Thursday, April 30, 2020

वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पड़ोसी पर लगाया जहर देने का आरोप

एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके बेटे ने पड़ोसी पर जहर देने का आरोप लगाया है। पड़ोसी ने उस पर चोरी के प्रयास की एफआईआर एक दिन पहले ही दर्ज कराई थी। इसके चलते पुरानी छावनी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। उसके पिता की एक दिन बाद ही मौत हो गई तो उसने पड़ोसी को इसके लिए जिम्मेदार बताया। टीआई पुरानी छावनी राजीव गुप्ता ने बताया कि 60 वर्षीय कप्तान कुशवाह बुधवार दोपहर पत्नी रेवती के साथ पानी भरने हैंडपंप पर गए थे। इसी दौरान उनका विवाद पड़ोसी सियाराम से हो गया। सियाराम ने कप्तान के बेटे धीरसिंह पर पानी की मोटर चोरी करने का प्रयास का मामला दर्ज कराया था। इसी को लेकर सियाराम गांव के अमरजीत और कोकसिंह से बात करने लगा। तभी विवाद हो गया और कप्तान गिर पड़ा। उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। टीआई राजीव गुप्ता ने बताया कि सियाराम पर धीरसिंह ने आरोप लगाया कि मंगलवार को उस पर झूठी एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद इसी को लेकर पिता पर टिप्पणी करने लगा और उन्हें पानी में मिलाकर कुछ दे दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Old man dies in suspicious circumstances, charged with poisoning on neighbor


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YhzDvl

ये कैसी जांच व सर्वे... केवल पॉजिटिव के परिजन का लिया सैंपल

पड़ावा (दूधतलाई) पर काेरोना पॉजिटिव मरीज के घर बुधवार दोपहर 12.45 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। टीम ने परिजन के सैंपल लिए लेकिन पड़ोसियों के स्वास्थ्य के बारे में पूछा तक नहीं। जबकि पॉजिटिव मरीज के घर के दोनों ओर रहने वाले पड़ोसी परिवार के सदस्य बुखार से पीड़ित हैं। कोरोना मरीज के सामने व घर के साथ वाली लाइन में कुल 30 मकान की पट्‌टी है। इसमें लगभग 200 लोग रहते हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्यों ने सबसे पहले महिला के पति को बाहर बुलाकर चलित कोविड केबिन से सैंपल लिया। इसके बाद महिला के देवर, सास व दो बच्चों के सैंपल जांच के लिए लिया। 20 मिनट में अपनी प्रक्रिया पूरी की टीम वापस गाड़ी में बैठकर रवाना हो गई। जब टीम पॉजिटिव मरीज के परिजन का सैंपल ले रही थी तब उनका वाहन चालक बिना पीपीई किट पहने केवल मास्क ग्लब्ज पहनकर वीडियो बना रहा था। पॉजिटिव मरीज के परिजन के संपर्क में आने से बचने के लिए टीम के सदस्यों ने पीपीई किट पहन रखा था लेकिन ड्राइवर बिना किट के ही उनके साथ घूम रहा था। इधर, यह नजारा देख रहे स्थानीय लोग बोले पॉजिटिव मरीज के घर की सटी दीवार से बने मकान में बुखार से पीड़ित व्यक्ति है। वह खुद इलाज कराने नहीं जा रहा है। गणेश मंदिर के पास बिना डॉक्टर को दिखाए सरकारी दवा की दुकान से दवाइयां लेकर खा रहा है। टीम को पड़ोसियों के स्वास्थ्य की भी जांच करनी थी। पॉजिटिव मरीज के दूसरे पड़ोसी के परिवार में भी लोगों को बुखार था। उसने भी सरकारी दवा दुकान ने बिना पर्ची की दवा ली और परिवार सहित गांव चला गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम की खाना पूर्ति से तो कोरोना संक्रमण पर रोक लगना असंभव दिख रहा है।

रात में मिले मरीज, 14 घंटे बाद बेरिकेडिंग का काम हुआ शुरू
शहर में मंगलवार रात 11 बजे 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की सूचना की पुष्टि जिला प्रशासन ने कर दी थी लेकिन बुधवार दोपहर 1 बजे कंटेनमेंट एरिया की बेरिकेडिंग का काम शुरू हुआ। इसके पहले तक लोगों की कंटेनमेंट एरिया में सामान्य दिनों की तरह आवाजाही होती रही।

बहू कोरोना पॉजिटिव, वार्ड में भर्ती ससुर की नहीं आई रिपोर्ट
पड़ावा (दूधतलाई) निवासी काेरोना पॉजिटिव के ससुर भी कोरोना संदिग्ध के रूप में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। बहू की रिपोर्ट मंगलवार रात कोरोना पॉजिटिव आई लेकिन ससुर की अभी तक रिपोर्ट ही नहीं आई। वहीं रामेश्वर रोड निवासी संदिग्ध कोरोना मृतक की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि परिवार में दो बेटे व पत्नी पॉजिटिव है। इधर, खड़कपुरा निवासी कोरोना पॉजिटिव की पत्नी की रिपोर्ट भी मंगलवार को पॉजिटिव आई। कोरोना संक्रमण के अाइसोलेशन वार्ड में अभी 8 पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
This kind of investigation and survey… only positive family members were sampled


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bP840r

अवैध तरीके से यात्रा कर रहे लोगों को रोकने क्या कार्रवाई की: हाईकोर्ट

शहरों की सीमाओं से लोगों द्वारा अवैध तरीके से प्रवेश करने के मामले में हाईकोर्ट ने चिंता जताई है। मप्र हाईकोर्ट की प्रिंसिपल बेंच ने बुधवार को सुनवाई के दौरान मप्र शासन से पूछा कि अवैध तरीके से यात्रा कर रहे लोगों को रोकने के संबंध में क्या कार्रवाई की गई है। चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बेंच ने कहा कि ट्रक व यातायात के अन्य साधनों के माध्यम से लोग एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं, जो कि गलत है। यात्रियों व वाहन चालकों की स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें शहर की सीमा में प्रवेश दिया जाए।
दरअसल, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पर्याप्त मात्रा में सेनिटाइजर, मास्क व अन्य जरूरी उपाय करने की मांग करते हुए ग्वालियर के एडवोकेट सुनील जैन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। चूंकि, इसी विषय से संबंधित अन्य याचिकाएं अलग-अलग जगह पेश की गई। इस कारण सभी याचिकाओं की सुनवाई प्रिंसिपल बेंच में की जा रही है। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई सुनवाई में कोर्ट ने पुलिस और डाक्टर्स के कार्य की सराहना की। कोर्ट ने कहा कि हमारे संज्ञान में यह आया है कि कुछ ग्रीन जोन, ओरेंज जोन में तब्दील हो गए हैं तो ओरेंज जोन, रेड जोन में तब्दील हो गए हैं। शासन यह सुनिश्चित करे कि स्थिति इसके ठीक विपरीत हो ताकि रेड जोन, ओरेंज जोन में और ओरेंज जोन, ग्रीन जोन में जल्द से जल्द तब्दील हो सकें। पुलिस की कस्टडी से भागे जावेद के संबंध में जवाब पेश करने के लिए महाधिवक्ता पुरुषेंद्र कौरव ने समय मांगा, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। मामले की अगली सुनवाई 5 मई को होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Action taken to stop people traveling illegally: High Court


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W9vuGZ

अस्पतालों में दवा से लेकर खानपान और सेनिटाइजेशन के लिए बनीं 12 टीमें

कोरोना पीड़ितों के इलाज के साथ-साथ शहरवासियों की सहूलियतों का ख्याल रखने के लिए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जिले की मैनेजमेंट टीमें बनाई हैं। ये 12 टीमें कोरोना मरीज, संदिग्धों के ठहरने-खाने की व्यवस्था के साथ-साथ मेडिकल सामान की खरीद और अस्पतालों की व्यवस्था आदि की निगरानी कर प्रबंधन करेंगी। इन टीमों में आईएएस अफसरों के अलावा डाक्टर, आबकारी अधिकारी और पुलिस अफसर आदि को शामिल किया है। शहरवासियों के लिए बनाई गई टीमें हर दिन शाम को होने वाली बैठक में दिन भर किए गए कामों की जानकारी और अगले दिन के प्लान के बारे में बताएंगी।

पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के साथ ही डॉक्टर व आबकारी अधिकारी शामिल

मटेरियल सप्लाई व्यवस्था
मैनपावर मैनेजमेंट कमेटी : टीम में एडीएम किशोर कन्याल, जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन डाॅ.एसएन अयंगर, सीएमएचओ डाॅ.एसके वर्मा, ड्रग इंस्पेेक्टर अजय ठाकुर रहेंगे।
क्वारेंटाइन सुविधा: कमेटी में अपर कलेक्टर रिकेंश वैश्य, आरके पांडेय संयुक्त कलेक्टर शामिल हैं।
अस्पताल मैनेजमेंट टीम : सीईओ जिला पंचायत शिवम वर्मा, डिप्टी कलेक्टर दीपशिक्षा भगत शामिल हैं। यह टीम शासकीय एवं प्राइवेट अस्पतालों की जानकारी आइसोलेशन सेंटर एवं वेंटिलेटर संबंधी सभी व्यवस्था कराएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
12 teams in hospitals ranging from medicine to catering and sanitization


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f6b3Do

छत पर लगा छत्ता हटाने लगाई आग तो जल गया कमरा, मधुमक्खियों ने किया हमला, तीन घायल

झांसी रोड के ओफो की बगिया में रहने वाले कन्हैयालाल शाक्य के मकान की छत पर लगे मधुमक्खी का छत्ता हटाने के लिए उसने कचरे में आग लगा दी, पास में ही रबर का सामान पड़ा था। इसमें आग लगी और छत पर बने कमरे में भी आग लग गई। जैसे ही आग लगी तो मधुमक्खियां उड़ने लगीं और तीन लोगों को मधुमक्खी ने काट लिया तो हंगामा भी हुआ।
टीआई झांसी रोड रमेश शाक्य ने बताया कि ओफो की बगिया में रहने वाला कन्हैयालाल कमरे के पास कचरा रखकर जलाया। जैसे ही कचरे में आग लगी तो पास में रखे सामान ने आग पकड़ ली। इसके बाद टीनशेड तक आग पहुंच गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भी मधुमक्खियों की वजह से परेशानी हुई। किसी तरह इन लोगों ने आग बुझाई। वहीं हजीरा इलाके में नवरंग कलेक्शन के नाम से कपड़े की दुकान है। लॉकडाउन की वजह से दुकान 22 मार्च से बंद है। बीती रात दुकान से अचानक धुआं उठने लगा। पास में रहने वाले लोगों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने दो गाड़ी पानी फेंका लेकिन पूरा सामान जल चुका था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Room to remove the hive on the roof, fire burnt, bees attacked, three injured


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f3NKu3

खेलते-खेलते सड़क पर आ गया चार साल का मासूम, स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, मौत

रेसकोर्स रोड पर एक चार साल के मासूम बच्चे की सड़क हादसे में मौत हो गई। बच्चा अपने माता-पिता के साथ मेला ग्राउंड में ही झोपड़ी में रह रहा था। बुधवार शाम को खेलते-खेलते अचानक सड़क पर चला गया तभी एक स्कॉर्पियो चालक तेज रफ्तार में आया और टक्कर मार दी। वह कार से उसे घसीटते हुए ले गया, इसके बाद कार चालक भाग गया। कुचलने से बच्चे की मौत हो गई। उसकी मां उसे देखकर दौड़ी, मां के सामने ही उसने दम तोड़ दिया। यह घटना बुधवार शाम करीब 7.30 बजे की है। गोला का मंदिर थाना पुलिस ने अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर ली है, क्योंकि स्कॉर्पियो की पहचान नहीं हो सकी है।
टीआई गोला का मंदिर हीरा सिंह चौहान ने बताया कि मेहगांव बस स्टैंड के पास रहने वाले जुम्मन खान पेशे से मजदूर हैं। वह ग्वालियर व्यापार मेला में काम करने के लिए दिसंबर में आए थे। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन हो गया। इसके बाद वह यहीं फंस गए। उसकी पत्नी और चार साल का बच्चा जावेद भी यहीं रह रहे थे। मेला ग्राउंड में झोपड़ी डालकर यह लोग रह रहे थे। जो लोग खाना और राशन देने आते, इसी से उनका गुजारा चल रहा था। बुधवार शाम करीब 7.45 बजे मासूम जावेद खेलते-खेलते सड़क पर आ गया। उसकी मां गाय को भगा रही थी। वह रेसकोर्स रोड पर चला गया। गोला का मंदिर की तरफ से स्टेशन की ओर एक स्कॉर्पियो जा रही थी। स्कॉर्पियो बहुत ही तेज गति में थी। अचानक जावेद सामने आ गया। स्कॉर्पियो चालक ने ब्रेक भी नहीं मारे और मासूम में टक्कर मार दी। वह घिसटता हुआ गया। कुछ देर बाद गाड़ी का पहिया उस पर चढ़ा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसकी मां रूबीना के सामने यह दर्दनाक घटना हुई। वह मासूम बेटे की तरफ दौड़ी। यहां अन्य लोग भी आ गए। पुलिस को बुलाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने उसके पिता की शिकायत पर अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
कंट्रोल रूम में कैमरे दिखवाए लेकिन नजर नहीं आई स्कॉर्पियो
हीरा सिंह चौहान, टीआई गोला का मंदिर के मुताबिक,घटना के बाद मैंने सिपाही को भेजकर कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज दिखवाए लेकिन कुछ नजर नहीं आया। यहां मौजूद कुछ लोगों ने बताया है कि स्कॉर्पियो थी लेकिन नंबर कोई नहीं देख पाया। हम जल्द ही गाड़ी का नंबर तलाशकर आरोपी तक पहुंच जाएंगे और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
सड़क पर फर्राटा भर रही गाड़ियां, अब ले रहीं जान
सड़क पर फर्राटा भर रही गाड़ियां अब जान ले रही हैं। दरअसल शहर की सड़कें लॉकडाउन की वजह से सूनी हैं। ऐसे में लक्जरी गाड़ियों वाले तेजर रफ्तार में गाड़ियां दौड़ा रहे हैं। यह अब हादसों का कारण बन रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Four-year-old innocent on the road while playing, Scorpio collides, dies


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W9vu9X

मटन खाने के लिए जंगल से पकड़ लाए सियार के 1 माह के 5 बच्चे

लॉकडाउन में मांस खाने के लिए घोट्या निवासी युवक जंगल से 5 सियार के बच्चे पकड़कर लाया। 2 को मार दिया। 3 को बेचने की तैयारी में था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर एक माह उम्र के सियार के 3 बच्चे जब्त किए। कोर्ट में पेश करने पर इसे जेल भेजा गया। सेगांव वन परिक्षेत्र अधिकारी रामगोपाल दशोरे ने बताया सोमवार शाम भगवान पिता कल्लू (35) सियार के 3 बच्चों को बेचने के लिए ऊन पहुंचा। ग्रामीणों ने इसे देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया। घर की तलाशी लेने पर सियार के दो बच्चों का मांस व औजार जब्त किए। पूछताछ में भगवान ने बताया ग्राम सुरपाला के नाले के पास से पकड़ा था। खाने के लिए 2 बच्चों को दरांते से काट दिया। 3 बच्चों को बेचने जा रहा था। पशु चिकित्सा विभाग ने सियार के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। बाद में इन्हें दाबड़ व घोट्या के बीच के जंगल में छुड़वाया। कार्रवाई में डिप्टी रेंजर हीरालाल बर्वे सेगांव, लक्ष्मण कनोजे, राहुलपुरी गोस्वामी, शैलेंद्र भगोरे आदि ने सहयोग दिया। सख्ती से पूछताछ में भगवान ने बताया तीन साल से वह सियार के बच्चों को पकड़ रहा है। इससे पहले 4 बार पकड़कर इन्हें बेच चुका है। उसके अनुसार खरीदार 200 रुपए देता था। पुलिस व वन विभाग खरीदार व्यक्ति की तलाश में जुटी है। भगवान के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम में केस दर्ज कर आरोपी को कोर्ट पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मटन को जांच के लिए फाेरेंसिक लेब जबलपुर भेजा है। आरोपी को कोर्ट से जेल भेज दिया है। इस अपराध में 3 से 7 साल की सजा व 10 हजार रुपए जुर्माने का प्रावधान है।
रामगोपाल दशोरे, रेंजर सेगांव



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5 children of 1 month jackal caught from the forest to eat mutton


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SlGfFc

3 व 6 मई को सेहरा बांधने के बजाय दो जवानों ने अपने फर्ज को दिया महत्व, आगे बढ़ाई शादी

सिर पर सेहरा बांधने के बजाय दो जवानों द्वारा फर्ज को महत्व देकर शादी आगे बढ़ाने का मामला सामने आया है। पाटी थाने के आरक्षक पवन प्रजापत व बोकराटा चौकी में पदस्थ सैनिक कालूसिंह बामनिया ने ड्यूटी को पहले महत्व दिया। दोनों की शादी 3 व 6 मई को होना थी। कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए उन्होंने शादी आगे बढ़ा दी है। वहीं इस फैसले में दोनों की मंगेतर व परिजनों ने भी उनका सहर्ष साथ दिया है। ये दोनों गांवों में लॉकडाउन का पालन कराने के साथ लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि देश जल्द ही संकट से उभरेगा और फिर से हालात सामान्य हो जाएंगे।
6 मई को होना थी पवन की शादी
नए जीवन की शुरुआत को लेकर दोनों जवानों के परिवार में शादियां की तैयारियां पूरी हो चुकी थी। आरक्षक पवन प्रजापत बालसमुद निवासी है। उनकी शादी 6 मई को राजपुर में होना थी। उन्होंने बताया उनकी मंगेतर लक्ष्मी कॉलेज में पढ़ रही है। कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के चलते उन्होंने शादी आगे बढ़ाने का निर्णय लिया, ताकि वे अभी अपना फर्ज निभा सके।

पहले कर्तव्य, बाद में करेंगे शादी
बोकराटा पुलिस चौकी में पदस्थ सैनिक कालूसिंह बामनिया की 3 मई को हरणगांव निवासी मंजू बड़ोले से शादी होना थी। वैश्विक महामारी के चलते मंगेतर की सहमति व परिजनों के कहने पर शादी आगे बढ़ा दी। सैनिक कालूसिंह धार जिले के पड़ियाल के रहने वाले है। उनकी शादी बड़वानी में होना थी। इस फैसले से दोनों खुश है पहले कर्तव्य पालन फिर वैवाहिक बंधन में बंधेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Instead of tying Sehra on May 3 and 6, two soldiers gave importance to their duty, marriage proceeded


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35eKg3w

राहत की उम्मीद..बड़वानी के 24 मरीजों में से 14 हुए स्वस्थ, धार के डेहरी का 1 युवक व महू की महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट में डेहरी निवासी एक युवक व महू में रहने वाली एक महिला कोरोना संक्रमित है। बावजूद जिले में संक्रमितों की संख्या नहीं बढ़ेगी, क्योंकि महिला कुछ वर्षों से महू में रह रही है। दरअसल महिला पहले यहां रहती थी। इसलिए उसका आधार कार्ड बड़वानी में बना था। इस कारण रिपोर्ट में बड़वानी का निवासी दर्शाया गया है। वहीं भेरू चौपाटी डेहरी निवासी 28 वर्षीय युवक दो दिन से संदिग्ध अवस्था में यहां भर्ती था। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे आशाग्राम में बनाए केयर सेंटर में आइसोलेट किया गया है। जानकारी अनुसार युवक के परिजनों को क्वारंटाइन किया है। उधर, वाणिज्यकर आयुक्त व जिले के नोडल अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। साथ ही गेहूं खरीदी की समीक्षा भी की।
जिले में अब तक 24 कोरोना संक्रमित है। प्रभारी सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया दो पॉजिटिव रिपोर्ट आने से संख्या नहीं बढ़ेगी। 42 वर्षीय महिला 10 से 12 साल पहले शहर में किराए के मकान में रहती थी। अब वह महू में रह रही है। सैंपल की जांच के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है। महू से महिला का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। आधार कार्ड बड़वानी में बना था। इस कारण रिपोर्ट में बड़वानी निवासी दर्शाया गया है। इसको लेकर टीम ने बुधवार को मोहल्ले में सर्वे कर पंचनामा बनाया है। साथ ही रिकार्ड अपडेट कराने के लिए रिपोर्ट विभाग को भेजेंगे। डेहरी जिला धार निवासी युवक काे दो दिन पहले आशाग्राम में बनाए केयर सेंटर में भर्ती किया था। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उसे वहीं आइसोलेट किया है लेकिन संक्रमितों में उसकी गिनती धार जिले में होगी।

बाहर से आए मजदूरों को करें क्वारंटाइन
बैठक में कलेक्टर व एसपी ने नोडल अधिकारी राघवेंद्र सिंह को बताया महाराष्ट्र सीमा से दूसरे राज्य से आने वाले मजदूरों का सिलसिला जारी है। इस कारण कई बार समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस पर सिंह ने उन्हें ऐसे लोगों को अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन सेंटर में रखकर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिपं सीईओ मनाेज सरियाम को गांवों में डोंडी पिटवाकर सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर रेखा राठौर, एसडीएम अंशु जावला सहित जिले के अधिकारी मौजूद थे।

हाथ जोड़कर डॉक्टरों से कहा- आप भी बरतें सावधानी

कलेक्टोरेट में बैठक लेने के बाद नोडल अधिकारी सिंह ने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। ट्रामा सेंटर में बनाए आइसोलेशन वार्ड के बाहर डॉक्टरों से चर्चा की। हाथ जोड़कर डॉक्टरों व स्टाफ के प्रति कृतज्ञता जताई। वहीं उन्हें सावधानी बरतने के लिए प्रोत्साहित किया, क्योंकि उनके बिना कोरोना की जंग नहीं जीत सकते।

10 और लोगों की निगेटिव आई रिपोर्ट
राहत की बात है कि 10 और लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी तक जिले से 491 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले में 24 संक्रमित मिले है। 397 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 60 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। 14 लोगों की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने पर छुट्‌टी हो चुकी है। 10 और लोगों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने का इंतजार है। 12 दिन में कोई नया केस नहीं आया है।
कंटेनमेंट क्षेत्र में सीसीटीवी से निगरानी
बुधवार को दोपहर में अफसरों के साथ सिंह ने रुकमणी नगर में बनाए कंटेनमेंट एरिया का जायजा लिया। तेज धूप के कारण दोपहर में यहां सन्नाटा रहता है लेकिन वे यदि यहां शाम को आते तो लोगों की चहल-पहल देखने को मिलती। कलेक्टर अमित तोमर व एसपी डीआर तेनीवार से जानकारी लेकर उन्हें कंटेनमेंट एरिया में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करने के निर्देश दिए।

प्रभारी नोडल अधिकारी व सेलटैक्स कमिश्नर राघवेंद्रसिंह ने कंटेनमेंट एरिया देखा और गेहूं खरीदी की समीक्षा की

किसानों से कराएं डिस्टेंस का पालन
अंजड़में वाणिज्यकर आयुक्त ने नगर में हो रही गेहूं खरीदी का निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों को बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए। हाथों को सैनेटाइज करने की जानकारी ली। किसानों को आ रही परेशानियों की जानकारी ली। सहकारी संस्था व खांडेराव सहकारी संस्था के प्रबंधकों से अभी तक की गई खरीदी की जानकारी ली। इस दौरान जिला खाद्य अधिककारी बीके कोष्ठा, नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक एलएस झाला, एसडीएम अभयसिंह ओहरिया, तहसीलदार राजेश कोचले, सहकारिता विभाग से राजेंद्र सिरसाठ मौजूद थे।

हेल्थ बुलेटिन

187 यात्री विदेश से आए
187 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई
15821 यात्री अन्य राज्य या जिले से आए
234 यात्रियों की स्क्रीिनंग (राज्य या अन्य जिले से आए)
63688 यात्रियों की हुई स्क्रीिनंग अब तक (बाहर से आए)
135 यात्रियों को किया होम क्वारंटाइन (विदेश से लौटे)
02 यात्री विदेश से आए, जो गृह जिला या निवासरत जिले से नहीं आए
3 मरीज भर्ती आइसोलेशन वार्ड में (24 घंटे में)
16820 लोगों को अभी तक किया होम क्वारंटाइन, जो पूरा हो चुका है
26 मरीज भर्ती अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में
491 सैंपल भेजे गए अब तक जिले से
24 लोगों की रिपोर्टकोरोना पॉजिटिव
10 और रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त 24 घंटे में
397 लोगों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव
60 लोगों की रिपोर्ट आना शेष
14 मरीज डिस्चार्ज अब तक
10 सैंपल रिजेक्ट
08 सर्वे कंटेंनमेट एरिया



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hope of relief ... 14 out of 24 patients of Budwani are healthy, 1 young man from Dahri of Dhar and woman of Mhow came positive


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W9vtCV

मोबाइल से वीडियो बनाने की शंका पर दो पक्षों में विवाद व पथराव, 19 घायल

शहर से 8 किमी दूर बनिहार गांव में मंगलवार रात शौच करने गए बच्चे का वीडियो बनाने की शंका में दो पक्षों में विवाद हुआ। बुधवार सुबह मारपीट व पथराव हुआ। घटना में दोनों पक्षों के 19 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।
ग्रामीण थाना प्रभारी वीडीएस परिहार ने बताया बनिहार गांव के टांडा फलिया में बंजारा समुदाय के लोगों का मंगलवार रात को खुले में शौच करने गए बच्चे का वीडियो बनाने की शंका को लेकर विवाद हुआ। बुधवार सुबह 8 बजे दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आए और एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। घटना में महिलाओं व बच्चों समेत 19 लोगों को चोट आई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा। दोनों पक्षों की शिकायत पर 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

पहला पक्ष : फरियादी मनोहर उर्फ टिगिया पिता रसाल बंजारा ने पुलिस को बताया वह मंगलवार रात को शौच करने गया था। अंधेरा होने से मोबाइल की टॉर्च जलाई। विवेक नाम का बच्चा भी शौच कर रहा था। विवेक के पिता आकाश ने यह कहकर विवाद किया कि तू मेरे बेटे का खुले में शौच करते वीडियो बना रहा है। बुधवार सुबह उसके (मनोहर के) अपशब्द कहकर पथराव कर दिया। आरोपी विकास पिता चंदू, चंदू पिता अंदरिया, हरजी पिता झामु, चेतन हरजी, प्रवीण गणपत, विक्रम हरजी, चौथमल हरजी, आकाश विक्रम, बबलू गनपत, शकुबाई पति चंदू, गनु जगु, दिनेश गनपत और सचिन बसराम ने पत्थर फेंके। मनोहर के परिवार में उसे उसके पिता रसाल, दादूराम, लोकेश, संजय अनिता, निलेश, केसरीबाई, गौरव और विदेश को चोट आई। आरोपियों के खिलाफ 294, 323, 336, 506, 147, 148 एवं 149 में केस दर्ज किया गया।

दूसरा पक्ष : फरियादी चंदू पिता अंदरिया बंजारा ने बताया उसका पोता मंगलवार रात में शौच करने गया था। इसका वीडियो आरोपी मनोहर ने बताया था। उसे वीडियो बनाने से रोका तो उसने विवाद कर मारपीट की थी। बुधवार सुबह उसके परिवार के लोगों ने इसी बात को लेकर विवाद कर पथराव कर दिया। इसमें आरोपी सुल्तान पिता रूपा, प्रताप पिता मांगिया, गजिया पिता कन्हैया, बजरंग पिता कन्हैया, भारत पिता रायसिंह, अक्कु पिता बदिया, केसरीबाई पति सेठिया, पवन पिता रामसिंह, रिंग्या पिता रसाल, संजय पिता प्रताप, यशोदा पति प्रताप और राधाबाई पति मेहताब ने पत्थर मारे। इससे चंदू के परिवार के सदस्य चौथमल, हरजी, शीतल, राजू, शकुबाई, भग्गू एवं गनु को चोट आई। चंदू की शिकायत पर सभी आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 336, 506, 147, 148, 149 एवं 341 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two parties dispute and stone pelting over the possibility of making videos from mobile, 19 injured


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KHBUbf

वाहनों की जांच के दौरान सिर को टोपी व कपड़े से ढकें

शहर में बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं मंगलवार की रात सीजन की सबसे गर्म रात रही। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा। आगामी दिनों में तापमान और बढ़ेगा। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। खासकर मैदानी अमले को उन्होंने सलाह दी है कि वे वाहनों की जांच के दौरान सिर को टोपी व कपड़े से ढंककर रखें। फेस मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं, ताकि लू से बच सके।
पुलिस मुख्यालय ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक व एसपी को पत्र जारी किया है। पत्र के अनुसार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मौसम विभाग की रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट के अनुसार मई महीने में लू चलने तापमान 3 से 4 डिग्री सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। प्राधिकरण ने कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान पर्याप्त पानी पीने, ओआरएस का घोल, नींबू पानी पीने की सलाह दी है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए गर्म पानी पीने का विशेष ध्यान रखें। एसपी डीआर तेनीवार ने बताया कर्मचारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं, ताकि लू और कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सके।

संक्रमण से बचने के लिए इनका उपयोग न करें
गर्मी व संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने पर जोर दिया है। इसके तहत ड्यूटी के दौरान चाय, काफी, कार्बोनेटेड साॅफ्ट ड्रिंक का उपयोग ज्यादा न करें। ये शरीर को डिहाइड्रेट कर सकते हैं। संक्रमण से बचाव के लिए समय-समय पर साबुन से हाथ धोएं। साबुन व पानी न होने पर सैनिटाइजर का उपयोग करें। जांच के दौरान वाहनों व लोगों को कुछ दूर रोकें। संभव हो तो दस्तावेजों की जांच चालक के माध्यम से कराएं। खुद अपने हाथ में न लें।

इमरजेंसी वाहनों को दी आवाजाही की छूट
छोटी कसरावद में नर्मदा पुल के पास जांच चौकी बनाई है। बुधवार को दोपहर 1.14 बजे पुलिस, राजस्व व अन्य विभाग के कर्मचारी तेज धूप में मुस्तैदी से ड्यूटी देते नजर आए। खेत जाने के लिए बिना पावती लेकर बाइक से आए 2 युवकों को वापस घर भेज दिया। वहीं अस्पताल व आवश्यक सेवा के वाहनों को आने-जाने दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cover the head with a cap and clothes while checking vehicles


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Yuh7A7

महाराष्ट्र से बिजासन सीमा पर फिर पहुंचे सैकड़ों लोग, पुलिस ने आगे जाने से रोका

एबी रोड स्थित बिजासन सीमा पर बुधवार को भी महाराष्ट्र की ओर से दूसरे राज्यों के सैकड़ों लोग जमा हो गए। पुलिस ने लोगों को आने-जाने से रोका। सुबह के समय कुछ लोगों को मंदिर परिसर में बने शेड में रुकवाया गया था लेकिन वे कुछ घंटे बाद भाग गए। सीमा पर शाम को बड़ी संख्या में मजदूर जमा थे। जो पुलिस से आगे जाने की गुहार लगाते रहे।
महाराष्ट्र से लगातार मजदूर वर्ग के आने के कारण मंगलवार को लोगों को वापस भेजा गया था। इसके बावजूद बुधवार को भी बड़ी संख्या में लोग बिजासन स्थित सीमा पर एकत्रित हो गए। एसडीओपी टीएस बघेल ने कुछ लोगों को वापस महाराष्ट्र तरफ भेजा। बाकी को बिजासन मंदिर परिसर के टीनशेड में रुकवाया था लेकिन वे भाग गए। एसडीओपी बघेल ने कहा था शाम तक कलेक्टर आएंगे। उनके आने के बाद ही निर्णय होगा लेकिन शाम तक कलेक्टर नहीं आए।

सफर अभी जारी : 1 माह में चले 2000 किमी
राजस्थान के विनोद (25) पिता सोरण दिव्यांग परिवार के साथ बैंगलुरू से राजस्थान जा रहे हैं। उन्होंने बताया परिवार के साथ बैंगलुरू गए थे। रेडीयम बेचने व मजदूरी का काम कर गुजारा करते थे। लॉकडाउन के दूसरे दिन निकले। विनोद को कभी जुगाड़ से बनी बेयरिंग वाली गाड़ी पर बैठाते हैं, जिसे परिवार के सदस्य खींचते हैं तो कभी साइकिल पर बैठा लेते हैं। एक माह में 2000 किमी चल चुके हैं। मंगलवार दोपहर 3 बजे बिजासन पहुंचे तो उन्हें रोक लिया। 19 घंटे बाद बुधवार सुबह 9.30 बजे छोड़ा।

जाने की मजबूरी... पहाड़ी मार्ग से निकले साइकिल सवार

बिजासन घाट पर मप्र की सीमा में प्रवेश से रोके जाने पर लोग पहाड़ी रास्ते से प्रवेश कर रहे हैं। बिजासन घाट पर साइकिल सवार निरंजन ने बताया महाराष्ट्र के उल्ल्हास नगर से उत्तर प्रदेश के बरेली जा रहे हैं। परिवहन के साधन नहीं मिलने से 12 लोग साइकिल खरीद कर घर के लिए निकले। बिजासन में पुलिस नहीं जाने दे रही है। इसलिए पहाड़ी रास्ते से निकले। पहाड़ी रास्ते पर साइकिल को कंधे पर उठाना पड़ा।

आश्वासन, फिर भी नहीं रुके
एसडीओपी बघेल के आश्वासन के बाद कुछ लोग मंदिर के शेड में रुके रहे लेकिन सब्र जवाब दे गया। पुलिसबल कम होने के कारण शाम 4 बजे से कई लोग आगे की और निकल गए।

लोग रुकना नहीं चाहते
महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को आगे जाने से रोका जा रहा है। बिजासन मंदिर में उनके रुकने और भोजन की व्यवस्था की गई है लेकिन कोई रुकना नहीं चाहता है।
घनश्याम धनगर, एसडीएम, सेंधवा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hundreds of people again reached Bijasan border from Maharashtra, police prevented from going further


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d0QB5b

गुरव समाज के तीन डॉक्टर 2 माह से नहीं मिले परिवार से, दूरस्थ गांव में लोगों की कर रहे सेवा

कोरोना वायरस के मद्देनजर दूसरे राज्य में फंसे लोगाें को घर लौटने की चिंता सता रही है। वहीं परिवार से दूर रहकर गुरव समाज के एक परिवार के तीन बेटे कोरोना योद्धा बनकर सेवाएं दे रहे हैं। डॉ. निखिल चोलकर पानसेमल के सरकारी अस्पताल में, ज्ञानदीप चोलकर जिला अस्पताल में फार्मासिस्ट व डॉ. दर्शन चोलकर आयुष चिकित्सा अधिकारी के रूप में ग्राम पाटी में सेवाएं दे रहे हैं। उनकी पत्नी लॉकडाउन के कारण मायके से नहीं आ पाई है। इस कारण वे 2 महीने से बच्चों व पत्नी से नहीं मिले है।
मनोरंजन नगर निवासी डॉ. चोलकर आयुष चिकित्सा अधिकारी के पद पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत है। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जनपद पंचायत पाटी के गांवों में सेवाएं दे रहे हैं। अन्य राज्यों से आए परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए कंट्रोल रूम से फोन आने पर इन्हें जाना होता है। ग्राम पंचायत स्तरीय निगरानी दल में रहकर वे मरीजों की स्क्रीनिंग कर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है। उनकी पत्नी हर्षाली चोलकर व 16 माह के जुड़वा बच्चे बेटी निक्की और बेटा निक्कू बड़वानी से दूर हरदा जिले में मायके में रह रही है। लॉकडाउन के कारण वे हरदा मायके से नहीं आ पाई। वीडियो कॉलिंग से पत्नी और बच्चों को देखकर डॉ. चोलकर खुश हो जाते हैं। पत्नी से मोबाइल पर बात कर जानकारी लेते हैं। उन्होंने बताया बच्चों की याद तो बहुत आती है लेकिन इस जिम्मेदारी में उन्हें साथ रखना संभव नहीं है। वीडि़यो कॉलिंग कर मन को संतुष्ट कर लेते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Three doctors of Gurav Samaj did not meet family for 2 months, serving people in remote village


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cZG4XR

संक्रमित क्षेत्र में लोगों को खाद्य आपूर्ति की दिक्कत न हो- सिंह

राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के बचाव प्रयास, रबी फसल उपार्जन के लिए कृषकों की समस्या की समीक्षा करने के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी वाणिज्यकर आयुक्त राघवेंद्रसिंह बुधवार को शहर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से संक्रमित मरीज मिलने वाले कंटेनमेंट एरिया ईदगाह चौराहा पर अधिकारियों से चर्चाकर शहरी की स्थिति जानी। इसके बाद उन्होंने गेहूं उपार्जन केंद्र देखा। वहां गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। जामली स्थित एकलव्य आवासीय छात्रावास में रुकवाए गए प्रवासियों की स्थिति भी देखी।
शाम 4.45 बजे आयुक्त राघवेंद्रसिंह हॉट-स्पॉट एरिया के बाहर पहुंचे। यहां पर उन्होंने एसडीएम घनश्याम धनगर, एसडीओपी टीएस बघेल से चर्चाकर स्थिति जानी। उन्होंने खलवाड़ी मोहल्ले में खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति की स्थिति के बारे में पूछकर लोगों को खाद्य सामग्री की आपूर्ति सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शहर में हो रहे रोकथाम व रिपोर्ट की स्थिति पूछी। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे बैंककर्मी से बैंक की कार्य प्रणाली जानी और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की समझाइश दी। खलवाड़ी मोहल्ले में सैनिटाइजर का छिड़काव करने वाले सफाई कर्मियों के पास पीपीई किट नहीं होने पर उन्हें पीपीई किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने एसडीएम से लोगों के सुझाव लेने और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। उनके साथ जिपं सीईओ मनोज सरियाम भी मौजूद रहे।

मंडगांव : गेहूं खरीदी केंद्र पर गंदगी देख नाराजगी जताई
शहर में निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मंडगांव स्थित गेहूं खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। जहां गेहूं की तुलाई हो रही थी वहां हैंडपंप का पानी जमा होने से गंदगी हो रही थी। इस पर आयुक्त सिंह ने नाराजगी जताकर साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए। किसानों से चर्चा कर समस्याएं पूछी। उन्होंने किसानों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने और साफ-सफाई रखने की अपील की। इसके बाद उन्होंने जामली स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय में रुकवाए गए प्रवासी लोगों की स्थिति देखी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
There should be no problem of food supply to the people in the infected area- Singh


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YjB7oY

लॉकडाउन में नगर परिषद ने कराई नालियों की सफाई

नगर के मुख्य मार्ग के दोनों ओर की नालियों की नगर परिषद ने सफाई कराई। सीएमओ मोहनसिंह अलावा ने बताया मौसम चौराहे से निवाली रोड तक दोनों तरफ की नालियों की सफाई कराकर मच्छर रोधी दवाई का छिड़काव किया गया। 10 से अधिक सफाईकर्मियों की टीम बनाकर नालियों में कई दिनों से जमीं गाद को निकाला गया और साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर नगर से बाहर फिंकवाया गया। सफाई दरोगा रूपेश मेहरे व विशाल डुडवे ने बताया कुछ माह पहले इसी मार्ग पर प्रशासन ने अतिक्रमण तोड़ा था। जिसका मलबा नालियों में ही पड़ा रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
City Council cleans drains in lockdown


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xhhSB4

क्षेत्र में बिजली कंपनी के बगैर सूचना कटौती करने से परेशान हुए रहवासी

नगर में बिजली कंपनी ने सुबह 8 बजे से 11 बजे तक बिजली सप्लाय बंद कर मेंटेनेंस किया। इसकी पूर्व सूचना नहीं देने पर रहवासियों ने विरोध जताया। लाेगाें ने कहा हर बार ऐसी ही मनमानी की जाती है। इसके चलते रहवासी परेशान होते हैं। वहीं आरोप लगाया कि मेंटेनेंस के नाम पर पेड़ों की टहनियां भी काटी जा रही है।
राजपुर रोड वार्ड 8 में मेंटेनेंस के दौरान हरे-भरे पेड़ों की डालियों को काट दिया। जबकि 2 माह पहले ही विभाग ने ठेकेदार के माध्यम से 11 केवी लाइन के साथ घरेलू केबल डालने में भी इन्हीं हरे-भरे पेड़ों की कटाई की गई है। इसके पहले भी विविकं के ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से 11 केवी लाइन के पोल खड़े करने की शिकायत वार्डवासियों ने विभाग से की थी लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं हुआ है। ठेकेदार ने मात्र 300 मीटर लंबी लाइन के लिए 3 बार रोड क्रॉस किया है जबकि पहले से रोड के दूसरी ओर पुरानी लाइन थी। लोगों ने बताया 11 केवी लाइन के तारों में कसावट नहीं है। इस कारण तार झूल रहे हैं। तेज हवा में तारों का आपस में टकराने का अंदेशा बना हुआ है। साथ ही तारों के आपस में टकराने से भी हादसा हो सकता है। 11 केवी लाइन तीन बार रोड क्रॉस करने के दौरान एक जगह भी गार्डिंग नहीं लगाई गई है। जबकि लाइन क्रासिंग के दौरान गार्डिंग लगाना अनिवार्य है। ताकि किसी कारणवश तार टूटता है तो जमीन पर नहीं गिरे। वार्डवासियों ने बताया कि मात्र 300 मीटर की दूरी में 11 केवी लाइन के लिए तीन बार रोड क्रास करने की जरूरत नहीं थी। ठेकेदार द्वारा अपने निजी फायदे के लिए व प्रभावशाली लोगों के घरों के सामने से 11 केवी लाइन नहीं निकले इसलिए बार-बार रोड क्रॉसिंग की गई है। जबकि बरसों से रोड के दूसरी और ही पुरानी लाइन थी। बिना उचित कारण के बार-बार रोड क्रॉस किया गया है। वार्ड क्रमांक 8 के रहवासियों ने शासन से मांग की है कि बार-बार रोड क्रॉस कर डाली गई इस हाईटेंशन लाइन को पुरानी जगह से ही डाली जाए। जिससे कि विभाग और ठेकेदार की इस गंभीर चूक का परिणाम लोगों को ना भुगतना पड़े।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Residents upset due to power company cuts in area


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Wfo8lg

मोटरपंप में लिपटी जड़ें, पानी का सप्लाय बंद

खेतिया रोड स्थित थाना परिसर में लगे ट्यूबवेल के मोटरपंप में जड़ों का जाल फंस गया था। जिसे ग्राम पंचायत ने बुधवार को साफ कराया। वहीं जलस्तर गिरने से इस ट्यूबवेल से पानी सप्लाय बंद हो गया है। अब ग्राम पंचायत अन्य ट्यूबवेल से नगर में पानी सप्लाय शुरू करेगी। इस ट्यूबवेल से खेतिया रोड सहित आसपास के क्षेत्रों में पानी सप्लाय किया जाता था।
ग्राम पंचायत सरपंच तुलसी दरबार ने बताया थाना परिसर में लगे ट्यूबवेल का जलस्तर कम हो गया है। इसमें डाले गए मोटरपंप को बाहर निकाला गया है और गुमड़िया रोड स्थित सात मात्रा के ट्यूबवेल में डाला गया है। अब यहां से भी संबंधित क्षेत्र में पानी की सप्लाय की जाएगी। उन्होंने बताया पंचायत के प्रयास हैं कि नगर में पानी की किल्लत न हो। इसलिए समय रहते सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है। मोटरपंप में लिपटी जड़ों को लेकर सचिव कबासिंह सेनानी ने बताया कि ट्यूबवेल के आसपास पेड़ों की संख्या अधिक होती है। पानी की लगातार आवक से जड़ें फूलती है और यह पाइप लाइन के साथ ट्यूबवेल में जाकर फंस जाती हैं। जो अपना आकार लगातार पानी के साथ बढ़ाते रहती हैं और मोटरपंप को जाम कर देती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Roots wrapped in motor pumps, water supply closed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WcgSGN

लॉकडाउन में बेजुबानों व आवारा जानवरों को प्रतिदिन खिला रहे हैं खाना

मनुष्य ही ऐसा प्राणी है जो भोजन बनाकर पेट भर लेता है। लॉकडाउन में जरुरतमंदों, गरीबों व बेसहारों को प्रशासन व समाजसेवी भोजन व राशन सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं लेकिन पशु पक्षी व जानवर भोजन के लिए इधर उधर भटकते नजर आते हैं। जिसे देखकर नगर के पशु प्रेमी पक्षियों व जानवरों को भोजन करा रहे हैं।
लोगों के घरों में रहने के कारण व बाजार बंद होने से इन जानवरों को खाना नहीं मिल पा रहा था। इसके लिए नगर के पशु प्रेमी लगातार गायों, कुत्तों व पशु पक्षियों के लिए भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। कुत्तों के लिए रोटियां बनाई जा रही है। गायों के लिए सब्जियों व चारे का संग्रह कर उन्हें खिलाया जा रहा है। दाल व अन्य अनाज मिलाकर जानवरों को खिला रहे हैं। इस कार्य में अन्य लोगों का सहयोग मिल रहा है।
अखिलेश खंडेलवाल अपने घर पर ही प्रतिदिन 12 से 15 किलो आटे की रोटियां दोनों समय बना कर कुत्तों को खिलाते हैं। आसपास के खेतों के किसानों से संपर्क कर सब्जियों का संग्रह करके अपने साथियों के साथ मिलकर रोड, गली मोहल्लों में बैठने वाली गायों को खिलाते हैं। समाजसेवी गोपी सोनी ने 50 किलो आटे का सहयोग प्रदान किया। कई समाजसेवी मजदूरी व गैस टंकी का खर्च वहन कर एक क्विंटल मसूर के चारे का भूसा प्रदान किया। सिंचाई कॉलोनी में जितेंद्र सेन ने अपने निवास पर गायों को खिलाने के लिए चारा रखा है। जहां प्रतिदिन गायों को चारा दिया जाता है। कुत्तों, बिल्लियों को व पेड़ पर बैठे पक्षियों के लिए रस्सी में ट्रे बांधकर पेड़ पर ऊपर खाना रखा जाता है।

घायल पशु पक्षियों का कर रहे उपचार
पशुओं के लिए समर्पित एनिमल वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से पशुओं को हर प्रकार की सुरक्षा और उपचार देने के लिए समर्पित टोनी शर्मा ने हर घायल पशु पक्षी जानवर का उपचार कर उसे जंगल में उचित वातावरण में छोड़ा जा रहा है। नगर के पशु प्रेमियों मनप्रित भाटिया, प्रदीप बंसल, मिताली पाल, गुडलक पाल, कपिल तिवारी, हर्षित चंद्रवंशी, यश राणा व अन्य लोगों सहयोग कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In the lockdown, they are feeding the animals and stray animals daily.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f5IaXZ

चैनपुर की सीमाओं पर महिलाएं दे रही पहरा

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कई गांव की सीमाएं बंद कर दी गई है। यहां बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। गांव के लोगों के भी बाहर जाने की मनाही है। ग्राम चैनपुर में यह काम महिलाओं ने संभाल रखा है। मां नर्मदा सेवा धाम की महिलाएं झिरन्या, आभापुरी, गोलखेड़ा व इरपुर मार्ग पर पहरा दे रही है। लक्ष्मीबाई, राधाबाई, उर्मिलाबाई व सुभीबाई ने बताया 4-4 घंटे के अंतराल से 12 महिलाएं सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मुख्य मार्गों पर पहरा देती है। गांव को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए किसी भी व्यक्ति का गांव में आना और गांव से बाहर जाना बंद किया हुआ है। इसमें पंचायत के संजू भास्कर व मांगीलाल चौहान का पूरा सहयोग मिल रहा है।

भगवानपुरा में युवा कर रहे सीमा की सुरक्षा
लॉकडाउन के बाद से गांव के बस स्टैंड क्षेत्र स्थित मुख्य मार्ग पर युवा तैनात है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने से रोका जा रहा है। तेज धूप से बचने के लिए इन युवाओं ने टेंट की व्यवस्था की है। सुबह 7 से शाम 7 बजे तक पुलिसकर्मियों के साथ 7 युवा ड्यूटी कर रहे हैं। युवा कृष्णलाल महाजन, जितेंद्र मालवीया, सूर्यप्रताप ठाकुर, भूपेंद्र सोलंकी व जितेंद्र सिसोदिया ने बताया कोरोना से बचाव के लिए यह निर्णय लिया है। नगर की चारों सीमाओं पर भी बैरिकेड्स लगाकर आने-जाने वालों से पूछताछ की जा रही है। लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों व अन्य ग्रामीणों को भी घर पर ही रहने की सलाह दी जा रही है। थाना प्रभारी वरुण तिवारी का सहयोग भी मिल रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Women guarded on the borders of Chainpur


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35hM4Zn

बहादरपुरा के 2 परिवार के 12 सदस्यों को स्कूल में किया क्वारेंटाइन

ग्राम बहादरपुरा में दो परिवार बुधवार को गुजरात से लौटे। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद इन्हें सरकारी स्कूल में 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया गया है।
पंचायत इनके लिए भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं जुटाएगी। पंचायत सचिव भगवान यादव ने बताया दो परिवार के 12 सदस्य रशीदपुर ईंट बनाने गए थे। इनके लौटने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। बीएमओ डॉ. चेतन कलमे, सीएचओ ज्योति जमरा, एमपीडब्ल्यू सुनील सोनी व प्रियंका चौहान ने स्क्रिनिंग की। स्कूल को सैनिटाइज करवाया।
मजदूरों के हाथ धुलवाकर स्कूल में प्रवेश दिया गया। बीएमओ डॉ. कलमे ने बताया किसी भी सदस्य में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए। लेकिन अन्य प्रदेश से आने के कारण क्वारेंटाइन किया गया है। मजदूरों को स्कूल परिसर से बाहर नहीं जाने, समय-समय पर हाथ धोने और परिवार के सदस्यों से भी दूरी बनाकर रहने को कहा गया है। मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था की जवाबदारी स्व सहायता समूह को दी गई है। उपसरपंच महेश मालविया, पंचायत समन्यवक अधिकारी रेवाराम राठौर व सुरक्षा समिति के मुकेश मालविया सदस्य निगरानी रख आवश्यकता की पूर्ति कर रहे है।

तीन परिवार के 20 सदस्य होम क्वारेंटाइन
नगर के तीन परिवार के 20 सदस्यों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। सोमवार को खरगोन कोर्ट कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शाम को पुलिस व स्वास्थ्य टीम बस स्टैंड क्षेत्र स्थित उनके साले के घर पहुंची। परिवार सदस्यों की जांच के बाद 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन किया गया। संबंधित परिवार के संपर्क में आए लोगों को भी घर में ही रहने की सलाह दी गई। थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया बस स्टैंड क्षेत्र निवासी युवक अपने स्कूल में कार्यरत दाेस्त के साथ कोरोना संक्रमित मिले कोर्ट कर्मचारी को देखने खरगोन गया था। दोस्त के संपर्क में स्कूल के बाबू आए थे। इसलिए इन दो परिवार के सदस्यों को भी होम क्वारेंटाइन किया गया है।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Quarantine 12 members of 2 families of Bahadarpura in school


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xpehkI

महाराष्ट्र सीमा पर रखें नजर, यहां से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कराए जांच

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रभारी सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने निवाली, पानसेमल और सेंधवा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्वारंटाइन भवनों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और बीएमओ को निर्देशित किया है कि वह महाराष्ट्र सीमा पर नजर रखें। यहां से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच कराएं। इसके अलावा लोगों को लगातार जागरूक करें की वह सोशलडिस्टेंस का पालन करें।
जानकारी के अनुसार प्रभारी सीएमएचओ ने सेंधवा सिविल अस्पताल पहुंचकर मरीजों को भर्ती करने सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर डॉक्टरों से चर्चा की। इसके बाद पानसेमल के कॉलेज में तैयार किए गए क्वारंटाइन भवन का निरीक्षण किया। यहां महाराष्ट्र व आसपास के क्षेत्रों से आने वाले मरीज व मजदूरों के ठहरने की व्यवस्था को लेकर चर्चा की। वहीं निवाली पहुंचकर टोल प्लाजा, खेल परिसर व अन्य स्थानों पर रुके उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

जिले की स्थिति में आ रहा सुधार- डॉ. सैत्या
प्रभारी सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि वर्तमान में बड़वानी जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या नहीं बढ़ रही है। जो थे, उनमें से भी 14 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 10 मरीज और बचे हैं। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर बड़वानी जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा। पानसेमल बीएमओ आरआर भोजने को निर्देशित किया है कि वह महाराष्ट्र सीमा पर नजर रखें।

जरुरतमंदों को लाभ दिलाने घर पहुंच रहीं डिजिटल सखी
मप्र व एलएनटी द्वारा डिजिटल सखी परियोजना चलाई जा रही है, जो हर गरीब परिवार की मदद के लिए है। वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते गांव में जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। साथ ही जिन परिवारों को सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं मिली। ऐसे परिवारों को सेवा द्वारा नि:शुल्क राशन सामग्री वितरण की गई है। जिला समन्वयक गजराजसिंह ने बताया डिजिटल सखी घर जाकर जरुरतमंदों तक लाभ पहुंचाने का काम कर रही हैं।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा घरों से ले रही जानकारी
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर जानकारी ले रही हैं। साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। वार्ड 9 में कोरोना वारियर्स आंगनवाड़ी कार्यकर्ता योगिता चौहान व आशा कार्यकर्ता विद्या चौहान, एएनएम रेखा रावल के द्वारा घर-घर जाकर लोगों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जा रही है। ताकि शहर में कोरोना से कोई भी व्यक्ति संक्रमित न हो पाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Keep an eye on Maharashtra border, check every person coming from here


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YhVPp5

पालघर में हुई संतों की हत्या के विरोध में दीप प्रज्जवलित कर दी श्रद्धांजलि

मंगलवार शाम को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकताओं ने शाम को 7.30 बजे अपने घर के आंगन में दो दीप प्रज्जवलित कर परिवार के सदस्यों के साथ दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। कार्यकर्ताओं ने श्री राम जय राम जय जय राम विजय महामंत्र का जाप किया। विहिप के विभाग सहमंत्री किशोर ठाकुर ने बताया 16 अप्रैल को पालघर महाराष्ट्र में संत कल्पवृक्ष गिरी महाराज, संत सुशील गिरी महाराज व उनके चालक निलेश तेजगणे की हत्या से कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। बेकसूर संतों की हत्या के विरोध स्वरुप दीप प्रज्ज्वलित कर संतों को श्रद्धांजलि दी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घर के बाहर दीप प्रज्वलित श्रद्धाजंलि देता कार्यकर्ता।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cXQ97M

अन्य जिलों से आने वालों पर रोक लगाने के लिए विधायक ने प्रशासन को लिखा पत्र

विधायक सचिन बिरला ने कोरोना आपदा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर को पत्र लिखकर बैंक कर्मियों और शासकीय कर्मियों के डेली अप डाउन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है। ताकि अन्य जिलों से आने वाले लोगों के कारण विधानसभा क्षेत्र में संक्रमण न फैले।
विधायक ने पत्र से बताया सनावद, बड़वाह क्षेत्र की विभिन्न बैंक शाखाओं के कुछ कर्मचारी और शासकीय कार्यालयों में कार्यरत कुछ कर्मचारी खंडवा, खरगोन और इंदौर से डेली अप डाउन कर रहे हैं। इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए ताकि बड़वाह क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।
बड़वाह विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन और ग्राम पंचायतों के अथक परिश्रम से अभी तक कोरोना वायरस का एक भी मरीज क्षेत्र में नहीं पाया गया है लेकिन खंडवा, खरगोन और इंदौर में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं।
ऐसी स्थिति में इन नगरों से कनेक्टिविटी के कारण कोरोना वायरस का संक्रमण अन्य स्थानों में भी फैल सकता है। वर्तमान में लॉकडाउन के दौरान कुछ बैंक और शासकीयकर्मी रोजाना खंडवा, खरगोन और इंदौर से डेली अप डाउन कर रहे हैं। यह बड़वाह क्षेत्र के लिए ठीक नहीं है।

तनाव को दूर करने के लिए थाने पर सजी संगीत की महफिल

तनाव कम करने के लिए सुना संगीत
लॉकडाउन को लगे करीब एक माह से अधिक हो गया है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस जवानों में भी तनाव दिखाई दे रहा है। ऐसे में पुलिसकर्मियों को तनाव से मुक्त रखने के लिए थाने पर मंगलवार रात को संगीत की महफिल सजी ताकि गीतों के माध्यम से उनका मानसिक तनाव दूर किया जा सके। टीआई राजेंद्र सोनी ने बताया शहर के मोनू जाधम की टीम ने गीतों की प्रस्तुति दी। इससे पुलिसकर्मियों का तनाव दूर हो सके। उनके साथ सेक्सोफोन मोनू जाधम, ढोलक करण भाटिया, की बोर्ड संजय वर्मा ने बजाया। इसके बाद महेश जाधम ने शंखनाद किया। यह कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MLA wrote a letter to the administration to ban those coming from other districts


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zJHeIT

Wednesday, April 29, 2020

Ignorance, fear, whispers: North Korean defectors say contacts in the dark about Kim

Ignorance, fear, whispers: North Korean defectors say contacts in the dark about KimDefectors from North Korea say many of their relatives and contacts were unaware of the international speculation over leader Kim Jong Un's health or were unwilling to discuss the issue in clandestine calls made from the South. Two defectors told Reuters their relatives in North Korea did not know that Kim has been missing from public view for almost two weeks, said they didn't want to discuss the issue, or abruptly hung up when the supreme leader was mentioned. Kim's health is a state secret in insular North Korea and speculation about him or his family can invite swift retribution.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/2VHGPiE

Reversing course, House won't return to D.C. next week because of coronavirus threat

Reversing course, House won't return to D.C. next week because of coronavirus threat"We made a judgment that we will not come back next week," House Majority Leader Steny Hoyer, D-Md., said in a phone call with reporters.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3eZBR8v

Catholic Church angry after Italian government refuses to lift ban on religious services

Catholic Church angry after Italian government refuses to lift ban on religious servicesThe Catholic Church in Italy is angry over the government’s refusal to allow the faithful to attend religious services, as the country edges towards a cautious relaxation of coronavirus lockdown rules. Under a new decree announced on Sunday night by the prime minister, businesses, factories and building sites will be allowed to restart on May 4 and people will be allowed out of their homes to exercise. Public parks will be reopened and children will be allowed out for fresh air and exercise, Giuseppe Conte said. But the government said churches and cathedrals would remain closed to congregations because there remained a high risk of the virus being spread. Elderly people are particularly vulnerable to Covid-19 and make up a high proportion of Italy’s dwindling churchgoers. "I understand that freedom of worship is a fundamental people's right," the prime minister said. "I understand your suffering. But we must continue discussing this further with the scientific committee." The Italian Bishops’ Conference accused the government of “arbitrarily” compromising religious freedom. The decree also exposed divisions within the government, with some ministers calling for congregations to be allowed to return to churches. "So, we can safely visit a museum but we can't celebrate a religious service? This decision is incomprehensible. It must be changed," tweeted Elena Bonetti, the equal opportunities minister. Catholic leaders said the Church was working hard to alleviate the suffering of the poor and the marginalised during the coronavirus emergency. “It should be clear to all that the commitment to serving the poor, [which is] so significant in this emergency, stems from a faith that must be nourished at its source, especially the sacramental life”, the bishops’ conference said.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/2SddF8W

European doctors warn rare kids' syndrome may have virus tie

European doctors warn rare kids' syndrome may have virus tieDoctors in Britain, Italy, and Spain have been warned to look out for a rare inflammatory condition in children that is possibly linked to the new coronavirus. Earlier this week, Britain’s Paediatric Intensive Care Society issued an alert to doctors noting that, in the past three weeks, there has been an increase in the number of children with “a multi-system inflammatory state requiring intensive care” across the country. The group said there was “growing concern” that either a COVID-19 related syndrome was emerging in children or that a different, unidentified disease might be responsible.




from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3bLpR8L

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA