Monday, August 31, 2020

बच्चियों की मौत के कारणों का नहीं हो सका खुलासा; स्किन व बिसरा सुरक्षित रखा गया

रांझी थाना क्षेत्र स्थित मोहनिया पहाड़ी पर टपरिया बनाकर रहने वाले बाबू लाल ठाकुर की 13 व 6 साल की बेटियों की मौत किन कारणों से हुई है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। उधर पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है वहीं दोनों लड़कियों की स्किन व बिसरा सुरक्षित करवा लिया गया है। पीएम के बाद परिजनों द्वारा दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।

सूत्रों के अनुसार शनिवार की दरमियानी रात बाबू लाल की बड़ी बेटी 13 वर्षीय कुमारी शोभना की हालत बिगड़ी थी और उसकी सुबह विक्टोरिया में मौत हो गयी थी उसके कुछ घंटे बाद छोटी बेटी 6 वर्षीय कुमारी कंचन की भी उसी स्थिति में मौत हो गयी थी।

प्रारंभिक जाँच में दोनों की मौत किसी जहरीले कीड़े या साँप के डसने से होना या फिर फूड पॉइजनिंग से होने की आशंका जताई जा रही थी। जिसके चलते पुलिस द्वारा मार्ग कायम कर परिवार द्वारा उस रात किये गये भोजन का सैम्पल जाँच के लिए लिया गया है, वहीं दोनों की स्किन व बिसरा सुरक्षित करवाया गया ताकि पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा नहीं होने पर स्किन व बिसरा को जाँच के लिए भेजा जाएगा।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hLKLY4

Report: New York tenants were not aware they would be featured at the Republican National Convention

Report: New York tenants were not aware they would be featured at the Republican National ConventionThe tenants were interviewed by a HUD official, they said. The RNC was criticized for blurring the lines between the government and partisan politics.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3lnzmA9

कोरोना के चलते इस बार नहीं बनेंगे कुंड, घरों में ही होगा गणेश विसर्जन



कोरोना के संक्रमण के कारण इस बार शहर में सार्वजनिक स्थानों पर भगवान गणेश की मूर्तियों की स्थापना नहीं की गई। ताजियों को लेकर भी प्रशासन ने पहले ही गाइड लाइन जारी कर दी थी। इस बार गणेश जी की बड़ी मूर्तियों के विसर्जन के लिए नगर पालिका अजनाल नदी किनारे विसर्जन कुंड नहीं बनवाएगी। हंडिया में भी नर्मदा किनारे भी विसर्जन कुंड बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस बार ज्यादातर लोगों ने गणेश की मूर्तियां घरों में ही विराजित की हैं। इन मूर्तियों को घर में ही विसर्जित करने की समझाइश दी जा रही है। शहर में भी हर साल 50 से ज्यादा सार्वजनिक जगहों पर गणेश की मूर्तियां विराजित की जाती थीं। पंडाल सजाए जाते थे, झांकियां सजाई जाती थी, लेकिन इस बार इन सब पर पाबंदी थी। इस कारण भगवान गणेश की मूर्तियां और गणेश उत्सव घरों तक ही सिमट कर रह गया है। ऐसे में मूर्तियों के विसर्जन के लिए हर साल की तरह इस बार नदी किनारे नपा कुंड नहीं बनाएगी। नपा सीएमओ जीके यादव ने बताया कि शासन ने पहले ही निर्देश जारी कर दिए थे, इसलिए कहीं भी सार्वजनिक उत्सव समिति द्वारा बड़ी मूर्तियों की स्थापना नहीं की गई है। ऐसे में विसर्जन कुंड की जरूरत नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34OtHgI

Mom rips gun and shoe from man accused of kidnapping her 1-year-old, Georgia cops say

Mom rips gun and shoe from man accused of kidnapping her 1-year-old, Georgia cops sayThe child has since been found safe, officials say.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/2QQGo2p

सिविल लाइन थाने का प्रधान आरक्षक और एक किशाेरी मिली पाॅजिटिव


जिले में रविवार काे 66 सैंपल की रिपाेर्ट आई। इनमें दाे पाॅजिटिव आए। इसमें सिविल लाइन थाने का प्रधान आरक्षक और टिमरनी के वार्ड 5 की 16 साल की किशाेरी शामिल है। बुखार आने से 5 दिन पहले पहले प्रधान आरक्षक ने सैंपल दिया था। इसके बाद से वह छुट्टी पर था।
इधर, रविवार काे खंडवा बाइपास पर रहने वाले 80 साल के बुजुर्ग की माैत हाे गई। वे काेराेना संदिग्ध थे। हालांकि, उनकी रिपाेर्ट नहीं आई है। भाेपाल में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। सीएमएचओ डाॅ. केके नागवंशी ने बताया कि सिविल लाइन का 45 साल का युवक और टिमरनी की 16 साल की किशाेरी पाॅजिटिव आई है। अब तक 9548 में से 8490 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 1058 सैंपल की रिपोर्ट आना हैं। काेराेना के सक्रीय मरीजाें की संख्या 59 है। 350 मरीज ठीक हाे चुके हैं। रविवार काे टिमरनी के काेविड केयर सेंटर से 5 मरीज ठीक हाेकर घर लाैटे है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EwatBN

Trump to visit Wisconsin city on Tuesday where police shot Black man in the back

Trump to visit Wisconsin city on Tuesday where police shot Black man in the backU.S. President Donald Trump on Tuesday will visit Kenosha, Wisconsin, the city that has seen unrest since a white police officer shot a Black man in the back, a White House official told reporters on Saturday. Trump will meet law enforcement officials and assess damage in the city where the officer shot Jacob Blake, who is paralyzed from the waist down and remains in hospital, the official said. A 17-year-old boy is being held by authorities in Kenosha on suspicion of shooting three people who were protesting the shooting of Blake.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3bdjxqT

संक्रमितों का आँकड़ा 4 हजार के पार, अगस्त के 30 दिनों में 100 की औसत से बढ़े पॉजिटिव; इस महीने 51 मरीजों की हुई मौत

जैसा की पहले ही अनुमान लगाया जा रहा था कि अगस्त माह में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा, संक्रमण की चाल वैसी ही रही। अगस्त खत्म होने में अभी एक दिन बाकी है, इसके 30 दिनों में जिले में कोरोना मरीजों की संख्या औसत 100 के हिसाब से बढ़ी है। सबसे ज्यादा स्थिति 20 अगस्त के बाद बिगड़ती नजर आई जब रोज ही 100 के ऊपर नए मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हुआ। इन 20 से 30 अगस्त के 11 दिनों में जहाँ 1357 नए संक्रमित मिले, वहीं रोज 2 की औसत से 22 मौतें भी हुईं। लगातार नए केस बढ़ने से एक्टिव मरीजों का आँकड़ा भी बढ़ रहा है, रविवार को इसकी संख्या 997 तक पहुँच गई है।

134 पर भारी पड़े 30 दिन
जिले में 20 मार्च को पहले चार संक्रमित मिले थे, उसके बाद 134 दिनों (31 जुलाई) तक जिले में स्थिति कमोबेश सँभली ही मानी जाएगी। 31 जुलाई को यहाँ मात्र 1304 संक्रमित मामले हुए थे इनमें 829 स्वस्थ भी हो चुके थे। इस तिथि तक 446 एक्टिव मामलों के साथ ही 29 मौतें कोरोना के खाते में दर्ज हुईं थीं। अगस्त महीने के 30 दिनों में 134 दिनों में आए मामले से दो गुना से ज्यादा मरीज बढ़े, वहीं मौतें भी लगभग दो गुने के करीब तक पहुँची हैं। 31 जुलाई की तुलना में अगस्त के 30 दिनों में 2926 नए मरीज मिले और 51 मौतें हुईं हैं।

आखिरी के 11 दिनों में संक्रमितों की संख्या में हुआ इजाफा
20 से 30 अगस्त के 11 दिनों में कोरोना के नए मामले और मौतों की संख्या सबसे ज्यादा बढ़ी। इन 11 दिनों में नए संक्रमितों की संख्या 100 से अधिक ही रही, इसी अवधि में 24 अगस्त को अब तक एक दिन के सर्वाधिक 140 नए मरीज भी मिले थे। इन 11 दिनों में 123 की औसत से 1357 नए मरीज मिले, वहीं 22 मौतें भी दर्ज हुईं। जिस रफ्तार से नए मरीज मिल रहे हैं, उसे देख अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 सितंबर तक संक्रमितों की संख्या 6 हजार के करीब पहुँच सकती है।

मेडिकल में दृष्टिबाधित संक्रमितों की खास देखभाल
मेडिकल काॅलेज के सुपर स्पेशिएलिटी हाॅस्पिटल के कोविड वार्ड में इन दिनों चार दृष्टिबाधित दिव्यांग उपचाररत हैं। इन मरीजों की देखभाल के लिए प्रबंधन ने अलग से नर्सिंग स्टाफ और वार्ड ब्वाॅय तैनात किए हैं। मेडिकल प्रशासन के अनुसार इनके साथ 24 घंटे यह स्टाफ अटेंडर की तरह उपस्थित रहता है तथा इनकी हर समय देखभाल हो रही है।

विराम में निकले बाहर 2500 लोगों के कटे चालान
कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिले में रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को विराम रखा गया था, इसके बाद भी कई लोग बाहर निकले, ऐसे ही 269 व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई की गई। इनसे 27 हजार 150 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इसमें पुलिस द्वारा 2541 व्यक्तियों से 2 लाख 54 हजार 200 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

अस्पताल की खिड़कियों में लगने लगी जाली
मेडिकल अस्पताल में भर्ती मरीजों के खिड़कियों से कूदने का प्रयास करने की जानकारी मिलने के बाद संभागायुक्त महेशचंद्र चौधरी ने विगत दिवस मेडिकल कॉलेज में बैठक कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में उन्होंने कहा था कि मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल की खिड़कियों में जाली लगाई जाएँ। कमिश्नर के निर्देश के बाद रविवार से मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल की खिड़कियों में जाली लगाने का काम शुरू हो गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऐसे बढ़ा आँकड़ा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34MXOoI

Protests erupt at Portland police building, mayor's condo

Protests erupt at Portland police building, mayor's condoFires set outside a police union building that's a frequent site for protests in Portland, Oregon, prompted police to declare a riot early Saturday and detain several demonstrators. An accelerant was used to ignite a mattress and other debris that was laid against the door of the Portland Police Association building, police said in a statement. As officers approached to move demonstrators away from the building and extinguish the fire, objects including rocks were thrown at them, police said.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/32BcNiD

हंडिया जलसंयंत्र में बाढ़ से कीचड़ हुआ जमा, नहीं हाेगी पानी की सप्लाई


लगातार बारिश के बाद आई बाढ़ ने शहर में पेयजल संकट खड़ा कर दिया है। हंडिया जल संयंत्र में बाढ़ का पानी और कीचड़ जमा हाे गया है। वहीं फाॅल्ट हाेने से बिरजाखेड़ी पंप हाउस की बिजली गुल है। दाेनाें जगह से रविवार काे शहर में सुबह-शाम दाेनाें समय पेयजल सप्लाई नहीं हुआ। शहर के 20 हजार घराें में पानी नहीं पहुंचा। लाेग परेशान हाेते रहे।
साेमवार काे भी शहर में पेयजल सप्लाई नहीं हाेगा। इससे पेयजल संकट अाैर गहराएगा, क्याेंकि आपके घर नपा के टैंकर भी पानी लेकर नहीं आ सकेंगे। नपा नर्मदा जल ही टैंकराें से सप्लाई करती है। हालांकि, नपा निस्तार के लिए कुएं व ट्यूबवेल से पानी सप्लाई करेगी।


हंडिया से 1 कराेड़ 35 लाख लीटर और बिरजाखेड़ी से 30 लाख लीटर पानी हाेता है सप्लाई : शहर के करीब एक लाख लाेगाें की प्यास बुझाने के लिए हंडिया जल सयंत्र और बिरजाखेड़ी से पानी सप्लाई हाेता है। हंडिया से एक समय में 1 कराेड़ 35 लाख लीटर और बिरजाखेड़ी से 30 लाख लीटर पानी सप्लाई हाेता है। रविवार के बाद साेमवार काे भी पानी सप्लाई नहीं हाेने की वजह से लाेगाें काे खासी परेशानियाें का सामना करना पड़ेगा।

राेज 70 टैंकर बांटते थे, आज 140 टैंकरों से बांटा पानी
शहर में नपा राेजाना औसतन 70 टैंकर पानी सप्लाई करती थी। रविवार काे जल संकट हाेने से दाे गुना डिमांड हाे गई। देर शाम तक नपा ने 140 टैंकर पानी बांटा। साेमवार काे शहर में पानी सप्लाई नहीं हाेगा। टैंकर भी खड़े हाे जाएंगे। क्याेंकि टैंकर भी नर्मदा जल से ही भरे जाते हैं।

बाढ़ का पानी उतरते ही तुरंत व्यवस्था बनाई जाएगी
बाढ़ और बिजली बंद हाेने से हंडिया व बिरजाखेड़ी दाेनाें जगह से पेयजल सप्लाई बंद हाेने से पेयजल संकट खड़ा हाे गया है। नर्मदा जल सप्लाई नहीं हाेने टैंकर से भी पानी नहीं दिया जा सकेगा। हंडिया में बाढ़ का पानी उतरते ही तत्काल व्यवस्था बनाई जाएगी।
-जीके यादव, सीएमओ, हरदा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gGtQoz

SpaceX may attempt 3 rocket launches on Sunday

SpaceX may attempt 3 rocket launches on SundaySpaceX, Elon Musk's aerospace company, has scheduled two back-to-back Falcon 9 launches in Florida, just nine hours apart.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3lw4CwM

ट्रेनों के एसी सिस्टम में किया गया बदलाव अब हर घंटे 12 बार री-फ्रेश हो रही हवा

कोरोनाकाल की आपदा को अवसर में बदलने के अभियान में पश्चिम मध्य रेलवे ने ट्रेनों में यात्री सुविधाओं को लेकर कई प्रभावी प्रयोग किए हैं। इसी कड़ी में पमरे में ट्रेनों के एयर कंडिशनर सिस्टम में नए बदलाव किए हैं, जिससे हर घंटे हवा 12 बार री-फ्रेश हो जाती है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पमरे में स्पेशल ट्रेनों में रूफ माउंटेड एसी पैकेज सिस्टम यानी आरएपीयू को अमल में लाया जा रहा है, जिसकी वजह से अब एसी की हवा पहले की तुलना में कई गुना अधिक री-फ्रेश हो रही है।

तकनीकी विशेषज्ञों ने बताया कि आरएपीयू के प्रभावी होने के बाद अब हर घंटे इसकी हवा 6 बार की बजाय 10-12 बार री-फ्रेश हो रही है। इससे यात्रियों को जहाँ स्वच्छ और ताजी हवा मिल रही है, वहीं कोरोना के दौर में संक्रमण का खतरा भी कम हो गया है। हालाँकि यह अलग बात है कि रूफ माउंटेड एसी पैकेज सिस्टम प्रभावी होने के बाद से रेलवे का बिजली खर्च बढ़ गया है। इस सिस्टम के लिए रेलवे ने एसी का टेम्प्रेचर 26-25 डिग्री सेल्सियस किया है, जो अभी तक 23-25 डिग्री सेल्सियस रखा जाता था।

यात्रियों की सुविधा के लिए नया सिस्टम
पमरे की स्पेशल गाड़ियों में यात्रियों की सुविधा के लिए एसी सिस्टम में बदलाव किया गया है। जिससे यात्रियों को पहले की तुलना में ताजी हवा मिल रही है। -श्रीमती प्रियंका दीक्षित, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Changes made in the AC system of trains are now being refreshed 12 times per hour


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jn9HFM

A teen activist in New Jersey received a $2,500 bill to pay for police presence at a Black Lives Matter protest she organized

A teen activist in New Jersey received a $2,500 bill to pay for police presence at a Black Lives Matter protest she organizedMayor Mario Kranjac of Englewood Cliffs, New Jersey, said the bill covered police presence and their overtime hours.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3hFBTDB

बाढ़ से उखड़ा इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे, मरम्मत में लगेंगे 15 दिन


शुक्रवार शाम से शुरू हुआ तेज बारिश का सिलसिला अभी पूरी तरह थमा नहीं है। लगातार बारिश से बाढ़ आ गई। हंडिया में नर्मदा पुल के दूसरे छोर पर स्थित देवास जिले के नेमावर में जैन मंदिर चौराहे से थाने के बीच करीब 5 जगहों पर रोड पानी के साथ बह गई है।

इसकी मरम्मत में लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे ने 10 से 15 दिन लगने की संभावना जताई है। इसके चलते हाईवे पर रविवार से आवागमन बंद कर दिया गया है। इधर हंडिया में पुलिस ने हाईवे बंद होने की मुनादी कराई, इसके बाद वाहन चालकों को पुल से वापस लौटना पड़ा। इधर, हंडिया से भी पुल से आवागमन बंद कर दिया है।
नर्मदा नदी पर बना पुल हरदा और देवास जिले काे जोड़ता है। लगातार बारिश से अभी नर्मदा 272 मीटर, यानी खतरे के निशान को पार कर चुकी है। शनिवार से कई वाहन चालक पुल के दोनों और हरदा व देवास जिले की सीमा में हंडिया, नेमावर में फंसे हुए हैं। इस बीच बाढ़ में नेमावर की ओर हाईवे पर जैन मंदिर चौक से थाने के बीच का भाग पांच जगह से बाढ़ में बह गया, सड़क उखड़ गई, 5 पेड़ भी हाईवे पर गिर गए हैं। हाईवे पर किलोमीटर 124 से 125 के बीच का भाग क्षतिग्रस्त हुआ है। सड़क के बहने के बाद शाम करीब 7 बजे प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग के एसडीओ का पत्र मिलते ही दोनों ओर से भारी वाहनों की आवाजाही पुल से प्रतिबंधित कर दी।
हंडिया थाना प्रभारी सीएस सरियाम ने बताया कि नेमावर थाने के सामने रास्ता बाढ़ में क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली। अनाउंस करा कर वाहन चालकों को इसकी सूचना देकर दूसरे रास्तों से अपने अपने गंतव्य तक जाने की समझाइश देकर भेजा।

बारिश में परेशानी : हाईवे बंद होने से खाने-पीने की सामग्री होगी प्रभावित
अभी बारिश का दौर जारी है। हाईवे बंद है। ऐसे में इलाज और विभिन्न व्यावसायिक काम से हरदा-इंदौर के बीच यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी होना तय है। मालूम हो हरदा में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में दुर्घटना और कई गंभीर मामलों में स्वास्थ्य विभाग रोगियों को इंदौर भोपाल रैफर करता है। इनमें ज्यादातर मामले इंदौर के होते हैं। हाईवे बंद होने से ऐसे मामलों में दूसरे रास्तों का सहारा लेना होगा। जिसमें फासला तय करने में ज्यादा समय लगेगा। जान का जोखिम भी बढ़ेगा। विभिन्न प्रकार की खानपान और दैनिक जरूरत की सामग्री भी ट्रांसपोर्ट के जरिए इंदौर से जिले में आती है। उनके यहां पहुंचने में भी समय ज्यादा लगेगा। रसोई गैस सिलेंडर और डीजल पेट्रोल संबंधी सुविधा भी प्रभावित होने की आशंका है।

बाढ़ में बहे क्षतिग्रस्त मार्ग से बंद किया आवागमन
लोक निर्माण विभाग नेशनल हाईवे के कन्नौद सब डिविजन के एसडीओ आदेश अग्रवाल ने नेमावर थाना प्रभारी को पत्र लिखा। रविवार को लिखे पत्र में बाढ़ में बहे, क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत में 10 से 15 दिन लगने की संभावना जताई है। इस बीच किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो, इसके मद्देनजर इस रास्ते से आवागमन पर रोक लगाने का भी पत्र में जिक्र किया है। इसके बाद प्रशासन ने आवागमन रोक दिया है। बाढ़ में सड़क का जो हिस्सा बहा है, उसके बीच में 5 जगह पेड़ भी गिरे हैं। जिनकी तेज बारिश के बीच रात में कटाई और वहां से हटाना संभव नहीं है। अभी इसमें भी समय लगेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Indore-Betul National Highway uprooted by flood, repairs will take 15 days


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31HvH8o

German govt condemns 'unacceptable' attempt to storm Reichstag

German govt condemns 'unacceptable' attempt to storm ReichstagThe German government Sunday slammed the "unacceptable" behaviour of protesters during a mass rally against coronavirus restrictions in which hundreds were arrested and an attempt was made to storm the Reichstag parliament building.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/2ENPvy1

ऑनलाइन शिक्षा में नया प्रयोग, एक मिनट के खेल से विकसित होगी रीडिंग हैबिट

अक्सर आप बच्चों को मोबाइल गेम खेलते हुए देखते होंगे, लेकिन अब जल्द ही आप बच्चों को शब्दों के उच्चारण का खेल खेलते हुए देखेंगे। एक मिनट में शब्दों के उच्चारण का खेल बच्चों के लिए तैयार किया गया है। दरअसल ऑनलाइन शिक्षा में यह नया प्रयोग प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के छात्रों में रीडिंग हैबिट विकसित करने के लिए किया जा रहा है, ताकि स्कूल खुलने पर बच्चों की रीडिंग हैबिट बरकरार रह सके। इस पूरी प्रक्रिया की ऑनलाइन मॉनीटरिंग की जाएगी।

राज्य शिक्षा केन्द्र ने एक सर्वे में पाया कि कोरोना काल में चल रही ऑनलाइन क्लासेस में बच्चे केवल उतनी ही पढ़ाई कर रहे हैं, जितनी उनके लिए जरूरी है। इसके अलावा बच्चे अन्य किसी भी गतिविधियों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसको देखते हुए राज्य शिक्षा केन्द्र ने घर में ही उपलब्ध सीखने के संसाधनों जैसे पाठ्य-पुस्तक, अखबार, गीत-कहानी की पुस्तकें, उपन्यास आदि का उपयोग करते हुए भाषा-कौशल को विकसित करने का नया प्रयोग शुरू किया है।

याद रहती हैं रोचक कहानियाँ
राज्य शिक्षा केन्द्र का मानना है कि रोचक कहानियाँ लंबे समय तक याद रहती हैं। बच्चे यदि कहानियाँ सुनते हैं और उसे दोहराते हैं तो इससे उनकी याददाश्त तेज होती है। इसके साथ ही बच्चों का शब्द ज्ञान और तर्क करने की क्षमता भी बढ़ती है।

राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के लिए खेल-खेल में रीडिंग हैबिट विकसित करने की योजना तैयार की है। इसके काफी अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है। -घनश्याम बर्मन, एपीसी




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
संकेतात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YOgMYc

सिहोरा, मझौली, गोसलपुर में मिले पॉजिटिव; ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीज, घर पर ही किया जा रहा आइसोलेट

ग्रामीण क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। सिहोरा में एक, मझौली में तीन व गोसलपुर क्षेत्र में एक पॉजिटिव मरीज सामने आया है। जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं मिल रहे हैं, उन्हें घर ही होम क्वारंटीन किया जा रहा है। सभी मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन का नंबर दिया जाता है, ताकि तबियत खराब होने पर मरीज स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे सकें। मझौली बीमएओ डॉ पारस ठाकुर ने बताया कि युवा अवस्था वाले उन मरीजों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है, जिनमें लक्षण नहीं होते हैं। उम्रदराज मरीजों को संस्थागत क्वारंटीन के लिए जबलपुर भेजा जाता है।

सिहोरा में मिला एक और केस- कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वार्ड नंबर 3 निवासरत युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉ आरपी त्रिपाठी ने बताया कि रैपिड टेस्ट किट से दो लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा 32 लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए आईसीएमआर भेजे गए हैं। जिन क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, उन क्षेत्रों से सेनेटाइज किया जा रहा है।

लिए जा रहे सैम्पल
मझौली। मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दो दिन पहले मिले 10 पॉजिटिव मरीजों के बाद रविवार को तीन और नए संक्रमित सामने आए हैं। सभी मरीजों को होम क्वारंटीन किया गया है। बीएमओ डॉ पारस ठाकुर व आरआरटी टीम रूरल डॉ रविकांत मिश्रा ने बताया कि मझौली सीएचसी स्थित फीवर क्लीनिक में लगातार मरीजों के सैम्पल लिए जा रहे हैं। दर्शनी व ग्राम चनगवां के आसपास के 198 मरीजों के सैंम्पल लिए गए हैं। अभी तक सीएचसी अंतर्गत 2621 सैम्पलों की जांच में 53 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पसरा रहा सन्नाटा
गोसलपुर। कोरेाना संक्रमण के चलते रविवार को घोषित लॉकडाउन का व्यापक असर गोसलपुर क्षेत्र में देखने को मिला। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें छोड़कर नगर के सभी प्रतिष्ठान बंद रहे। नगर में स्थित किराना, अनाज, मिठाई, हार्डवेयर, कपड़ा दुकान, वेल्डिंग वर्कशॉप, स्पेयर पाट्र्स की सभी दुकान बंद रहीं। सिर्फ दवाई दुकान ही इस दौरान खुली रहीं। पुलिस ने दिन भर सड़कों पर गश्त करती रही।

54 लोगों पर कार्रवाई
बरेला। लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर रविवार को चालानी कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी थाना प्रभारी सुशील चौहान ने बताया कि गौर चौकी तथा थाना क्षेत्र मेंं 54 लोगों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई। इस दौरान लोगों को मॉस्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की सलाह भी दी जा रही है।

थाना प्रभारी के बाद अब बेटी भी निकली पॉजिटिव
गोसलपुर। गोसलपुर थाना प्रभारी की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अब उनकी बेटी भी संक्रमित मिली है। इससे पुलिस महकमे में हड़कम्प की स्थिति रही। बीएमओ डॉ दीपक गायकवाड़ ने बताया कि बेला गांव में पॉजिटिव मिली महिला के संपर्क में आए 48 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं। इसके अलावा गोसलपुर निवासी पॉजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क में आए 20 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं।

सभी 68 सैम्पल जांच के लिए आईसीएमआर भेजे गए हैं। सैम्पलिंग के दौरान डॉ आलोक, डॉ अनुराग दुबे, सुपरवाइजर आईके उपाध्याय, असगर खान, एएनएम दुर्गा गोंटिया, सीएचओ शहनाज खान, आशा कार्यकर्ता किरण पटेल मौजूद रहे। इसके अलावा घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Positive found at Sihora, Majhauli, Gosalpur; Infectious patients increasing in rural areas, being isolated at home


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31HMl7Z

सीएम 3 सितम्बर को आएंगे करेंगे खाद्यान्न सुरक्षा पर्ची का वितरण

जबलपुर| राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत चिन्हित हितग्राहियों को जबलपुर में पात्रता पर्ची का वितरण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 सितम्बर को करेंगे। पात्रता पर्ची वितरण का यह कार्यक्रम प्रदेश के 52 जिलों में एक-साथ किया जायेगा। जबलपुर में होने वाले कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और सांसद राकेश सिंह भी शामिल रहेंगे।

कार्यक्रम के स्थान के साथ ही समय और अन्य कार्यकम की विस्तृत जानकारी नहीं आई है। इस दौरान सीएम शिलान्यास और भूमिपूजन से जुड़े कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार प्रत्येक जिले में चिन्हित 200 हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं खाद्यान्न किट वितरित की जायेगी।

प्रत्येक जिले में केन्द्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद एवं विधायकगण हितग्राहियों को खाद्यान्न सुरक्षा पर्ची वितरित करेंगे। शेष हितग्राहियों को 15 सितम्बर तक विधायक, सरपंच एवं पार्षद आदि जनप्रतिनिधियों द्वारा खाद्यान्न पर्ची का वितरण किया जायेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G4kMx4

ओपन बुक एग्जाम के लिए जारी होगा प्रश्न-पत्र का प्रारूप

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जल्द ही ओपन बुक एग्जाम के लिए फ्रंट पेज और प्रश्न-पत्र का प्रारूप जारी करेगा, ताकि छात्र परीक्षा के पहले यह समझ सके कि प्रश्न-पत्र किस प्रारूप में आएगा, इसके साथ ही उत्तर-पुस्तिका के ऊपर लगाने वाला फ्रंट पेज कैसा होगा। यह कवायद परीक्षा के पूर्व की तैयारियों के तहत की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि यूजी और पीजी अंतिम वर्ष, एटीकेटी और पूरक वाले छात्रों के लिए ओपन बुक एग्जाम आयोजित किया जाना है, रादुविवि ने अभी ओपन बुक एग्जाम के लिए टाइम-टेबल जारी नहीं किया है, लेकिन विवि प्रशासन ने छात्रों की सुविधा के लिए ओपन बुक एग्जाम के लिए फ्रंट पेज और प्रश्न-पत्र का प्रारूप जारी करने का निर्णय लिया है। छात्रों को अपनी उत्तर-पुस्तिका के ऊपर फ्रंट पेज के प्रारूप में निर्धारित जानकारी भरनी होगी। छात्र फ्रंट पेज के प्रारूप को वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं, या फिर प्रारूप के अनुसार कॉलम बनाकर जानकारी भर सकते हैं।

संग्रहण केन्द्रों की सूची जारी होगी | रादुविवि प्रशासन द्वारा एक या दो दिनों में संग्रहण केन्द्र की सूची जारी की जाएगी। संग्रहण केन्द्रों की सूची इसलिए पहले जारी की जा रही है, ताकि छात्रों को यह पता चल सके कि उनके घर के समीप कौन सा संग्रहण केन्द्र है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31HkdBT

9वीं से 12वीं तक के छात्र 21 सितंबर से शिक्षकों से परामर्श करने जा सकेंगे स्कूल

केन्द्र सरकार द्वारा अनलॉक-4 की गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों और कॉलेजों को 30 सितंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है, लेकिन 9वीं से 12वीं तक के छात्र 21 सितंबर से शिक्षकों से परामर्श करने स्कूल जा सकेंगे। परामर्श के दौरान छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। वहीं दूसरी तरफ मास्टर डिग्री और पीएचडी के छात्र भी 21 सितंबर से प्रयोगशाला में जा सकेंगे। अनलॉक-4 की गाइडलाइन में कहा गया है कि स्कूलों और कॉलेजों में 30 सितंबर तक ऑनलाइन क्लासेस चलती रहेंगी।

शिक्षक दिवस पर जिला स्तरीय वेबिनार आज | शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक दिवस पर 31 अगस्त को दोपहर 12 बजे से जिला स्तरीय वेबिनार आयोजित किया जा रहा है। वेबिनार में नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर जिले के शिक्षक और अधिकारी अपने विचार व्यक्त करेंगे।

स्कूलों में कल से शुरू होगा ऑनलाइन शैक्षणिक सत्र | माध्यमिक शिक्षा मंडल से मान्यता प्राप्त 9वीं से 12वीं तक की स्कूलों में 1 सितंबर से ऑनलाइन शैक्षणिक सत्र शुरू होने जा रहा है। ऑनलाइन शैक्षणिक सत्र के तहत 15 दिन में एक यूनिट की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। इसके बाद छात्रों का ओपन बुक टेस्ट लिया जाएगा। टेस्ट के लिए माशिमं द्वारा छात्रों को एप के माध्यम से प्रश्न भेजे जाएँगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YKfflS

ट्रेन से टकराकर युवक की मौत; युवक के नदी में बहने की खबर से सनसनी

पनागर थाना क्षेत्र में देवरी स्टेशन के पास सुबह साढ़े 10 बजे के करीब अप ट्रेन से टकराकर एक युवक की मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार रेलवे स्टेशन देवरी से चंद्रकला हांडे ने थाने में सूचना देकर बताया कि वह ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत है। ड्यूटी के दौरान भरदा फाटक से करीब 50 मीटर देवरी स्टेशन की ओर ट्रेन नंबर 2150 अप से टकराने से एक युवक की मौत हो गयी है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक की पहचान सुनील कोल उम्र 26 वर्ष निवासी जगमोहन वार्ड पनागर के रूप में की और उसके परिजनों को सूचना दी।

जबलपुर| मझौली थाना क्षेत्र स्थित सोहार नदी में एक युवक के नदी में बह जाने की खबर से सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच पड़ताल की गई लेकिन नदी में युवक के बहने की कोई जानकारी नहीं लगी, न ही ऐसी खबर की किसी ने पुष्टि की। इस संंबंध में मझौली टीआई प्रभात शुक्ला ने बताया कि दोपहर में सोहार नदी में युवक के बहने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची लेकिन मौके पर किसी ने ऐसी किसी घटना की पुष्टि नहीं की, उसके बाद आसपास के गाँवों में भी पूछताछ की गयी लेकिन ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं लग सकी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31MlIil

पति को तलाशते हुए मुंबई से आई महिला; महिला थाने में हंगामे के बाद सशर्त पति के साथ रहने को हुई राजी

मुंबई से अपनी तीन साल की बेटी को लेकर महिला थाने पहुँची महिला ने अपने पति पर शहर में होने व प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की माँग की। महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने उससे पूछताछ की और मदन महल क्षेत्र में रहने वाले उसके पति को तलाश कर थाने बुलवाया। थाने में पति-पत्नी ने एक दूसरे पर आरोप लगाये जिससे काफी देर तक हंगामा होता रहा उसके बाद पुलिस की समझाइश के बाद महिला सशर्त अपने पति के साथ रहने के लिए राजी हुई।

महिला थाने से मिली जानकारी के अनुसार थाने पहुँची राखी दुबे ने बताया कि वह मुंबई की रहने वाली है। वहाँ पर एड. फिल्म बनाने वाले कपिल दुबे से उसकी पहचान हुई थी जो प्यार में बदल गयी और फिर दोनों ने 4 दिसम्बर 2011 में प्रेम विवाह कर लिया था। दोनों की एक बेटी है। उसका पति आये दिन उसे प्रताड़ित कर यातना देता था, जिसके चलते वह विगत तीन साल से अपने मायके में रह रही थी। इस दौरान पति उसे छोड़कर यहाँ भाग आया। उसने किसी तरह पति का पता लगाया और उसे खोजते हुए यहाँ पहुँची।

पीड़ित महिला ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की माँग की है। काफी देर तक थाने में पति-पत्नी के बीच नोंकझोंक चलती रही। इस बीच पुलिस ने दोनों को समझाइश देकर शांत कराते हुए साथ रहने के लिए कहा। पुलिस के समझाइश के बाद महिला इस शर्त पर पति के साथ जाने के लिए राजी हुई कि अगर वह उसे परेशान करेगा तो उसके खिलाफ मामला दर्ज करना पड़ेगा। महिला ने एक लिखित आवेदन दिया और फिर अपने पति कपिल के साथ चली गयी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Woman from Mumbai looking for husband; Woman agrees to stay with husband conditionally after uproar in police station


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hUzNiY

रेल एडीजी ने किया जीआरपी थाने का निरीक्षण; ट्रेनों में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाएँ

नों में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाना होगा, इसके लिए प्रभावी रणनीति तैयार करने की जरूरत है। यह बात रेल एडीजी अरविंद कुमार ने रविवार को रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक में कही। वे सुबह जबलपुर पहुँचे और उसके बाद जीआरपी के अधिकारियों और स्टाफ की बैठक ली। जिसमें एसआरपी सुनील जैन, जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा आदि मौजूद थे।

रेल एडीजी ने बैठक में कहा कि रेल अपराधों को नियंत्रित करने के लिए ट्रेनों में पेट्रोलिंग चौबीसों घंटे तय की जानी चाहिए ताकि यात्रियों में सुरक्षा का भाव रहे और अपराध करने वालों में भय बना रहे। रेल एडीजी ने पुलिस लाइन में पौधारोपण करने के बाद जीआरपी थाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EL9fSW

Covid hits 87k medics: IMA asks PM for better care

The Indian Medical Association (IMA) has written to PM Modi drawing his attention to over 87,000 healthcare workers who have got infected with Covid-19 and another 573 who have lost their lives and called for more care for their welfare.

from Times of India https://ift.tt/3gICQJN

Sunday, August 30, 2020

Biden notes 'the violence we're witnessing is happening under Donald Trump. Not me.'

Biden notes 'the violence we're witnessing is happening under Donald Trump. Not me.'There's been a lot of talk at this week's Republican National Convention about the dystopian hellhole of "Joe Biden's America." On Thursday evening, Joe Biden said he wasn't sure President Trump is aware he's been in charge of America for the past three and a half years. "If you think about it, Donald Trump saying, 'You're not going to be safe in Joe Biden's America,'" he told CNN's Anderson Cooper. "All the video being played is in Donald Trump's America." (Or, to be fair, Spain.) Biden formalized that idea in a statement.> Inbox: "Is Donald Trump even aware he's president?" pic.twitter.com/tFLtRNXFW5> > — Alex Seitz-Wald (@aseitzwald) August 27, 2020"Is Donald Trump even aware he's president?" Biden asked. "These are not images from some imagined 'Joe Biden's America' in the future. These are images from Donald Trump's America today. The violence we're witnessing is happening under Donald Trump. Not me. It's getting worse, and we know why." Trump "refuses to even acknowledge there is a racial justice problem in America," he added. "Instead of looking to calm the waters, he adds fuel to every fire. Violence isn't a problem in his eyes — it's a political strategy. And the more of it, the better for him."White House counselor Kellyanne Conway had actually made a similar point on Thursday morning, telling Fox & Friends that "the more chaos and anarchy and vandalism and violence reigns, the better it is for the very clear choice on who's best on public safety and law and order."Biden said he has "made it clear" there's "no place for violence, looting, or burning. None. Zero." He predicted that Trump would attack him again in his RNC acceptance speech. But, he added, "when Donald Trump says tonight you won't be safe in Joe Biden's America, look around and ask yourself: How safe do you feel in Donald Trump's America?"More stories from theweek.com Trump's RNC polling bounce more about 'subtraction on the Biden side,' pollster suggests 5 more scathingly funny cartoons about the Republican National Convention Many uninsured coronavirus patients reportedly don't qualify for Trump's coverage program because of other illnesses




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/2YMfhty

कीचड़ से सनी सड़कें, स्ट्रीट लाइट भी बंद

गोसलपुर. सिहोरा जनपद पंचायत अंतर्गत टिकरिया पंचायत की शिवदत्त कॉलोनी के वाशिंदे दोयम दर्जे का जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। यहां कच्ची सड़कें बनी हैं, जो बारिश के दौरान कीचड़ से सन गई हैं। यहां लगी स्ट्रीट लाइट अर्से से बंद है, जिसे सुधारा नहीं जा सका है। यहां पंचायत द्वारा सफाई भी नहीं कराई जाती, जिसके चलते यहां के लोग खुद नालियों की सफाई करने के लिए मजबूर हैं। वार्ड नंबर 16, 17 अंतर्गत शिवदत्त कॉलोनी रेलवे स्टेशन रोड के किनारे बसी है। यहां दर्जन भर से अधिक मकान बने हैं, इसके बाद भी यहां सुविधाएं नहीं दी गई हैं। कॉलोनी के लोग जनपद सीईओ से लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी कर चुके हैं, इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। नल जल योजना भी बेहतर तरीके से संचालित नहीं होती है।

नहीं बना रहे रोड- कॉलोनी के लोगों ने बताया कि हम अर्से से सीसी रोड की मांग कर रहे हैं, लेकिन पंचायत यह कहकर मना कर देती है कि यहां बसाहट नहीं है। स्थानीय निवासी अधिवक्ता राकेश पाठक, अजय सिंह ठाकुर, अभिषेक सिंह ठाकुर ने बताया कि अनेकों बार ग्राम पंचायत की बैठक व ग्राम सभा में सड़क निर्माण का प्रस्ताव पारित हो चुका है, परंतु ग्राम पंचायत की अनदेखी के कारण आज तक सड़क निर्माण नहीं किया गया। जनपद पंचायत के उपयंत्री द्वारा यह कहकर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी जाती है की यहां पर बसाहट नहीं है।

खुद ही कर रहे सफाई
वार्ड निवासी ऋतुराज दुबे ने बताया कि कॉलोनी में पंचायत द्वारा साफ-सफाई के कोई इंतजाज नहीं किए गए हैं। इससे परेशान होकर लोग खुद अपने घरों के सामने नाली की सफाई कर रहे हैं। कृष्णमुरारी सिंह, पंकज चंद्रवंशी, लकी राजभर, सुंदरलाल पटेल ने बताया कि वर्ष 2019 में यहां स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी, जो शार्ट सर्किट के कारण खराब हो गई। इसके बाद से इसे दुरस्त नहीं किया गया। बारिश के दौरान जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना हुआ है।
वार्ड में किस तरह की समस्याएं हैं, इसकी जानकारी सचिव से प्रस्ताव बनावाकर ली जाएगी। सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा।
आशादेवी पटले,
सीईओ, जनपद पंचायत सिहोरा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3baDUoU

Kenosha police union gives its version of Blake shooting

Kenosha police union gives its version of Blake shootingThe Kenosha police union on Friday offered the most detailed accounting to date on officers' perspective of the moments leading up to police shooting Jacob Blake seven times in the back, saying he had a knife and fought with officers, putting one of them in a headlock and shrugging off two attempts to stun him. The statement from Brendan Matthews, attorney for the Kenosha Professional Police Association, goes into more detail than anything that has been released by the Wisconsin Department of Justice, which is investigating. The Sunday shooting of Blake, a Black man, put the nation’s spotlight on Wisconsin and triggered a series of peaceful protests and violence, including the killing of two people by an armed civilian on Tuesday.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/2QvGr3g

गड्ढे में डूबने से किशोर की मौत, फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत कांटी गांव में गड्ढे में डूबने से एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि रेत और मिट्टी निकालने के लिए माफिया ने गड्ढा खोद दिया है। जिसमें डूबने से बालक की मौत हुई है। ग्रामीणों ने माफिया पर कार्रवाई की मांग की, इसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। जानकारी के अनुसार कांटी निवासी दुलीचंद्र सेन का 14 वर्षीय बेटा निखिल सेन दोपहर को अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था। शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। परिजनों ने उसके दोस्तों से पूछा तो उन्होंने डरते हुए बताया कि गांव के बाहर खेलते-खेलते निखिल गड्ढे में गिर गया था। जिसमें वह डूब गया। आनन-फानन में परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने तलाश की तो बालक का शव मिला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए हादसे की जांच शुरू कर दी है। वहीं तहसीलदार ने पीडि़त परिजनों को 10 हजार रुपए की तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराई है।
ये है ग्रामीणों का आरोप- ग्रामीणों का आरोप है कि रेत और मिट्टी निकासी के लिए गड्ढा खोदा गया था। ग्राम कांटी में खेतों में रेत होने के कारण रेत माफिया खेतों और तालाब से रेत निकालते हैं। रेत निकालने के लिए गहरे गड्ढे खोदे गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि चार साल पहले तालाब में डूबने से दो मासूमों चचरे भाईयों की की मौत हुई थी। इसके अलावा एक और बच्ची की जान चली गई है। लगातार हो रहे हादसों के बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर गांव में हो रहे अवैध खनन को बंद करने की माँग की है। माँग पूरी नहीं होने की दशा में ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G3AGYA

Arrest made after firefighter’s wallet stolen as he battled wildfires, CA officials say

Arrest made after firefighter’s wallet stolen as he battled wildfires, CA officials sayThe thief drained the bank account of the firefighter after the wallet was lifted from his vehicle. officials said.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/32ztprh

अनाज के बाद कपास मंडी में भी काम नहीं करने पर तुलावटियों ने दिया धरना

अनाज मंडी में दो माह से ज्यादा समय से धरना दे रहे तुलावटियों ने शनिवार को मंडी सचिव के कमरे में धरना दे दिया। तुलावटी संघ अध्यक्ष भारत रघुवंशी ने कहा अनाज मंडी में तुलावटियों को काम नहीं करने दिया जा रहा है। अनाज मंडी में काम नहीं करने की आड़ में कपास मंडी मे भी काम नहीं देने का निर्णय ले रहे हैं। इससे तुलावटी बेरोजगार हो जाएंगे। मंडी सचिव रामवीर किरार ने व्यापारियों से चर्चा कर पारिश्रमिक राशि देने को कहा। व्यापारियों के पारिश्रमिक राशि देने के भरोसा पर धरना खत्म हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After the grain, the stalwarts staged a protest for not working even in the cotton market


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QzKkUL

Forecasters eye two developing systems in the Atlantic: Nana, Omar could be next up on the heels of Hurricane Laura

Forecasters eye two developing systems in the Atlantic: Nana, Omar could be next up on the heels of Hurricane LauraAlthough the remnants of Hurricane Laura are still drenching parts of the US Friday, there are already concerns about more storms stirring in the Atlantic.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3b2Dm4i

ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या, लोग भयभीत

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सिहोरा में दो, मझौली में 10 व गोसलपुर में दो मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकांश मरीजों को होम क्वारंटीन किया गया है। अब स्वास्थ्य विभाग की टीमें मरीजों की कान्टेक्ट हिस्ट्री खंगाल रही हैं।
सिहोरा में मोहल्ला किया गया सेनेटाइज
सिहोरा में दो मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खितौला वार्ड नंबर 17 निवासरत युवती की रेपिड टेस्ट में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 2 ज्वालामुखी वार्ड निवासी व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी जयश्री चौहान ने बताया कि संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, उन क्षेत्रों को सेनेटाइज किया जा रहा है। डॉ आर पी त्रिपाठी ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए परिजनों के सैम्पल रविवार को लिए जाएंगे।

मझौली में लिए 145 सैम्पल
मझौली सीएचसी अंतर्गत पॉजिटिव आए 10 मरीजों के संपर्क में आए लोगों के शनिवार को सैम्पल लिए गए। पांच मरीज इंद्राना व पांच मरीज मझौली में मिले हैं।सभी मरीजों को होम क्वारंटीन किया गया है। बीएमओ डॉ पारस ठाकुर व आरआरटी टीम रूरल डॉ रविकांत मिश्रा ने बताया कि सीएचसी की फीवर क्लीनिक सहित छपरा गांव के पास पास मरीजों की सैम्पलिंग की गई है। इस दौरान 145 सैम्पल लिए गए हैं। पॉजिटिव आए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सैम्पलिंग भी की गई है। अभी तक सीएचसी अंतर्गत 2423 सैम्पल लिए गए हैं, जिसमें से 50 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

थाना प्रभारी सहित सचिव की पत्नी निकली पॉजिटिव
गोसलपुर। गोसलपुर क्षेत्र में दो मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। शुक्रवार देर रात आईसीएमआर से मिली रिपोर्ट में गोसलपुर थाना प्रभारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं बेला गांव निवासी सचिव की पत्नी भी पॉजिटिव मिली है। सांस लेेने में तकलीफ होने के चलते थाना प्रभारी को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। वहीं बेला निवासी महिला को घर पर ही होम आइसोलेट किया गया है। बीएमओ डॉ दीपक गायकवाड़ ने बताया कि सभी मरीजों की कान्टेक्ट हिस्ट्री के आधार पर सैम्पलिंग की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34L3MXd

Portland protesters occupied mayor's presumed condo complex

Portland protesters occupied mayor's presumed condo complexPolice declared a riot at another protest after a fire was set at the police union building.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/34JXQxu

नदी-नाले उफान पर, गिरे पेड़ व मकान, एक की मौत

हवा के निम्न दाब का क्षेत्र बनने से उपनगरीय क्षेत्रों में शनिवार को भी रुक-रुककर बारिश का दौर चलता रहा। बारिश की वजह से लगभग हर जगह नदी-नाले उफान पर हैं। कुछ जगह पेड़ व मकान धराशायी हुए हैं। पाटन में मकान गिरने से एक प्रौढ़ की मौत हो गई। परियट नदी के उफान पर आ जाने की वजह से बेलखाडू से पनागर जाने वाला मार्ग बंद है। बताया गया है कि यहां बघौड़ा पुल के ऊपर करीब 20 फीट पानी है। बारिश व बाढ़ की वजह से अन्य कई स्थानों पर भी आवागमन अवरुद्ध रहा। नगरीय क्षेत्रों में कई जगह पानी के भराव की समस्या बनी, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि बारिश को धान की फसल के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है।

बेलखाड़ू: चार दिन से बंद है पनागर मार्ग
बेलखाड़ू। बारिश के चलते पिछले चार दिनों से बेलखाड़ू-पनागर मार्ग बंद है। शनिवार को बेलखाड़ू-पनागर मार्ग पर बघोड़ा के पास परियट नदी पर बने पुल पर 20 फीट पानी आ गया है। इससे अवागमन पूरी तरह बंद है। आधा दर्जन से अधिक ग्रामों का बेलखाड़ू से संपर्क टूट गया है।
बरेला: बारिश से भरभराकर गिरा मकान
बरेला। दो दिन से जारी लगातार बारिश के चलते वार्ड नंबर 6 में एक मकान धराशायी हो गया। पीडि़ता घसीटी बाई साहू ने बताया कि उसके खपरैल घर के बाजू से नाला निकला है। बारिश के दौरान नाले की सीपेज से उसके मकान की दीवार कमजोर हो गई। जो अनानक से धराशायी हो गई।

जान जोखिम में डालकर कर रहे पुल से सफर
पाटन तहसील मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर स्थिति छत्तरपुर-मढ़ पिपरिया के बीच बने पुल पर पानी आ गया। पुल पर पानी होने के बाद भी लोग बाइक सहित सफर कर रहे हैं। जान जोखिम में डालकर लोग नाला पार कर रहे हैं। कभी भी बड़ी घटना हो सकती है, इसके बाद भी मौके पर कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं। इसी तरह साहू मोहल्ले में बारिश का पानी सड़कों पर भर गया। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ी। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि वार्ड में सफाई तक नहीं होती। बारिश के चलते चारों तरफ कचरा फैल रहा है, इससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

पाटन: प्रौढ़ के ऊपर आ गिरा मकान का मलबा
पाटन तहसील अंतर्गत धनेटा गांव में बारिश के दौरान मकान गिरने से एक प्रौढ़ की दबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह तेज बारिश हो रही थी। इस दौरान धनेटा गांव निवासी गनपत सिंह उम्र 43 वर्ष अपने मकान में था। सुबह 9 बजे अचाकन मकान भरभराकर गिरा। जिसके मलबे में गनपत सिंह दब गया। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और उपचार के लिए भेजा। पाटन स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी ने पीडि़त परिवार को तत्काल 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायदा दी है। इसी तरह पाटन के चापोद ग्राम में भी बारिश के दौरान एक मकान गिर गया। हादसे के दौरान कोई भी घर पर मौजूद नहीं था, इससे जनहानि नहीं हुई। घर में रखा गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Trees and houses fell on river rivulets, one dead


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QzKiMD

Judge agrees to free Chinese researcher in visa fraud case



from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3gGthet

पानी भरने गई बालिका की कुएं में डूबी, मौत

घर के पास ही स्थित अपने खेत में पीने का पानी भरने गई बालिका की कुएं में डूबने से मौत हो गई। चौकी प्रभारी राजेंद्रसिंह अवास्या ने बताया ग्राम बड़ा (बामनियापुरा) की मंजू पिता ज्ञानसिंह (12) शनिवार शाम 5 बजे अपने खेत में पीने का पानी भरने गई थी। कच्चे कुएं से पानी निकालते समय पैर फिसलने से कुएं में गिर गई। डूबने से उसकी मौत हो गई। बहुत देर तक पानी लेकर नहीं आने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। कुएं से निकलकर अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2D9UR63

Australia open to talks over where NZ mosque shooter serves life sentence

Australia open to talks over where NZ mosque shooter serves life sentenceAustralia's prime minister said on Friday he was open to discussions over whether Australian mass killer Brenton Tarrant, jailed for life without parole this week for the New Zealand mosque shootings, should serve his sentence in his home country. Scott Morrison told broadcaster Channel Seven he had not received a formal request from New Zealand for such a transfer, although New Zealand Deputy Prime Minister Winston Peters suggested it after Tarrant was sentenced on Thursday. "We'll have an open discussion and look at the issues around this," Morrison said, adding that the views of the affected families would need to be considered first.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/31E828Q

अब रविवार को 12 बजे तक मिलेगी जरूरी वस्तुएं

जिले में 62 दिन के बाद रविवार को आधा लॉकडाउन खत्म होगा। कलेक्टर अनुग्रहा पी ने पूर्व आदेश को निरस्त करते हुए रविवार को दोपहर 12 बजे तक जरूरी सेवाओं के लिए दुकानें खोलने को कहा है। 62 दिन के बाद रविवार को जिले में अत्यावश्यक दूध, मीट, सब्जी, फल की दुकानें खुलेंगी। शराब दुकानें बंद रहेगी। रात 10 से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। नगर पालिका हर रविवार को दोपहर 12 बजे के बाद सामुदायिक स्थानों पर ब्लीचिंग का छिड़काव करेगी। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने पर कार्रवाई होगी। आदेश 7 सितंबर 2020 तक लागू रहेगा।

लगातार तीसरे दिन हुआ मार्च पास्ट
संक्रमण के चलते कलेक्टर अनुग्रहा पी के निर्देशन में शनिवार को लगातार तीसरे दिन मार्च पास्ट का हुआ। शनिवार अपर कलेक्टर एमएल कनेल के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया। लोगों को मास्क बांटे। एएसपी जितेंद्रसिंह पंवार, एसडीएम सत्येंद्र सिंह, नपा सीएमओ प्रियंका पटेल, एसडीओपी पिंटू बघेल आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jl7pqG

Mary Trump says GOP convention 'disturbing to watch,' calls portrayal of president a sham

Mary Trump says GOP convention 'disturbing to watch,' calls portrayal of president a shamThe president's niece said on MSNBC that she was appalled to see her uncle described as a caring family man.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/2QxlXY8

बाइक से निकले थे पिस्टल बेचने के लिए , बदमाशाें से पिस्टल व कारतूस बरामद

घमापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार दो बदमाशों को पकड़कर उनके पास से दो पिस्टल व दो कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ में पता चला कि वे बाइक लेकर पिस्टल बेचने की फिराक में घूम रहे थे। पिस्टल व कारतूस जब्त कर पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वे पिस्टल कहाँ से लेकर आये थे। सूत्रों के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि टेस्टिंग रोड पर शोभापुर ब्रिज के पास बाइक सवार दो युवक पिस्टल लेकर खड़े हैं। वे आपस में पिस्टल बेचने की बात कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो वे बाइक लेकर भागने लगे जिन्हें पकड़कर तलाशी लेते हुए 2 पिस्टल व 2 कारतूस बरामद किए गये। पकड़े गये आरोपियों में अनिकेत चौधरी एवं राहुल उर्फ छोटे चौधरी निवासी महगंवा परियट थे जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YN8dg7

Dramatic last-second launch abort grounds spy satellite

Dramatic last-second launch abort grounds spy satelliteThe "hot-fire abort" derailed plans for three launches in just two days from Florida's Space Coast.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/2GbvfqH

मां ने मंगलसूत्र गिरवी रखकर कराया बेटे का अंतिम संस्कार

ग्राम बमनगांव की बसंतीबाई का पति पैरालिसिस है। इलाज के दौरान शुगर पीड़ित बेटे की माैत हाे गई। आर्थिक स्थिति कमजोर होने से मां ने अपना मंगलसूत्र गिरवी रखकर बेटे का अंतिम संस्कार किया। ऐसी स्थिति में प्रशासन तो दूर आसपास के लोगों ने भी पीड़ित परिवार की मदद नहीं की।
बसंतीबाई ने बताया 1 साल पहले सनावद में 18 वर्षीय बेटे आशाराम की जांच में पता चला उसको शुगर है। वह शुगर का इलाज कराते रहे। पिछले सप्ताह उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो परिजन सनावद ले गए। जहां से डॉक्टरों ने उसे खरगोन रैफर कर दिया। खरगोन में दो दिन इलाज के बाद भी कोई सुधार न होता देख वहां से भी इंदौर एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया। इंदौर में दो दिन इलाज के बाद शुक्रवार शाम उसकी मौत हो गई। उसे वहां से लाने के लिए परिजनों के पास एंबुलेंस का किराया भी न था। उन्होंने घर जाकर देने की बात कहकर एंबुलेंस वाले को तैयार किया। आशाराम के शव को पैतृक गांव बमनगांव लेकर आए। मां ने एंबुलेंस का किराया 4500 रुपए देने के लिए घर-घर से चंदा एकत्र किए। बेटे का अंतिम संस्कार कराने के लिए भी परिवार के पास रु. नहीं थे। तो मां ने मंगलसूत्र गिरवी रखकर अपने बेटे का अंतिम संस्कार किया।
^ संबंधित बालक का आधार कार्ड नहीं है। इस कारण हम प्रशासनिक कोई मदद नहीं कर सकते हैं। अन्य योजना में कोई लाभ का प्रावधान होगा तो प्रयास किए जाएंगे।
-जगदीश मंसारे, सरपंच प्रतिनिधि बमनगांव

चार बेटे करते हैं मजदूरी, पिता को पैरालिसिस
बसंतीबाई ने बताया मेरे चार बेटे हैं। इनमें से 3 की शादी हाे गई है। वे दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। छोटा बेटा आशाराम मेरे पास रहता था। मेरे पति जसवंत 7-8 साल से पैरालिसिस हैं। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण बेटे इलाज नहीं करा पा रहे थे। किसी महीने इलाज करा लेते तो किसी महीने रु. के अभाव में नहीं करा पाते थे। इसकी वजह से शुगर बढ़ गई और उसने दम तोड़ दिया। घर पर बैनर व पाॅलीथिन लगाकर छत बनाई है। राशनकार्ड से राशन लाकर घर गृहस्थी का गुजर बसर करती हूं। बेटे का आधार कार्ड नहीं बना होने से पंचायत से भी कोई सहायता नहीं मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hIzrMj

मारुति कार से पकड़ा गया साढ़े 17 किलो गाँजा

मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर की जा रही कार्रवाई के दौरान मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ व रांझी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को पकड़कर मारुति कार से साढ़े 17 किलो गाँजा बरामद किया है। जब्त किये गये गाँजा की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस द्वारा गाँजा तस्करों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वे गाँजा कहाँ से लेकर आये थे। सूत्रों के अनुसार पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मारुति 800 क्रमांक एमपी 20 एफ 4852 में भारी मात्रा में गाँजा रखकर बिक्री के लिए लाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मोहनिया तिराहे पर घेराबंदी की और मारुति कार को रोका, कार में सवार बलराम झारिया बीजाडांडी एवं भरत मार्को बीजाडांडी चरगवाँ से पूछताछ कर कार में रखा हुआ गाँजा बरामद किया। पूछताछ में तस्करों ने गाँजा बरेला निवासी प्रदीप झारिया से लेकर आना बताया था। रांझी पुलिस मामला दर्ज कर प्रदीप झारिया के संबंध में पतासाजी में जुटी है। तस्करों को पकड़ने में टीआई आर के मालवीय, उप निरीक्षक आरडी रघुवंशी, रोहित द्विवेदी, राहुल काकोडिया, एसटीएफ निरीक्षक सारिका जैन, गणेश ठाकुर, उप निरीक्षक मुनेन्द्र कौशिक, प्रधान आरक्षक गजेन्द्र बागरी, आरक्षक निर्मल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YODVK1

हाइवा से ढुल रही थी चोरी की रेत, हाइवा चालक एवं हाइवा मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

रेत उत्खनन व अवैध रूप से परिवहन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कटंगी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात पोला तिराहे पर एक हाइवा को पकड़कर उसमें भरी चोरी की रेत जब्त की है। हाइवा में भरकर रेत को मझौली ले जाया जा रहा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने हाइवा मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात पोला तिराहे पर नाकाबंदी की और हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 8355 को रोककर तलाशी ली तो उसमें रेत भरी हुई थी। कार्रवाई के दौरान वाहन चालक ओंकार आदिवासी निवासी ककरहेटा से रेत परिवहन संबंधी दस्तावेज माँगे गये तो उसके पास कोई अनुमति नहीं थी। पूछताछ में चालक ने पुलिस को बताया कि वह हाइवा मालिक शिवेंद्र सिंह चंदेल निवासी ककरेटा ने उसे अपने बाड़े से रेत भरकर ग्राम मझौली ले जाने के लिए कहा था। जिसके बाद वह चोरी की रेत मझौली ले जा रहा था। पुलिस ने हाइवा में भरी करीब 9 घन मीटर रेत व वाहन जब्त कर चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EM6Irs

टनटनिया पहाड़ी पर दीवार गिरने से मलबे में दबकर महिला की मौत

लगातार हो रही तेज बारिश के दौरान सुबह 4 बजे के करीब अधारताल थाना क्षेत्र स्थित मोहरिया राजा बाबा की कुटी के पास टनटनिया पहाड़ी पर बने एक मकान की दीवार भरभरा कर ढह गयी। दीवार गिरने के वक्त मकान के अंदर परिवार के 7 सदस्य सो रहे थे। इनमें से एक 40 वर्षीय महिला मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गयी और उसकी मौत हो गयी। वहीं परिवार के 6 सदस्य बाल-बाल बच गये। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए रवाना किया। सूत्रों के अनुसार थाने में सुबह राजा बाबा की कुटी मोहरिया निवासी मो. अकबर ने सूचना देकर बताया कि रात पौने 4 बजे के करीब उसके मकान के पिछले हिस्से की दीवार बारिश के कारण अचानक भरभरा कर गिर गयी थी। हादसे के वक्त उसकी पत्नी फरीदा बेगम उम्र 40 वर्ष के अलावा परिवार के अन्य 6 सदस्य मलबे में दब गये थे। दीवार गिरने के बाद परिवार के 6 सदस्य किसी तरह मलबे से बाहर निकले वहीं महिला फरीदा बेगम मलबे में दब गयी थी। आसपास के लोगों ने तत्काल बचाव कार्य करते हुए उसे मलबे के बाहर निकाला और गंभीरावस्था में इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पति व बच्चों की जान बची
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दीवार गिरने की आवाज सुनकर पति मो. अकबर व उसके 5 बच्चे मलबे में दब गये थे। किसी तरह एक बच्चे ने बाहर निकलकर लोगों से मदद माँगी और फिर आसपास के लोगों ने बचाव कार्य करते हुए सभी को बाहर निकाला था। हादसे में पति मो. अकबर व बच्चों को हाथ, पैर में मामूली चोटें आई हैं।
पहाड़ी पर बसी है बस्ती
इस संबंध में टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि टनटनिया पहाड़ी पर करीब सौ से अधिक मकान बने हैं। इसमें से मो. अकबर का मकान था। मकान की पीछे की दीवार पहाड़ी से सटी थी और बारिश के कारण संभवत: मिट्टी धसकने से दीवार पर आकर गिरी जिससे यह हादसा हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Woman dies under debris from falling wall on Tontonia hill


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34JvZgO

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA