Thursday, December 31, 2020
Newt Gingrich: I would 'beg' McConnell to hold vote on $2,000 stimulus checks
from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3aOPSX0
संबल पंजीकृत पात्र श्रमिक की मृत्यु के 90 दिवस बाद भी कर सकते आवेदन
शासन की जन कल्याणकारी संबल योजनांतर्गत पंजीकृत हितग्राही की मृत्यु होने पर अनुग्रह सहायता राशि दिए जाने के लिए शासन प्रदत्त 90 दिन में स्वीकृत सहायता से वंचित पात्र हितग्राही के प्रकरण में स्वीकृति के लिए छूट प्रदान की गई है।
संबल योजना शाखा के अनुसार ऐसे पात्र हितग्राही जिन्होंने पंजीयन पात्रता प्राप्त की ऐसे संबल योजना के पंजीकृत पात्र श्रमिक की मृत्यु होने पर अनुग्रह सहायता के आवेदन नहीं कर पाए हो वे 90 दिन के बाद भी छूट में शामिल होकर निगम के संबल योजना कार्यालय में 7 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। 90 दिन के बाद दिए गए 4 आश्रित आवेदनकर्ताओं के प्रकरण में सहायता स्वीकृति की कार्रवाई निगम के द्वारा की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rJxWTu
Republican David Perdue becomes 4th Georgia Senate candidate to endorse $2,000 stimulus checks
from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3aRdeLr
चिटफंड कंपनी में धन दाेगुना के लालच में पैसा जमा करने वालाें काे जल्द मिलेगी राशि, संपत्तियाें की 29 जनवरी काे हाेगी नीलामी
ग्राम के भाेलेभाले लाेगाें काे धन दाेगुना करने का लालच देकर लाखाें रुपए हड़पने वाली चिटफंड कंपनियाें की संपत्तियाें की 29 जनवरी काे देवास कलेक्टाेरेट में नीलामी की जाएगी। संपत्ति नीलामी के लिए अभिकर्ताओं ने पूर्व में कई बार कलेक्टाेरेट में आवेदन देकर गुहार लगाई थी कि जल्द संपत्ति की नीलामी की जाए, जिससे की हम लाेगाें काे पैसा लाैटा सकें। लगातार गुहार लगाने के बाद अब चिटफंड कंपनियाें की संपत्तियां नीलाम हाेगी।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमौली शुक्ला ने मप्र निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत चिटफंड कंपनियों की संपत्तियों को नीलाम करने के आदेश जारी किए हैं। संपत्तियों की नीलामी 29 जनवरी 2021 को दोपहर 2 बजे कार्यालय कलेक्टर में की जाएगी। कलेक्टर ने बताया, इच्छुक बोलीदारों को अपनी बोली की रकम सीलबंद लिफाफे में कार्यालय कलेक्टर में 27 जनवरी तक प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। बिना कारण दर्शाए विक्रय निरस्त करने अथवा किसी भी नीलामी बोली को स्वीकार-अस्वीकार करने या आगे बढ़ाने का अधिकार सुरक्षित है।
इन भूमियों की हाेगी नीलामी
कन्नाैद तहसील के ग्राम किलोदा, थूरिया, बामनीखुर्द, गादिया, अंबाड़ा, जामुनिया, बहिरावद, खातेगांव तहसील के ग्राम गुलगांव, लकड़ानी, टाेंकखुर्द तहसील के ग्राम टोंककलां, नावदा के चार स्थानों की संपत्तियां नीलाम की जाएगी। संपत्तियों की नीलामी वर्तमान गाइड-लाइन अनुसार (ऑफसेट कीमत) पर होगी।
जारी आदेशानुसार मप्र निक्षेपकों के हितों के संरक्षण अधिनियम 2000 के तहत चिटफंड कंपनियां मालवांचल इंडिया लिमिटेड, मालवांचल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रालि, मालवांचल प्रोपर्टीज प्रालि, मालवांचल साख सहकारी संस्था व यूएसके इंडिया लिमिटेड की संपत्तियों को 4 अक्टूबर 2016 काे कुर्क की गई थी। विशेष न्यायालय देवास के द्वारा अपने आदेश 13 दिसंबर 2016 के द्वारा पुष्ट किया जाकर अंतिम किया है।
नीलामी के नियम व शर्ते- कलेक्टर ने बताया, जिनमें समस्त संपत्तियों का विक्रय जहां, जैसी है और जो है वो आधार पर मप्र निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा 8 के तहत किया जाएगा। वर्तमान गाइड-लाइन मूल्य के 10 फीसदी के बराबर राशि बयाने के रूप में बैंक का डिमांड ड्राफ्ट, कलेक्टर जिला देवास के नाम से देय प्रतिभूति के रूप में संलग्न करना होगा। बगैर डिमांड ड्राफ्ट के बोली मान्य नहीं की जाएगी। उच्चतम बोलीकर्ता की रकम का 25 प्रतिशत अधोहस्ताक्षरकर्ता अथवा संबंधित बैंक शाखा को तुरंत बैंक डीडी द्वारा जमा करवाना होगा एवं शेष 75 प्रतिशत राशि का भुगतान 30 दिन में करना होगा। खरीदी गई संपत्ति की स्टाॅम्प डयूटी, रजिस्ट्री, सभी बकाया कर का भुगतान क्रेता काे करना हाेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hvlkuv
On Jan. 20, Biden to issue memo freezing Trump administration's midnight regulations
from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/2WUZneT
नेहल चैंपियन, नैतिक बंसल व नवनीत अपने वर्ग में रहे अव्वल
इस वर्ष बुद्धि बूस्टर अबेकस ने इंटरनेशनल अबेकस ओलंपियाड ऑनलाइन कंपटीशन में तीन छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। अबेकस ने 2020 में भारत का प्रतिनिधित्व किया, यह प्रतियोगिता ताइवान द्वारा ऑनलाइन आयोजित की गई।
इसमें 20 देशों के 400 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। जिले से तीन छात्रों ने अपनी आयु वर्ग के अनुसार प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में नेहल कुशवाहा ने अपने वर्ग में चैंपियन स्थान प्राप्त किया। वहीं पोहरी से नैतिक बंसल अपने वर्ग में प्रथम रहे तो लुकवासा से नवनीत रघुवंशी ने भी प्रथम स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। गौरतलब यह है कि इन छात्रों ने घर से ही ऑनलाइन क्लासेस से कड़ी मेहनत कर यह सफलता प्राप्त की है।
प्रतियोगिता में गुणा, भाग, जोड़, घटाव इत्यादि के कठिन सवाल को 3 सेकंड प्रति सवाल हल करना था। बच्चों की इस सफलता पर अबेकस शिवपुरी संचालक रोशनी गुप्ता ने बताया कि बच्चों ने इस कोविड-19 की विषम परिस्थिति में भी अपना धैर्य नहीं छोड़ा और अपना दृढ़ संकल्प रखते हुए अबेकस की ऑनलाइन क्लासेज जारी रखी। शिक्षक के निर्देशानुसार घर पर प्रैक्टिस करते रहे, इसके फलस्वरूप उन्होंने अपने ग्राम और शहर का नाम भी रोशन किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KGg6At
Georgia governor pushes back on Trump's call for resignation
from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/37ZYyb3
दुकानदार आम रास्ते पर नहीं रखें सामान: भदौरिया
नगर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर नगर निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया ने पुलिस दल के साथ नगर का भ्रमण किया। इसमें पुलिस चौकी से लेकर काली माता मंदिर, बीज भंडार रोड, बस स्टैंड, कच्ची गली तक का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सबसे ज्यादा अव्यवस्थित हाथ ठेले काली माता मंदिर व कच्ची गली के पास लगे मिले।
उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कर अव्यवस्थित ठेलों को नियम से लगवाया गया। इससे आमजन को असुविधा न हो। ठेला संचालिकों से कहा कि यातायात व्यवस्थित करने के लिए ठेलों को चिन्हित स्थान पर ही लागाएं। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि रोड पर ठेले लगाकर यातायात बाधित न करें। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सभी ठेले वालों को समझाया गया कि चिह्निंत किए गए स्थान पर ही अपने ठेले लगाएं। टीआई ने कहा कि यातायात व्यवस्थित बनाए रखने के लिए स्थानीय नागरिक, दुकानदार, जनप्रतिनिधियों के साथ नगर पंचायत व प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग नितांत आवश्यक है। सभी को यातायात व्यवस्थित बनाए रखने में सहयोग प्रदान करना चाहिए।
बस स्टैंड, कच्ची गली में यह व्यवस्था लागू की जाएगी। भदौरिया ने दुकानदारों से कहा कि अपना सामान दुकानों के अंदर ही रखे व नगर पंचायत की नालियों के आगे कोई सामान न रखें। क्योंकि सड़क संकरी होने के कारण आमजन को निकलने में असुविधा होती है। सबसे पहले दुकानदारों को समझाइश दी जाएगी, फिर सामान भी जब्त किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Yynle
Pelosi says McConnell and Republican senators have ‘endless tolerance for other people’s sadness’
from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3aS66i4
15 दिन से खराब हैंडपंप, शिकायत के बाद भी सुध नहीं ले रही पीएचई
करैरा जनपद पंचायत की सलैया में करीब आधा माह से अधिक कस्बे का मुख्य हैंडपंप खराब होने से ग्रामीण परेशान हैं। मुख्य हैंडपंप खराब होने के कारण महिलाएं कुंओं से पानी लाकर अपने परिवार की प्यास बुझाने में लगी हैं। वहीं सलैया की जनता एक हफ्ता पहले से सरपंच-सचिव से लेकर पीएचई विभाग तक शिकायत कर चुकी है। इसके बाद जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
कस्बे की जनता एक मटका पानी के लिए आधा किमी दूर दूसरों के कुओं से पानी लाकर परिवार की प्यास बुझाने को मजबूर बनी हुई है। वार्ड मेंबर बल्लू लोधी, जमना पाल, किरन त्रिपाठी ने बताया कि हैंडपंप गांव के निकट एवं मुख्य हैंडपंप हैं। इससे सभी गांव के लोग पानी पीते हैं बीते आधा माह से अधिक हैंडपंप खराब हैं। पीएचई इंजीनियर एसके पंचरत्न ने कहा कि हम आज ही हैंडपंप दुरुस्त करवा देते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o6GEJq
In a Year Marked By Death, the Trump Administration Cements a Legacy of Unprecedented Executions
from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3pzpLaC
शिक्षित बच्चों के बिना समाज का विकास संभव नहीं
नगर में हाईवे किनारे एक फार्म हाउस पर कुशवाह समाज की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें कोलारस क्षेत्र सहित शिवपुरी के समाज बंधुओं ने भाग लिया। इसमें सर्व प्रथम महात्मा ज्योतिवा फुले, माता सावित्रीबाई फुले एवं जननायक सुखलाल कुशवाह के जीवन पर प्रकाश डाला।
इसके बाद समाज में व्याप्त कुप्रथा को खत्म करने पर जोर दिया गया। शैक्षणिक एवं राजनीतिक रूप से समाज को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई। अपने विचार रखते हुए पोहरी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कैलाश कुशवाह ने कहा कि जब तक बच्चे शिक्षित नहीं होंगे तब तक समाज का विकास संभव नहीं होगा।
साथ ही आगे बढ़ने के लिए समाज में संगठन मजबूत करना होगा। इसके बाद अन्य समाज बंधुओं ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर भानु प्रकाश कुशवाह, भारत कुशवाह, मंगल सिंह कुशवाह, डॉ. छत्रपाल कुशवाह, रतन लाल कुशवाह, भाई रतन आढ़तिया, भारत अढ़तिया, अनरत सिंह कुशवाह, कर्तिक सिंह कुशवाह एडवोकेट, शिशुपाल सिंह कुशवाह सहित बड़ी संख्या में कुशवाह समाज के लोग मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aW1SWA
State media: Attack on bus in southern Syria kills 28
from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/38PbQGC
कृति साेया कंपनी से 6 प्राेडक्ट के सैंपल लिए
औद्याेगिक क्षेत्र स्थित कृति प्राइवेट लिमिटेड में बुधवार शाम काे डिप्टी कलेक्टर त्रिलाेचन गाैड़ की उपस्थिति में खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने साेयाबीन से बनने वाले प्राेडक्टाें के 6 सैंपल लिए हैं। इस समय प्रदेश सरकार ने मिलावट करने वालाें पर शिकंजा कस रखा है। जितनी भी खाद्य सामग्री बन रही, उस फैक्ट्री, कारखानाें में जाकर सैंपल लेना है।
खाद्य एवं औषधि विभाग के प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया डिप्टी कलेक्टर के आदेश पर हमारी टीम कंपनी में सैंपल लेने पहुंची। यहां से हमने रिफायनरी साेयाबीन तेल, सनफ्लावर, साेया लेसेथीन व तीन अलग-अलग पैकिंग के साेयाबीन तेल का सैंपल लिया है। सैंपल लेने की कार्रवाई रात तक चली। सैंपल अगले दिन गुरुवार काे जांच के लिए भाेपाल भेज दिए जाएंगे, वहां से 14 दिन बाद तेल की रिपाेर्ट आएगी। गाैरतलब है कि इस कंपनी का तेल बड़ी मात्रा में बिकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38RAN46
People 65 and older can soon get a COVID vaccine at a Broward drive-thru. Here’s how
from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/34X3fR1
अदालतों में कर्मचारियों के लंबित मामले एक लाख पार
राज्य सरकार ने दो साल पहले मुकदमा प्रबंधन नीति बना ली है, लेकिन अब तक सरकार की मंशा के अनुसार क्रियान्वयन नहीं हो पाया है। यह खुलासा विधि विभाग के बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक को लिखे पत्र में हुआ है।
इसमें कहा गया है कि राज्य की मुकदमा नीति का विभागों ने प्रचार प्रसार नहीं किया, जिससे इसका लाभ कर्मचारियों को नहीं मिल पाया। इसका नतीजा यह रहा कि कर्मचारियों के कोर्ट में लंबित मामलों की संख्या 1 लाख पार कर गई है। राज्य सरकार के प्रशासनिक मुख्यालय मंत्रालय में ही इस समिति की बीते एक साल बैठक नहीं हुई है। मंत्रालय में इस समिति का अध्यक्ष सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव कार्मिक को बनाया है।
प्रदेश में अधिकारी-कर्मचारियों के हाईकोर्ट जबलपुर समेत ग्वालियर और इंदौर खंडपीठ में एक लाख से ज्यादा मामले 31 दिसंबर तक लंबित हो गए हैं। इनमें अधिकतर मामले बीते 10 सालों से चल रहे हैं, जिन पर सरकार को हर साल 100 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। कोर्ट में लंबित मामलों के हिसाब से राज्य का हर 5वा कर्मचारी सरकार के खिलाफ कोर्ट में पहुंच गया है।
इसे देखते हुए राज्य सरकार ने नई मुकदमा नीति बनाई थी। इसके अनुसार मंत्रालय के साथ विभागीय स्तर पर समिति गठित होना थी, जिसे कर्मचारियों के मामलों की सुनवाई कर उसका निराकरण करना था। इसके बावजूद नीति का क्रियान्वयन मंत्रालय में ही नहीं हो पाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38PmU6M
Lebanese PM slams 'diabolical' move to charge him over blast
from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/2Jx6mb4
अवैध रूप से गांजा बेचने वाले का मकान ताेड़ा
एंटी गुंडा अभियान के तहत बुधवार काे प्रशासन ने अवैध तरीके से गांजा बेचने वाले बदमाश भगवानसिंह का महाकाल काॅलाेनी स्थित मकान काे ड्रील मशीन और जेसीबी की मदद से ताेड़ दिया। नगर निगम ने मकान खाली करने के लिए पहले से नाेटिस दे दिया था, फिर भी परिवार ने खाली नहीं किया।
सुबह जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीम पहुंची ताे बदमाश की पत्नी मकान में ही थी। महिला काे बाहर निकाला और सामान खाली कर, गैस कनेक्शन काे भी काटा गया।
मकान ताेड़ना शुरू किया ताे बदमाश की पत्नी विलाप कर कहने लगी कि मकान मत ताेड़ाे। बीएनपी थाना प्रभारी मुकेश इजारदार ने बताया, भगवानसिंह इस समय अवैध गांजे के मामले में जेल में बंद है। आराेपी काे काेतवाली पुलिस ने 6 दिन पहले आंबेडकर नगर क्षेत्र में बाइक से अवैध रूप से 2 किलाे गांजा ले जाते हुए पकड़ा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3htgApr
जनता के सहयोग के बिना कोई काम पूरा नहीं कर सकती सरकार : आनंदीबेन
जनता के सहयोग के बिना सरकार कोई भी काम अकेले पूरा नहीं कर सकती। सरकार और जनता दोनों मिलकर कोराेना जैसी महामारी को हरा सकते हैं। इस दौर में समाज के लिए काम करने वालों का सम्मान लोगों को प्रेरणा देगा। यह बातें बुधवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन के सांदीपनि सभागार में दैनिक भास्कर एमिनेंस अवॉर्ड कार्यक्रम में कहीं।
ग्वालियर व उज्जैन क्षेत्र में सामाजिक, शैक्षणिक, चिकित्सा, कला आदि क्षेत्र में काम करने वाले 44 लोगों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने कहा कि समाज की सेवा के लिए बहुत साधन व संसाधनों की जरूरत नहीं है। मैंने स्वयं देखा कि कई एनजीओ और वरिष्ठ लोगों ने अपने-अपने तरीके से फर्ज समझ कर काम किया। सैकड़ों लोगों को तत्काल राशन, दूध, दवाएं पहुंचाईं। उन्होंने दो उदाहरण देकर अपनी बात समझाई।
झारखंड की एक अकेली महिला ने पेड़ों को बचाने की शुरुआत की और पूरा गांव उसके साथ हो गया। वहां 10 हजार नए पेड़ भी लग गए। इसी तरह एक व्यक्ति ने अकेले ही पहाड़ के दूसरे ओर बहती नदी से गांव में नहर लाने का काम किया। अब सरकार भी विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को बड़े सम्मान दे रही है। दैनिक भास्कर ने भी अच्छी पहल की है। सम्मान मिलने से लोगों में उत्साह आता है। उनके परिवार के बच्चे व युवा भी अच्छे काम करने के लिए प्रेरित होते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37YtMzw
पत्नी को लोन देने के मामले की फिर से की जाएगी जांच
पत्नी को लोन देने के मामले में विदिशा जिला सहकारी बैंक के तत्कालीन अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा सहित बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनयप्रकाश सिंह व शाखा प्रबंधक के खिलाफ फिर से जांच होगी। सहकारिता आयुक्त डॉ. एमके अग्रवाल ने संयुक्त आयुक्त, सहकारिता को इनके विरुद्ध मामला दर्ज कराने के आदेश दिए थे, लेकिन इसकी जांच के लिए आवेदन आने पर उन्होंने फिर से जांच कराने का निर्णय लिया है।
मामले में सहकारिता आयुक्त एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं एमके अग्रवाल ने कहा कि मामले में जांच का आवेदन आया है। इसके बाद हम मामले की फिर से जांच करा रहे हैं। वहीं विदिशा जिला सहकारी बैंक के तत्कालीन अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा ने कहा कि मुझे बदनाम करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। मैंने सहकारिता नियमों के तहत पत्नी के नाम पर लोन लिया था। समय सीमा के पूर्व ही डेढ़ साल में ही पूरा लोन मय ब्याज के चुका भी दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mZinn5
फर्जी जाति प्रमाण-पत्र से नौकरी में आए सहायक आबकारी आयुक्त बर्खास्त
सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी को फर्जी जाति प्रमाण-पत्र से नौकरी हासिल करने के मामले में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। विभाग ने बुधवार को इसके आदेश जारी कर दिए। सोनकेशरी की आबकारी आयुक्त कार्यालय ग्वालियर में जिला आबकारी अधिकारी के पद पर 25 जनवरी 2001 में नियुक्ति हुई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसे निरस्त कर दिया।
मप्र लोकसेवा आयोग की 1998 में हुई परीक्षा में सोनकेशरी का चयन अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी के रूप में हुआ था। उन्होंने हल्बा जनजाति के सदस्य होने का अस्थाई जाति प्रमाण पत्र दिया। इसके 7 साल बाद 18 अगस्त 2005 में उन्होंने स्थाई जाति प्रमाण-पत्र दिया। इसके संबंध में जब इंक्वायरी हुई तो जांच में असलियत सामने आई। इसी आधार पर सोनकेशरी को सेवा से बर्खास्त करने और 3 माह के वेतन भत्ते के रूप में 1 लाख 6 हजार 680 रुपए देने का आदेश जारी हो गया।
इसके खिलाफ सोनकेशरी हाईकोर्ट चले गए, जहां से उन्हें राहत मिल गई। सरकार अपील में गई। यह मसला सुप्रीम कोर्ट तक भी गया। जहां सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सोनकेशरी की नियुक्ति निरस्त कर उन्हें सेवा से पृथक कर दिया जाए। इसी को आधार बनाते हुए वाणिज्यिक कर विभाग ने 30 दिसंबर को सरकारी सेवा समाप्त कर दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38JezRY
प्रॉपर्टी ब्रोकर की प्रताड़ना से तंग होकर महिला ने दी थी जान
एक प्रॉपर्टी ब्रोकर के प्रेम जाल में फंसी महिला ने प्रताड़ना से परेशान होकर खुदकुशी की थी। उसने 4 दिन पहले जहर खा लिया था। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी प्रॉपर्टी ब्रोकर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बैरागढ़ थाना प्रभारी शिवपाल सिंह कुशवाहा के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक के पास रहने वाले गिरधारी लाल आहूजा की पत्नी 38 वर्षीय कोमल आहूजा से वन ट्री हिल्स निवासी मुकेश उर्फ बिट्टी तिलवानी ने पहले नजदीकी बढ़ाई।
पेशे से प्रापर्टी ब्रोकर मुकेश तीन-चार माह से लगातार कोमल के घर जाने लगा था। वह कोमल को पति को छोड़कर उसके साथ रहने का दबाव बना रहा था। वह लोगों से सार्वजनिक रूप से कहता था कि वह कोमल के साथ शादी करेगा। कोमल बहकावे में आकर मुकेश के घर भी चली गई थी, लेकिन मुकेश ने अभद्रता करते हुए कोमल को घर से भगा दिया। इससे आहत होकर कोमल ने 25 दिसंबर को दोपहर में अपने घर में जहर खा लिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JzDy1C
दिनभर चली शीत लहर, दिन का पारा 20 डिग्री पर पहुंचा
लगातार दाे दिन से चल रही शीत लहर ने हाड़ कांपने वाली ठंड से ठिठुरा दिया है। गुरुवार काे सुबह से लेकर रात शीत लहर चलती रही, जिससे लाेगाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ा। सुबह से आसपास में बादल हाेने से तेज धूप के लिए शहरवासी तरसते रहे। जिस तरह से गिर रही ठंड आने वाले दिनाें अधिक बढ़गी।
कृषि वैज्ञानिक बार-बार फसलाें काे तेज ठंड से बचाने की सलाह दे रहे हैं। बुधवार काे दिन का पारा लुढ़कर 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। तापमान में कमी हाेने से लाेगाें काे तेज ठंड का अहसास हाे रहा था। रात में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर जाकर रुक गया था।
एहतियात बरतना जरूरी
जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शीतलहर की वजह से कई समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए गर्म कपड़े पहनें, नियमित रूप से गर्म पेय पीते रहें। शीत लहर के समय फ्लू, सर्दी, खांसी, जुकाम आदि के लक्षण होने पर चिकित्सक से संपर्क करें। शीतलहर की वजह से नहीं रुकने वाली कंपकपी, याददाश्त चले जाना, बेहोशी की अवस्था का होना, जबान का लड़खड़ाना आदि परेशानियां हाे सकती हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hvYXFB
Wednesday, December 30, 2020
Video shows park ranger stunning Native American man in New Mexico
from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3aST8AD
एमपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं के परीक्षा फाॅर्म भरने पर देनी होगी लेट फीस
संपत्ति के खरीदार, छात्र, किसान और स्कूल से जुड़ी कुछ विशेष सुविधाओं में दाे दिन बाद बदलाव होगा। यदि 2020 के आखिरी दिन में आपने इन सुविधाओं का लाभ नहीं लिया तो आपकाे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।
रजिस्ट्री-दो फीसदी की छूट आगे मिलना मुश्किल
शहरी क्षेत्र में दस्तावेज पंजीयन पर 31 दिसंबर के बाद दो फीसदी स्टाम्प ड्यूटी में छूट मुश्किल है। इसी कारण इन दिनों स्लॉट फुल हैं और दफ्तर में भीड़ लगी हुई है। वरिष्ठ जिला पंजीयक आरके गुप्ता ने बताया कि दो फीसदी की छूट 31 दिसंबर के बाद भी जारी रहेगी अथवा नहीं, इसको लेकर विभाग ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।
एमपी बाेर्ड- तीन दिन बाद लेट फीस 2 हजार रुपए
एमपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र 31 दिसंबर तक 100 रुपए की अतिरिक्त फीस देकर फाॅर्म भर सकते हैं। 1 जनवरी से लेट फीस दो हजार रुपए लगेगी। 16 से 31 जनवरी के बीच छात्रों से 5 हजार रुपए लेट फीस बोर्ड वसूल करेगा। इन दोनों परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने नियमित फीस 900 रुपए तय की है।
हथियार लाइसेंस- 1 माह का मिलेगा ग्रेस पीरियड
जिले में हर साल करीब 5 हजार हथियारों के लाइसेंसों का नवीनीकरण निर्धारित फीस जमा करने पर लोकसेवा केंद्रों के माध्यम से होता है। अधिकारियाें के मुताबिक जनवरी तक हथियारों के लाइसेंसों के नवीनीकरण आवेदन करने पर लेट फीस नहीं लगेगी। इसके बाद दो हजार रुपए अतिरिक्त देने होंगे।
फसल बीमा- 31 तक करा सकते हैं फसल बीमा
प्राकृतिक आपदा के दौरान होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए किसान 31 दिसंबर तक फसल बीमा करा सकते हैं। इसके लिए किसान को उसी बैंक में पहुंचना होगा जहां से उसका क्रेडिट कार्ड बना है। उप संचालक कृषि डॉ. आनंद बड़ोनिया ने कहा कि किसान फसल बुवाई प्रमाण-पत्र एवं पटवारी की जानकारी बैंक में अद्यतन कराएं।
स्कूल मान्यता- 3 किस्तों में जमा कर सकते हैं फीस
प्राइवेट स्कूल मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन 31 दिसंबर तक ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। नवीनीकरण के लिए तय फीस अधिकतम तीन किश्तों में जमा करने की छूट बोर्ड ने दी है। एमपी बोर्ड के संभागीय अधिकारी आरपी बरेहिया ने कहा कि कोविड-19 के कारण इस बार फीस जमा करने में रियायत दी गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aPrDrG
Rep. Gohmert Sues Pence in Last-Ditch Attempt to Overturn Election Results
from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/38IpSde
कॉलेजों में छठवें चरण की प्रवेश प्रक्रिया आज से
स्नातक प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के पाठ्यक्रमों में छठवें चरण की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 30 दिसंबर से 5 जनवरी तक होगी। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी समय-सारणी के अनुसार अपंजीकृत आवेदकों के लिए ऑनलाइन पंजीयन 30 और 31 दिसंबर को होंगे।
आवेदन पत्र और दस्तावेजों का सत्यापन किसी भी सरकारी कॉलेज के हेल्प सेंटर से 2 जनवरी तक कराया जा सकेगा। महाविद्यालय, पाठ्यक्रम और विषय समूह के संबंध में विकल्प 4 जनवरी को सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक दिया जा सकेगा। सीएलसी की मेरिट सूची इसी दिन दोपहर 3 बजे जारी की जाएगी। आवंटित महाविद्यालयों में पोर्टल से डिजिटल ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 4 व 5 जनवरी को किया जा सकेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o16qi3
Government refuses to rule out national Tier 4 lockdown as daily Covid cases pass 50,000
from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/2JwKU60
Trump put Senate Republicans in a real jam. But McConnell might have a way out.
from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/2Jxz8bA
अनुपयोगी भवन का सीईओ ने किया निरीक्षण
शासकीय कन्या स्कूल परिसर में अनुपयोगी व पुराने भवन को तोड़कर इस स्थान को खेल मैदान के रूप में उपयोग किए जाने को लेकर सीईओ दिनेश पटेल ने विद्यालय का निरीक्षण कर जानकारी ली। उन्होंने बताया इस संबंध में विस्तार से प्रतिवेदन वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाएगा। इस भूमि का समुचित उपयोग हो इस बात का पूरा ध्यान रखे जाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसी विषय को लेकर भास्कर में समाचार प्रकाशित हुआ था। जिसके बाद प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए अमल किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34RkSC0
Court: Parents of child who killed himself can sue educators
from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3nZL84C
प्रावि व मावि के विद्यार्थियों को बांटा सूखा राशन
कोरोना के चलते प्रावि व मावि के बच्चों का अवकाश घोषित किया गया है। बच्चों को घर पर अध्ययन करने में सुविधा हो इसके लिए मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत सूखा राशन वितरित किया जा रहा है। प्रावि व मावि सरवरदेवला के शिक्षकों व स्वसहायता समूहों ने मंगलवार को प्रावि के हर छात्र को 2 किलो तुअर दाल व 525 ग्राम सोया तेल और मावि के विद्यार्थी को 3 किलो तुअर दाल व 783 ग्राम तेल दिया गया। मावि डालका के प्रधानपाठक अजीज खान, प्राचार्य एमआई खान, स्व सहायता समूह के राधेश्याम पाटीदार, सरपंच प्रतिनिधि अशोक मंडलाेई आदि ने विद्यार्थियों को सूखा राशन दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WT63uj
Democrats aim for higher relief checks after Trump reversal on stimulus bill
from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3poK1vm
फिट इंडिया के तहत हुई विभिन्न खेल गतिविधियां
भारत सरकार व मप्र शासन खेल व युवा कल्याण विभाग के तहत उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा शासकीय महाविद्यालय बड़वाह में फिट इंडिया कैंपेन के तहत कई खेल गतिविधियों का आयोजन किया। जिसमें टेबल टेनिस, केरम, शतरंज, चेयर रेस, रस्सी कूद, पुश अप्स, सीट अप्स के साथ छात्रों के फिटनेस के स्तर को परखा गया। अभियान के अंतिम दिन विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में सफाई अभियान चलाया। प्राचार्य डॉ. मंगला ठाकुर ने कहा हमें हर समय अपने शरीर का ख्याल रखना है। स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो हम कोई भी कार्य कर सकते हैं। फिट इंडिया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा शारीरिक या मानसिक अभ्यास करना है। इस दौरान प्रो. गोविंद वास्केल, डॉ. दिनेश कैथवास व अन्य मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rGuity
Belarus, Argentina start vaccinations with Russian shots
from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/2WQI2nl
किसान विधिक साक्षरता शिविर में दी पंच ज की जानकारी, किया जागरूक
जिला न्यायाधीश अजय प्रकाश मिश्र के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पंच ज अभियान के तहत जन, जल, जंगल, जमीन व जानवर के संरक्षण के लिए ग्राम लाड़वी में किसान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें पंच ज के तहत किसानों के लिए विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से मप्र शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया।
शिविर में अपर जिला न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भारतसिंह रावत ने कहा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को न्याय पाने से वंचित नहीं किया जा सकता। किसानों, गरीबो की समस्याओं को लेकर सभी को गंभीर होना चाहिए। विधिक सेवा प्राधिकरण शिविरों के माध्यम से किसानों व समाज के कमजोर वर्गों की समस्याओं का निराकरण करता है। शिविर में मोटर विकल एक्ट, लोकोपयोगी लोक अदालत, नेशनल लोक अदालत, मीडिएशन के माध्यम से विवादों के निराकरण व अन्य विषयों के बारे में जानकारी दी। जल, जंगल के संरक्षण पर वन परिक्षेत्र की आफिसर विधि सिरोलिया ने कहां जल सबसे महत्वपूर्ण होता है। जल के लिए हमें प्रकृति पर ही निर्भर रहना पड़ता है। जल व जंगल दोनों एक दूसरे के पूरक है। जंगल तभी बचेगा जब हम इसके लिए जागरूक होंगे। कृषि विकास अधिकारी जगदीशचंद्र बडोले ने शासन की कृषि योजनाओं की जानकारी दी। थेंक यू नेचर सोसाइटी के अध्यक्ष सुशील तारे ने खाद्य शृंखला की जानकारी देते हुए सांपों का महत्व बताया। कार्यक्रम में ग्राम के प्रतिभावान राष्ट्रीय युवा पहलवान शिवम यादव को सम्मानित किया। इस दौरान रतनसिंह रंधावा, दुर्गेश राजदीप, प्रेम यादव, महेश यादव, मधुबाला डावर, कमल राठौड़़, हेमेंद्र सिटोले, दिनेश यादव, राजू शर्मा व अन्य मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WWY6nP
As South Africa's virus spikes, president bans liquor sales
from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3mUpk92
चयनित 24 घरों में राेजाना एक समय होगा गायत्री महायज्ञ, की जाएगी देव स्थापना
2021 में हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन किया जाएगा। विश्व के अधिकांश देशों में कोरोना महामारी के कारण श्रद्धालुओं का गंगा स्थान व देव दर्शन के लिए हरिद्वार पहुंचना संभव नहीं हो सकेगा। धार्मिक आयोजन का सनातनियों को पुण्य लाभ पहुंचाने के लिए गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार की योजना हर-हर गंगे, घर-घर गंगे हरिद्वार आया आपके द्वार का लाभ पहुंचाने के लिए गायत्री परिजन अभियान चलाएंगे। शांतिकुंज हरिद्वार के केंद्रीय प्रतिनिधि योगेंद्र गिरी ने नगर के गायत्री शक्तिपीठ पर पहुंचकर अभियान की जानकारी देते कहा हरिद्वार गंगा स्नान व देव दर्शन का लाभ श्रद्धालुओं को उनके घर पर ही सुलभ कराना है। गायत्री परिवार द्वारा चयनित ग्रामों में 24 से अधिक घरों में निर्धारित समय पर एक साथ गायत्री महायज्ञ के माध्यम से गंगा जल, सत्साहित्य व देव स्थापना की जाएगी। गायत्री शक्तिपीठ पर अभियान की एक दिनी तहसील स्तरीय कार्यशाला को जिला प्रतिनिधि रामलाल ने पटेल संबोधित किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pyFGpM
Plymouth K-9 shot, killed after dog turns on its police handler
from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/37Wj9gs
नगर को स्वच्छ बनाने के लिए की जा रही है रोजाना सफाई
नगर परिषद स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अपने नंबर बढ़ाने के लिए तैयार है। नगर को साफ स्वच्छ बनाने के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहा है। सीएमओ घनश्याम मचार ने बताया नगर में निरीक्षण कर गलियों की साफ सफाई का मुआयना किया जा रहा है। साथ ही कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। अध्यक्ष मनीषा मनोज शर्मा द्वारा नगर में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक लेकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। नगर परिषद उपाध्यक्ष श्याम मेवाड़ा ने बताया परिषद के सफाई दरोगा व सफाईकर्मी एक मैसेज या सोशल मीडिया पर गंदगी की शिकायत दिखाई देने पर तुरंत निराकरण के लिए पहुंच रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hE68eZ
Trump labelled ‘entitled frat boy’ by Fox News’ Geraldo Rivera
from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3ry0WgV
क्रिकेट टूर्नामेंट में मेजबान बलगांव विजेता
ग्राम बलगांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। फाइनल मैच मेजबान बलगांव व बालसमुद की राज क्रिकेट टीम के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए बालसमुद की टीम ने 6 ओवर में 102 रन बनाए। बलगांव की टीम ने 5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। विजेता टीम को 5555 व उपविजेता टीम को 2525 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बलगांव के पूर्व सरपंच महेश पटेल, जावेद खान सहित आयोजनकर्ता सदस्य मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38III3O
Pence declined to back Gohmert-led effort to upend election, lawyers indicate
from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/38QZxKa
निजी हास्पिटल व पैथोलॉजी में लगाना होगी रेट लिस्ट
गर्भधारण पूर्व व प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम की जिला सलाहकार समिति की मंगलवार को बैठक हुई। इसमें पैथालॉजी व हॉस्पिटल में सोनोग्राफी की रेट लिस्ट लगाने का सर्वानुमति से निर्णय लिया गया। इस संबंध में निर्देश जारी करने पर सहमति हुई। बैठक में 25 नवंबर की बैठक के निर्णयों पर चर्चा हुई। इसमें सनावद के दो निजी अस्पतालों में सोनोग्राफी मशीन पंजीयन व इको कार्डियोग्राफी पर चर्चा हुई। इस दौरान जिला सलाहकार समिति अध्यक्ष सरिता महाजन, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शारदा कनास व अन्य उपस्थित रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34U56q1
शराब पीकर वाहन चलाया तो जेल, रोज जांच कर रही पुलिस
नए साल के स्वागत की तैयारियों के लिए कोई हुड़दंग या हंगामा नहीं चलेगा। पुलिस ने तीन दिन पहले ही चैकिंग पाइंट लगाकर शुरूआत कर दी है। इसमें शराब पीने वाले, बाइक पर तीन सवारियों व तेज गति सहित तेज आवाज के साइलेंसर वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई होगी। मंगलवार रात को यातायात प्रभारी मुकेश हायरी के नेतृत्व में गायत्री मंदिर तिराहे पर वाहन चालाकों की चैकिंग की गई। इसमें दो ज्यादा वाहन चालक शराब पीकर वाहन चला रहे थे। बच्चे साथ में होने के कारण पुलिस ने उन्हें समझाइश देकर छोड़ा दिया। एसपी शैलेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि जिलेभर में 31 दिसंबर की विदाई व नए साल के स्वागत के दौरान पुलिस को हुड़दंगियों व शराबियों पर कार्रवाई को कहा है। यदि कोई शराब पीकर वाहन चलाते मिला तो उसका मेडिकल किया जाए। साथ ही लायसेंस निरस्त संबंधित कार्रवाई की जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hrKqKU
डेढ़ डिग्री पारा लुढ़का, दो दिन तक कोई राहत नहीं
उत्तरी व पश्चिमोत्तर ठंडी हवाओं के कारण मंगलवार को सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया है। 24 घंटे में ही न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे गिराकर 7 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि अधिकतम 24.4 डिग्री दर्ज किया है। इसमें भी 3.6 डिग्री की गिरावट रही। मंगलवार को दिनभर ठंडी हवा चली। मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के मुताबिक शीतलहर शुरू हो गई है। आने वाले दिनो में भी पारा कम होगा। इसमें दो डिग्री से ज्यादा की गिरावट हो सकती है। उन्होंने कहा कि 3 जनवरी की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र व आस-पास के मैदानी इलाकों को एक ताजा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ द्वारा प्रभावित करने की संभावना है। इसके चलते 5 जनवरी तक शीतलहर के अलावा बूंदाबांदी की भी संभावना है। क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के आसपास क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है। जिसकी पूर्व में आने की संभावना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mZk2Ji
Tuesday, December 29, 2020
खोजाखेड़ी मंदिर ट्रस्ट के महंत को हटाने की मांग, लोगों ने विधायक रामबाई पर भी लगाए आरोप
खोजाखेड़ी मंदिर ट्रस्ट के महंत जयराम त्यागी महाराज के खिलाफ में पूर्व मंडी अध्यक्ष खरगराम पटेल सोमवार काे ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने महंत के खिलाफ अनेक आरोप लगाए। साथ ही पथरिया विधायक रामबाई की भूमिका पर भी सवाल खड़ा किया।
उन्होंने एसपी कार्यालय में ज्ञापन के दौरान कहा कि महंत की वजह से लोग मंदिर में नहीं जा पा रहे हैं। उनके बेटों के खिलाफ गलत तरीके से मामले दर्ज कराए गए हैं, उनके बेटों की इस मामले में कोई भूमिका नहीं है। पटेल ने कहा कि विधायक के परिजनों ने पहले हम पर हमले किए, अब वे न्याय की बात कह रही हैं। जबकि उन्होंने अन्याय किया है। खरगराम ने करीब 200 ग्रामीणों के साथ एसपी को ज्ञापन दिया और मंदिर ट्रस्ट का महंत बदलने और मामले की जांच की मांग की।
इस बीच एसपी कार्यालय में गहमागहमी देखने को मिली। इस मौके पर राजकुमार पटेल, लोचन पटेल, बालचंद्र पटेल, परषोत्तम पटेल, दीपक पटेल, जितेंद्र जैन, राम प्रसाद रैकवार, वीरेंद्र सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे। यहां पर बता दें कि तीन दिन पहले मंदिर में महंत से मारपीट करके उन पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया गया था, जिसको लेकर पुलिस ने खरगराम पटेल के बेटे उदयभान, मुकेश सहित तीन पर मामला दर्ज किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aPEdHi
चैनपुरा में चाकूबाजी, दो गंभीर, जबलपुर रेफर
शहर के चैनपुरा क्षेत्र में सोमवार की रात करीब 9.30 बजे दो समुदाय में किसी बात को लेकर चाकूबाजी की घटना हुई। इसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया। इधर जिला अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। जहां पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई एच आर पांडे सहित भारी पुलिस बल जिला अस्पताल में पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रण किया। हालांकि अभी पुलिस द्वारा किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी जा रही है।
घायल को जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर किया गया। बताते हैं कि किसी बात को लेकर दोनों समुदायों में जमकर झगड़ा हुआ मामला चाकूबाजी तक आ गया जिला अस्पताल में दोनों पक्षों में भी तनातनी नजर आई माहौल बिगड़ता देख डॉक्टरों ने तुरंत दोनों गंभीर घायलों को जबलपुर रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है दोनों पक्षों से घायलों के नाम भी सामने नहीं आए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38F6TAd
दमयंतीपुरम काॅलोनी में पानी का अड़ंगा, नगरपालिका ने पाइप लाइन डालने से किया इंकार, टेंडर भी निरस्त
जबलपुर-कटनी बाइपास मार्ग पर राजनगर के पास मप्र हाउसिंग बोर्ड की दमयंतीपुरम काॅलोनी में अटल आवास योजना के तहत बन रहे 867 भवन कंपलीट होने की स्थिति में पहुंच गए हैं। एक से दो माह के अंदर आवंटन की प्रक्रिया होना है, लेकिन अब नगरपालिका ने हाउसिंग बोर्ड को झटका दे दिया है। नगरपालिका की ओर से पहले पाइप लाइन डालने का टेंडर जारी किया गया था, यहां तक कि एक करोड़ रुपए भी नगरपालिका को दे दिए गए थे, लेकिन अब टेंडर जारी करने के बाद नगरपालिका ने काम करने से हाथ खड़े कर दिए गए हैं। ऐसे में अब हाउसिंग बोर्ड की दमयंतीपुरम कालोनी में रहवासियों के लिए बसने से पहले एक और मुसीबत खड़ी हो गई है।
इससे पहले हाउसिंग बोर्ड ने करीब पौने दो करोड़ रुपए में पाइप लाइन बिछाने का ठेका नगरपालिका को दिया था। इससे फिल्टर प्लांट से पाइप लाइन सीधे दमयंतीपुरम काॅलोनी तक जोड़ी जानी थी, लेकिन नगरपालिका को यह प्रस्ताव अब पसंद नहीं आ रहा है। जबकि पहले नगरपालिका ने टेंडर कर लिया था और पाइप लाइन डालने के लिए तैयार हो गई थी। यहां तक टेंडर का प्रकाशन भी हो गया था, लेकिन अब जैसे ही सीएमओ बदले, टेंडर निरस्त हो गया।
बताया जाता है कि अब हाउसिंग बोर्ड टेंडर किसी दूसरी एजेंसी को देने की तैयारी कर रही है, हालांकि नगरपालिका ने अभी राशि वापस नहीं लौटाई है, लेकिन काम करने से इंकार करने से आवंटन की प्रक्रिया फिर अटक गई है। नगरपालिका के एक कर्मचारी ने बताया कि पहले टेंडर प्रक्रिया करने के लिए नगरपालिका के उपयंत्री पक्ष में थे, लेकिन जैसे ही सीएमओ बदले, उन्होंने काम में गड़बड़ी बताईं और फिर प्रक्रिया से दूरी बना ली। सवाल यह है कि पहले टेंडर के लिए अनुबंध क्यों किया और जब काम नहीं करना था, एनवक्त पर टेंडर कैंसल करने से हाउसिंग बोर्ड की भवन आवंटन की प्रक्रिया अब फिर से अटक जाएगी।
यहां पर बता दें कि मप्र हाउसिंग बोर्ड ने मई 2020 तक भवनों को हितग्राहियों के लिए आवंटित करने का लक्ष्य था। आधे भवन तैयार हो गए हैं और कुछ का काम चल रहा था, लेकिन कोरोना के चलते काम रुक गया। बीच में काम प्रारंभ हुआ और नवरात्रि तक भवन कंपलीट करने की बात कही गई और आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई, लेकिन नल कनेक्शन न होने से प्रक्रिया फिर ठंडे बस्ते मंे चली गई है।
एक आवंटी आर के पांडे और राजकुमार जैन ने बताया कि अधिकारी प्रक्रिया को बार-बार अटका रहे हैं, इसलिए एक साल बाद भी मकानों का आवंटन नहीं हो पाया है। अब पानी की सप्लाई न होने का बहाना बनाकर अधिकारी आवंटन की प्रक्रिया रोक रहे हैं।
पानी की सप्लाई न जुड़ने की वजह से प्रक्रिया अटकी
जानकारी के अनुसार काॅलोनी में ईडब्ल्यूएस 477 और एलआईजी श्रेणी के 390 भवन बने हैं। इनमें से कु़छ ही कंपलीट होना रह गए हैं। बाकी कंपलीट हो गए हैं, लेकिन पानी की सप्लाई न जुड़ने की वजह से प्रक्रिया अटक गई है। इस संबंध में नगरपालिका सीएमओ बीड़ी कतरोलिया से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aQey16
तीन महीने में खरीदी 16 लाख 47 हजार क्विं. कपास, यह 2019 से 521 प्रतिशत ज्यादा
प्रदेश के 6 कपास उत्पादक जिलों के 20 खरीदी केंद्रों पर कपास सीजन 2020-21 में बंपर आवक हुई। भारतीय कपास निगम (सीसीआई) ने पिछले तीन माह में 16 लाख 47 हजार क्विंटल कपास की खरीदी कर ली। यह 2019 की तुलना में 521 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले साल सीसीआई ने 3 लाख 16 हजार 352 क्विंटल कपास खरीदा था।
फिलहाल कपास उत्पादक खरगोन, धार, बड़वानी व खंडवा की कुछ मंडियों में अनियंत्रित कपास की आवक हो रही है। खरगोन मंडी में एक माह से हर सप्ताह सोमवार को कपास की नीलामी व्यवस्था में पसीने छूट रहे हैं। 45 हजार क्विंटल तक रिकॉर्ड आवक हुई। ज्यादा आवक के कारण नीलामी, खरीदी, तुलाई व भुगतान के लिए कतार में इंतजार करना पड़ रहा है।
सीसीआई ने स्थानीय प्रशासन से मंडी समितियों के माध्यम से कपास की आवक नियंत्रित करने का आग्रह किया है। सीसीआई के मुख्य महाप्रबंधक मनोज बजाज ने कहा पिछले साल की तुलना में 3 माह में सवा पांच गुना खरीदी हो गई।
किसानों से आग्रह किया है कि एफएक्यू (फेअर एवरेज क्वालिटी) के कपास की 30 सितंबर तक खरीदी की जाएगी। सोमवार प्रदेश की सबसे बड़ी खरगोन कपास मंडी में लगभग 15 करोड़ रु. का 30 हजार क्विंटल से ज्यादा कपास नीलामी हुआ। मंडी में सीसीआई अब तक 2.80 लाख क्विंटल की खरीदी कर चुका है।
आज पहली बार मेला मैदान पर लगेगी मंडी
प्रदेश की सबसे बड़ी कपास मंडी में बंपर आवक के कारण व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा है। शनिवार शाम से मंडी में वाहनों का आना लगातार जारी है। रविवार को सुबह 11 बजे सभी 4 शेड फुल होने से गेट बंद करना पड़ा। सारे कपास वाहनों को मेला मैदान पर भेजा गया। सोमवार को खरीदी शुरू हुई। 1100 वाहन व 225 बैलगाड़ी कपास की नीलामी हुई। 32 हजार क्विंटल से ज्यादा कपास की आवक हुई।
भाव 4500-5725 रुपए क्विंटल मिले। मंडी शेड में जगह खाली होने पर नए वाहन आ गए। हालांकि देररात तक सीसीआई की तुलाई व ऑनलाइन लेनदेन संबंधी पर्ची प्रक्रिया चलती रही। 2 दिन से खड़े 500 से ज्यादा कपास वाहनों की मंगलवार को मेला मैदान पर ही नीलामी होगी।
2 साल में देश में ऐसी रही सीसीआई की खरीदी
- सीजन 2019-20 में रिकॉर्ड 28 हजार 500 करोड़ रुपए के 105.14 लाख गांठ कपास की खरीदी की थी। पिछले साल देश में 357 लाख गांठ कपास उत्पादन हुआ था।
- चालू सीजन 2020-21 में 35 हजार करोड़ रुपए के 125 लाख गांठ कपास खरीदी का लक्ष्य है। इससाल 360 लाख गांठ कपास उत्पादन का अनुमान है।
केंद्र और कृषि मंत्रालय के तय हैं खरीदी मापदंड
- केंद्र ने कपास सीजन 2020-21 (अक्टूबर-सितंबर) के लिए कपास (लंबा रेशा) का एमएसपी 5825 रु. जबकि कपास (मध्यम रेशा) का 5515 रु. क्विंटल तय किया है।
- कृषि मंत्रालय ने एफएक्यू (फेयर एवरेज क्वालिटी) तय किया है। 12% नमी स्वीकार्य है। किसान नहीं कह सकता 12% से कम नमी पर सीसीआई ने कपास नहीं खरीदा।
जानिए... ये तीन कारण जिससे बिगड़ी व्यवस्था
सीसीआई की सप्ताह में चार दिन ही खरीदी हो रही
मावठे से गीले कपास की जीनिंग प्रेसिंग में परेशानी
किसानों में सीसीआई की खरीदी बंद होने का भय
सचिव बोले-आज मेला मैदान पर करेंगे नीलामी
पिछले दिनों मावठे के कारण जीनिंग में कठिनाई आई। सीसीआई की रेगुलर खरीदी न होने से स्थिति बनी है। व्यवस्था बनाई गई है। जो वाहन मेला मैदान पर हैं उनकी मंगलवार वहीं नीलामी कराएंगे।
- रामवीरसिंह, मंडी सचिव खरगोन
एक्सपर्ट व्यू: कैलाश अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष एसोसिएशन आफॅ कॉटन प्रोसेसर्स एंड ट्रेडर्स
पंजीयन व्यवस्था या खरीदी सीमा तय कर परेशानी होगी दूर
सीसीआई यहां पूरी ताकत से खरीदी कर किसानों की सेवा कर रही है। इससाल खरीदी की नियमावली में बदलाव से अव्यवस्था पैदा हुई है। किसानों का ऑनलाइन पंजीयन की बजाय सभी से खरीदी के कारण भीड़ हो रही है। सीसीआई के पास पर्याप्त कर्मचारी भी नहीं हैं। वे दिनरात काम कर रहे हैं उसके बावजूद समस्या का हल नहीं दिख रहा। जीनिंग में भी ज्यादा काम हो रहा है, लेकिन खरीदी की मात्रा ज्यादा होने से गुणवत्ता प्रभावित होना संभव है। पंजीयन व्यवस्था व खरीदी सीमा तय कर हो रही परेशानी को दूर किया जा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aO8JkR
ओंकारेश्वर से नर्मदा जल लेकर निकले श्रद्धालु, हाईवे पर मोबाइल लाइट जलाई ताकि कोहरे में देख सकें
सोमवार को सुबह श्रद्धालुओं की टोली ओंकारेश्वर से जल भरकर ग्राम से गुजरी। सुबह 5 बजे ओंकारेश्वर से जल भरकर गांव में पहुंचे श्रद्धालुओं को हाइवे से गुजरने पर घने कोहरे के कारण अपने मोबाइल की लाइट जलाकर गुजरना पड़ा। श्रद्धालु 15 घंटे में 107 किमी का सफर तय कर धुलकोट पहुचेंगे।
सोमवार रात को 9 बजे कथा स्थल पहुचेंगे। जहां मंगलवार को सुबह तीन दिनी आयोजित श्रीराम कथा के स्थल का शुद्धिकरण किया जाएगा। मोबाइल की लाइट चालू कर धर्म पताका लेकर श्रद्धालु निकले। हाइवे पर दृश्यता 50 फीट से भी कम थी। ऐसे में लाइट जलाकर उनका प्रयास था कि वाहन चालकों भी वे नजर आ सकें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KLy6Jo
आवास और धर्मशाला के लिए लीज की जमीन पर अवैध निर्माण, सीएमओ ने कहा- अब होगी कार्रवाई
शहर में बस स्टैंड व टेगौर पार्क स्थित श्रीराम धर्मशाला के अध्यक्ष को नगर पालिका ने लीज सहित अन्य नियमों के उल्लंघन में नोटिस दिया है। यहां 1945 व 1955 में दो जमीनें आवास के लिए लीज पर ली गई थी। इसमें अनुबंध व नियमों का पालन नहीं किया है। अब नगर पालिका कार्रवाई करेगी।
नपा सीएमओ प्रियंका पटेल ने बताया कि बस स्टैंड व टेगौर पार्क की ब्लॉक नंबर 19 में 7650 वर्गफीट जमीन 3 सितंबर 1945 को आवास के लिए लीज पर दी गई थी। यहां बिना अनुमति निर्माण कर उल्लंघन किया। अवैध निर्माण में भूखंड के सामने 15 फीट आजू-बाजू 10-10 फीट की जमीन छोड़ी नहीं है। लीज निरस्त कर अधिपत्य के अधिकार नपा के पास सुरक्षित है।
लेनदेन की जांच जरूरी
करीब 30 साल से लीज की जमीनों का व्यवसायीकरण किया गया है। यहां धर्मशाला में लोगों को किराए पर कमरे दिए जाते हैं। इसके अलावा शादी मांगलिक कार्य में भी धर्मशाला का उपयोग किया जाता है। इसका शुल्क लिया जाता है। इसके अलावा 30 से ज्यादा दुकानों से किराया वसूला गया है। इसकी राशि की जांच होना चाहिए।
धर्मशाला के लिए ली जमीन, बना दी दुकानें
ब्लॉक 15 में 7750 वर्गफीट 5 नवंबर 1955 को 99 साल की लीज पर केवल धर्मशाला के लिए दी थी। 70 साल में नपा से नक्शा स्वीकृत नहीं कराया। अवैध निर्माण के सामने 25 फीट व आजू-बाजू 20-20 फीट खुली जगह नहीं छोड़ी। यह विकास योजना का उल्लंघन है। भूखंडों का व्यवसायिक उपयोग किया। अवैध भवन व होटल को किराए पर दी गई।
नाले पर निर्माण, शिकायत के बाद कार्रवाई
नोटिस में बताया धर्मशाला अध्यक्ष ने ब्लाक 19, 14, 15 के बीच सरकारी नाले पर अतिक्रमण कर निर्माण किया है। लीज शर्तों का उल्लंघन सहित बिना अनुमति निर्माण, अन्य नियमों व अनुबंध का उल्लंघन है। कई नोटिस देकर धर्मशाला अध्यक्ष को पर्याप्त अवसर दिया है। यह अंतिम सूचना पत्र से सूचित किया जाता है। अवैध निर्माण स्वयं हटाएं अन्यथा नपा बिना सूचना के हटाएगी। हटाने का व्यय आपसे वसूला जाएगा।
श्रीराम धर्मशाला अध्यक्ष को 6 बार नोटिस दिया है। उन्होंने लीज की जमीनों पर नियमों व अनुबंधों का उल्लंघन किया है। अब अंतिम नोटिस भेजा गया है।
- प्रियंका पटेल, सीएमओ नपा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aOiI9S
एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित हुए रतनपुर के ऐश्वर्य
झिरन्या के रतनपुर गांव के शूटर ऐश्वर्य प्रतापसिंह तोमर को सोमवार को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व खेल युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित किया। शाम 6.30 बजे भोपाल के मिंटो हॉल में मप्र शिखर खेल अलंकरण समारोह हुआ। इसमें प्रदेशभर की खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया। ऐश्वर्य ने शूटिंग में देश को ओलिंपिक का कोटा दिलाया है।
साथ ही जर्मनी में हुए जूनियर वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक जीता था। मुख्यमंत्री व खेलमंत्री ने कहा ऐश्वर्य ने प्रदेश नहीं देश का नाम राेशन किया है। यह उपलब्धि गौरवशाली है। ऐश्वर्य के पिता वीर बहारदुरसिंह, कोच वैभव शर्मा के साथ बहन भावेंद्र शेखावत व कीर्ति ने हिस्सा लिया।
पिता बोले- ओलिंपिक में जीतेगा मेडल, इसकी मुझे पूरी उम्मीद है
ऐश्वर्य की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए पिता वीर बहादुरसिंह ने कहा मेले में गुब्बारे फोड़ने से शुरू हुआ ओलिंपिक तक जारी रहेगा। पूरी उम्मीद है कि ऐश्वर्य ओलिंपिक में भी देश को मेडल जरूर दिलाएगा। बहनों ने कहा ऐश्वर्य के पुरस्कृत होने पर उन्हें गर्व है।
ऐश्वर्य ने कहा- बढ़ा है हौसला
पदक मिलने पर ऐश्वर्य ने कहा कि इससे हौसला बढ़ने के साथ जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। ओलिंपिक में बेहतर प्रदर्शन कर देश को स्वर्ण दिलाऊंगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mT08jf
महिला जाग्रति संगठन अध्यक्ष राखी गौर ने कहा- मास्क लगाओ, अभी गया नहीं कोरोना
शहरी क्षेत्र में महिला जाग्रति संगठन ने मास्क जागरूकता अभियान की शुरुआत की। शहर से दूरी के क्षेत्रों में सफाई की व महिलाओं को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। सोमवार को वार्ड 7 जैतापुर क्षेत्र में अध्यक्ष राखी गौर बसेर के नेतृत्व में घरेलू महिलाओं को सफाई के प्रति प्रेरित कर मास्क बांटे। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छता जरूरी है। सिर्फ अभियान के समय ही सफाई न हो। अभी कोरोना गया नहीं है, इसे नियमित लगाइए।
महिलाओं को मोहल्ला स्वच्छ तो शहर स्वच्छ का संकल्प दिलाया गया। महिलाओं ने वार्ड में जमा कचरा, पन्नी समेटकर कूड़ेदान में डाला। इस दौरान पूर्व पार्षद ललिता आलीवाल, शैफाली आर्य, श्वेता महाजन सहित संगठन की महिलाएं मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KZKVja
61 शिकायतों में जवाब नहीं किए गए दर्ज, 24 अफसरों को नोटिस, हो सकती है कार्रवाई
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर विभागीय अफसर लापरवाही बरत रहे हैं। वे समस्याओं का निराकरण करना तो दूर वे ऑनलाइन जवाब दर्ज करने में भी लापरवाही बरत रहे हैं। इस कारण शिकायत एल-2 पर जा रही है। यह जानकारी सोमवार को समय सीमा की बैठक में कलेक्टर अनुग्रहा पी की 300 दिन से पेंडिंग समस्याओं की समीक्षा के दौरान उनके सामने आई। 61 ऐसी शिकायतें हैं, जिनके जवाब ही दर्ज नहीं करने से वे अगले स्तर पर चली गई।
कलेक्टर ने कहा कि काम के मूड में आ जाएं। निरीक्षण के साथ नियमित समस्याएं भी हल करें। लोकसेवा प्रबंधक अर्चना कुंभारे से एल-1 पर कोई भी जवाब दर्ज नहीं होने से एल-2 पर बिना जवाब जाने वाली शिकायतों की सूची बुलवाई। ऐसे अफसरों को नोटिस जारी किए जाएंगे। इनमें नर्मदा घाटी विकास विभाग, फसल बीमा, छात्रवृत्ति व आवास सहायता से संबंधित मामले ज्यादा हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38G8CW2
मास्क बांटकर लोगों को किया जागरुक, कहा- यह लगाना जरूरी
चैंबर्स ऑफ काॅमर्स के नेतृत्व में कोविड 19 में सुरक्षा व जागरुकता के लिए सोमवार को श्रीकृष्ण तिराहे पर एसडीएम सत्येंद्रसिंह व नपा सीएमओ प्रियंका पटेल ने 11 हजार 1111 मास्क वितरण कार्यक्रम की शुरूआत की। यहां एसडीएम ने लोगों को मास्क देते हुए कहा कि खुद व परिवार की चिंता करते हुए मास्क लगाए और पांच फीट दूरी से रहे। इससे संक्रमण नहीं होगा। लोग महामारी के प्रति अब गंभीर नहीं है। इसके चलते दोबारा मरीज बढ़ने लगे हैं।
विदेशों में आधुनिक संसाधनों के बावजूद लोग नियमों का पालन कर रहे हैं। सीएमओ ने कहा कि शहर में लोग जागरुक हो रहे हैं। पिछड़ी बस्तियों में कोरोना पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोग बिना मास्क से बाहर घूमते हैं। यह खतरनाक है।
कामर्स के सदस्य विनोद जैन, बसंत अग्रवाल व नरेंद्रसिंह चावला ने बताया कि शहर की निचली बस्तियों में भी मास्क बांटेंगे। इसके अलावा सार्वजनिक स्थान, अस्पताल सहित अन्य जगह पर भी मास्क दिए जाएंगे। लोगों को महामारी के बारे में बचाव की जानकारी दी जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aPodoU
Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report
from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA
-
क्रिसमस की छुट्टियों में धोलावड़ ईको टूरिज्म पार्क में चल रहा पर्यटन महोत्सव काे रोमांचित कर रहा है। बड़े-बुजुर्ग आइलैंड पर टेंट कैंपिंग, पान...
-
from मध्य प्रदेश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3rEQfZ7
-
रविवार को शहर में 185 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 हजार 25 हो गई है। वहीं रविवार को एक और मरीज...