Sunday, May 31, 2020

Pompeo demands Russia free ill American accused of spying

Pompeo demands Russia free ill American accused of spyingSecretary of State Mike Pompeo on Saturday demanded that Russia free a former US marine accused of spying in Russia after the man underwent urgent surgery in a Moscow hospital. Fifty-year-old Paul Whelan had emergency hernia surgery late Thursday after suffering "severe abdominal pain," his brother David Whelan said in a statement Friday. Paul Whelan, who also holds Canadian, Irish and British citizenship, was detained in Moscow in December 2018 for allegedly receiving state secrets.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3chul6u

पहले 31 अब 19 वाहन हटाए, टाइमकीपर की गाड़ी जेई को अलॉट थी

कोरोना संकट में संभागायुक्त और नगर निगम प्रशासक की फटकार के बाद नगर निगम में वाहनों को हटाने का सिलसिला जारी है। पूर्व में 31 वाहन हटाए गए थे और शनिवार को ऐसे 19 वाहन हटाए गए जो उन अधिकारियों और कर्मचारियों को अलॉट थे जो कि वाहन रखने की पात्रता ही नहीं रखते। इसमें एक चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ है किजोन क्रमांक 14 विजय नगर के टाइमकीपर की खुद की गाड़ी उसी जोन के सब इंजीनियर को अलॉट थी। यानी कर्मचारी का वाहन ठेके पर चल रहा था। ऐसे अनेक कर्मचारी और अधिकारी हैं

जिन्होंने अपने या अपने किसी खास के वाहन को ठेकेदार से कमीशन की सेटिंग कर निगम में अटैच करवा लिया है और जमकर मुनाफा कमा रहे हैं। अभी तक हटाए गए वाहनों से निगम को कम से कम 15 लाख रुपए माह की बचत होगी। इसे सालाना के रूप में देखा जाए तो करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपए बचेंगे और यदि बाकी के उन वाहनों को भी हटाया गया जिनकी जरूरत नहीं है तो लगभग 4 करोड़ रुपए सालाना की बचत कर सकता है निगम। निगमायुक्त आशीष कुमार द्वारा नगर निगम के व्यय में कटौती करने तथा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने की दिशा में आज 19 वाहनों का आवंटन रद्द किया। जारी आदेश में उल्लेख है कि संभाग क्रमांक 11 के संभागीय अधिकारी विजय वर्मा, संभाग क्रमांक 14 के सहायक यंत्री सुदीप पटेल, उपयंत्री श्रीमती श्रीयांशी श्रीवास्तव, के साथ संभाग क्रमांक 1 से 15 तक के राजस्व निरीक्षकों को आवंटित वाहन वापस लिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि संभागायुक्त महेश चन्द्र चौधरी ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिए थे कि निगम इस संकट में बचत का फंडा अपनाए।

औचक निरीक्षण किया प्रशासक ने
प्रशासक महेश चन्द्र चौधरी ने शनिवार को आयुक्त आशीष कुमार के साथ आकस्मिक रूप से वर्कशाप का निरीक्षण किया। आपने वर्कशॉप के कार्यों एवं वाहन सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली। इस मौके पर आयुक्त ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था में लगे वाहन हों या प्रशासनिक व्यवस्थाओं में लगे सभी वाहन कर्मशाला विभाग से ही संधारित होते हैं। यहीं से डीजल प्रदाय किया जाता है। संभागायुक्त श्री चौधरी ने वर्कशॉप परिसर को स्वच्छ रखने और अनुपयोगी तथा कंडम वाहनाें को नियमानुसार नीलाम करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सब्सिडी जैसे वाहन भी छोड़ें अधिकारी
जिस प्रकार प्रधानमंत्री की अपील पर लाेगों ने गरीबों के लिए गैस सिलेंडर की सब्सिडी छोड़ी, निगम के वे अधिकारी जो एक से डेढ़ लाख रुपए वेतन लेते हैं वो वाहन सुविधा क्यों नहीं छोड़ सकते हैं। पूर्व से ही उपायुक्त पीएन सन्खेरे, कार्यपालन यंत्री पुरुषोत्तम तिवारी और शिक्षा अधिकारी वीना वर्गीस वाहन सुविधानहीं लेती हैं, इनसेबाकी को भी सीख लेनी चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
First 31 now 19 vehicles removed, timekeeper's car was allotted to JE


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ewTwTW

EU won’t follow Trump into a trade war over Hong Kong



from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/36DqWh4

डुमना की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुँचे आईजी

काेरोना संक्रमण के चलते विमान सेवा चालू होने के बाद आईजी भगवत सिंह चौहान ने डुमना विमानतल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों से चर्चा की एवं कोविड-19 के संक्रमण से बचने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को पीपीई किट व सेनिटाइजर, हैंड ग्लव्स आदि सामग्री प्रदाय की। इस दौरान डीआईजी मनोहर वर्मा, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा भी उनके साथ थे। भ्रमण के दौरान एएसपी अगम जैन, सीएसपी रांझी धर्मेश दीक्षित आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IG reached to take stock of Dumna's security system


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dp51Ni

NY Gov. Andrew Cuomo says New York City is on track to begin reopening the week of June 8

NY Gov. Andrew Cuomo says New York City is on track to begin reopening the week of June 8"We will stay on track by focusing on the hotspots," Cuomo said. "We know down to the zip code where the infection rate is higher than average."




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3gyiRyF

प्लेटफॉर्म नं. 1 से जनशताब्दी 6 से गोंडवाना एक्सप्रेस चलेगी

आखिरकार 75 दिनों के बाद 1 जून को वो शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है जब मुख्य रेलवे स्टेशन से सुबह 5.30 बजे प्लेटफॉर्म नं. 1 से जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस चलेगी और दोपहर में 3 बजे प्लेटफॉर्म नं. 6 से दिल्ली जाने वाली गोंडवाना स्पेशल एक्सप्रेस रवाना होगी। ट्रेनों के शुरू होने के पहले शनिवार को डीआरएम संजय विश्वास ने अपनी टीम के साथ मुख्य रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कोरोना से निपटने से संंबंधित सुरक्षा उपायों की जानकारी ली।

उन्हाेंने रेलवे के अधिकारियों से यात्रियों की थर्मल चेकिंग, सेनिटाइजेशन के बारे में छोटी-छोटी बातें पूछीं, साथ ही आरपीएफ और जीआरपी के स्टाफ से सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में उनकी प्लानिंग जानी। इससे पहले रेल मंडल कार्यालय की ओर से करीब 600 टिकट चेकिंग स्टाफ के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया कि जबलपुर स्टेशन सहित रोड साइड स्टेशनों पर सभी टीसी को ट्रेन आने के पहले गेट पर तैनात होना होगा, जो टेम्परेचर गन लेकर ट्रेन में चढ़ने वाले यात्रियों की खुद जाँच करेंगे।
जाँच के कई चरणों से गुजरना होगा
सीनियर डीसीएम बसंत कुमार शर्मा ने बताया कि1 जून से यात्रियों को ट्रेन रवाना होने के 90 मिनट पहले स्टेशन पहुँचना होगा, उसके बाद उन्हें जाँच के कई चरणों से गुजरने के बाद ही ट्रेन में बैठने की अनुमति दी जाएगी। मुख्य स्टेशन से गुजरने वाली इटारसी और कटनी की दिशा की गाड़ियों के लिए प्रवेश निर्धारित किया गया है। जिसके तहत कटनी की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को प्लेटफॉर्म नं. 6 और इटारसी की ओर यात्रा करने वालों को प्लेटफॉर्म नं. 1 से ही प्रवेश दिया जाएगा।

कोंकण से आई श्रमिक एक्सप्रेस
महाराष्ट्र के कोंकण से शनिवार को रीवा जाने वाली श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन मुख्य रेलवे स्टेशन पहुँची, जिसमें जबलपुर के 10 यात्रियों सहित दमोह, सागर, नरसिंहपुर, कटनी, मंडला आदि के 94 यात्री आए, जिन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी बसों से उनके गृहनगर रवाना किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Platform no. 1 to JanShatabdi 6 to Gondwana Express will run


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AqixBk

Derek Chauvin, officer arrested in George Floyd's death, has a record of shootings and complaints

Derek Chauvin, officer arrested in George Floyd's death, has a record of shootings and complaintsThe Minneapolis officer fired after George Floyd's death was involved in police shootings during his 19-year career.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/2ZSAP9o

अनंततारा में अध्यक्ष जी का बर्थ-डे सेलिब्रेशन, 3 घंटे तक चला जश्न

71 दिनों के सबक के बावजूद लोग यह मानने तैयार नहीं हैं कि सावधानी कितनी जरूरी है। अनंततारा में जन्मदिन पार्टी इस अंदाज में मनाई गई जैसे कोरोना पिछली सदी की महामारी रही हो। बेफिक्री, लापरवाही और दूसरों की जान जोखिम में डालने का खुला खेल हुआ। इधर सदर में कारोबार खोलने को लेकर भ्रम की स्थिति बनी कि अधिकारियों को दखल देना पड़ा। वहीं लटकारी का पड़ाव में व्यापारी इस बात को लेकर तमतमाने लगे कि ग्रीन जोन में होने के बावजूद उनके कारोबार पर रेड जोन जैसी सख्ती क्यों लगाई गई है।

पूरा विश्व जहाँ कोरोना की महामारी को लेकर चिंतित है ऐसे में गोराबाजार क्षेत्र की पाॅश कॉलोनी अनंततारा की रहवासी काॅलाेनी के अध्यक्ष का बर्थ-डे सेलिब्रेट कर जश्न मनाया गया। आयोजन के दौरान उन्हें खुली कार में खड़ा करके जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग गाजे-बाजे के साथ जश्न मनाने शरीक हुए। शाम 6 बजे के बाद करीब 3 घंटे तक लाॅकडाउन के नियमों की धज्जियाँ उड़ाए जाने का वीडियाे व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस पहुँची और कार्यक्रम बंद कराया गया।
अनंततारा रेसिडेंशियल काॅलोनी के अध्यक्ष पीके चतुर्वेदी के जन्मदिन को लेकर माॅर्निंग वाॅक क्लब द्वारा फ्लैक्स लगवाए गये थे और बड़ी धूमधाम से माइक साउंड लगाकर बर्थ-डे सेलिब्रेशन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य व महिलाएँ भी शामिल हुईं जो कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे, न ही उनके मुँह पर मास्क थे। वहीं सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल की गयी है उसमें लोग एक-दूसरे के गले लगकर झूमते नजर आ रहे हैं। खुली कार में जुलूस निकालकर बाकायदा माला-झेला और तिलक वंदन के साथ घंटों आयोजन चलता रहा। गोराबाजार थाना प्रभारी सहदेव राम साहू का कहना था कि थाने में ऐसे किसी आयोजन की कोई सूचना या शिकायत नहीं आई है। वहीं इस आयोजन के संबंध में अध्यक्ष जी से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Birthday celebrations of Chairman in Anantatara, celebration lasted for 3 hours


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gHmvGK

Trump justice department forces out top FBI lawyer in Flynn case – report

Trump justice department forces out top FBI lawyer in Flynn case – report* NBC News: general counsel Dana Boente forced out on Friday * Fox News host Lou Dobbs slammed lawyer in April * Flynn transcripts show he discussed sanctions with RussianA top FBI lawyer who was criticised on Fox News for his role in the investigation of Michael Flynn has resigned after being asked to do so by senior figures at the Department of Justice, NBC News reported on Saturday.The FBI confirmed to NBC that Dana Boente, its general counsel and a former acting attorney general, announced his resignation on Friday after a near-40-year career. NBC cited two sources anonymous sources as saying the decision came from “Attorney General William Barr’s justice department”.Boente joined the DoJ in 1984 and in 2015 became the US attorney for the eastern district of Virginia, after being nominated by Barack Obama.In January 2017, he briefly served as acting attorney general, after Trump fired Sally Yates, an Obama-era deputy, for refusing to defend an executive order on immigration.Temporarily overseeing the investigation of Russian election interference, Boente signed a warrant authorising FBI surveillance of Flynn.The retired general, Donald Trump’s first national security adviser, was fired for lying to the vice-president about contacts with the Russian ambassador during the presidential transition.Flynn pleaded guilty to lying to the FBI about the conversations and cooperated with the special counsel Robert Mueller as he took over the investigation of Russian election interference and links between Trump and Moscow.Flynn sought to withdraw his guilty plea before sentencing. Earlier this month, Barr said the justice department would drop the case, although a federal judge put that decision on hold.On Friday, the same day Boente was forced out of the FBI, Trump’s new director of intelligence and Senate Republicans released transcripts of the calls in question, between Flynn and the Russian ambassador Sergey Kislyak.Opponents of the president said the transcripts proved that Flynn had been treated fairly. Supporters of Trump said they showed Flynn had been treated unfairly.As Trump attempts to construct a scandal called “Obamagate”, with the surveillance of Flynn at its centre, his administration is releasing material it hopes will put Obama officials in a bad light.Boente also wrote a leaked memo concerning material put into the public domain about Flynn, which he said was not exculpatory.Trump is notoriously open to the views of key Fox News contributors.On 27 April, the Fox News host Lou Dobbs told viewers: “Shocking new reports suggest FBI general counsel Dana Boente was acting in coordination with FBI director Christopher Wray to block the release of that evidence that would have cleared General Flynn.”Trump has reportedly been urged to fire Wray, whom he appointed to replace James Comey, the man he fired in May 2017 in an attempt to close the Russia investigation.Comey’s firing led to the appointment of Mueller, who concluded a near-two year investigation without proving criminal conspiracy between Trump and Russia.Mueller did, however, obtain convictions of Trump aides and say in his report the campaign was receptive to Russian help. He also laid out extensive evidence of attempts by the president to obstruct his investigation.Trump has fired or forced out FBI and DoJ figures including Andrew McCabe, Comey’s deputy, lawyer Lisa Page and Peter Strzok, an FBI agent who worked on the case.On Friday, Wray issued a statement about Boente.“Few people have served so well in so many critical, high-level roles at the department,” he said. “Throughout his long and distinguished career as a public servant, Dana has demonstrated a selfless determination to ensure that justice is always served on behalf of our citizens.”




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3gFYX4I

फफूँद लगा भोजन दिया तो आईआरसीटीसी ने ठेकेदार की सेवाओं पर लगाई रोक

मुंबई से पटना जा रही श्रमिक एक्सप्रेस के यात्रियों को मुख्य रेलवे स्टेशन पर फफूँद लगा भोजन वितरित करने वाले रेलवे के कैटरर मो. इब्राहिम एंड संस की श्रमिक ट्रेनों में दी जा रही सेवाओं पर रोक लगाने के आदेश आईआरसीटीसी ने शनिवार को जारी कर दिए हैं, साथ ही दूषित भोजन के वितरण को गंभीर मानते हुए जुर्माने की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आईआरसीटीसी के पीआरओ सिद्धार्थ सिंह ने बताया किदिल्ली तक दूषित भोजन की सप्लाई के मामले की गूंज पहुँचने के बाद आईआरसीटीसी ने पूरे घटनाक्रम की जाँच-पड़ताल कराने के बाद रेलवे फूड स्टॉल लाइसेंसी मेसर्स मो. इब्राहिम एंड संस की यह हरकतें सामने आईं कि ठेकेदार न केवल दूषित खाना यात्रियों को दे रहा था, बल्कि खाने के पैकेट का जो ठेका उसने लिया था उसमें भी वो गफलत कर रहा था। पैकेट में 5 थेपले , 2 केले और 1 केक उपलब्ध कराने की बजाय वो 1 थेपला ही पैकेट में रखकर यात्रियों को दे रहा था।
इस धोखाधड़ी के लिए आईआरसीटीसी ने ठेकेदार पर जुर्माना लगाने को कहा है। आईआरसीटीसी के आदेश आने के बाद वाणिज्य विभाग ने भी ठेकेदार को नाेटिस जारी कर श्रमिक ट्रेनों में भोजन वितरण पर रोक लगा दी है। जिसके बाद अब जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि29 मई को मुंबई-पटना श्रमिक एक्सप्रेस के यात्रियों ने उस समय स्टेशन पर हंगामा मचा दिया था, जब उन्हें खाने के लिए फफूँद लगे पराठे और थेपला दिया गया। भोजन इतना पुराना और बदबूदार था कि यात्रियों को उल्टी होने लगी। यात्रियों के हंगामे के बाद स्टेशन कमर्शियल मैनेजर ने मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक नील कमल को बुलवाकर भोजन का सैम्पल लेने को कहा था, लेकिन उसने ठेकेदार की काली करतूतों पर पर्दा डालने के लिए दूषित भोजन की बजाय भोजन के अच्छे पैकेट से सैम्पल लिए थे, जिसे लेकर जीआरपी थाना प्रभारी मनजीत सिंह के साथ मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक की नोक-झोंक भी हो गई थी। मामले की जानकारी मिलने पर वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने फफूँद लगा सारा खाना नष्ट करवा दिया था और ठेकेदार को फटकार लगाई थी।
एनएसयूआई ने जाँच की माँग कर ज्ञापन सौंपावहीं एनएसयूआई के प्रदेश सचिव राहुल रजक ने श्रमिकों को दूषित भोजन दिए जाने पर विरोध जताते हुए डीआरएम को ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कार्रवाई की माँग की।
हम रोज ताजा खाना बनवा कर श्रमिक ट्रेनों में वितरित करते हैं, कल स्टाफ में किसी ने गलती से पुराना, बचे स्टॉक का पैकेट रख दिया होगा, जिसकी वजह से ऐसा हो गया।
- मो. वसीम, संचालक
मेसर्स मो. इब्राहिम एंड संस



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IRCTC bans contractor's services when food was molded


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Aqiw0e

ऑड-ईवन में उलझे दुकानदार, समझाइश देने पहुँचे अधिकारी

चौथे चरण का लॉकडाउन आज खत्म हो जायेगा और रविवार को बाजार और दुकानें भी बंद रहेंगी। पिछले दो दिनों से ऑड-ईवन फाॅर्मूले पर दुकानों को खोला जाना था लेकिन दुकानदारों को यह सिस्टम समझ में ही नहीं आ रहा है या फिर वे जान बूझकर दुकानें खोल रहे हैं। जो दुकानें शुक्रवार को खुली थीं उन्हें शनिवार को बंद रखा जाना था लेकिन बाजारों में लाइन से दुकानें खुली थीं। बड़ा फुहारा, गंजीपुरा, अंधेरदेव, सदर, गढ़ा सहित शहर के कई क्षेत्रों में दुकानें नियमों को तोड़कर खोली गईं थीं

जिसके बाद अधिकारियों की टीम पहुँची और समझाइश दी। कुछ जगह तो चालानी कार्रवाई भी की गई। डिप्टी कलेक्टर प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि सराफा और आसपास के क्षेत्रों में पहुँचे और दुकानदारों से कहा कि वे नियम से ही दुकानें खोलें नहीं तो सोमवार से उन पर कार्रवाई की जायेगी। आज रविवार को अब दुकानें और बाजार ग्रीन जोन एरिया में भी बंद रखा जाना है अगर किसी दुकानदार ने दुकान खोली तो चालानी कार्रवाई होगी। 1 जून से नये सिरे से गाइडलाइन तय होगी और कुछ रियायतें बढ़ेंगी लेकिन कंटेनमेंट एरिया में कोई भी छूट अभी नहीं मिलेगी।

आधी शटर खोलकर बैठे रहे
दुकानदारों ने बेझिझक दुकानें खोलीं जिन्होंने एक दिन पहले अपना व्यापार किया था। कुछ दुकानदारों ने आधी शटर खोलकर ही व्यापार चालू रखा। वहीं कुछ दुकानदार ऐसे भी रहे जिनकी दुकानों में दो शटर लगी हैं तो एक शटर बंद रखी जिससे ऐसा लगे कि एक दुकान छोड़कर ही दुकान खुली है। सोमवार से अब पाँचवे चरण का लॉकडाउन शुरू होगा लेकिन इसमें रियायतें और बढ़ेंगी इसलिए दुकानदार कोरोना वायरस को देखते हुए और जिले में फैल रहे संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ही काम करें और सावधानी बरतें इसी में सभी का फायदा है।

आलूबंडा-समोसे बिक रहे
होटल, रेस्टाॅरेंट में अभी खोलने और खानपान की सामग्री जैसे समोसा, आलूबंडा बेचने पर पाबंदी लगी है। इसके बाद भी कोतवाली और अंधेरदेव क्षेत्र में दुकानें खुली रहीं और लोग समोसे भी खा रहे थे। जबकि खानपान की सामग्री में पूरी सावधानी बरतने के आदेश दिये गये हैं इसके बाद भी लोग समझने तैयार नहीं हैं।

पड़ाव सब्जी मंडी कल से खुलेगी
शहर में अब सभी तरह की दुकानें खुल रही हैं तो सब्जी मंडी को आखिर क्यों बंद रखा गया है। पड़ाव सब्जी मंडी के व्यापारियों ने शनिवार को यह बात अधिकारियों से कही। सब्जी दुकानों को खोलने को लेकर पड़ाव में बहुत देर तक हंगामा भी मचा रहा। हालाँकि बाद में यह तय हुआ कि 1 जून से सब्जी मंडी को खोल दिया जायेगा। इस दौरान अधारताल एसडीएम ऋषभ जैन भी पहुँच गये, उन्होंने सब्जी व्यापारियों से कहा कि नियमों का पालन किया जाये तो प्रशासन को कोई परेशानी नहीं है। व्यापारी खुद ही यह तय कर लें कि कौन सी दुकान किस दिन खोलनी है। नियम के अनुसार एक दुकान छोड़कर एक दुकान खोली जानी है यह फैसला उनके ऊपर छोड़ा है उसके बाद यहाँ व्यापार किया जा सकता है।

राज्य की गाइडलाइन के अनुसार लेंगे निर्णय
प्रदेश सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी करने के बाद ही जबलपुर की गाइडलाइन के लिये निर्णय लिया जायेगा। वैसे भी शहर धीरे-धीरे खुल रहा है। आगे भी और रियायतें दी जायेंगी। लोगों और व्यापारियों के लिये जो नियम तय किये गये हैं उनका पालन करना होगा नहीं तो जुर्माना की कार्यवाही की जा रही है।
भरत यादव, कलेक्टर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shopkeepers involved in aud-even, officers arrived to explain


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AkS1JM

धधक रहे ईंट-भट्‌ठे, प्रदूषण में सांस लेना भी मुश्किल

ईट भट्‌ठों से निकलने वाला धुआं नगर के वाशिंदों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। हालत यह है कि नगरीय सीमा के अंदर ही एक सैकड़ा से अधिक ईंट भट्‌ठे लगाए गए हैं। इनसे निकलने वाला धुआं लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार बेपरवाही की चादर ओढ़कर खामेाश हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि भीषण गर्मी के दौरान सुलग रहे ईंट भट्‌ठोंं से तपन और बढ़ गई है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वहीं लगातार धुआं उत्सर्जन से लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नगरीय सीमा में आबादी क्षेत्र के बीच करीब सौ से अधिक ईंट भट्‌ठे लगाए गए हैं। लगातार इन भट्‌ठों से निकलने वाले धुआं और तपन से स्थानी रहवासी परेशान हैं। इस संबंध में लोग कई बार शिकायत भी कर चुके हैं, इसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिम्मेदार केवल जांच करने का अश्वासन देकर पल्ला झाड़ रहे हैं। आबादी वाले क्षेत्रों में सुलग रहे ईंट भट्‌ठे कई सवाल खड़े कर रहे हैं।
सरकारी जमीन पर भट्‌ठे
स्थानीय लोगों ने बताया कि अधिकांश ईंट भट्‌ठे सरकारी जमीन पर लगाए गए हैं। इसके बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। स्थानीय निवासी दिनेश सोनी, विपिन झारिया का कहना है कि भट्‌ठों से निकलने वाले धुएं के कारण बुजुर्ग और बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इसकी शिकायत नगर परिषद और तहसीलदार से भी की गई है।
इनका कहना है
नगरीय सीमा में लगे 35 ईंट भट्‌ठो संचालकों को नोटिस जारी किया गया है, शीघ्र ही उन पर कार्रवाई की जाएगी।
जेपी सेन, नगर पालिका सीएमओ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Brick kilns are burning, it is difficult to breathe in pollution


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TTWhHf

खेत में ही खराब हो गई खरबूज की फसल

देश व्यापी घोषित लॉक डाउन के कारण किसानों को तगड़ा नुकसान हुआ है। ग्रीष्मकालीन फलों और सब्जी की खेती करने वाले किसानों की कमर टूट गई है। आधी से अधिक फसल खेतों में ही खराब हो गई है। गौरतबल है कि पाटन क्षेत्र में खरबूत, तरबूज, ककड़ी की फसल बड़े रकबे में किसान बोते हैं। इस बार भी किसानों ने खेतों में ये फसलें बाई थीं। लेकिन अचानक से घोषित हुए लॉक डाउन के कारण किसान फसल तुड़वा नहीं पाए।
किसान रामखिलावन ने बताया कि पाटन में एक पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया था। जिसके कारण सभी गतिविधियां बंद हो गईं। इस दौरान किसान अपनी खरबूज और तरबूज की फसल नहीं तुड़वा पाए। इससे खेतों में ही फसल खराब हो गई। अब रियायत मिलने के बाद किसान अपनी फसल तुड़वा रहे हैं। एक साथ तुड़वाई के कारण तरबूज के दाम बाजार में घट गए हैं। इससे भी किसानों को काफी नुकसान हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Melon crop spoiled in the field itself


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3duD5Hu

बरगी क्षेत्र में मिले 4 पॉजिटिव, मचा हड़कंप

बरगी क्षेत्र में चार नए मरीज मिलने से हड़कंप की स्थिति रही। इनमें से एक मरीज के घूमने की सूचना मिलने के बाद बरगी के वार्ड नंबर 7 को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर सील कर दिया गया है। वहीं दो अन्य मरीज संस्थागत क्वारंटीन थे व एक मरीज होम क्वरंटीन था। पॉजिटिव मरीज के घूमने की सूचना के बाद से ही बरगी में हड़कंप की स्थिति है। अब स्वास्थ्य विभाग मरीज के संपर्क में आए लोगों को तलाशने में जुट गया है।
पूना से आए युवक निकले पॉजिटिव
बीएमओ डॉ राजेश राज ने बताया कि ग्राम पंचातय ढोड़ा के दो युवक कुछ दिनों पहले पूना से आए थे। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों को ही कोही ग्राम पंचायत भवन में क्वारंटीन किया गया था। इसके अलावा भोपाल से आए 4 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया था, इनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं चौथा व्यक्ति बरगी रेलवे स्टेशन रोड में रहता है, वह अपने पर्सनल वाहन से भिलाई से 27 मार्च आया था। सभी चारों मरीजों को इलाज के लिए सुखसागर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
संक्रमित के घूमने की मिली सूचना के बाद मचा हड़कंप
भिलाई से आए मरीज के बारे में प्रशासन को सूचना मिली है कि होम क्वारंटीन किए जाने के बाद भी वह घूम रहा था। आवाजाही की खबर मिलने के बाद प्रशासन ने उसके निवास के आसपास के क्षेत्र को कंटनेमेंट क्षेत्र घोषित कर सील कर दिया है। वहीं लोग भी इससे भय में हैं।

संस्थागत क्वारंटीन होंगे सभी
प्रशासन ने बाहर से आने वाले श्रमिकों के लिए व्यवस्था की है। सभी को संस्थागत क्वारंटीन किया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को होम क्वारंटीन नहीं किया जाएगा। दरअसल अभी तक यह शिकायतें सामने आई हैं कि होम क्वारंटीन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते एहतियात के तौर पर सभी को संस्थागत क्वारंटीन करने का निर्णय लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 positives found in Bargi area, stir


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BigPTe

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर कार्रवाई

कोरोना संक्रमण के मद्देनजरजिले में लगाए गये लाॅकडाउन में ढील दिए जाने के बाद अब लोगों को नियमों का पालन करने हिदायत दी जा रही है, वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मामले बनाए जा रहे हैं और उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है। नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ अब तक ढाई हजार से अधिक मामले दर्ज किए गये हैं और करीब 23 लाख 63 हजार का चालान वसूला गया है।

तोड़े नियम, 26 हजार का जुर्माना
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, बिना मास्क के सार्वजनिक स्थलों पर घूमने और बिना मास्क लगाए कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए टीमों ने 26 हजार रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूला। कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर गठित अलग-अलग विभाग के अधिकारियों की टीम ने शनिवार को 113 व्यक्तियों से 23 हजार 50 रुपए की जुर्माना राशि की वसूली की। वहीं नगर निगम की टीम ने 30 दुकानदारों और दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों पर मास्क न लगाने पर सौ-सौ रुपये का जुर्माना लगाया, इस तरह 3 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Action on not following social distancing


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AsNPYg

कोरोना काल की कठिन सेवा के बाद हुए पुलिस कर्मी सेवानिवृत्त

पुलिस कंट्रोल रूम में 62 साल की सेवा पूरी करने वाले 11 पुलिस कर्मियों को स्मृति चिन्ह, पेंशन एवं ग्रेच्युटी और बीमा के कागज देकर विदाई दी गई। इस मौके पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान ड्यूटी करके पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने साहस का परिचय दिया। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बेहतर जीवन की कामना की। सेवानिवृत्त होने वालों में डीएसपी मलखान सिंह, श्रीमती पुष्पा खलको, एएसआई सुरेश कुमार, फतहउल्ला खान, हवलदार ईश्वरी प्रसाद साहू, रोहतास कुमार, द्वारका प्रसाद, काशीराम अहिरवार, आरक्षक सरस्वती प्रसाद पांडे, रामसुजान महोबिया शामिल हैं। सीएसपी हरिओम शर्मा निजी कारणों से बाहर होने के कारण उपस्थित नहीं हो सके। इस मौके पर एएसपी अमित कुमार, अगम जैन, शिवेश सिंह आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police personnel retired after hard service of Corona period


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36ScSQY

थाने के सामने लोडिंग वाहन का कोहराम

मदन महल थाने के सामने शाम साढ़े 4 बजे के करीब बेलगाम भागते एक लोडिंग वाहन 407 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क पर कोहराम मचा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े करीब एक दर्जन दोपहिया वाहनों को टक्कर मारने के बाद खड़ा हो गया। उधर हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा होती देख वाहन चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग निकला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने लोडिंग वाहन को जब्त कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार लोडिंग वाहन 407 क्रमांक एमपी 20 जीए 8427 का चालक वाहन लेकर होमसाइंस काॅलेज से मदन महल होते हुए रानीताल की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन थाने के पास पहुँचा चालक की लापरवाही के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर बहका और सड़क किनारे खड़े कोचिंग सेंटर के कर्मचारियों के वाहनोंको रौंदता हुआ आगे बढ़ गया। इस घटना के दौरान वहाँ मौजूद लोगों में भगदड़ मच गयी और सभी लोडिंग वाहन के चालक को पकड़ने दौड़े तब तक आरोपी चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। घटना के दौरान वहाँ मौजूद लोगों का कहना था कि सड़क पर भीड़ नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया।
वाहन मालिक पहुँचे थाने - इस घटना को लेकर वाहन मालिक संजय जैन, रितेश रजक, अमित महोबिया व अन्य लोग जो घटना के दौरान वहाँ मौजूद थे वाहन मालिकों के साथ थाने पहुँचे। पुलिस के अनुसार हादसे में एक्टिवा क्रमांक एमपी 04 एसवाय 8691, एक्सिस एमपी 20 एसटी 1779, बाइक एमपी 20 केए 4069, एक्टिवा एमपी 09 यूई 2048, पल्सर एमपी 20 एमसी 1409, एक्सिस एमपी 20 एसयू 1258, बाइक एमपी 20 एनवाय 6384, एक्सिस एमपी 20 एसएस 7795 सहित अन्य वाहन क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट दर्ज कर लोडिंग वाहन को जब्त किया गया है।
चालक की तलाश जारी इस संबंध में एएसआई कनक सिंह द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर चालक की पतासाजी के प्रयास शुरू किए गये हैं। पुलिस के अनुसार वाहन का पंजीयन ग्वारीघाट स्थित किसी आश्रम के महाराज के नाम पर होना बताया जा रहा है। उस आधार पर चालक की तलाश की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The chaos of the loading vehicle in front of the police station


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XiSGVi

BJP gears up for tech-driven political activity

Speaking at a media interaction, party chief J P Nadda made it clear that the ruling BJP plans to use new technology in a big way, in the time of social distancing, to campaign and reach out to people essentially on how the Modi government tackled the situation on the ground, arising out of the spread of the deadly virus, to provide health and economic security to save the lives people in the country.

from Times of India https://ift.tt/3dkam8v

Skymet announces arrival of monsoon over Kerala

The southwest monsoon has arrived in Kerala before its onset schedule, private agency Skymet Weather announced on Saturday, but India's official forecaster IMD said conditions are not yet ripe for the declaration. Skymet Weather said all conditions such as rainfall, Outwave Longwave Radiation value and wind speed have been met to declare the arrival of the monsoon.

from Times of India https://ift.tt/2Xg458d

Sharp GDP data revision triggers row



from Times of India https://ift.tt/2ySCPDq

Ailing passengers among 81 dead on spl trains

A total of 80 people died on board Shramik Special trains between May 9 and May 27, among them cancer patien​ts, those suffering from heart ailments, a few with paralysis and many who were too ill to travel. Data accessed by TOI showed that among those who lost their lives were a 63-year-old cancer patient, Indu Devi, who died on way from Mumbai to Bihar on May 12.

from Times of India https://ift.tt/2McQ18W

'Casteist slurs made on phone not an offence'

The Punjab and Haryana high court has made it clear that casteist remarks made over mobile phone against a member of the Scheduled Caste community does not constitute any offence under the Scheduled Castes and Scheduled Tribes (Prevention of Atrocities) Act, 1989.

from Times of India https://ift.tt/2XhriqB

Vaccine could be ready by 2020 end: China body

A Chinese-made coronavirus vaccine could be ready for market as early as the end of this year, China’s State-owned Assets Supervision and Administration Commission (SASAC) said in a social media post. A vaccine could be ready for the market as early as the end of this year or early 2021, according to the May 29 post on Chinese social media platform WeChat.

from Times of India https://ift.tt/3eFPqsV

Saturday, May 30, 2020

Move over James Bond; India returns alleged bird spy to Pakistan

Move over James Bond; India returns alleged bird spy to PakistanIndian police have released a pigeon belonging to a Pakistani fisherman after a probe found that the bird, which had flown across the contentious border between the nuclear-armed nations, was not a spy, two officials said on Friday. "The pigeon was set free yesterday (May 28) after nothing suspicious was found," said Shailendra Mishra, a senior police official in Indian-administered Kashmir. The Pakistani owner of the pigeon had urged India to return his bird, which Indian villagers turned over to police after discovering it.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/2M9jUXJ

शक्ति नगर में प्रशासन ने 11 घरों को किया क्वारेंटाइन, कंटेनमेंट रहे अंबिका नगर व गणेश नगर आज खाेले जाएंगे

लॉकडाउन-4 के 12 दिन में 6 पॉजिटिव सामने आए हैं। पांच क्षेत्र में कंटेनमेंट हैं। शुक्रवार को शक्तिनगर में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर यहां 11 घरों का कंटेनमेंट बनाया गया है।
शक्ति नगर कंटेनमेंट की सीमाएं

  • उत्तर- जेम्स वोल्टर मसीह के घर से पश्चिम की ओर अरविंद पंड्या के घर तक।
  • पश्चिम –अरविंद पंड्या के घर से दक्षिण की ओर नाले के कोने तक।
  • दक्षिण – नाले के दक्षिणी कोने से नाले के पूर्वी कोने तक।
  • पूर्व – नाले के दक्षिणी कोने से जेम्स वोल्टर मसीह के घर तक।

24 और 27 घरों को बनाया था कंटेनमेंट- अंबिका नगर व गणेश नगर को 13 मई को कंटेनमेंट बनाया था लेकिन यहां कोरोना पॉजिटिव निकले मरीजों को सैंपल 10 मई को लिया गया था। शनिवार को दोनों क्षेत्र के 21 दिन पूरे होने पर इन्हें खोल दिया जाएगा। अंबिका नगर में 27 घरों के 90 लोगों को तो गणेश नगर में 24 घरों के 127 लोगों को कंटेनमेंट खुलने से राहत मिलेगी।

बजरंग नगर को नहीं बनाया कंटेनमेंट
बजरंग नगर का बालक कोरोना पॉजिटिव निकला था। यह बालक 8 मार्च को परिवार के साथ भोपाल गया था, वहां से 18 मई को लौटा तब से क्वारंेटाइन सेंटर में ही था। यह बालक बजरंग नगर नहीं पहुंचा इसलिए कंटेनमेंट नहीं बनाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शक्ति नगर कंटेनमेंट में स्क्रीनिंग के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2B856q6

Minneapolis mayor responds after night of protests and violence in wake of George Floyd's death

Minneapolis mayor responds after night of protests and violence in wake of George Floyd's deathAt a press conference on Thursday, Minneapolis Mayor Jacob Frey said protests and unrest after the death of George Floyd, an unarmed black man seen on video pinned to the ground by the neck while being arrested by a white police officer, were the result of “built-up anger and sadness” in the black community over the past 400 years.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/2XI5WBv

शहर में एक दिन में दो कोरोना पॉजिटिव मिले, कॅरियर बाजार में घूमे संक्रमित, अब खतरा ज्यादा

शहर में अब लगातार कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। गुरुवार को दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी बैचेन हैं... वह इसलिए क्योंकि इन दोनों को संक्रमण किसी ना किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से हुआ है, जोकि अभी खुला घूम रहा है। ऐसे में अब सावधान रहना बहुत जरूरी है।

गुरुवार को शेरानीपुरा की 56 वर्षीय महिला व शक्तिनगर के 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। शेरानीपुरा की महिला किडनी पैशेंट थी, जोकि डायलिसिस करवाने अस्पताल में आई थी। इधर, शक्ति नगर का युवक रेडीमेड कपड़ा व्यापारी है। दोनों ही लोग लॉकडाउन के दौरान ना तो शहर से बाहर गए नाही सीधे तौर पर किसी संक्रमित के संपर्क मेंआए है।

संक्रमित की इम्यूनिटी अच्छी तो उसे असर नहीं होगा... लेकिन वह कोरोना लेकर घूम रहा, इसलिए खतरा ज्यादा- दो केस सामने आने के बाद यह तय है कि बाजार में संक्रमित घूम रहे हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण ऐसा है कि यदि संबंधित की इम्यूनिटी अच्छी है तो उसे कुछ असर नहीं होगा लेकिन वह दूसरों को संक्रमण दे देगा। इसलिए खतरा ज्यादा बढ़ चुका है। ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है।

अब खतरा ज्यादा... क्योंकि बाजार में बढ़ी भीड़
लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत से ही सभी दुकानें खुल गई हैं। ऐसे में अब खतरा भी ज्यादा हो गया है। लॉकडाउन 4.0 में अब तक 11 दिन में 6 मरीज सामने आ चुके हैं। लॉकडाउन 1.0 व 3.0 में 12-12 मरीज सामने आए थे। वहीं, लॉकडाउन 2.0 में स्थिति संभली हुई थी, 4 मरीज ही मिले थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शुक्रवार को सज्जन मिल क्षेत्र में सैनिटाइजेशन किया। फोटो | राकेश पोरवाल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TU27Im

Transcripts released of Flynn's calls with Russian diplomat

Transcripts released of Flynn's calls with Russian diplomatTranscripts of phone calls that played a pivotal role in the Russia investigation were declassified and released Friday, showing that Michael Flynn, as an adviser to then-President-elect Donald Trump, urged Russia's ambassador to be “even-keeled” in response to punitive Obama administration measures, and assured him “we can have a better conversation” about relations between the two countries after Trump became president. Democrats said the transcripts showed that Flynn had lied to the FBI when he denied details of the conversation, and that he was undercutting a sitting president while ingratiating himself with a country that had just interfered in the 2016 presidential election.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/2B9BdFW

प्रदेश की 70% शराब दुकानें बंद, भोपाल व इंदौर में भी नहीं खुलीं

सरकारी आदेश के बावजूद प्रदेश की 70% शराब दुकानें शुक्रवार को भी बंद रहीं। रेड जोन भोपाल, इंदौर, उज्जैन में एक भी दुकान नहीं खुली, जबकि इन जिलों के कलेक्टर भी दुकानें खोलने की अनुमति दे चुके हैं। ठेकेदारों ने साफ कर दिया है कि 2 जून को हाईकोर्ट अपना फैसला आने के बाद ही वे अपना रुख तय करेंगे।

उधर राज्य शासन ने नए विकल्पों पर विचार शुरू कर दिया है। आबकारी विभाग ने इसका प्रस्ताव बनाया है। इसमें नए सिरे से टेंडर करने का भी सुझाव है। नए बड़े समूह और छोटे ग्रुप्स में शराब दुकानों के ठेके जैसे विकल्पों पर विचार शुरू किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
70% liquor shops closed in the state, not even opened in Bhopal and Indore


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gL5hrY

India's economy seen slowing rapidly in March quarter, with worse to come

India's economy seen slowing rapidly in March quarter, with worse to comeGross domestic product data out later on Friday is expected to show India's economy grew at its slowest pace in at least two years in the March quarter as the coronavirus pandemic weakened already declining consumer demand and private investment. The median forecast from a Reuters poll of economists put annual economic growth at 2.1% in the March quarter, lower than 4.7% in the December quarter. Prime Minister Narendra Modi has maintained the lockdown ordered on March 25 to curb the spread of COVID-19 in the world's second most populous country, though many restrictions were eased for manufacturing, transport and other services from May 18.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/2X9Aihj

मोहल्ले वालों की फोन पर समझाइश के बाद शेरानीपुरा से गए परिवार लौटे, सभी स्वस्थ

शेरानीपुरा कंटेनमेंट से भागे 8 परिवार मोहल्ले वालों की समझाइश पर शुक्रवार सुबह लौट आए। वापस लौटे इन 33 लोगों की स्क्रीनिंग कर ली गई है। अधिकारियों ने पूछा तो लोगों ने बताया कि वो भागे नहीं थे। वो तो गुरुवार को ईद की बधाई देने रिश्तेदारों के यहां गए थे।

शेरानीपुरा में 56 साल की एक महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गुरुवार शाम को जब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी स्क्रीनिंग करने पहुंचे तो यहां 8 घरों में ताले मिले। आसपास वालों ने बताया कि ये लोग गुरुवार दोपहर में ही कहीं गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन परिवारों के भागने की सूचना प्रशासन को दी तो एसडीएम लक्ष्मी गामड़ ने क्षेत्र के लोगों को बताया कि जो लोग यहां से गए हैं उन्हें समझाकर वापस बुलाएं। इस पर मोहल्ले के लोगों ने उन लोगों को कॉल किए तो शुक्रवार सुबह तक आठों परिवार के 33 सदस्य वापस लौट आए। शुक्रवार सुबह इन सभी स्क्रीनिंग की गई। सभी का स्वास्थ्य ठीक है। सभी को कंटेनमेंट के नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है।

अगर ये लोग घूमते रहते तो खतरा बढ़ जाता
शेरानीपुरा के 8 परिवार के ये लोग वापस नहीं लौटते और शहर में घूमते रहते तो शहर में कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ जाता।
मेडिकल कॉलेज से 2 मरीज घर लौटे- शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज से 10 वर्षीय बालक व 27 वर्षीय युवक स्वस्थ होकर घर लौटे। कलेक्टर रुचिका चौहान, कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित सहित अन्य ने तालियां बजाकर स्वागत किया।

लोकेश वैष्णव, नोडल अधिकारी- एक्टिव सर्विंलांस टीमने कहा-यहां के सभी लोग स्वस्थ
गुरुवार को मिले 10 घर के 44 तथा शुक्रवार को वापस लौटे 8 घरों के 33 लोगों के साथ ही क्वारेंटाइन सेंटर भेजे गए 27 लोग स्वस्थ हैं। 10 घर बंद थे लेकिन पता चला कि इनमें 8 परिवार ही रहते हैं।

डॉ. प्रमोद प्रजापति, नोडल अधिकारी, कोविड-19 ने कहा-अस्पताल की ओपीडी में जाएं...
मुंह पर मास्क बांधे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथों को साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें। खांसी, बुखार, गले में दर्द जैसे लक्षण दिखते हैं तो अस्पताल में डॉक्टर से मिलें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cjW2vg

Rohingya refugee crisis: 'The bodies were thrown out of the boat'

Rohingya refugee crisis: 'The bodies were thrown out of the boat'Khadiza Begum, a Rohingya refugee, left Myanmar to escape violence but found more horror at sea.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3etzWb5

मध्यप्रदेश के कई शहर भीगे, भोपाल में पारा 42 डिग्री से नीचे; राजस्थान और हरियाणा में आंधी-बारिश-ओलों से गिरा पारा, रेवाड़ी में दीवार गिरने से एक की मौत

नौतपा के पांचवें दिन मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश हुई। इसके बादगर्मी से लोगों को राहत मिली है। मध्यप्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में नौगांव, जबलपुर, सागर समेत 15 शहरों में तेज बारिश हुई और तापमान एक से तीन डिग्री कम हो गया। भोपाल में पारा 41.9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो कि गुरुवार के मुकाबले करीब दो डिग्री कम है। मौसम वैज्ञानिक पीके साह ने बताया कि उत्तरी हिस्से में बारिश हुई और राजस्थान के पास चक्रवती घेरा बना हुआ है इस कारण तापमान में गिरावट हुई। शनिवार काे राजधानी में बारिश के आसार हैं। 2 जून तक ऐसा ही मौसम रहेगा।

राजस्थान मेंसबसे गर्म कोटा, उसका तापमान भी 43.8 डिग्री

प्रदेश में नौतपा की शुरुआत में 50 डिग्री तक पहुंचा पारा चार दिन में ही लुढ़क गया। लगातार दूसरे दिन कई इलाको में आंधी चली और बारिश हुई। ओले भी गिरे। इससे दिन का पारा करीब 3 से 8 डिग्री तक नीचे आ गया। श्रीगंगानगर में पारा सबसे ज्यादा 7.8 डिग्री लुढ़ककर 39 डिग्री रहा। 26 अप्रैल को 50 डिग्री के साथ दुनिया और 27 अप्रैल को 49.6 डिग्री पारे के साथ देश का सबसे गर्म शहर रहने वाले चूरू में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री रह गया।चूरू में बारिश के बाद पारा अब 43.5 रह गया है।

शहर शुक्रवार (तापमान) गुरुवार (तापमान)
कोटा 43.8 45.0
चूरू 43.5 46.6
जैसलमेर 43.0 45.4
जयपुर 41.8 44.1
बाड़मेर 41.6 44.3
अजमेर 41.5 41.1
बीकानेर 41.5 45.2
जोधपुर 40.1 42.3
गंगानगर 39.0 46.9

हरियाणा में बदला मौसम;करनाल में दिन का पारा 29.80 पर आया

सप्ताहभर से गर्मी में तप रहे प्रदेश में शुक्रवार को तेज आंधी के साथ बरसात हुई। रेवाड़ी में सर्वाधिक 71 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहां ओले भी गिरे हैं। भुड़ला गांव में आंधी से दीवार गिरने से सांपली निवासी उमराव की मौत हो गई। कई जगह खंभे व पेड़ गिरने से बिजली सप्लाई ठप हो गई। प्रदेश में औसतन 2.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम में ठंडक घुल गई है। तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक कम हो गया। करनाल में यह 29.8 डिग्री पर आ गया। यह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से करीब 1 डिग्री कम था। मई में अब तक 21.2 मिमी बरसात हुई है, जो सामान्य से 22% अधिक है।

आगे क्या : 30 मई को भी बारिश हो सकती है, कहीं-कहीं तेज आंधी चलेगी। 31 मई व 1 जून को भी बंूदाबांदी के आसार हैं। दिन व रात के तापमान में 3-4 डिग्री की कमी आ सकती है। उधर, केरल में प्री मॉनसून की बारिश हो रही है। 1 जून को मॉनसून दस्तक दे सकता है।

बिहार: 4 जिलों में ठनका, तेज हवा के झोंके 11 में धूल से भरी आंधी की भी आशंका

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार रात से शनिवार तक के लिए राज्य के आरा, अरवल और गोपालगंज को छोड़ बाकी सभी जिलों के लिए ‘निगरानी’ अलर्ट जारी किया है। आईएमडी की ओर से चेतावनी, सतर्क, निगरानी और कोई चेतावनी नहीं स्तर पर पूर्वानुमान जारी किया जाता है। शनिवार को नवादा, नालंदा, बेगूसराय, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, बांका, मधेपुरा, सहरसा और भागलपुर में बिजली चमकने, ठनका गिरने, तेज हवा के झोंके और धूल भरी आंधी का निगरानी अलर्ट दिया गया है। शेष 14 जिलों में धूल भरी आंधी का निगरानी अलर्ट नहीं, लेकिन बिजली चमकने, ठनका गिरने और तेज हवा के झोंके का पूर्वानुमान है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नौतपा के पांचवें दिन प्रदेश में गर्मी के तेवर नरम पड़ गए। बीते चौबीस घंटे में नौगांव, जबलपुर, सागर समेत 15 शहरों में तेज बारिश हुई और तापमान एक से तीन डिग्री कम हो गया


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dh93Ho

Trump’s ‘Very Sad’ When Police Kill Is the New ‘Thoughts and Prayers’

Trump’s ‘Very Sad’ When Police Kill Is the New ‘Thoughts and Prayers’Eric Garner. Sandra Bland. Philando Castile. Alton Sterling. Michael Brown. Their names, and those of far too many other unarmed African-Americans killed by police (or in their custody) have become a grim litany etched in the memories of a whole generation of Americans. And now, George Floyd, who was violently detained for a “forgery in progress” on Monday by as many as four Minneapolis police officers, including one with a knee pressing his neck into the ground, has become yet another casualty of excessive force.Floyd’s death stands apart because his death represents perhaps the most high profile case of this nature to occur during Trump’s presidency. His predecessor, Barack Obama was routinely confronted with these kinds of tragedies. And as the first black president and a progressive, he was not only expected to weigh in on them, but was practically required to by his base and the media establishment. Minneapolis Man: Cop Who Kneeled on George Floyd ‘Tried to Kill Me’ in 2008Nearly every time one of these high-profile cases occurred, the president stepped up to offer compassion and in some cases, express his disgust. And while his legislative remedies to address the problem were largely stymied, at the very least Obama was able effectively to commiserate with the portion of the public that was outraged; and shine a spotlight on the issue of racially biased policing.No one expects Donald Trump to similarly elevate the discourse on this subject. On Wednesday, in his first remarks on the case, he conceded that Floyd’s death was “very sad,” but offered no other thoughts other than promising that the FBI and Justice Department will look into the case.On Twitter, where Trump is more freewheeling and candid (for better or worse), he praised local law enforcement, offered condolences to Floyd’s family and promised that “justice will be served” without elaborating on what that would mean, or for who.We can only hope that the president doesn’t try to assert himself too much further in the fallout of the Floyd case; given his history on issues of race, he would likely only add insult to fatal injury.Early Friday morning, hours after this article first posted, Trump bore that prediction out: Of course, Trump bears no direct responsibility for Floyd’s death, but the president’s embrace of racist language, ideas and policies has heightened the perception in this country that black life is expendable.In the past, it has been politically expedient for Trump to defend all police no matter what, and to abuse anyone who deigns to criticize them. During the 2016 campaign, he cast blanket aspersions on all Black Lives Matter activists, claiming they’re only “looking for trouble” and even worse, blaming them for instigating the deaths of police officers, all while waxing nostalgic about the “good old days” where protesters could be beaten with impunity. As president, he has shown far more anger at African-American NFL athletes who silently protest police brutality than, say, a foreign government his own intelligence agencies believe brutally slaughtered a U.S.-based journalist.Even setting issues of race and policing aside, it is not in Trump’s nature to show empathy as we have seen in his response to the pandemic that has claimed 100,000 American lives. As the U.S. crosses this horrendous milestone, he’s spent the better part of a week tweeting juvenile insults about his enemies, indulging in conspiracy theories and threatening the very social media platform on which he spends much of his time.Meanwhile, the president has proven time and again for over 40 years, that he will never acknowledge the existence (let alone comprehend the nuances) of institutional racism or admit how he has benefited from it, as he would say, tremendously. Instead he’s whined that ‘an educated black” stands a better chance of benefiting from the American dream than he does.If anything, Trump staying relatively silent would be a relief coming from a man who instinctively gravitates to the people causing black pain rather than those trying to alleviate it. If in the wake of Floyd’s death, people start to point the finger at Trump’s rhetoric endorsing “tough” police tactics, he and many of his supporters will defensively seek excuses for the Minneapolis police. They will insist that we don’t know what occurred prior to the video — as if any action by a single, unarmed suspect could justify his fate. They will say that people looting a Target is somehow more heinous than an officer of the law suffocating a man with his knee. Others will, with a straight face, suggest that Floyd couldn’t be suffocating if he was able to articulate it — the same inhumane reaction that was repeated endlessly after the killing of Eric Garner. They perceive an alternative universe where speaking out against police brutality somehow is responsible for inspiring more of it, and where the real victims are cops who are subjected to unreasonable accountability for their actions.People in this universe, and particularly people of color, are keenly aware of a very different status quo, where heroic people on their phones are seemingly the only thing that stands between many of us and the truth and where the president openly encourages police to rough up suspects without fear of reprisal.They know they are not safe on the street, in a store, or even in their own home. You can add bird-watching to that litany. This same week,another racially fraught viral video out of New York City caused a sensation, but, gratefully, not a death. In the clip, a white woman named Amy Cooper, after being asked by a bird-watching black man to put her dog on a leash (a regulation in Central Park), calls the police to falsely claim “an African-Ammerican man” was threatening her life.The most chilling thing about the video is seeing Cooper, who is not an actress, perform faux trauma to a 911 operator with such instinctual ease.The video footage exposed Cooper as a liar and cost her job (and her dog, that she manhandled terribly throughout the clip). Is this a happy ending? Well, not for any viewer of color who still has to live every day with the existential fear that the black man who filmed her must have felt — that a trigger-happy policeman might have responded to her call for help. Read more at The Daily Beast.Get our top stories in your inbox every day. Sign up now!Daily Beast Membership: Beast Inside goes deeper on the stories that matter to you. Learn more.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/2MfzzVq

पार्षद नहीं, जनता ही चुनेगी महापौर; बिल मानसून सत्र में, मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

भाजपा सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार का एक और फैसला पलटने जा रही है। महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों के बीच से कराने के कांग्रेस सरकार के फैसले को बदला जाएगा। जनता ही महापौर और पार्षदों को चुनेगी।

प्रदेश सरकार ने इसकी तैयारी कर ली है और मुख्यमंत्री नगरीय आवास एवं विकास विभाग के इस प्रारंभिक प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। अब कैबिनेट में यह संशोधन प्रस्ताव लाया जाएगा, जिस पर मंजूरी मिलने के बाद इसे विधानसभा के आगामी मानसून सत्र में पेश किया जाएगा। यदि किसी वजह से सत्र में देरी हुई तो सरकार अध्यादेश का भी सहारा ले सकती है। उल्लेखनीय है कि मप्र में 1999 से महापौर का चुनाव सीधे जनता यानी प्रत्यक्ष प्रणाली से हो रहा था। पिछली कांग्रेस सरकार ने इसमें संशोधन कर अप्रत्यक्ष प्रणाली को मंजूरी दे दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gD4vgj

Fourth Iranian tanker docks at Venezuelan port, U.S. slams 'distraction'



from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/2M5gpSn

आंधी से 11वीं सदी के जैन मंदिर के मान स्तंभ का ऊपरी हिस्सा ढहा, कमल मंदिर को भी नुकसान

लगातार पांचवीं साल अंचल में नौतपा बिगड़ गया। गुरुवार की शाम आई आंधी-बारिश के बाद अधिकतम पारा 2 डिग्री लुढ़क कर 44 पर आ गया। वहीं रात में भी 2 डिग्री की कमी आई है। शुक्रवार की देर शाम मुरैना शहर सहित जिलेभर में बादल छाने के साथ-साथ ठंडी हवा चली। वहीं सबलगढ़ जोरा-अंबाह में बूंदाबांदी हुई। पोरसा में तेज बारिश के साथ आसपास के इलाकों में ओले गिरने की खबर है। वही सिहोंनिया में तेज आंधी की वजह से जैन समाज के तीर्थ स्थल पर बने मंदिर का मान स्तंभ टूट गया। नए मंदिर की बिल्डिंग पर लगे कांच के सेट उखड़ कर दूर जा गिरे। गौरतलब है कि शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 44 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि 24 घंटे पहले यह पारा क्रमशः 46 डिग्री व 32 डिग्री था।

2015 के बाद से लगातार बिगड़ रहा नौतपा: मुरैना जिले में नौतपा पिछले 5 साल से लगातार बिगड़ रहा है। वर्ष 2015 में जरूर नौतपा के 9 दिन भयंकर गर्मी पड़ी थी लेकिन इसके बाद के सालों में नौतपा के बीच आंधी बारिश की वजह से मौसम ठंडा हो गया। क्योंकि ऐसी मान्यता है कि इन 9 दिनों में तेज गर्मी की वजह से धरती खूब जलती है तो बारिश भी अच्छी होती है, परंतु इस वर्ष भी नौतपा के चौथे दिन ही आंधी बारिश व ओलावृष्टि से तापमान 44 डिग्री पर आ गया।

बादल छाए रहेंगे, पारा 41 से 42 डिग्री के बीच रहेगा
आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. हरवेंद्र सिंह के अनुसार भोपाल से मौसम विभाग ने जो बुलेटिन जारी किया है उसके अनुसार आगामी 5 दिनों तक छुटपुट व मध्यम बादल छाए रहेंगे। वहीं अधिकतम पारा 41 से 42 डिग्री के बीच रहेगा। कुल मिलाकर मई महीने में 45 डिग्री तापमान पहुंचने की संभावना खत्म हो चुकी है। लेकिन जून माह में गर्मी फिर जोर पकड़ लेगी, लेकिन पारा 47 डिग्री तक पहुंचेगा या नहीं यह कहना संभव नहीं है।

11वीं शताब्दी के जैन मंदिर में मान स्तंभ का ऊपरी हिस्सा गिरा, मुख्य गेट सहित कमल मंदिर में भी नुकसान
अंचल में शुक्रवार की शाम आई तेज आंधी से सिहोनियां में स्थित दिगंबर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र मंदिर में 51 फुट ऊंचे मान स्तंभ का ऊपरी हिस्सा भरभरा के नीचे गिर गया। मान स्तंभ के इस हिस्से में जैन समाज के तीर्थंकरों की चार प्रतिमाएं विराजमान थी जो नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई। पोरसा कस्बे सहित अंबाह आवासीय क्षेत्र में तेज आंधी से कई पेड़ उखड़ कर जमींदोज हो गए व बिजली के खंबे टूट गए।

सबलगढ़-जौरा में बूंदाबांदी, पोरसा में तेज बारिश व ओले गिरे
शुक्रवार को शाम 5:00 बजे से मौसम ने करवट बदली| शहर में बादल छाने के साथ ही ठंडी हवा चली। वहीं 2 मिनट के लिए हल्की-हल्की बूंदे भी गिरी। इसी प्रकार सबलगढ़ में शाम 7:30 बजे ठंडी हवा के साथ हल्की बारिश हुई ओर कैलारस में सिर्फ बादल छाए रहे। जोरा में शाम 6:00 बजे के करीब ठंडी हवा चली और बूंदाबांदी शुरू हो गई जो तकरीबन 5 से 7 मिनट तक हुई है। पोरसा कस्बे में शाम 7:45 बजे पहले तेज हवा चली जो आंधी में तब्दील हो गई इसके साथ ही बारिश शुरू हो गई जो आधा घंटे तक जारी रही। बारिश इतनी तेज थी कस्बे में नालियों का पानी दुकानों के अंदर भर गया। बारिश के दौरान ही शहर सहित आसपास के गावों में चने की साइज के ओले गिरे। ओलावृष्टि तकरीबन 2 से 3 मिनट तक हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिहोनियां स्थित जैन मंदिर में तेज आंधी की वजह से टूटकर गिरा मान स्तंभ का टुकड़ा व प्राचीन जैन प्रतिमाएं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dgqs2T

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA