहुंचने से पहले उन्होंने कन्या पूजन किया। 23 मिनट के भाषण में उन्होंने 20 बार सेठ कमलनाथ कहा। वे बोले- उनके चुनाव के मुद्दे मुझे गाली देना है। मुझे घुटना टेक, कमीना, नालायक और भूखा-नंगा कहते हैं। सुन लो सेठ, हम कमीने हैं। कमलनाथ ने जो योजनाएं बंद कर दी, उन्हें हम फिर शुरू करेंगे। हम आपकी जिंदगी बदलने आए हैं, लेकिन हम कमीने हैं। तूने धेला नहीं दिया, लेकिन कमीने हम हैं। बुरहानपुर को केला कलस्टर बनाएंगे। नावरा सेक्टर में अस्पताल खोला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In the past one and a half year, the Congress's pitcher was filled, Sumitra busted by lathing


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oGew0f

केबीसी में लाखाें, कराेड़ाें रुपए जीतना मकसद नहीं था, बल्कि छोटे कर्मचारी सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे करते हैं यह देश काे बताना था

मैं देश को बताना चाहता था कि सरकार की योजनाओं का मैदान पर क्रियान्वयन में सबसे निचले पायदान के कर्मचारी कितनी मेहनत करते हैं। इसके लिए मुझे कौन बनेगा करोड़पति सबसे अच्छा मंच लगा। केबीसी सीजन 12 में मेरा रजिस्ट्रेशन हुआ। काेविड-19 के दौरान छह माह की प्रक्रिया के बाद मुझे हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। राशि जीतने की बजाय मैं अपने उद्देश्य में सफल रहा।
यह कहना है पुनासा जनपद की ग्राम पंचायत मोहना में पदस्थ सचिव कौशलेंद्र सिंह तोमर का। हाल ही में वे केबीसी में भाग लेकर आए हैं। कौशलेंद्र ने बताया मैंने केबीसी के हर सीजन के एपीसोड देखे हैं। लॉकडाउन के दौरान अप्रैल में 12वें सीजन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। मैंने एप डाउनलोड कर 14 दिन तक सवालों के सही जवाब दिए। मई में मुझे कॉल आया कि आपका केबीसी में रजिस्ट्रेशन हो गया है। पहले विश्वास नहीं हुआ। सोचा फर्जी कॉल आया है। मैंने कॉल बीच में ही काट दिया। दो घंटे बाद फिर कॉल आया। मेरे बेटे के कहने पर मैंने कॉल अटैंड किया और उनके बताए अनुसार ऑनलाइन फार्म भर दिया और मेरा नंबर लग गया। लंबी प्रक्रिया के बाद हॉट सीट तक पहुंचा और 14 प्रश्नों के जवाब सही दिए। मेरा उद्देश्य लाखों या करोड़ों रुपए जीतना नहीं बल्कि देश के लोगों तक अपनी बात पहुंचाना था, जिसमें मैं सफल रहा।

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, क्वारेंटाइन रहना पड़ा
समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट कौशलेंद्र ने बताया 21 सितंबर को ही मैं मुंबई पहुंच गया था। होटल में कोरोना टेस्ट किया गया। 23 को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 14 दिन क्वारेंटाइन रहना पड़ा। इसके बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर 6 अक्टूबर को होटल में लौटे। घर आने का सोच ही रहे थे कि फोन आया कि रात में ही शूटिंग होगी। गोरेगांव ईस्ट में मॉकपोल में छठवीं बार में नंबर लगा।

इस तरह चली चयन प्रक्रिया

  • 24 अप्रैल को सोनी टीवी पर केबीसी 12वें सीजन का विज्ञापन आया। 14 दिन तक 14 सवालों के जवाब दिए।
  • 16 मई को चयन होने की सूचना फोन पर मिली।
  • 25 मई को फोन कर बताया गया कि 5 जून को ऑडिशन होगा।
  • केबीसी फार्मेट में जीवन के बारे में जानकारी दी, 20 सवालों के जवाब दिए और 6 वीडियो बनवाए।
  • 4 जुलाई को सूचना दी गई कि 9 जुलाई को इंटरव्यू होगा।
  • अगस्त में पुन: पत्नी के साथ इंटरव्यू के लिए मुंबई बुलाया गया। यहां मेरा चयन हो गया।
  • 21 सितंबर को प्लेन के टिकट मिल गए।
  • 6 अक्टूबर को शूटिंग हुई तो पहले मेरा नंबर लग गया और हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला।
  • 26 अक्टूबर को कार्यक्रम का प्रसारण हुआ। जिसमें वे 40 हजार रुपए जीते।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bringing in KBC, winning crores was not the motive, but how the small workers implement the government's schemes, it was to tell the country.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34E8iGd

निगम के अधिकारी-कर्मचारी वार्डों में करेंगे सफाई की निगरानी

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में शहर को बेहतर रैंकिंग में लाने के लिए अब नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी सुबह वार्डों में भ्रमण कर स्वच्छता व्यवस्था की निगरानी करेंगे। इस दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए निर्धारित मापदंडों के अनुरूप काम कराया जाएगा। ये कर्मचारी सफाई कार्य में सुधार के लिए समन्वयक की भूमिका भी निभाएंगे।
झीलोद्यान स्थित स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय में आयोजित स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग की बैठक में यह निर्देश आयुक्त हिमांशु भट्ट ने दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि निगम के सभी छह जोन में स्वच्छता के प्रति जनजागरुकता लाने के लिए प्रत्येक माह में चार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में फोर बिन्स द्वारा कचरे और अपशिष्ट का संग्रहण कर उसका वैज्ञानिक पद्धति से निपटान करने पर विशेष ध्यान दिए जाने, खाली पड़े भूखंडों पर की गई गंदगी की जीपीएस मैप कैमरे से लोकेशन दर्ज कर उसकी फोटो खींचकर उनसे जुर्माना वसूल किए जाने, यूरिनल निर्माण कार्य और ट्रेंचिंग ग्राउंड पर बनाए जाने वाले प्लेटफार्म निर्माण का काम शीघ्र करने के निर्देश दिए।
बैठक में सहायक आयुक्त मोनिका पारधी, प्रभारी कार्यपालन यंत्री अंतरसिंह तंवर, सहायक यंत्री वर्षा घिडोडे, एचआर पांडे, जनसंपर्क अधिकारी जाकिर जाफरी, प्रभारी सहायक यंत्री संजय शुक्ला, उपयंत्री भूपेंद्र सिंह बिसेन, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी शाहीन खान, जोन प्रभारी जाकिर अहमद, भुवन श्रीमाली, सखाराम भट्ट, धीरज दवे, जाफर अहमद , अजय पटेल, मनीष पंजाबी व कंसल्टेंट अमित मिश्रा भी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corporation officials and employees will monitor the cleanliness in the wards


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oEvYT3

अमलपुरा से आशापुर तक मुरम डालकर भरे गड्ढे

खंडवा-होशंगाबाद राजमार्ग 15 पूरी तरह से गड्ढों से पट गया है। आशापुर से खंडवा के बीच जानलेवा गड्ढे होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे थे। 15 दिन पहले ही सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। कई बाइक चालक घायल भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर प्रशासन को कई बार आग्रह किया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। गड्ढों से त्रस्त युवाओं ने गुरुवार को ‘चलो एक जान बचाए हम’ मुहिम के तहत अमलपुरा से आशापुर तक छोटे-बड़े गड्ढों को मुरम डालकर भरे। अमित राजपूत ने बताया खंडवा-होशंगाबाद राजमार्ग पूरी तरह बदहाल हो गया है। अमलपुरा से आशापुर तक तो हालत सबसे ज्यादा खराब है। इस परेशानी को लेकर सड़क विकास निगम, जिला प्रशासन को भी ज्ञापन दिया गया, लेकिन अनदेखी होने पर सड़क मरम्मत के लिए स्वयं ही गड्ढे भरने का निर्णय लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From Amalpura to Ashapura, potholes filled with mud


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oGomzi

Ice Cube explains why he blew off Zoom call with Kamala Harris: ‘I want to get things done’

Ice Cube explains why he blew off Zoom call with Kamala Harris: ‘I want to get things done’Ice Cube has been adamant that Democrats told him to hold off until after the election before making demands for his “Contract With Black America.” The NWA rapper and actor recently revealed to Fox Soul’s Cocktails with Queens, that features Claudia Jordan, Vivica A. Fox, LisaRaye McCoy, and Syleena Johnson, that he turned down a request by the California senator to be a part of a Zoom call.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/31S7U5e

A graphic shows how pumpkin pie looks when you mess up the recipe

A graphic shows how pumpkin pie looks when you mess up the recipeOur food reporter made pumpkin pie eight ways to figure out what happens when you add ingredients like condensed milk or extra eggs.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3jG77dJ

Trump and Biden to both campaign in battleground state Florida

Trump and Biden to both campaign in battleground state FloridaPresident Trump and Democratic rival Joe Biden will both rally supporters on Thursday in the critical battleground state of Florida.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3efKmMH

About That ‘Uncoverable’ Biden Story

About That ‘Uncoverable’ Biden StoryJournalists claim they can’t cover the New York Post’s Hunter Biden email scoop because the underlying evidence has yet to been verified. Also, they won’t look for any verifying evidence because there isn’t enough evidence.It’s quite the conundrum.Because other than the now-corroborated emails, the laptop, the on-the-record source who was a CEO of a Biden corporation, a trove of text messages and documents, and a lack of denials, the Hunter Biden email story reminds me of the “Russian collusion” story. Surely it deserves a modicum of scrutiny and follow-up.Anyone who watched Tony Bobulinski’s interview on Tucker Carlson’s show this week -- apparently it pulled over 5 million viewers -- was confronted with a seemingly credible character. Bobulinski says he met with Joe Biden in 2017, and that the former vice president was intimately involved in the family business. Maybe someone will ask the candidate about this. Because Biden, widely seen as the frontrunner, has on numerous occasions emphatically denied any knowledge of what Hunter was doing. So even if he didn’t benefit from his son’s leveraging of the family name to strike deals with Chinese Communist energy interests, it is still newsworthy.Bobulinski alleges that during a meeting with Joe Biden’s brother, he asked how the former vice president gets away with this sort of thing: “I remember looking at Jim Biden and saying how are you guys getting away with this? Aren’t you concerned? He looked at me, and he laughed a little bit, and said ‘plausible deniability.’”Perhaps my favorite part of yesterday’s interview, though, was learning that Adam Schiff’s ugly and mendacious habit of smearing anyone he disagrees with as a Russian asset is what allegedly helped spur Bobulinski, a former U.S. Navy lieutenant, to come forward.Hunter’s ex-business partner, in fact, confronted Rob Walker, a Biden “family representative” about it.“If [Schiff] doesn’t come out, on record, I am providing the facts,” Bobulinski said in a recording.“Ah, Tony, you’re just going to bury all of us, man,” responded Walker, which sounds odd coming from someone charged with representing a supposedly completely innocent venture.To put all of this context as a journalistic matter, the week before the Post broke the Hunter Biden story, every major news network was reporting on surreptitiously taped conversation in which the First Lady was grousing about Christmas decorations.Indeed, these are just allegations. Some of them more compelling than others. We still know very little, for example, about potentially damaging emails that purport to show Biden helping his son while he was vice president — namely, by meeting with a Burisma energy executive on behalf of Hunter at the White House.In a strange way, the lack of coverage has perpetuated the story, not only through the Streisand effect, but because suppressing it -- the New York Post’s Twitter account is still frozen -- allows the imagination to run wild. While no conservative pundit has penned 8,000 words of Chait-style crackpottery pondering whether Joe has been Chinese asset since the 1980s, some have certainly jumped the gun.Does it matter? Yesterday, a number of journalists were retweeting an Axios interview in which Senator Ted Cruz, asked about the “Hunter Biden stuff,” said the story won’t move a single vote. Perhaps that’s true. It’s also irrelevant. The journalist’s job is to provide transparency, not to worry about elections or be society’s hall monitor.It is certain -- and, boy, am I sick of framing coverage in this way, but what can you do? -- that if a credible witness and former business partner of one of Donald Trump Jr.’s companies came forward to offer specific accusations and evidence that the president was profiting off of business dealings his shady son was striking with authoritarians, teams of investigative journalists would be descending on every tangential character as if they were a defunct Chinese bank account.And the assertion made by many reporters that journalistic ethics prohibit them from even mentioning these allegations is a new and concocted standard. There are thousands of allegations against Republicans reported without verification. Not one outlet had a problem referring to the recent Atlantic piece citing unnamed sources who claimed Trump belittled soldiers, even though the story came from one writer at a partisan outlet. Allegations by whistleblowers are covered all the time, whether they have been fully vetted or not. Major outlets were eager to amplify not only the uncorroborated accusations of Christine Blasey Ford, but a host of other very obviously dubious claims about Brett Kavanaugh during his confirmation hearing.But much of the reticence about investigating the Hunter Biden story is in reaction to the fallout from the Hillary Clinton email scandal. No matter what evidence emerged, political media were never going to repeat 2016. One assumes even good reporters don’t want to be perceived as tipping the election (which speaks to the poor health of journalism).Lest we forget, as with this Biden story, the Clinton email scandal was newsworthy. There was, after all, an open FBI investigation into the frontrunning presidential candidate of the United States because of her reckless and potentially criminal behavior. It was Hillary who initially set up a secret server to circumvent transparency, likely to hide favor-trading related to her foundation, and sent unsecured classified documents through that illegal server, although she almost surely knew it threatened national security. As the New York Times reported at the time, the chance that her correspondences were being captured by foreign powers was extremely high. It was Hillary’s staff that destroyed evidence related to that server -- or as James Comey noted in his testimony, they “cleaned their devices in such a way as to preclude complete forensic recovery.” Any government employees conducting themselves in a similar manner would have been sent to jail.I’m not in the habit of defending Comey, but he saved Clinton by letting her and her staff slide on richly deserved charges. The letter Comey sent to Congress informing them that the bureau had found a cache of new evidence relating to a criminal investigation was Clinton’s fault, not his. It was her top aide and confidant Huma Abedin who failed to inform the FBI about her laptop. And it was Abedin’s then-husband who used that computer to court teenage girls. Comey had an ethical obligation to inform Congress when he was apprised that new evidence had been found -- as he had promised to do under oath during his testimony. If he didn’t, and the story leaked, as it surely would have, the perception would have been that he was attempting to cover up the potential wrongdoing of one of the candidates.Or, in other words, he would have been doing exactly what most of the political media are engaged in right now.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3oDCSYz

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA